Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जून)

$
0
0
रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया

jhabua news
झाबूआ---भाजपा के अनूसूचित जनजाति मोर्चा जिनला झाबूआ के तत्वाधान मे रानी दूर्गावती का 450वां बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप मे जिला भाजपा के कार्यालय प्रांगण मे मनाया गया।स्वागत भाषण मोर्च के जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड ने दिया उन्हाने रानी दूर्गावती के जिवन के कई अनछूए प्रसंगो को विस्तार से बतायां प्रदेश महामंत्री कल्याण डामोर ने रानी के मार्ग पर चलने का आव्हान करते हूए श्रद्धांजली दी।कार्यक्रम के मूख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष शेलेष दूबे ने अपने उदबोधन मे कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा रानी दूर्गावती के नाम पर बेरोजगारो के लिए कई अभिनव योजनाए चलाई जा रही हे जिनका अब तक कई बेरोजगार यूवा लाभ उठा कर अपना जिवन स्तर सूधार चूके हे।श्री दूबे ने कार्यकर्ताओ से आव्हान किया  सभी जरूरत मंद बेरोजगार शासन कि इन योजनाओ के संबध मे जागरूकता फेलाकर उन्हे अधिक से अधिक लाभ दिलाए।उन्होने कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि हमे रानी दूर्गावती के मार्ग पर चलते हूए जन कल्याण के मार्ग मे आने वाली प्रत्येक समस्या का बहादूरी से सामना करे।

ब्रह्माकुमारीज़ केन्द्र पर मम्मा का स्मृति दिवस मनाया गया

jhabua news
झाबूआ---प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र झाबुआ पर आज दिनांक 24 जून को मम्मा जगदम्बा सरस्वती की स्मृति पुण्ड तिथी के अवसर पर स्मृति दिवस मनाया गया। ब्रह्माकुमारीज़ की स्थापना के समय से ही सर्व आदरणीय मम्मा का स्थान प्रजापिता ब्रह्मा के पश्चात् अपनी रिती से सर्व महान है। ब्रह्माकुमारीज़ यज्ञ की स्थापना में मम्मा की शिरोमणी पवित्रता, घोर तपस्या अटूट विश्वास की जितनी महिमा की जाय उतनी कम है। मम्मा के मुख मण्डल को जिसने भी देखा उनसे पूछिये की वे कुदरत की क्या कमाल थी। उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र झाबुआ की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयन्ति ने मम्मा जगदम्बा सरस्वती की पुण्ड तिथी के अवसर पर उपस्थित भाई-बहनों को ईश्वरीय ज्ञान सुनाते हुए व्यक्त किये। बी.के. जयन्ति ने इस अवसर पर मम्मा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा की सर्व मनुष्य आत्माओं को मम्मा जैसा परचिंतन और परदर्शन से बचना चाहिए। सदैव परमपिता परमात्मा की श्रीमत अनुसार मानव मात्र के उत्थान और कल्याण की दिशा में प्रयत्नरत रहते हुए पुरूषार्थ करना चाहिए। व्यक्ति को मम्मा जैसे सदैव नम्रचित्त, निर्माणचित्त और स्वमान में रहने का अभ्यास करते रहना चाहिए। जगदम्बा सरस्वती के स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धाजंली कार्यक्रम में संस्था के पूरे जिले से आये ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने विशेष ज्ञान स्नान करते हुए मम्मा को अपनी श्रद्धाजंली तथा भावंजली अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने सामुहिक विशेष ध्यान योग के माध्यम से मम्मा तथा परमात्मा से स्वउन्नती के लिये शक्ति और उर्जा की कामना भी की। रोटरी अध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ने मम्मा की सदैव अर्लट और एक्यूरेट रहने की विशेषता पर पर विशेष व्याख्या करते हुए सभी से अपने जीवन को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहने की आवश्यकता व्यक्त की। ग्राम गोपालपुरा स्थित ब्रह्माकुमारीज़ केन्द्र पर आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी, आसरा परमार्थीक ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय रामावत, भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र सोनी, जैन सोशल ग्रुप के सचिव एडवोकेट श्री राजेन्द्र संघवी, सत्यसांई समिति के जिलाध्यक्ष श्री सौभाग्य सिंह चैहान, रोटरीयन श्री जगदीश सिसोदिया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आशिष कनेश, मिडिया जगत के श्री दिनेश वर्मा, श्री पंकज, ब्रह्माकुमार मन्नालाल भाई, नारायण भाई, कोदरलाल भाई, ब्रह्माकुमारी दूर्गा, कविता, हर्षना, रितु विशेष रूप से उपस्थित थे। इसी अवसर पर दिनांक 28 तथा 29 जून 2014 को आयोजित होने वाले अलविदा डायबिटिज कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में प्रेस कान्फ्रेस का भी आयोजन हुआ। प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए रोटरी जिलाध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ने तथा ब्रह्माकुमारीज़ संचालिका बी.के. जयन्ति ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिले में समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के जिला प्रमुख तथा प्रतिनिधियों ने अलविदा डायबिटिज कार्यक्रम जिलेवासियों के लिये महत्ती आवश्यकता बताते हुए इसमें भागीदारी के साथ सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

