भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में इस वक्त आर्थिक सुस्ती का माहौल बना हुआ है और इससे देश को बाहर निकालना जरूरी है। गांधी नगर में कारोबारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमें मौजूदा सुस्ती से बाहर निकलने और भरोसे में आई गिरावट दूर करने की जरूरत है। अभी देश में विश्वास और भरोसे का माहौल बहुत जरूरी है।"
केंद्र की कांग्रेस नीति गठबंधन सरकार का परोक्ष रूप से उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा, "निर्णय निर्माण प्रक्रिया से भागने से देश नहीं चलाया जा सकता।"भाजपा केंद्र सरकार पर नीतिगत अवरोध का आरोप लगाती रही है। मोदी ने कहा कि विकास सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरत है।