जनसुनवाई कार्यक्रम में 227 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 227 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 16 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। कलेक्टर श्री ओझा को कुरवाई तहसील के ग्राम मुंगावली के आवेदक श्री शोभाराम ने बताया कि डाॅक्टरों का कहना है कि उनकी यूरिन नली का बाल्व खराब हो गया है जिसे बदलना जरूरी है। बीपीएलधारी श्री शोभाराम ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने का अनुरोध किया। आवेदक का शीघ्र इलाज संभव हो इसके लिए आवश्यक स्टीमेंट के अनुसार राशि मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के तहत प्रकरण तैयार कर राशि स्वीकृृत कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए। सिरोंज तहसील के ग्राम पथरिया निवासी श्री रईस खां ने बताया कि उनकी पुत्री अमरीन का विवाह मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत सिरोंज में सम्पन्न हुआ है योजनातंर्गत मिलने वाली आर्थिक मदद अब तक प्राप्त नही हुई है। उक्त प्रकरण में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शमशाबाद तहसील के ग्राम पैगयाई के बीपीएलधारी श्री ऊधम सिंह और श्री नंदराम के अलावा विदिशा के बैनीबाई ने बताया कि उन्हे अब तक एक रूपए किलो के मान से मिलने वाला गेहूं अब तक प्राप्त नही हो रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही जन सुनवाई पूर्ण होने के पहले समग्र के पोर्टल पर संबंधितों के द्वारा दर्ज कराने और कूपन जारी करने के निर्देश दिए। गुलाबगंज तहसील के ग्राम वन के श्री कुबेर सिंह ने बताया कि पंचायत द्वारा उसे इन्दिरा आवास स्वीकृृत किया गया है जिसकी प्रथम किश्त भी प्रदाय की गई द्वितीय किश्त की राशि सचिव द्वारा आहरण कर दी नही जा रही है इस कारण से कुटीर का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। प्रकरण में जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन कराए जाने, अतिक्रमण हटाने और विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार संचालन हेतु वित्त पोषण कराए जाने के प्राप्त हुए जिन पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
छात्रवृृत्ति की राशि आॅन लाइन विद्यार्थियों के खातो में जमा होगी
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली स्काॅलरशिप आॅन लाइन उनके निजी खातो मंे सीधे जमा की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों से उनके बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड और आधार नम्बर सही-सही आॅन लाइन फार्म भरते समय दर्ज करने का अनुरोध आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि आॅन लाइन फार्म भरते समय त्रुटियां हो जाने के कारण समय पर स्काॅलरशिप खाते में नही पहुंचाई जा सकती है। इस कारण से विद्यार्थियों की छात्रवृृत्ति एवं शिक्षण शुल्क की राशि रूक जाती है। अतः विद्यार्थिगण आॅन लाइन फार्म भरते समय विशेष सावधानी बरतते हुए पोर्टल में सही खाता नम्बर, आईएफएससी कोड एवं आधार नम्बर दर्ज कराएं।
मानोरा मेला के लिए अस्थाई अनुज्ञा जारी होगी
मानोरा मेला में शामिल होेने हेतु श्रद्वालुगणों की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा मानोरा मेला के लिए अस्थाई अनुज्ञा जारी की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने वाहन स्वामियों से कहा गया है कि मानोरा मेला के लिए अधिक से अधिक यात्री बसों की अनुज्ञप्तियां प्राप्त कर वाहनो में ओव्हर लोडिंग से बचें।
वाहनो में एचएसआरपी प्लेट लगाने का कार्य जारी
उच्च सुरक्षा पंजीयन पट््िटका (एचएसआरपी) लगाएं जाने का कार्य जिला परिवहन कार्यालय में जारी है।जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया है कि एचएसआरपी लगाने वाली कंपनी लिंक उत्सव आटो सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड का परिवहन आयुक्त द्वारा 19 जून 2014 से अनुबंध निरस्त करने के आदेश प्रसारित किए है। अतः जिले के ऐसे वाहन स्वामी जिनके द्वारा उच्च सुरक्षा पंजीयन पट््िटका लगाए जाने हेतु 19 जून 2014 तक पैसा जमा किए गए है वे 30 जून के पहले अपने वाहनो में उच्च सुरक्षा पंजीयन पट््िटका लगवाना सुनिश्चित करें।
लघु ग्रामोद्योग स्थापन हेतु आवेदन आमंत्रित
