दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यो को सोमवार को आदेश दिया गया कि स्नातक पाठ्यक्रमों की शर्तो को लेकर अस्पष्टता और परस्पर विरोधी दिशानिर्देशों के कारण इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी जाए।
दिल्ली विश्वविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष एस.के. गर्ग ने कहा, "चूंकि दो तरह के दिशानिर्देशों के बीच विवाद है, लिहाजा प्रवेश प्रक्रिया अस्पष्ट है। हम दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश तबतक के लिए टाल रहे हैं, जबतक कि सक्षम अधिकारी द्वारा असंदिग्ध दिशानिर्देश नहीं जारी कर दिए जाते।"