Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

डीयू में दाखिले के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं

$
0
0

delhi university
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया अब तक शरू नहीं हो पाई है। डीयू के एक कॉलेज के प्रचार्य ने गुरुवार को कहा कि कॉलेजों को विश्वविद्यालय की तरफ से अभी तक दाखिले के लिए दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को निर्देश जारी किया कि डीयू तीन साल के स्नातक कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया तुरंत शुरू करे। दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रचार्य ने कहा, "अब तक विश्वविद्यालय से हमें किसी तरह का दिशानिर्देश नहीं मिला है, जिसकी वजह से दाखिला शुरू नहीं हो पाया है।"

यूजीसी द्वारा गठित 10 सदस्यीय समिति गुरुवार शाम पांच बजे इस मसले पर बैठक करेगी। यह समिति डीयू को चार साल के स्नातक कार्यक्रम को बदलकर तीन साल का स्नातक कार्यक्रम दोबारा लागू करने की सलाह देने के लिए गठित की गई थी। डीयू के अंतर्गत 78 मान्यता प्रात कॉलेज आते हैं, जिनमें 2.7 लाख विद्यार्थियों ने इस साल दाखिले के लिए आवेदन भरा है। 

डीयू में पिछले साल तीन साल के स्नातक कार्यक्रम के स्थान पर चार साल का स्नातक कार्यक्रम शुरू किया गया था। यूजीसी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप 10+2+3 के तहत डीयू को फिर से तीन साल का स्नातक कार्यक्रम लागू करने के लिए कहा था। स्नातक कार्यक्रम को लेकर डीयू और यूजीसी के बीच तनाव और विवाद के बीच विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles