Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 जून)

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी
  • धारचूला से मुख्यमंत्री हरीश रावत लड़ेगे उपचुनाव

देहरादून, 26 जून। अगले महीने  विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को  लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। धारचूला से जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत लड़ेगें। वहीं डोईवाला सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट। जबकि अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर सीट से दो दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई रेखा आर्य चुनाव लड़ेगी। गौरतलब हो कि राज्य में दो विधानसभा सीट भाजपा नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद रिक्त हुई है। जबकि धारचूला सीट मुख्यमंत्री के करीबी समझे जाने वाले हरीश धामी ने मुख्यमंत्री के लिए खाली की है। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें डोईवाला, सोमेश्वर व धारचूला की सीटें हैं। कांग्रेसी हलको में काफी दिनांे से इस बात की चर्चा थी कि हरीश रावत डोईवाला व धारचूला सीट से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन इसी बीच उनके गर्दन की हड्डी में चोट आने के कारण  कुछ समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे हैं। वहीं डोईवाला सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट अपना दावा ठोकते आ रहे हैं क्योंकि 2012 में वह कम मतों से निशंक के खिलाफ चुनाव हारे थे। इस दौरान पार्टी के भीतर चर्चा सरेआम थी कि भीतरघात के चलते उन्हें हराया गया। यहीं कारण है कि उन्हें एक बार फिर इस सीट से उतारा गया है। वहीं भाजपा से दो दिन पूर्व कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली रेखा आर्य को जहां कांग्रेस ने सोमेश्वर सीट से उतारा है वहीं भाजपा को भी कांग्रेस ने चुनाव पूर्व तगड़ा झटका दिया है। एक जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से इस सीट पर सासंद  अजय टम्टा के भाई का चुनाव में खासी दावेदारी के चलते कांग्रेस के खेमे में रेखा आर्य को जाना पड़ा। वहीं धारचूला सीट पर यदि भाजपा ने कोई दमदार प्रत्याशी खड़ा नहीं किया तो यह सीट एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में जाती दिख रही है। यहीं कारण है कि धारचूला सीट को कांग्रेस के लिए मुफीद मानते हुये कांग्रेसी नेताओं ने हरीश रावत को यहां से लड़ने की सलाह दी और गुरूवार को उनके सहित दो ओर विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों पर कांग्रेस आलाकमान ने आखिरकार मोहर लगा ही दी। 

चर्चित स्टर्डिया भूमि घोटाला वं पावर प्रोजेक्ट घोटाले पर भाजपा हुई हमलावर
  • मुझको बदलाम करने वालो की नियत का हुआ पर्दाफाश: निशंक 

