Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देष है- अंजु माखिजा
  • भाजपा ने बलिदान दिवस पर आयोजित की जिला स्तरीय व्याख्यान माला

jhabua news
झाबुआ ----भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है तो हमे भी अपनी भूमिका को बदलना होगा । पार्टी को जनप्रिय बनाने के लिये हमे अपने आप को बदल कर जनता के हित में कार्य करने के लिये तत्पर होना पडेगा ।पार्टी कार्यकर्ताओं के चरित्र का इसमे बहुत बडा योगदान रहता है । लोगों के काम करवाने में भी अपने विवेकका पूरा उपयोग करना पडेगा  । पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक भी ऐसा स्वार्थपरक काम पूरी पार्टी को धब्बा लगा सकता है इसलिये भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीरता तथा सजगता पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाह करना आवश्यक हेै । इस पार्टी को हमारे तपस्वी नेताओं ने जनहित की भावना को सर्वोपरी मानकर खडा किया है इसको ध्यान मे रखते हुए तथा पार्टी के सिद्धान्तो को नीचले स्तर तक पहूंचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन ही हम सभी के लिये एक सन्देश है। उनका जीवन हम सब के लिये प्रेरणादायी है । 1901 में बंगाली परिवार में आशुतोष मुखर्जी के घर जन्म श्यामाप्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे पढाई मे हमेशा अव्वल आते रहे और वकालात के साथ ही इग्लेंड मे जाकर अध्ययन करके 33 वर्ष की आयु मे ही वे विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे ।वे सटीक टिप्पणीकार होने के साथ ही अच्छे विश्लेषक भी थे उनकी लडाई देश के दुश्मनों से नही देश की स्वतं़त्रता एवं भारतीय राष्ट्रीयता के लिये थी । 1947 में पण्डित नेहरू ने उन्हे केबिनेट मंत्री बना कर उद्याग व वितरण मंत्रालय सोपा था। नेहरूजी की पाकिस्तान के प्रति तुष्टिकरण नीति के चलते उन्होनेमंत्री मंडल से त्याग पत्र देकर बंगाल में पिपुल्स पार्टी आफ इण्डिया की स्थापना की । आरएसएस के गुरूजी से सम्पर्क मे आने के बाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर जनसंघ की स्थापना की ओर यही पार्टी 1980 से भाजपा बनी है । उक्त उदबोधन भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अंजु माखिजा ने जिले भर से आये भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आयोजित व्याख्यानमाला में सम्बोधित करते हुए कही । जिला भाजपा द्वारा स्थानीय शगुन गार्डन डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदानदिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अंतु माखिजा  पदमा धोते, जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहन गिरी,दौलत भावसार, पुरूषोत्तम प्रजापति, कल्याण डामोर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, गोपालसिंह पंवार नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,मूलचंद बामनिया, संगीता सोनी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कीर्ति भावसार, पण्डित महेन्द्र तिवारी, गोपालकृष्ण शर्मा, बहादूर हटिला, बण्टी डामोर, शेलेन्द्र सोलंकी, किरण शर्मा, प्रवेशिका भाबर, नपा के पार्षदगण के अलावा मुलम्मिल लाला,  मेजिया कटारा, केसरी बेन, सीता सोलंकी, निर्मला अजनार, निवेदिता सक्सेना,भूपेश सिंगोड सहित बडी संख्या में पूरे जिले से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । व्याख्यानमाला को सम्बोधित करते हुए अंजु माखिजा ने आगे कहा कि भाजपा का संगठन सत्ता प्राप्ति के लिये नही वरन सत्ता के माध्यम से जनजन तक पार्टी के सन्देश पहूंचाने तािा जन हित के काम करने के लिये कृत संकल्पित है । उन्होने कहा कि हमे निरन्तर कर्मशील रह कर ऐसे समाज की रचना करना है जो समृद्धशाली देश का निर्माण कर सकें ।