Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजधानी रेल हादसा : कई रेलगाड़ियां रद्द, कई के मार्ग बदले

$
0
0

rajdhani derailed
बिहार के सारण जिले के छपरा-गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को तड़के 12236 दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है वहीं कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तन कर दिए गए हैं। 

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में हुए इस दुर्घटना का प्रभाव पूवरेत्तर रेलवे में भी पड़ा है। अधिकारी के मुताबिक छपरा-सोनपुर सवारी गाड़ी, गोरखपुर-नरकटियागंज, सीवान-समस्तीपुर, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया गया है। 

नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर पनियहवा-रक्सौल-दरभंगा मार्ग से, जबकि नई-दिल्ली दरभंगा बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी गोरखपुर पनियहवा-रक्सौल-दरभंगा मार्ग से चलाया जा रहा है। 

इसके अलावा भी कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के अनुसार कई रेलगाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>