देहरादून, 26 जून (निस)। राज्य के चर्चित स्टर्डिया भूमि घोटाला वं पावर प्रोजेक्ट घोटाले के मामले में  उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका को रद्द करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह न्याय की जीत है, और उनके विरोधियों द्वारा उनको बदनाम करने की नियत का पर्दाफाश।  उन्होंने कहा कि स्टर्डिया भूमि वं पावर प्रोजेक्ट पर न्यायालय का सम्मान किया है और कहा कि लगातार उन पर अनर्गल आरोप लगाने वाली प्रदेश सरकार को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि प्रदेश सरकार ने लगातार उन्हें बदनाम करने का काम किया है, सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब डा. निशक ने कहा कि कांग्रेस एवं प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव में लगातार उन पर अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया है और इसके लिए प्रदेश सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश  सरकार व कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस पार्टी को षडयंत्रकारी पार्टी का तमगा दिया है। उनका कहना है कि कागं्रेस पार्टी हमेशा से ही छवि को धूमिल करने के प्रयास करती है न्यायालय से क्लीन चीट मिलने के बाद से कांग्रेस केे सारे आरोप बेमानी साबित हो गये है। कांग्रेस पार्टी को नैतिकता का परिचय देते हुये इस्तीफा दे देना चाहिए। उनका कहना है कि उनके मुख्यमंत्रीत्व काल के दौरान कांग्रेस सरकार ने उन पर पावॅर प्रोजेक्ट और स्टर्डिया भूमि घोटाले के मामलों का आरोप लगाया गया, निराधार है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के नेताओं ने इस दौरान मीडिया में मेरे खिलाफ गलत प्रचार कर मेरी छवि खराब की। कांग्रेस ने 18 जनहित याचिकायंे दायर की लेकिन हाईकोर्ट ने एक-एक याचिकाओं पर अपना  फैसला सुनाया व यह साफ हो गया कि उनका इन मामलांे से कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना हे कि कांग्रेस सरकार को देश के न्यायालय या संविधान के प्रति कोई सम्मान नही है। उनका कहना है कि उनके पक्ष में फैसला आने के बाद भी प्रदेश की सरकार ने एक अन्य आयोग बिठाकर जांच की बात कर रहे है और इस आयोग में रिटायर्ड आफिसर को जांच के लिये बैठाया गया है, जो कि पहली बार हो रहा है कि देश के इतिहास में किसी जांच आयोग में रिटायर्ड आफिसर को जांच के लिये बैठाया गया है। यह सरासर देश के उच्च न्यायालय की अवमानना है कि आदेश के बाद किसी भी तरह का कोई भी आयोग ऐसे माामले में जांच नही कर सकता जिसमें न्यायालय ने निर्णय ले लिया हो। उनका कहना है कि वह अपने राजनैतिक कार्यकाल में हर स्थान पर खरे उतरे है। उनका कहना है कि उन्हें देश के न्यायालय व संविधान पर पूरा भरोसा है। न्यायालय से फैसला आने के बाद मेरी छवि पूरी तरह से साफ साबित हुई है।  कांग्रेस को नैतिकता का परिचय देना चाहिये और तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उनका कहना है कि डोईवाला सीट हो या हरिद्वार हमेशा जनता का स्नेह व सहयोग मिला है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना व द्वेष से ग्रसित हो कर इस प्रकार के षडयंत्रों को अंजाम दिया है। काग्रेस पार्टी के नेताओं ने जो 18 याचिकाये दायर की है इन सब पर कौन पैसा लगा रहा है इन सब की भी जांच होनी चाहिये। उनका कहना है कि वह भी इसके लिए सजग रहेंगे। पत्रकार वार्ता में महामंत्री नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल, सह प्रभारी अभिमन्यु कुमार, सुभाष बड़थ्वाल आदि मौजूद थे।

अदालत के निर्णय से निशंक के खिलाफ षडयंत्र का पर्दाफाशः जोशी
 भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश ने कहा कि हाईकोट द्वारा स्टर्डिया और जल विद्युत परियोजनाओं के बारे में दिये गये एतिहासिक निर्णय से पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमेष पोखरियाल निशंक के खिलाफ रचे गये षडयंत्र का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने सरकार द्वारा इन मसलों पर गठित त्रिपाठी आयोग की संस्तुतियों को न केवल पूरी तरह से खारिज किया बल्कि सरकार को आइना भी दिखा दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि एक ही मुद्दे पर आयोग का गठन अथवा आयोग फैसला नही दे सकता है जिस पर पहले अदालत फैसला दे चुकी हो। अदालत ने आयोग की संस्तुतियों को रद्द ही नही किया, बल्कि आयोग के गठन को लेकर भी सवाल उठाये हैं जो कि सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हैं। मामले में हाईकोर्ट पहले ही निर्णय दे चुकी थी और सुप्रीम कोर्ट में भी मामला खारिज हो चुका था। इससे स्पष्ट है कि त्रिपाठी आयोग का गठन भी जानबूझकर डा. निशंक तथा भाजपा की छवि धूमिल करने के लिए किया गया था और आयोग भी सरकार के इशारे पर असंवैधानिक कार्य करता रहा। उन्होंने कहा कि षडयंत्रकारी सरकार के इशारे पर जिस तरह से आयोग एक तरह से पार्टी बनकर कार्य कर रहा है वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महज राजनैतिक द्वेश से सरकार विरोधियों को फसाने तथा षडयंत्र का कुचक रच रही है जिससे उसकी असलियत खुलकर सामने आ गयी है। इससे सरकार को मुंह की खानी पड़ी है और विकास कार्यो में रूचि लेने के बजाय वह विपक्षियों को फंसाने में ही अपनी उर्जा खपा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली तथा सोच को विकास कार्यो में लगाये नही तो भाजपा कार्यकर्ता उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।

