खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटने के कारण देश की थोक महंगाई दर दिसंबर में 6.16 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले पांच महीने का निचला स्तर है। यह जानकारी बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित यह महंगाई दर दिसंबर 2012 में 7.31 फीसदी थी। नवंबर 2013 में यह दर 7.52 फीसदी थी, जो इससे पहले के 14 महीने का ऊपरी स्तर था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां जारी आंकड़े के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 13.68 फीसदी रही। नवंबर में यह दर 19.93 फीसदी थी। आलोच्य महीने में सब्जियों की कीमतें साल-दर-साल आधार पर 57.33 फीसदी अधिक, आलू की कीमत 54.65 फीसदी अधिक और प्याज की कीमत 39.56 फीसदी अधिक थी। नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर हालांकि इससे भी अधिक थी।
दिसंबर में उपभोक्ता महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर में घटकर 9.87 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 11.16 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित ईंधन और बिजली महंगाई दर दिसंबर में 10.98 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक में 64.97 फीसदी भूमिका निभाने वाली विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर दिसंबर में 2.64 फीसदी रही।