Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
जिले में सोयाबीन बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
  • पनडुब्बियों से रेत उत्खनन करने वालो के खिलाफ लीज निरस्त की कार्यवाही

vidisha map
विदिशा, दिनांक 23 जून 2014, किसानांे के लिए सोयाबीन बीज की पर्याप्त मात्रा जिले की समितियों में भण्डारित कराई जा चुकी है। अतः इच्छुक कृृषक आवश्यकतानुसार सोयाबीन बीज की खरीदी नजदीक की समिति से कर सकते है कि जानकारी आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा आहूत की गई टी0एल0 बैठक में किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। 272 किसानों के सोयाबीन बीज प्रमाणिकता के परीक्षण हेतु ग्वालियर भेजे गए है इसी प्रकार विभिन्न खाद विक्रेताओं के यहां से 42 सेम्पल परीक्षण हेतु लिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय अमले के माध्यम से किसानों तक यह बात पहुंचाना सुनिश्चित करें कि जिन किसानों के लिए सोयाबीन बीज किस्म 9560 चाहिए वे अपनी आवश्यकता मांग को तीन दिवस पूर्व समितियों में अंकित कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अनुदान उपरांत सात हजार दो सौ रूपए मूल्य पर सोयाबीन बीज उपलब्ध कराया जा सकें।

पनडुब्बी से रेत उत्खनन प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान खनिज अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कही-कही बेतवा नदी में से पनडुब्बियों के माध्यम से रेत उत्खनन कार्य किया जा रहा है। खनिज अधिनियम के तहत इस प्रकार की कार्यवाही पूर्णतः प्रतिबंधित की गई है। अतः भविष्य में इस प्रकार के उत्खनन यदि किसी लीजकर्ता द्वारा किए जाते है तो उनकी लीज निरस्त करते हुए उन पर कठोर प्रकरण दर्ज कराए जाएं।कलेक्टर श्री ओझा ने जीएमडीआइसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पनडुब्बी के समस्त प्रकरणों को अविलम्ब निरस्त किया जाए और संबंधित आवेदक को शासन के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाए।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम में खनिज अधिकारी स्वंय मौजूद रहकर अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ छापेमार की कार्यवाही सम्पादित करें। 

पटवारी निलंबित होंगे
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान कहा कि ओला पीडि़त कृृषकों के लिए जो राशि जारी की गई थी उसमें से अभी भी 84 लाख रूपए काॅ-आपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में जमा है। उन्होंने कहा कि फौती होने से ओला पीडि़तों को राहत राशि प्रदाय नही की गई है ऐसे प्रकरणों में संबंधित पटवारी को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार बैंको में जमा राशि और उस क्षेत्र के पीडितों की सूची का मिलान किया जाए शेष पीडि़तो को राशि अब तक क्यों नही वितरण की गई है की समुचित जानकारियां संबंधित तहसीलदार जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान का क्रियान्वयन जिले में जारी है उन्होंने जिन बच्चों का स्कूलों में दाखिला हो गया है वे नियमित स्कूल आए इसकी क्रास मानिटरिंग और छात्रावासों के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारियों के दल गठित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूल चले हम अभियान के तहत जिनके द्वारा प्रेरक हेतु पंजीयन कराया गया है उनके कार्य क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाए। 

विद्यालयों में ही मिलेगे जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जाति प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु भटके ना इसके लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि उन्हें शैक्षणिक संस्थाओं में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जायें। इसके लिए एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान बतलाया गया कि जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्रारूप शैक्षणिक संस्थाओं को उपलब्ध कराए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि जाति प्रमाण पत्र सुगमता से बन सके इसके लिए पूर्व में ही कलेक्टर द्वारा एक जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जो जाति प्रमाण पत्र के कार्यो की सतत माॅनिटरिंग कर रही है। टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

डीएड प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन एवं सत्यापन कार्य जारी
      
विदिशा, दिनांक 23 जून 2014, डाइट विदिशा में डीएड नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन आॅन लाइन प्रक्रिया 26 जून तक जारी रहेगी इसी प्रकार दस्तावेजो का सत्यापन कार्य डाइट विदिशा में 27 जून तक किया जायेगा।

महिलाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन 26 को

जिले की 18 से 35 वर्ष आयु की और आठवीं से बारहवीं तक उत्तीर्ण महिलाओं के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्वेश्य से विशेष रोजगार मेला का आयोजन 26 जून को किया गया है।महिलाओं हेतु आयोजित उक्त विशेष रोजगार मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वे कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

जिपं की सामान्य बैठक 28 को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक 28 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत की सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और खाद्य विभाग के द्वारा क्रियान्वित समस्त योजनाओं की समीक्षा इस दौरान की जायेगी। इसके अलावा एसआरएम वाटर शेड योजना, टीएससी योजना की भी समीक्षा इस दौरान की जायेगी।

कंट्रोल रूम गठित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में किसानों के सोयाबीन बीज का परीक्षण कराए जाने के उद्धेश्य से सभी विकासखण्डो में एक-एक कंट्रोल रूम के गठन हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक द्वारा वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारियों को कंट्रोल रूम की जबावदेही सौंपी है। कृृषकगण अपने समीप के विकासखण्ड में पहंुचकर कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क कर सोयाबीन बीज के परीक्षण हेतु बीज उपलब्ध करा सकते है प्राप्त नमूने शीघ्र ही ग्वालियर प्रयोगशाला को प्रेषित किए जायेंगे। विकासखण्डवार बनाएं गए कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नम्बर तदानुसार विदिशा विकासखण्ड के लिए वरिष्ठ कृृृषि विकास अधिकारी श्री ओ0पी0राय को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नं0- 9039170256 है। इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए श्री ज्ञान सिंह चैधरी जिनका मोबाइल नं0- 9179011130, बासौदा के लिए श्री सी0एल0मर्सकोले जिनका मोबाइन नं0-8349416506, सिरोंज हेतु श्री बाय0एस0इरपाचे का मोबाइल नं0-9981885798, कुरवाई हेतु श्री एन0पी0प्रजापति जिनका मोबाइल नं0-9826543901, लटेरी के लिए श्री आर0ए0शर्मा जिनका मोबाइल नं0-9981464695 है इसी प्रकार नटेरन विकासखण्ड में बनाएं गए कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी ग्राम कृृषि विकास अधिकारी श्री एस0सी0सिंह का मोबाइल नं0-9425431668 है।

स्वास्थ्य एवं कृृषि की समीक्षा होगी सोमवार को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि जिले में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा अब हर तीसरे सोमवार को तथा कृृषि कार्यो की समीक्षा हर चैथे सोमवार को आयोजित की जायेगी। उक्त दोनो बैठके नियत दिन को दोपहर दो बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>