भाजपा के मुख्यमंत्री ने ही निशंक पर लगाये थे आरोप: सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और स्टर्डिया मामले पर उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय पर हम कोई भी टिप्पणी नही करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी जांच आयोग ने अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया और नियमानुसार कार्यवाही की। उन्हांेने कहा कि लेकिन डाॅ. निशंक को यह बात समझनी चाहिए कि भाजपा के मुख्यमंत्री ने घोटाले किये है और भ्रष्ट है यह आरोप अकेले कांग्रेस ने नही लगाये है, बल्कि भाजपा के ही एक पूर्व मुख्यमंत्री और नेताओं ने भी लगाये कि भ्रष्टतम सरकार है। डाॅ. निशंक को अपने उस भाजपा नेता से भी इसका जवाब पूछना चाहिए। यह भी सर्व विदित है कि हाइड्रो प्रोजेक्ट पर जब आरोप लगे तो रद्द हुए और स्ट्रिजिया भू उपयोग के मामले में तो हद ही कर दी गई, एक ही दिन में अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक ने फाइल क्लियर कर दी, जिस पर उंगली उठी थी। श्री कुमार ने कहा कि डाॅ. निशंक को अपने पूर्व सीएम से भी इसका जवाब पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को सब पता है, डाॅ. निशंक को उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय पर अधिक उत्साहित नही होना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है, पूर्ववर्ती सरकारों में जो घोटाले हुए उसकी जांच निष्पक्ष ढंग से की जा रही है। 

निर्वाचन आयुक्त ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

देहरादून, 26 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना एवं परिणाम भेजने की तैयारियों की समीक्षा के मध्यनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त, सुवर्द्धन द्वारा राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र से प्रदेष के 12 जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुबर्द्धन ने समस्त जिलाधिकारियों से परिणामांे को इन्टरनेट के माध्यम से प्रदर्षन के लिए की गई तैयारी की जनपदवार समीक्षा एवं एन0आई0सी0 के तकनीकी निदेषक ए0के0दधीचि द्वारा समस्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों व निर्वाचन से जुडे अधिकारियों को तकनीकी रूप से परिणाम अपडेट करने की जानकारी दी गयी। ज्ञातव्य है कि इस बार आयोग द्वारा मतगणना परिणामों को एनआईसी के सहयोग से आम जनता तक पहुचाने के लिए इंटरनेट पर प्रदर्षित किया जा रहा है, जिसकी जानकारी आयोग की बैवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ पहली बार पंचायत चुनाव के परिणाम मोबाईल फोन पर भी देखे जा सकते है, जिसकी मोबाईल एैप्लीकेषन आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इन्टरनेट पर परिणाम प्रदर्षित करने के लिए विकास खण्ड स्तर पर स्थापित स्वान केन्द्रों का सहयोग लिया जा रहा है, जिसके समन्वय के लिए जनपद एवं ब्लाक स्तर पर टीम गठित की गयी है। आयुक्त द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देष दिये गये कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याषियों से मतगणना के 30 दिन के अन्दर निर्वाचन व्यय लेखा जमा करा लिया जाय, उन्होने कहा कि विजेता प्रत्याषी द्वारा उपरोक्त नियम का अनुपालन न करने पर उसके परिणाम को निरस्त कर दिया जाय। उन्होने निर्वाचक नामावालियों के नांमाकन की अन्तिम तिथि अर्थात 5 जून 2014 तक सूचीबद्ध मतदाताओं की लिस्ट जिन जनपदों द्वारा आयोग को नहीं भेजी गई है, वे तत्काल आयोग को भिजवा दें। आयुक्त राज्य निर्वाचन श्री सुबर्द्धन ने बताया की बराबर संख्या में मत प्राप्त करने वाले प्रत्याषियों की स्थिति में जिस प्रत्याषी के नाम से पर्ची निकलती है उसे एक अतिरिक्त मत मानते हुये विजेता घोशित किया जाय। श्री सुबर्द्धन ने कहा कि कतिपय जनपदों से जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक की मतदान की अवधि में हुई घटना से सम्बन्धित संयुक्त आख्या नही प्राप्त हुयी है, उन्हें संयुक्त रिपोर्ट तुरन्त भिजवाने के निर्देष दिये तथा निर्वाचन में गम्भीरता से कार्य न करने वाले अधिकारी एवं कार्मिक के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही के निर्देष दिये। काॅन्फ्रेसिंग में ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी पंकज पांण्डे, अल्मोडा के विनोद कुमार सुमन, नैनीताल के अक्षत गुप्ता, बागेष्वर के बी0एस0मनराल, चम्पावत के दीपेन्द्र चैधरी, पिथौरागढ के हरीषचन्द्र सेमवाल, देहरादून के चन्द्रेष कुमार, टिहरी युगल किषोर पन्त, उत्तरकाषी के श्रीधर अदांकी, चमोली की एस0ए0 मुरूगेषन तथा रूद्रप्रयाग के राधव लंगर ने अपने-अपने जनपदों के मतगणना एवं परिणाम भेजने के सम्बन्धित में तैयारी की विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी जिलाधिकारियों के किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु आयोग से राय मषविरा प्राप्त करने का सुझाव दिया। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में मदन सिंह कुण्डरा, समन्वयक, डाॅ0 आर0एस0पोखरिया, संयुक्त सचिव, जगत सिंह चैहान, वित नियंत्रक, बी0डी0 पाण्डेय, उप सचिव एवं अजीत सिंह, उपायुक्त उपस्थित थे।

आपदा से मंदिर समिति को लगा तगड़ा झटका 

रूद्रप्रयाग, 26 जून (निस)। पिछले साल आई आपदा ने मंदिर समिति को तगड़ा झटका दिया है। विगत वर्ष एक माह में मंदिर समिति की आय साढे़ चार करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल अभी तक यह आंकड़ा मात्र 50 लाख भी पार नहीं कर पाई है। विगत जून माह में आई जल प्रलय ने केदारपुरी का नक्शा ही बदल कर रख दिया। देवभूमि के चारों धामों पर आपदा की ऐसी काली छाया पड़ी की कि अब इससे उबरना प्रदेश सरकार एवं मंदिर समिति के सम्मुख एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में अभी तक चारधाम यात्रा को दो माह का समय व्यतीत होने को है, लेकिन किसी भी धाम में यात्रियों आंकड़ा पचास हजार से ऊपर नहीं पहुंचा है। विगत वर्षाे की बात करें तो इन दिनों जहां केदारनाथ समेत चारधामों में हजारों तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगा रहता था, वहीं मंदिर समिति की आय में भी प्रतिदिन हजारों रुपये का इजाफा होता था। वहीं स्थिति इसके उलट दिख रही है, इस बार नाममात्र तीर्थयात्री ही केदार बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे, जिससे मंदिर समिति के आय में भी कोई खासा इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। विगत वर्ष 2013 में एक माह यात्रा चल पाई थी। इस दौरान 310615 तीर्थयात्रियों ने भोले बाबा के दर्शन किए थे। 

अगस्त माह में शुरू होगी हादसे में मारे गए लोगों के डीएनए कार्यो पर तेजी 
केदारनाथ हादसे में मृतक लोगों के अब तक लिए गए डीएनए नमूनों का मिलान नहीं हो पाया है। हैदराबाद लैब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के पीडितों की पहचान की प्रक्रिया और डीएनए प्रोफाइलिंग का काम डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) द्वारा किया जा रहा है। सीडीएफडी इस जांच में तेजी लाना चाहता है। इसके लिए कोडिस (कंबाइंड डीएनए इंडेक्स सिस्टम) साफ्टवेयर को राज्य संचालित फारेंसिक लेबोरेटरी सीडीएफडी में अगस्त माह के पहले सप्ताह में प्रक्रिया में लाया जाएगा। सीडीएफडी निदेशक जे गौरीशंकर ने कहा, कि हम एफबीआई द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर को अधिग्रहित करने और उसके संचालन करने की प्रक्रिया में हैं इससे बड़े हादसों और आपदाओं के दौरान पीडितों के डीएनए प्रोफाइलों का तेजी से मिलान संभव हो सकेगा। भारत के पास इस तरह का साफ्टवेयर नहीं है और हम अगले माह इसे प्राप्त कर लेंगे और इसका उपयोग करेंगे। इसका पहला प्रयोग केदारनाथ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के डीएनए नमूनों के मिलान में किया जाएगा।

