पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने बिहार में छपरा के नजदीक मंगलवार रात राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। दुर्घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि अब रेल यात्री राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने से डरेंगे। लालू ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के पूर्व पायलट इंजन चलाने का नियम है, लेकिन क्या यह इंजन चलाया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा, "रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कहते हैं कि क्षेत्र में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था। ऐसे में तो रेलवे को और चौकस होना चाहिए था, लेकिन रेलवे सुरक्षा में कोताही बरती गई है। यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही को उजागर करता है।"
लालू ने कहा कि रेलवे के अधिकारी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस छपरा-गोल्डनगंज स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।