नेस वाडिया पर बदसलूकी केस में ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा का पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम में बयान दर्ज किया। प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान बदसलूकी का केस दर्ज कराया है। वानखेड़े स्टेडियम में ही आईपीएल मैच के दौरान 30 मई को प्रीति से नेस वाडिया ने कथित रूप से बदसलूकी की थी।
अडिशनल कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने कहा, 'प्रीति जिंटा को घटनास्थल की पहचान के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आने को कहा गया था। यहीं पर उनका बयान भी दर्ज किया गया।'पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रीति जिंटा का बयान दर्ज कराने जाने वाली टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं। प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ 12 जून को केस दर्ज कराया था।
प्रीति नेस वाडिया से 2009 में ही अलग हो गई थीं। वहीं नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया ने यह आरोप लगाया था कि प्रीति और नेस के मामले में अंडरवर्ल्ड भी धमकियां दे रहा है। डॉन रवि पुजारी पर शक जताते हुए वाडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।