अब 30 अगस्त तक होगे आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण - विनोद शर्मा 

देहरादून, 26 जून (निस)।  अपर सचिव गृह विनोद शर्मा ने बताया है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की अन्तिम तिथि का विस्तार 30.08.2014 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की अन्तिम तिथि में भविष्य में कोई बृद्धि नहीं की जायेगी तथा सभी जिलाधिकारियों द्वारा  30.08.2014 तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों का अन्तिम रूप से निस्तारण सुनिश्चित करते हुये सूची शासन को उपलब्ध करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में जारी कार्यालय ज्ञाप में बताया गया है कि पूर्व में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लम्बित आवेदन-पत्रों के निस्तारण हेतु कार्यालय ज्ञाप  18.12.2013 के द्वारा अन्तिम तिथि का विस्तार  31.03.2014 तक किये जाने का निर्णय लिया गया था।

शंकराचार्य को मिल रहा धर्माचार्यो का समर्थन

हरिद्वार, 26 जून (निस)। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के माध्यम से  सनातन हिन्दू धर्मियों को जागृत करते हुए तथा हिन्दू मान्यताओं को संरक्षण देने के प्रयास को लेकर जहां उनके द्वारा सनातन हिन्दु धर्मियों को सांई बाबा की पूजा न करने तथा उन्हें भगवान मानने के विषय को लेकर जो विवाद इन दिनों चल रहा है। उस पर समस्त धर्माचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के समर्थन में खड़े होते दिखाई पड़ रहे हैं। साध्वी शक्ति परिषद की संस्थापिका एवं संरक्षिका साध्वी कमलेश भारती ने मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ में संस्था की पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर इस मुद्दे पर जगद्गुरू शंकराचार्य को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। साध्वी कमलेश भारती ने कहा कि जिस प्रकार कुछ दशकों पहले सांई बाबा को भगवान मानकर पूजा करने उनके मंदिर बनाने की परम्परा शुरू हुई है वास्तव में वह सनातन हिन्दू धर्म पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दू धर्म में 24 अवतार ही मान्य है इसके अतिरिक्त सनानत हिन्दु धर्म उन सब पीर फकीरों संतजनों तथा धर्माचायों का सम्मान करता है चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। साध्वी कमलेश भारती ने जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के द्वारा सांई बाबा को भगवान न मानने तथा उनके मंदिर बनाने, पूजा करने के विषय में किये जा रहे जन जागरण को अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरी ओर मयूर विहार ज्वालापुर स्थित मानव कल्याण आश्रम रजिस्टर्ड के संस्थापक योगीराज मोहनदास भारती संचालिका साध्वी मां आशा भारती ने जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के आश्रम में जाकर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन का पत्र देते हुए कहा कि सांई कुछ वर्ष पूर्व शिरडी के केवल एक मजार तक सीमित थे जबसे उन पर फिल्में बनने लगी तबसे शिरडी के सांई बाबा को कभी भगवान शिव, भगवान राम, भगवान कृष्ण के रूप में अवतरित बताकर उनकी तुलना ब्रह्म, विष्णु, महेश से की जाने लगी है। जो सरासर हिन्दू मान्यताओं के विपरीत है। जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने सनातन हिन्दुधर्मियों को इस मुद्दे पर जिस प्रभावशाली ढंग से जागृत किया है वह प्रशंसनीय तथा बहुत वर्ष पूर्व प्रारंभ किया जाने वाला कार्य था लेकिन देर से ही सही शंकराचार्य जी ने सांई बाबा के मुद्दे पर सही निर्णय लेते हुए धर्म की जो व्याख्या की है वह सर्वमान्य हैं। योगीराज मोहनदास भारती ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि लोग सांई बाबा के प्रति श्रद्धा न रखे लेकिन उन्हें भगवान के रूप में पूजना भी उचित नहीं है।