दो दिवसीय अलविदा डायबिटिज शिविर की सफलता के लिये जन सहयोग अपेक्षित- जयंती दीदी
  • गुरूवार को निकाली जावेगी निवेदन यात्रा 

झाबुआ--- मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, गोपालपुरा झाबुआ में संचालिका बी.के.जयन्ती बहिन द्वारा नगर की घार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ ही पत्रकारों को आमन्त्रित कर 28 एवं 29 जून को स्थानीय शहनाई गार्डन में दो सत्रों मे होने वाले अलविदा  डायबिटीज शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित होने वाले इस शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक डा. श्रीमंत साहू डायबिटिज विशेषज्ञ ग्लोबल हास्पीटल माउंट आबु के सानिध्य में  दो सत्रों में प्रतिदिन होने वाले इस निशुल्क शिविर में प्रथम सत्र प्रातः 7 से 10 बजे एवं द्वितीय सत्र सायंकाल 6 से 9 बजे तक में  मधुमेह रोग के कारण, मधुमेह रोग से पीडित व्यक्ति सम्पूर्ण स्वस्थ्य जीवन केसे  जीए, राजयोग के माध्यम से मधुमेह बीमारी से मुक्ति, सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रबंधन एवं युवा और स्वस्थ व्यक्ति जीवन पर्यन्त मधुमेह रोग से कैसे बचे के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही राजयोग के माध्यम से डायबिटिज के समूल नाश के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया जावेगा । कार्यक्रम में रो. यशवंत भंडारी ने भी शिविर की उपयोगिता एवं आयोजन का लाभ उठाने का अपील करते हुए इस निशुल्क शिविर की सफलता के लिये जनजागृति फैलाने का आव्हान किया तथा कहा कि मधुमेह रोग से ग्रसित व्यक्ति के खान-पान, नियमित योग  एवं संतुलित जीवन जीने के गुर के बारे में दो दिनों में जानकारी दी जावेगी। संचालिका जयन्ती दीदी ने इस अवसर पर कहा कि डायबिटिज शिविर में आगन्तुक अतिथि डा. श्रीमंत साहू  हमारे जीवन में बीमारियों के आने के क्या कारण है तथा इससे कैसे बचा जासकता है के बारे मे विज्ञान सम्मत जानकारी देगें । जयन्ती दी ने बताया कि जन कल्याण की भावना से आयोजित अलविदा डायबिटिज शिविर में अभी तक 2 हजार से अधिक लोगों ने अपने नाम पंजीकृत करवा लिये है तथा पंजीयन का कार्य अभी भी जारी है । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्रीमती रजनी डावर ने दो दिवसीय शिविर में प्रातः 10 बजे से मधुमेह परीक्षण के लिये लेब सुविधा उपलब्ध कराने का  आश्वासन भी दिया है । जयन्ती दी ने बताया कि अलविदा डायबिटिज शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ इसके लिये 26 जून को सांयकाल 6 बजे से स्थानीय आजाद चैक से निवेदन यात्रा का आयोजन भी किया जाकर अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया जावेगा । जयन्ती दीदी ने कहा कि मीडिया का हमेशा ही जनकल्याण एवं समाजसेवा के कार्यो में सहयोग मिलता रहा है तथा मधुमेह निवारण के इस शिविर के सन्देश को जनता तक पहूंचाने में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त होगा । जयन्ती दीदी के अनुसार जीवन को तनाव रहित एवं श्रेश्ठ बनाने के लिये प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय निर्लिप्त भाव से इस अंचल में सेवा कार्य करने में सलग्न है ।

