Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

लालू अपनी पुत्री को बनवाना चाहते हैं एमएलसी : सुशील कुमार मोदी

$
0
0

sushil modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि वह अपनी पुत्री मीसा भारती को विधान परिषद का सदस्य बनवाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने राज्यसभा चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी का समर्थन किया। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में जद (यू) की सरकार अल्पमत है। जद (यू) के कई विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग किया। पुलिस महानिदेशक पद से अभयानंद को हटाए जाने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था के लिए केवल डीजीपी ही जिम्मेवार नहीं होते हैं। 

उन्होंने विधि व्यवस्था के गिरते हालत के लिए कमजोर सरकार को पूरी तरह जिम्मेवार बताते हुए कहा कि अपराधियों को यह मालूम है कि बिहार में कमजोर सरकार है। मोदी ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को राज्यपाल से समय मांगकर बिहार में जद (यू) की सरकार को समर्थन देने का पत्र सौंप देना चाहिए। मोदी ने कहा कि लालू अपनी पुत्री मीसा को विधान पार्षद (एमएलसी) बनवाने के लिए जद (यू) का समर्थन कर रहे हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>