कृष्ण जन्म और नंदोत्सव में झूमकर नाचे श्रोतागण

हरिद्वार, 26 जून (निस)। ऋषिकुल मैदान पर उत्त्तराखण्ड मंे आई प्राकृतिक आपदा में अकाल मृत्यु को प्राप्त श्रद्धालु भक्तों एवं ज्ञात अज्ञात लोगों की आत्मा की शांति के लिये कथा व्यास गौरव कृष्ण महाराज श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे है। कथा के चतुर्थ दिन उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पं्रसग श्रवण कराते हुए कहा कि धर्म की स्थापना के लिये भगवान अवतार लेते हैं। द्वापर युग में कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिये बृजवासियों को अभय प्रदान करने के लिये भगवान श्रीकृष्ण ने पूर्ण अवतार लिया। वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध भागवताचार्य गौरव कृष्ण महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की पावन कथा श्रोताओं को श्रवण कराते हुए कहा कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है पापी और अभिमानियों का बल बढ़ता है। तब भगवान विभिन्न रूपों में अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं। इससे पूर्व कथा व्यास ने भीष्म स्तुति उत्तरा प्रसंग तथा अश्वस्थामा को द्रोपदी के द्वारा अभयदान देने के प्रसंगों का बड़ा भाव पूर्ण वर्णन किया। अपने भजनों के लिये प्रसिद्ध गौरव कृष्ण शास्त्री ने ‘‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, जुबां पर राधा-राधा नाम हो जाये’’ राधे-राधे-राधे बरसाने वाले राधे’’ भजन गाकर श्रेाताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा के मध्य कृष्णजन्म के पश्चात श्रोताओं, आयोजकों ने धूमधाम के साथ नंदोत्सव मनाया। बालकृष्ण को टोकरी में बिठाकर नंदबाबा ने भक्तों को उनके दर्शन कराये। लोगों ने माखन मिश्री का भोग लगाकर बालकृष्ण की पूजा अर्चना की। कथा के मध्य कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्णा शिक्षण समिति के अध्यक्ष डाॅ0 राजीव शर्मा, दीपक पाठक, कुलदीप शर्मा, संजीव कुमार, भगवत अग्रवाल, राम अवतार, राजीव शर्मा, संदीप शर्मा, रामनरेश शर्मा, डाॅ0 सुधीर अग्रवाल आदि ने श्रद्धालु भक्तों को कृष्णजन्मोत्सव की बधाई दी।

8 बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

रूद्रपुर, 26 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2014 की मतगणना 27 जून को जनपद में बनाये गये विभिन्न मतगणना स्थलांें पर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन  निष्पक्ष,पारदर्शी मतगणना कराने के लिये प्रतिबद्ध है। मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी समेत सम्बन्धित सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतगणना कार्यो पर पैनी नजर रखेगें ताकि मतगणना कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, सुरक्षा एवं शंाति व्यवस्था हेतु मतगणना स्थलों में पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही मतगणना स्थलों पर सुलभ बैरिकेटिंग,विद्युत,पेयजल,शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड जसपुर की मतगणना बीएसवी इण्टर कालेज जसपुर,काशीपुर की मण्डी समिति में,बाजपुर की रा0बालिका इ0का0 में,गदरपुर की गन्ना समिति,रूद्रपुर की आदित्य नाथ झा इ0कालेज में,सितारगंज की रा0इ0कालेज में तथा खटीमा क्षेत्र की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति खटीमा में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में मतगणना स्थलों पर 14-14 टेबुल लगाई जायेगी। उन्होने बताया कि जसपुर में 11 चक्र में काशीपुर में 12,बाजपुर व गदरपुर में 13-13,रूद्रपुर मेें 15 ,सितारगंज में 16 तथा खटीमा में 22 चक्र में मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य की सुगमता के लिये विकास खण्डवार पर्यवेक्षक भी नामित कर दिये है जिनके द्वारा मतगणना कार्याे पर पैनी नजर रखी जायेगी। विकास खण्ड गदरपुर के लिये मुख्य विकास अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव,बाजपुर के लिये अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य,काशीपुर के लिये पीडी डीआरडीए बालकृष्ण,सितारगंज के लिये जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,खटीमा के लिये कलक्टेªट प्रभारी तीरथपाल सिंह,रूद्रपुर के लिये ईई आरईएस ललित मोहन तथा जसपुर के लिये जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)केके वाष्र्णेय को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