उन्होंने डा. मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिये पूरजोर कार्य किया । दो विधान- दो प्रधान की व्यवस्था को विरोध करते हुए उन्होने कश्मीर मे प्रवेश किया और वहां शेख अब्दूला ने उन्हे बंदी बना कर जेल मे डाल दिया जहां उनकी  संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी ।डा.मुकर्जी के साथ गये अटलबिहारी बाजपेयी ने इसे लेकर नेहरूजी को पत्र लिखा था । सुश्री माखिजा ने श्यामा प्रसाद मुकर्जी की मां द्वारा पण्डित नेहरू को लिखे गये पत्र का वाचन भी किया तथा मां की भावना का हृदय विदारक वर्णन भी सुनाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए  हम सभी के पथ प्रदर्शक डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर कहा कि हम सभी का ध्येय हे कि उनके जीवन से कुछ सिखे और उनकी सोंच को जमीन तक उतारे ।श्री दुबे ने गत वर्ष मुखर्जी बलिदान दिवस पर नगर भाजपा मंडल द्वारा निराश्रित विकलांग आश्रम में बच्चों के बीच जाकर भोजन करवाने तथा थोक भंडार के अध्यक्ष विजय नायर द्वारा 50 हजार की लागत के वाटर कूलर प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री के हाथों उसके लोकार्पण की जानकारी दी । इस अवसर पर लोककल्याण कार्य के लिये भंडार के प्रतिनिधि शंकर राठौर का तािा नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा नगर के एक चैराहे पर डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाने की घोषणा के लिये उनका सुश्री माखिजा के हाथो सम्मान किया गया ।वहीं जिला पंचायत के उपचुनाव मे विजयी सब्बु काका एवं अन्नु अजमेरसिंह का भी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री मोहन गिरी ने  कहा कि दुनिया के इतिहास में आदी से आत क 48 सभ्यताओं ने जन्म लिया । काल के प्रवाह में 45 सभ्यताये ंतो विलुप्त हो गई किन्तु शेष बची 4 में हमारा देश भारत भी एक है ।  16 संस्कारों में मातायें गर्भाधान संस्कार के समय अपनी भावी संतान को आव्हान करती हे कि जन्म लेवे तो सूर या संत बनना अन्यथा मै बांझ ही अच्छी हूं । भारत की सभ्यमा पूरातन काल से अखण्ड रही है कई आक्रमणों के बाद भी वह नही मिटी है ।आजादी के लम्बे संघर्ष 1857 से 1947 तक के 90 साल की अवधि में 7 लाख 32 हजार 780 का्रतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है । लम्बे संघर्ष  के बाद मिली आजादी में भी भारत को विभाजन झेलना पडा । जिस लाहौर में भगतसिंह को फांसी दी गई तथा ननकाना साहब अब पाकिस्तान में है । तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस विखण्डन को स्वीकार कर लिया जम्मु कश्मीर के बारे में शेख अब्दूला की सभी शर्ते नेहरू ने स्वीकार करे धारा 370 लगा दी जो नासूर की तरह बनी हुई है ।श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसी के लिये आवाज उठाई थी  और बिना अनुमति लिये कश्मीर मे घुसे ,उन्हे श्रीनगर की जेल में डाल दिया गया । रात्री मे विश्राम करने गये और सुबह उनकी मौत होना बता दिया गया । भाजपा का कहना है कि डा. मुखर्जी ने स्वतंत्रता की लडाई में बलिदान दिया है । श्यामाप्रसाद मुखर्जी ग्लेमर की राजनीति से परे रह कर देश को उर्जा देने पर विश्वास रखते थे । भारत के 1350 पंजीकृत दलों में सिर्फ भाजपा ही भिन्न विचारधारा की होकर जन सेवा में विश्वास रखती है । आज भी हारे सामने चुनौतियां हे और हम सभी ने संघर्ष का बिडा उठाया है ।अभी हमारी लडाई पूर्ण नही हुई है प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लेकर पाक अधिकृत कश्मीर को पाक अधीकृत जम्मु कश्मीर इसी कडी मे घोषित किया है । कार्यक्रम का सपफल संचाल महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने माना । 

