- 9 अगस्त को दिल्ली में रिटेल व्यापार प्रजातंत्र बचाओ रैली
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की नई दिल्ली में हो रहे राष्ट्रीय गवर्निंग कॉउंसिल के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के आज दूसरे दिन रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़डीआई को अनुमति दिए जाने के मुद्दे पर पारित एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में केंद्र सरकार से मांग की गयी की भारतीय रिटेल व्यापार से जुड़े इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लिया जाए! कैट के मुताबिक रिटेल ई कॉमर्स में फिलहाल किसी विदेशी निवेश की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि ठीक इसके विपरीत देश के वर्तमान व्यापारिक ढांचे में काम कर रहे व्यापारियों को ही ई कॉमर्स अपनाने के लिए जागरूक करने हेतु एक राष्ट्रीय अभियान की जरूरत है ! सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के लगभग 200 से अधिक व्यापारी नेताओं ने भाग लिया ! सम्मेलन की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने की!
सम्मेलन में शामिल हुए व्यापारी नेताओं ने निर्णय लिया है की आगामी 9 अगस्त -भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ वाले दिन दिल्ली में एक "रिटेल व्यापार प्रजातंत्र बचाओ रैली"की जायेगी जिसमें देश के सभी कोनों से व्यापारी भाग लेंगे वहीँ दूसरी ओर आगामी 1 जुलाई से 15 अगस्त तक के समय में देश भर में एक "रिटेल व्यापार समृद्धि अभियान "चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत देश के रिटेल व्यापार को मजबूत करने एवं उसको उच्च तकनिकी एवं आधुनिक बनाने की पुरजोर मांग की जायेगी ! इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, वाणिज्य मंत्री सहित देश के सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के नेताओं को एक 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा!
देश के सभी राज्यों में व्यापक स्तर पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे और सभी प्रदेशों में मुख्यमंत्रियों एवं प्रमुख राजनैतिक दलों के नेताओं को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा! कैट ने बताया की इस राष्ट्रीय अभियान में देश भर के 20 हजार से अधिक व्यापारिक संगठन भाग लेंगे!
सम्मेलन में रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई के मुद्दे पर हुई चर्चा में कहा गया की रिटेल ई कॉमर्स में मार्केटप्लेस मॉडल को तवज्जो देते हुए सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिसके द्वारा भारतीय व्यापारी ई कॉमर्स के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ा सकें! सम्मेलन में यह भी कहा गया की ई कॉमर्स में इन्वेंटरी मॉडल किसी भी रूप में स्वीकार नहीं हैं क्योंकि इस मॉडल के माध्यम से बिदेशी कंपनियां भारत के रिटेल व्यापार पर अपना कब्ज़ा जमाने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं!
सम्मेलन में व्यापारी नेताओं ने कहा की गत 27 फरवरी को नई दिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन का उद्घाटन करते हुए वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की व्यापारियों को किसी भी चुनौती से डरना नहीं चाहिए लेकिन उन्होंने ने यह भी कहा की इसके लिए यह आवशयक है की भारतीय व्यापारियों की क्षमता और ताकत को पूर्ण रूप से विकसित किया जाना बेहद जरूरी है ! सम्मेलन ने आशा व्यक्त की है की श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान केंद्र सरकार निश्चित रूप से व्यापारियों को अपनी प्राथमिकता में रखेगी और रिटेल व्यापार में आवश्यक सुधार करने हेतु एक कार्य योजना बनाएगी !