रूद्रपुर, 26 जून (निस)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डे ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की 27 जून को सम्पन्न होने वाले मतगणना कार्य को सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निग आफीसरों, सहायक रिटर्निग आफीसरों, खंड विकास अधिकारियों व चुनाव से जुुडे सभी नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 27 जून को मतगणना जिले के विभिन्न विकास खण्डों में निर्धारित मतगणना स्थलों पर नियत समय पर प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होगा तथा कार्य समाप्ति तक निरन्तर जारी रहेगा। अतः सभी अधिकारी मतगणना कार्य को निर्वाध गति से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर लें। उन्होने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव की मतगणना वेहद संवेदनशील है इसलिये मतगणना कार्य में कुशल अनुभवी कार्मिकों को लगाया जाय। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण आरसी तिवारी को निर्देश दिये कि वह कार्मिकों को मतगणना विधि का भली-भांति प्रशिक्षण दे दिया जाय ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की शंका व त्रुटि न रहनेे पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जायेगा। किसी कार्मिक अथवा अधिकारी के खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई जायेगी तथा जांच सही पाये जाने सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी बैरिकेटिंग ईई0 लोनिवि अशोक कुमार को निर्देशित किया कि वह मतगणना स्थलों पर पुख्ता बेरिकेटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों व पोलिंग एजेण्टों के मतगणना स्थल पर प्रवेश मार्ग पृथक हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतगणना स्थलों पर पेयजल,शौचालय,विद्युत व जनरेटर आदि की व्यवस्थायें चैक चैबन्द रहनी चाहिये । उन्होंने कहा कि आरक्षित रखे गये स्टाफ की भी भोजन आदि की व्यवस्थायें ठीक होनी चाहिये । उनहोंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व रिटर्निग आफीसरों को निर्देश दिये कि वह मीडिया कर्मियों हेतु परिणामों की प्रेस कवरेज हेतु भी आवश्यक व्यवस्थायें रखी जाय। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के पास कन्ट्रोल रूम भी बनाया जाय ताकि सूचना का सम्प्रेषण का कार्य आसानी से हो सकें।  जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अधिकारी को कही पर कोई शंका होती है तो उसका तत्काल निराकरण करायें ताकि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता से हो सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सीडीओ इवा आशीष श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई समेत सभी रिटर्निग आफीसर,सहायक रिटर्निग आफीसर,खण्ड विकास अधिकारी व सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद थें।

महिलाओं को दी गयी अधिकारों की कानूनी जानकारी 

कालागढ़, 26 जून (निस)। चंडीगढ़ हाईकोर्ट की वकील एंजलीना जे बरार ने महिलाओं को उनके अधिकारों की कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर कालागढ़ क्षेत्र की विभिन्न गांवों से आई हुई 80 महिलाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शांति निवास कॉलोनी भिक्कावाला स्थित शांति निवास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ की वकील एंजलीना जे बरार ने कालागढ़ क्षेत्र के 30 गांवों की 34 स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं को अधिकारों के प्रति कानूनी पहलुओं संबंधित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केहरीपुर, फतेहपुर धारा, नारायणावाला, टांडा, चैहड़वाला, भोगपुर, प्रेमपुरी, तुरतपुर, मीरापुर, बनियोवाला आदि गांवों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनने के लिए सिस्टर प्लैबजी, सिस्टर टसमरिया, सिस्टर एगनेश, समाज सेवक गजेन्द्र सिंह, रामगोपाल सिंह, गुरदेव सिंह, रजिया, संजीवा देवी, रितु शर्मा, सुरजीत कौर आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