जीप चालकों की मनमानी को लेकर वरिश्ठ नागरिकों ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ--- वरिष्ठ नागरिक फोरम जिला झाबुआ के अध्यक्ष विद्याराम शर्मा, उपाध्यक्ष एमसी गुप्ता, पुष्पेन्द्र व्यास, सचिव रतनसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष पीडी रायपुरिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक फोरम के बैनर तले मंगलवार को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह को  नीजि जीप वाहन चालकों की दादागिरी एवं प्रशासन के आदेशो की अवहेलना को लेकर ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन मे कहा गया है कि जनहित में जनता की एवं वरिष्ठ नागरिकों की मांग होने पर कलेक्टर द्वारा पवन ट्रेवल्स को रानापुर से मेघनगर हेतु प्रातः डेमू ट्रेन, अवध ट्रेन एवं जनता एक्सप्रेस टेªन के लिये परमीट जारी करवाया गया है । जिसके पालन में पवन बस आनर्स द्वारा प्रातः सवा पांच बजे मेघनगर के लिये बस प्रारंभ कर दी गई  किन्तु नीजि जीप वालों की दादागिरी एवं एकाधिकारता के कारण उक्त बस एक दिन भी नही चलने दी है । जिससे जीप चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करने के साथ ही क्षमता से अधिक सवारिया भर कर यात्रियों के लिये परेशानिया खडी कर रहे है । ज्ञापन मे मांग की गई है कि प्रातः 5 बजे बस स्टेंड पर रानापुर से आने वालीपवन ट्रेवल्स की बस को पुलिस सुरक्षा गार्ड प्रदान किया जावे ताकि आम यात्रियों को कोई परेशानी नही उठाना पडे ।ज्ञापन मे अवैध जीप संचालकों के परमीट भी निरस्त करने की मांग की गई है ।

जनसुनवाई में 175 से अधिक आवेदन प्राप्त

झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 175 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं प्रभारी अपर कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में ग्राम काकडकुआं विकासखण्ड रामा के धुमसिंह पिता काना, कलावती गामड, जोगडी पति वरसिंग, रमिला पति जौखा, कस्तुरी पति जेलू, केसू पति कसना मिरा पति कालू, रमली पति पेमा एवं अजय पति जौखा ने उपखण्डस्तरीय वन अधिकार समिति उपखण्ड झाबुआ द्वारा वनाधिकार का दावा अमान्य करने की अपील कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर से की। श्रीमती प्रज्ञा धु्रर्वे स्टाॅफ नर्स एस.एन.सी.यू. जिला चिकित्सालय झाबुआ ने 4 माह का वेतन नहीं दिये जाने की शिकयत कि। प्रज्ञा ने जनसुनवाई में बताया कि वह 18 फरवरी 14 से चिकित्सालय में पदस्थ है। किन्तु उसे अभी आज दिनांक तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है एवं प्रान नम्बर भी प्राप्त नहीं हुआ है। सुमेर सिंह चैहान वरिष्ठ अध्यापक शा.उ.मा.वि.रम्भापुर ने एरियर राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में सुमेरसिंह ने बताया कि एरियर राशि 22565 का भुगतान करने के लिए डीडीओ एवं लेखापाल द्वारा 10 प्रतिशत राशि की मांग की जा रही है। आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मार्क कर संबंधितों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। ग्राम भोयरा के सरपंच फलिया के दूलसिंह पिता भीमा ने विद्युत पोल लगवाने के लिए आवेदन दिया। दुलसिंह ने बताया कि वर्ष 1998 में फलियें में विद्युत पोल लगवाने के लिए फलिये के लोगो द्वारा 930 रूपये प्रति व्यक्ति के मान से जमा करवाये गये थे किन्तु फिर भी आज दिनांक तक फलिये में विद्युत पोल नहीं लगाये गये संयम दवे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भॅवर पिपलिया ने झाबुआ में स्थानांतरण करने के लिए आवेदन दिया। संयम दवे ने जनसुनवाई में बताया कि वह मस्कुलर डेस्सेफी नामक बीमारी से ग्रसित है, इसलिए उसे चलने फिरने में परेशानी होती है, इस कारण उसे बार-बार मजबूरी में मेडीकल अवकाश लेना पडता है। झाबुआ मुख्यालय के पास के स्कूल में स्थानातंरण होने से उसे शासकीय सेवा में सुविधा होगा। जे.के. पण्डिया ने कालीदेवी के होटलो में कार्यरत 10 से 15 वष तक के बच्चों को स्कूलों में दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने बच्चों को चिन्हित कर शाला में भर्ती करवाने के लिए श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। चपरासी रामचन्द्र पिता भीमा ने मार्च 2013 से आज तक का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। उपाध्यक्ष एवं सचिव वरिष्ठ नागरिक फोरम झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि नागरिक बस सेवा पवन ट्रेवल्स को प्रातः काल राणापुर से मेघनगर संचालित करने के लिए परमिट लिया गया किन्तु निजी जीप वालों द्वारा बस का संचालन नहीं करने दिया जा रहा है तथा मारपीट की जा रही है। एवं प्रातः 5 बजे बस स्टैण्ड राणापुर से आने वाली पवन ट्रेवल्स बस को पुलिस सुरक्षा गार्ड की सेवा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम झाबुआ को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि जीप वाले के विष्द्ध नियमानुसार कार्यवाही करे ताकि बस के संचालन में कोई अवरोध नहीं आये और नागरिकों को बससेवा मिल सके।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी जोरसिंह पिता लक्ष्मण मेडा, उम्र 40 वर्ष निवासी देवका ने बताया कि आरोपी उसकी लड़की कु. श्वेता, उम्र 16 वर्ष, निवासी देवका, जो घर से छात्रवृति लेने काकनवानी आयी थी, जो वापस नही आयी। अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 119/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धार्मिक भावना को पहूचाई ठेस

