बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार देर रात छपरा में राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने में नक्सलियों का हाथ होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। मांझी ने बुधवार को पटना में संवाददाताओं से कहा कि अगर नक्सली वहां विस्फोट करते तो अपना कोई न कोई निशान जरूर छोड़कर जाते, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। ऐसे में दुर्घटना में नक्सलियों का हाथ होने की संभावना नहीं है।
उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि ऐसी घटना दुखद होती है। मांझी ने मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की। मांझी ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद जिला और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुट गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात बिहार के सारण जिले में दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए गए हैं।