दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कुछ दिनों पहले दिल्ली विश्वविद्यालय को यह निर्देश जारी किया था कि विश्वविद्यालय अपना विवादित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) रद्द करे।
विश्वविद्यालय के संयुक्त डीन मलय नीरव ने संवाददाताओं को बताया कि दिनेश सिंह ने अपना इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया है। सिंह ने यूजीसी और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच एफवाईयूपी के रद्द किए जाने के विवाद के मद्देनजर पद से इस्तीफा दे दिया। इस झगड़े के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक करीब 2.7 लाख विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है।
यूजीसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय को पिछले साल शुरू किए गए एफवाईयूपी को रद्द करने का नोटिस जारी किया था। यूजीसी ने यह भी निर्देश दिया था कि नए आवेदकों का नामांकन तीन वर्षीय अंडर-ग्रैजुएट कार्यक्रम के तहत किया जाए, यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो आयोग विश्वविद्यालय को मिलने वाले फंड रोक देगा।