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित योजना के अंतर्गत जिले के स्वरोजगारियों से प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना अंतर्गत स्वरोजगार हेतु वित्त पोषण कराए जाने के उद्धेश्य से ग्रामीण एवं शहरी रहवासियों से आवेदन 30 जून तक आमंत्रित किए गए है।मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम के तहत मार्जिन मनी 25 से 35 प्रतिशत तक प्रदाय की जायेगी। योजना में उत्पादन इकाई के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम प्रति यूनिट 10 लाख रूपए तक का ऋण बैंको के माध्यम से स्वीकृृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजनांतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जीवनयापन करने वाले कारीगर, शिल्पियों को स्वंय का रोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योजना के तहत रूपए दस हजार रूपए से पांच लाख तक की इकाई लागत तक के ऋण स्वीकृृत किए जाते है। जिसमें अनुदान इकाई लागत का पचास प्रतिशत अथवा रूपए 25 हजार रूपए जो भी कम हो तथा शेष ऋण पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान पांच वर्ष तक प्रदाय किया जाता है। इच्छुक आवेदककर्ता ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय में संचालित खादी ग्रामोद्योग शाखा से सम्पर्क कर अथवा ग्रामोद्योग बोर्ड की बेवसाइट http://www.mpruralindustries.gov.in.khadiboard/khadiweb.htm पर देख सकते है।
अमानक उर्वरक प्रतिबंधित
जिले की विभिन्न संस्थाओें से उर्वरकों के लिए गए नमूनो के परीक्षण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए थे परीक्षण के उपरांत चार कंपनियों के उर्वरक अमानक स्तर के पाए जाने पर उक्त बैच के उर्वरक स्कंध लाट का जिले मंे क्रय विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुज्ञापन अधिकारी (उर्वरक) द्वारा जारी किए गए है। अमानक स्तर के पाए गए उर्वरकों एवं कंपनियों और जिन संस्थानो से नमूने लिए गए थे की जानकारी इस प्रकार से है जिसमें उर्वरक निर्माता कंपनी में मै0श्रीराम फर्टी0व केमी0लि0 मेघनगर झाबुआ के लाट नं0 केपीएल/जी/43 का नमूना प्रा0कृृषि सेवा सह0समिति कुरवाई से तथा मैसर्स कोरोमंडल इन्टरनेशनल लि0काकीनाडा का उर्वरक डीएपी बैच नं0 जनवरी 2014 का सेम्पल जिला विपणन संघ विदिशा के डबललाक से लिया गया था इसी प्रकार मै0आईपीएल निर्माता मे0एग्रो फास लिमि0देवास का लाट नं0 एपीएल/आईपीएल/बी-20 का नमूना मैसर्स महेश सेल्स विदिशा से व इसी कंपनी का उर्वरक लाट नं0 एपीएल/आईपीएल(13-14)/ए-05 का नमूना मैसर्स गिरीराज एग्रो विदिशा से लिया गया था।
नटेरन में रोजगार मेला 27 को
ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएं जाने के उद्वेश्य से जिले में रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन सतत जारी है। इसी कड़ी के अंतर्गत जनपद पंचायत नटेरन के प्रागंण मंे रोजगार मेला का आयोजन 27 जून को किया गया है। यह मेला नियत स्थल पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
सफलता की कहानी : मिर्ची लगी, लाखो का फायदा
परम्परागत खेती के फसलीय चक्र में परिवर्तन करने का फायदा ग्राम विशेपुर की महिला कृृषक श्रीमती रूकमणी कुशवाह ने जाना है। डीपीआईपी के मार्गदर्शन एवं सहायता ने महिला कृृषक श्रीमती कुशवाह ने गेंहू, चना, सोयाबीन की जगह अपने एक बीघा खेत में मिर्च की खेती विकल्प के रूप में अपनाई। मिर्ची ऐसी लगी कि उन्हे अब तक तीस हजार का मुनाफा दे चुकी है वही मिर्च की फसल अभी भी लहरा रही है और अनुमान है कि एक लाख रूपए का और मुनाफा देगी। महिला कृृषक श्रीमती रूकमणी बाई कुशवाह ने चर्चा के दौरान बताया कि मिर्च की फसल लेने हेतु डीपीआईपी के अधिकारियों द्वारा सुझाव दिए गए थे किन्तु मन में कई प्रकार की अंशाकाएं भी थी कि मिर्च का उत्पादन नही हुआ तो क्या होगा। किन्तु विभाग के अधिकारियों द्वारा बढ़ाए गए मनोबल और ड्रिप व मल्ंिचग पद्धति से ग्रीष्मकाल के दौरान भी कैसे उत्पादन करे व अधिक बारिश, पाला पड़ने पर भी फसल पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही पड़ता है। अधिकारियों के मार्गदर्शन पर एक बीघा में मिर्ची लगाई गई थी जिसकी अनुमानित लागत 20 से 22 हजार रूपए आई है फसल से अधिक पैदावार मिले इसके लिए केचुआ खाद व डीएपी खाद का उपयोग किया गया है। मेरी मिर्ची की फसल से अभिप्रेरित होकर ग्राम विशेपुर ही नही बल्कि समीपवर्ती ग्राम कठोतिया व सबदलपुर के 20 किसानों ने ड्रिप व मल्ंिचग पद्धति से सब्जी का उत्पादन लेना प्रारंभ कर दिया है। महिला कृृषक श्रीमती रूकमणी बाई ने चर्चा के दौरान बताया कि गेंहू चना सोयाबीन से कही अधिक मिर्च मुनाफा दे रही है।