एक्सप्रेस ट्रेनो का स्टापेज यथवत रखने की मांग की

झाबुआ--- मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर 1 जुलाई से 3 दु्रतगामी ट्रेने सर्वोदय, स्वराज एवं खापा जम्मूतवी एक्सपे्रस के ठहराव को बंद करने तथा इस स्टेषन से इन ट्रेनों में रिजर्वेषन 1 जुलाई से नही किये जाने को लेकर जिले में इस स्टाॅपेज सुविधा को स्थगित करने से आक्रोष की लहर है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि भाजपा हमेषा जनता के साथ है और जनता की भावना को देखते हुए इस आदेष को निरस्त करने तथा पूर्ववत स्टाॅपेज के लिए पूरी तरह प्रयासरत है इसी कडी में जिला भाजपा ने एक प्रस्ताव पारित कर रेली मंत्री सदानंद गौडा को मांग पत्र भेजकर उक्त सुविधा बहाल रखे जाने की मांग की है। वही सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी केन्द्रीय रेल मंत्री सदानंद गौडा से विस्तृत चर्चा कर उक्त ट्रेनों के स्टाॅपेज को यथावत रखने की मांग की है। वही सोमवार को भाजपा जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने आई प्रदेष भाजपा की उपाध्यक्ष अंजु माखीजा को भाजपा की और से श्रीमती सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष के नाम इसी मुददे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा उनसे केन्द्रीय रेल मंत्री से चर्चा कर तीनों ट्रेनों का ठहराव यथावत रखे जाने का अनुरोध किया गया है। अंजु माखीजा ने भाजपा नेताओं को आष्वस्त किया कि वे आज ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से चर्चा कर जिले के लोंगो की भावना से अवगत करायेगी तथा स्टाॅपेज को यथावत रखने की गुजारिष करेगी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

साइकिल वितरण के लिए 30 जून तक राशि खातों में अवष्य डाले
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर आज 23 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की कार्यालय की टेबल अच्छी गुणवत्ता की हो, टेबल पर कपडा नहीं बिछाये जिन अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय पर रहने संबंधी प्रमाण-पत्र नहीं दिये है। उनका वेतन आहरण नहीं करे। जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायतजनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अधीक्षक को निर्देशित किया कि डाक भेजने में विलम्ब न करे। मुख्यालय की डाक सेमडे चली जाये यह सुनिश्चित करे । एस डी एम सड़को को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दुकान के बाहर भी रोड पर सामान रखने वाले दुकानदारों का सामान जप्त करे। शासकीय सेवक जब तक मुख्यालय पर रहने संबंधी शपथ, पत्र नहीं देता है तब तक वेतन आहरण नहीं करने के लिए कोषालय अधिकारी को निर्देश दियें वेतन बिल के साथ शासकीय सेवक का शपथ पत्र सलग्न करवाने के लिए कहा। बिना लायसेंस के साहूकारी कारोबार करने वाले साहूकारो के विरूद्ध एफआईआर करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। साइकिल वितरण के लिए राशि विद्यार्थियो के खाते में 30 जून तक जमा करने के लिए डीपीसी को निर्देश दिये। पटवारी किस दिन किस समय किस गाॅव में मिलेगे रोस्टर बनाकर पटवारी की उपस्थिति निर्धारित समय पर निर्धारित दिन को सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। झाबुआ बस स्टैण्ड पर एजेन्ट नहीं रहने चाहिए एसडीएम झाबुआ कार्यवाही सुनिश्चित करे। अतिक्रमणकारियों के यदि पक्के अतिक्रमण है, तो तत्काल हटवाये। जनसुनवाई के प्रकरणो का गंभीरता से निराकरण करे प्रति सप्ताह 80 प्रतिशत से अधिक प्रकरण निराकरण करे। आज 24 जून को जनसुनवाई में सीईओं जनपद रामा औेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की जाएगी। सभी जिला अधिकारी जनवाणी के प्रकरणो को शून्य करे। जिन अधिकारियों के जनवाणी के प्रकरण लंबित है उनको कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिये।

25 जून से 1 जुलाई तक रक्तदान शिविर आयोजित होगे

झाबुआ ----जिले में रक्तदान शिविर 25 जून से 1 जुलाई तक आयोजित किये जायेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर में, 26 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में, 27 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा (रामा)में, 28 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में, 29 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद में, 30 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा में एवं 1 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे जिला चिकित्सा झाबुआ में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेगे।

अब उत्कृष्ट विद्यालय में नौवी कक्षा से पढाएंगे व्यावसायिक शिक्षा का पाठ
  • सुरक्षा और सूचना प्रौेद्योगिकी ट्रेड की जाएगी प्रारंभ
  • 50 सीट पर होगा एडमिशन

झाबुआ---- जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में अब नौवी कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा का पाठ भी पढाया जाएगा। इसका उदेश्य माध्यमिक शिक्षा के साथ व्यक्तिगत रोजगार की मांग एवं कुशल जनशक्ति की आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटते हुए उच्च शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। पहले चरण में झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय का चयन व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए किया गया है योजना के तहत विद्यार्थी  सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड में एडमिशन ले सकेगे। दोनो ट्रेड में 25-25 सीटें रहेगी। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो उसका परीक्षण कर व्यापंम द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में मेरिट के क्रम के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को किताबें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

