जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज द्विवेदी निर्वाचित
- जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न
सीधी 23 जून 2014 जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु आज संपन्न हुए निर्वाचन में श्रीमती सरोज द्विवेदी निर्वाचित घोषित की गई। अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे। जिला पंचायत के सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया पंचायत अधिनियम के तहत संपन्न कराई गई। मतदान प्रक्रिया में 14 जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। मतदान पश्चात संपन्न हुई मतगणना में भाजपा समर्थित श्रीमती सरोज द्विवेदी के पक्ष में 8 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित श्रीमती प्रेमशीला सिंह को 6 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्रीमती सरोज द्विवेदी जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु विजयी घोषित की गईं। उल्लेखनीय है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीती पाठक के सांसद निर्वाचित हो जाने पर उनके द्वारा इस्तीफा देने के कारण रिक्त पद की पूर्ति हेतु आज चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
निर्वाचन विजयी प्रमाण पत्र प्रदत्त
जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु विजयी प्रत्याशी श्रीमती सरोज द्विवेदी को रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा विजीय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह, नगर निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, तहसीलदार श्री जे.पी.यादव, नायब तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।