स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 25 जून 2014। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, टीकमगढ़ द्वारा वर्ष 2014-15 के लिये विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं (रानी दुर्गावती, अनु.जाति/ज.जा वर्ग, दीनदयाल रोजगार योजना) के अंतर्गत पात्र शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों से स्वयं का उद्योग/सेवा/व्यवसाय/रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना में अनु.जाति/जनजाति वर्ग हेतु आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक है- न्यूनतम कक्षा 5वीं की अंकसूची, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा राशनकार्ड की प्रति/मतदाता परिचय पत्र की प्रति। अनुदान/मार्जिनमनी- योजनांतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर 30 प्रतिशत (अधिकतम 15 लाख रूपये) तक मार्जिमनी की पात्रता होगी। दीनदयाल रोजगार योजना में न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। (महिला एवं अनु.जाति/जनजाति वर्ग के लिये 45 वर्ष तक), परिवार की वार्षिक आय अधिकतम दो लाख रूपये तक, जिले का स्थायी निवासी हो, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन हो तथा राशनकार्ड/मतदाता परिचय पत्र की प्रति। आवेदन पत्र मय सहपत्रों के दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करना होगा, अपूर्ण आवेदन कार्यालय में प्राप्त नही किये जायेंगे।
निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 30 को सागर में
टीकमगढ़, 25 जून 2014। डिवीजनल कमाण्डेण्ट, होमगार्ड सागर संभाग ने बताया है कि सागर संभाग के जिलों की भंडार निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 30 जून 2014 को दोपहर 12 बजे होमगार्ड लाईन सागर में की जायेगी। निष्प्रयोज्य सामग्री में सैनिकों की वर्दी जैसे पतजून, कमीज, टोपी, बेल्ट, जूते, मौजे, दरी, कंबल, एम.टी. पार्ट्स एवं अन्य सामग्री शामिल है। संपूर्ण सामग्री एक लाट में नीलाम की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार नीलामी के दिन कार्यालय समय में आकर नीलामी के लिये सामग्री देख सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
भूतपूर्व सैनिकों के लिये आरक्षित पदों की जानकारी
टीकमगढ़, 25 जून 2014। टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया हैं कि उनके लिये आरक्षित रिक्त पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ में संपर्क कर सकते है।
पेंशन अदालत जबलपुर में 10 एवं 11 जुलाई को
टीकमगढ़, 25 जून 2014। टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को सूचित किया गया हैं कि जिनकी पेंशन कम आ रही है और जिन्हें बैंक द्वारा पेंशन कम प्रदान की जा रही है, वह अपनी शिकायत 10 एवं 11 जुलाई 2014 को जबलपुर में होने वाली पेंशन अदालत में यदि सम्मिलित कराना चाहते है, तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के दूरभाष नंबर 07683-240709 पर संपर्क कर अपने लिये फार्म ले-ले और समय पर भरकर भिजवायें ताकि उनका केस पेंशन अदालम में भिजवाया जा सके। जो स्वयं जाना चाहते है, वह अपने साथ अपनी डिस्चार्ज बुक और पी.पी.ओ. तथा बैंक पास बुक साथ में अवश्य ले जायें और सीधे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जबलपुर के फोन नं. 0761-2667331 पर संपर्क करे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 3 जुलाई को
टीकमगढ़, 25 जून 2014। अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि निर्मल भारत अभियान अंतर्गत जिला, जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 3 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपराह्न 4 बजे से प्रारंभ होगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
पात्रता पर्चियों का वितरण 27 को
टीकमगढ़, 25 जून 2014। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एल.शर्मा ने बताया है कि जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत 9 एवं 10 जून 2014 को समग्र पोर्टल पर सत्यापन से वंचित अनूसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा में लाने के उद्देश्य से घोषणा पत्र भरवाये गये थे। इसी क्रम में 27 जून 2014 को जिले के समस्त विकासखंड मुख्यालयों पर दिन में 11 बजे से एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिन हितग्राहियों के द्वारा घोषणा पत्र भरे गये है उन समस्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पात्र हितग्राहियों के लिये इस सम्मेलन में पात्रता पर्चियों का वितरण किया जायेगा, तथा जनपद पंचायत एवं नगरपालिका/नगरपंचायत के अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र के हितग्राहियों को पात्रता पर्चियों का वितरण करेगे। समस्त हितग्राहियों अन्य उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि 27 जून को विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सम्मेलनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभायें।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 25 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।