अतिरिक्त होगा सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिक विषय
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंन्द्र ओझा ने बताया विद्यार्थियों को नौवी कक्षा में पूर्व से प्रचलित सभी 6 विषय पढाए जाएंगे। साथ ही एक अन्य विषय के रूप में उन्हें सुरक्षा या सूचना प्रौद्योगिक में से कोई एक लेना होगा। पूरे शिक्षण सत्र में कुल 200 पीरियड लगेगे। इस मान से प्रत्येक दिन एक पीरियड व्यावसायिक शिक्षा के लिए रहेगा।

सभी विषयों में पास होना अनिवार्य,अंकों का निर्धारण 6 विषयों से होगा
विद्यार्थी का सभी विषयों में पास होना अनिवार्य होगा। परीक्षा परिणाम में अंकों का निर्धारण उसके द्वारा लिए गए सात विषयों में से जिन 6 विषय में सर्वाधिक अंक होगे, उसके आधार पर किया जाएगा। नौवी में व्यावसायिक विषय में पास होने पर विद्यार्थी को नेशनल सर्टिफिकेट फाॅर वर्क प्रिपरेशन लेवल 1 का सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष कोई अन्य सर्टिफिकेट देगे। 10 वी में लेवल 2, 11 वी पास करने पर नेशनल काॅम्पिटेंसी सर्टिफिकेट लेवल 1 और 12 वी में नेशनल काॅम्पिटेंसी सर्टिफिकेट लेवल 2 या इसके समकक्ष सर्टिफिकेट देगे।

स्कूल चलो अभियान में सहयोग के लिए 0755-2570000 पर मिस्ड काल करे

झाबुआ ----छूटे हुए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए शासन द्वारा स्कूल चलों अभियान चलाया जा रहा है। शासन के इस अभियान में अपना योगदान देने के लिए 0755-2570000 नम्बर पर मिस्ड काल करे। मिस्ड काॅल के बाद आपकों यह बताया जाएगा कि आप क्या ओर कैसे इस अभियान में सहयोग कर सकते है। इस अमूल्य सहयोग के लिए आपको शासन की ओर से एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। आपके छोटे-छोटे सार्थक प्रयास बचपन को ज्ञान का प्रकाश दिला सकते है। अतः इस अभियान में अपना सहयोग करे।

बाल सुरक्षा माह 24 जून से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा

झाबुआ ---- जिले में 24 जून से 25 जुलाई तक बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। बाल सुरक्षा माह में 0-5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो टीकाकरण से छूट गये है। बच्चों को कृमिनाशक दवाई पिलाई जाएगी एवं विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। किशोरी बालिकाओं को आयरन की खुराक दी जाएगी। इस कार्य में सहयोग के लिए कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आंगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवको को निर्देशित किया है।

भूरीघाटी मे राहगिरो के साथ हूई लूट 
   
झाबूआ---   फरियादी अम्बालाल पिता शंभूुलाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी जामली ने बताया कि वह अपनी मोटर सायकल से रायपुरिया से जामली जा रहा था। भूरीघाटी पर अज्ञात 04 आरोपियों के द्वारा मोटर सायकल रोककर डंडो से मारपीट कर मो0सा0 हिरो होण्डा, मोबाईल, सीम नं0 94254-14012, हाथ घडी लूट ली व कपडे उतारकर रोड किनारे ले गये, अन्य दो मो0सा0, जो जामली का बसंतीलाल की सोने की चैन, एटीएम कार्ड व काना की मो0सा0 लुट ली व ग्राम काछवी तरफ भाग गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 151/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वृद्ध अपंग घरमे जला हूआ मृत मिला

झाबूआ---फरियादी नंदलाल पिता नरसिंह पाटीदार, उम्र 48 वर्ष, निवासी जामली ने बताया कि जगन्नाथ पिता कानाजी पाटीदार, उम्र 70 वर्ष निवासी जामली अपंग थे, घर से धुआ निकल रहा था। मृतक अपने घर में जला हुआ मृत पड़ा था। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 18/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--- व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 8/2.1.2014, धारा 394 भादवि एवं अपराध क्रमांक 759/2013, धारा 392 भादवि के आरोपी पका उर्फ पंकज पिता विजिया मचार, उम्र 17 वर्ष-11 माह, निवासी पाडलझोसा को थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>