झाबूआ--- मोहनसिंह पिता गोपालसिंह राजपूुत उम्र 41 वर्ष निवासी रूपगढ़ ने बताया कि आरोपी राजू पिता मांगीलाल खारोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी रूपगढ ने खेत में लगी पूर्वज की छत्री तथा मूर्तियां निकाल कर फेंक दी, जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुचाई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 255/14, धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना में दो कि मौत

झाबूआ---फरियादी भेरूसिंह पिता सुरजी भाबर, उम्र 54 वर्ष, निवासी रेला मोहनपुरा ने बताया कि वह मो0सा0 से निला की लडकी संतोषी पिता प्रकाश गामड, उम्र 8 वर्ष, निवासी जामपाडा को छोडने जा रहा था कि आरोपी राजु पिता मांगीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी रूपगढ टेªक्टर में बबुल की लकडी भरकर तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया, जिससे टेªक्टर में भरी लकडी संतोषी को लगने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराधक्रमांक 252/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टेªक्टर चालक वेस्ता पिता नानुराम डामर, निवासी रायपुरिया खेत में जोताई कर रहा था कि ट्रेक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पल्टी खिला दिया, जिससे बगल में बैठा महेश दब गया। महेश की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 236/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मेघनगर मे यातायात व्यवस्था का करवाया आकस्मिक निरिक्षण  

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मेघनगर कस्बे की यातायात व्यवस्था की आकस्मिक चेकिंग करने एवं वहाॅं की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु थाना प्रभारी यातायात झाबुआ उप निरीक्षक एम0एल0भाटी एवं थाना यातायात झाबुआ के स्टाॅफ को सोमवार को मेघनगर भेजा गया था। जहा यातायात थाना प्रभारी ने संपूर्ण मेघनगर कस्बे की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की, वाहन मालिक, वाहन चालक, कंडक्टर, क्लीनर को आवश्यक समझाइश दी। आकस्मिक चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने पर यातायात टीम द्वारा 09 चालान बनाये जाकर 11,500/- रू0 का समन शुल्क वसूला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था0प्र0 यातायात झाबुआ एवं थाना यातायात झाबुआ में तैनात अधि0/कर्म0 को इसी प्रकार अन्य कस्बों में भी यातायात व्यवस्था की समीक्षा हेतु आकस्मिक रूप से भेजा जावेगा ताकि संबंधित कस्बे की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सके।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>