बिहार के सारण जिले में सोनपुर रेल मंडल के छपरा-गोल्डेनगंज रेलवे स्टेशन के बीच राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद इस मार्ग के अप लाइन पर ठप परिचालन गुरुवार को शुरू कर दिया गया है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने गुरुवार को बताया कि तड़के 3.30 बजे रेलगाड़ियों का अप लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया, जबकि देर शाम तक डाउन लाइन पर भी परिचालन शुरू होने की संभावना है।
इधर, पूर्वी चंपारण जिले के चकिया और मेहसी रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर अब भी परिचालन बंद है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के मलबे को हटा लिया गया है तथा पटरी को दुरुस्त किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे 12236 दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और 23 यात्री घायल हो गए थे। बुधवार को चकिया और मेहसी रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।