हरियाली के बजाए सपाट दिख रहे खेत

नई टिहरी, 26 जून (निस)। नदी पास होने के बाद भी खेत प्यासे हैं। जिन खेतों में इस समय हरियाली होने थी वहां वह सपाट दिख रहे हैं। आपदा के दौरान नहर क्षतिग्रस्त होने से भिलंगना के बडियार व क्यारी सेरा बंजर होने की कगार पर हैं। सिंचाई के अभाव में पहले ग्रामीण गेहूं की फसल नहीं उगा पाए और इस बार धान की फसल से भी वंचित रहेंगे। प्रखंड के घनसाली बाजार के समीप बडियार, क्यारी, छतियारा सेरा (सिंचित खेत) धान के लिए प्रसिद्ध हैं। यह खेत बहेड़ा व सेमल्थ के ग्रामीणों के हैं। वर्षाे से ग्रामीण इन खेतों में गेहूं व धान की फसल उगा कर अपनी आजीविका चलाते रहे हैं, लेकिन पिछले साल आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई नहर की मरम्मत न किए जाने से करीब चार सौ नाली भूमि की सिंचाई नहीं हो पा रही है। नदी के पास होने के बाद भी ग्रामीणों के सिंचित खेत बंजर होने की हैं। पानी के अभाव में पहले ग्रामीण गेहूं की फसल नहीं उगा पाएं हैं और इसके बाद अब धान की फसल से भी उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है। यहां पर धान की भी अच्छी पैदावार होती थी। जो खेत धान की फसलों से लहलहाते थे उनके बंजर होने से काश्तकार भी मायूस हैं। इस बार धान की फसल न उगाए जाने से ग्रामीणों को दुकान की राशन पर निर्भर रहना होगा। ग्रामीण गुड्डी कुकरेती, वीरा देवी का कहना है कि इस बार धान की रोपाई न होने के कारण ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है क्योंकि कई ग्रामीण खेती-बाड़ी पर ही निर्भर हैं। वहीं विनोद का कहना है कि खेत बंजर होने से उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है।

दुकानदार पर लगाया महिला को बेचने का आरोप

रुद्रपुर, 26 जून (निस)। घर से कबाड़ की दुकान पर मजदूरी करने गयी पत्नी को दुकान स्वामी पर बेच देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपने चार छोटे बच्चों के साथ रम्पुरा चैकी पहुंचकर तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी व्यक्ति को पूछताछ के लिए चैकी बुलवाया और जांच शुरू की।
मूलरूप से पीलीभीत निवासी भीमसेन ने पुलिस को बताया कि करीब 6 माह पूर्व वह अपनी पत्नी सावित्री, तीन छोटे पुत्रों व पुत्री के साथ यहां मोहल्ला रेशमबाड़ी में किरायेदार के रूप में रह रहा है और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। उसकी पत्नी 36 वर्षीय सोमवती ग्राम तीनपानी में एक कबाड़ की दुकान पर पिछले करीब दो माह से मजदूरी करती थी। उसने बताया कि पांच दिन पूर्व उसकी पत्नी सोमवती घर से काम के लिए रवाना हुई लेकिन वापस नहीं लौटी जिसके पश्चात उसकी सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। भीमसेन का कहना है कि इसी दौरान उसने अपनी पत्नी सोमवती से किसी तरह फोन पर सम्पर्क किया और उससे बातचीत की तो सोमवती ने बताया कि जहां पर वह काम करती है उसके मालिक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था और बाद में उसे बेच दिया। अब वह किस जगह पर है इसका उसे पता नहीं है। भीमसेन ने घटना की तहरीर रम्पुरा चैकी पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कबाड़ दुकान स्वामी को पूछताछ के लिए बुलवाया और उससे मामले की विस्तार से जानकारी ली।

ट्रक से कुचलकर बाईक सवार की मौत

रुद्रपुर, 26 जून (निस)। तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसे बेहद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के उपरान्त युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों मेें कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार दुर्गा मंदिर धर्मशाला के समीप निवासी 32 वर्षीय प्रभुदयाल उपर्फ राजा पुत्रा बदरीनाथ आज अपनी मोटरसाइकिल पर किच्छा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी-20सी/8017 ने सड़क में पड़े गड्ढों से बचने के प्रयास में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिस पर प्रभुदयाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया और बुरी तरह से लहूलुहान होकर गिर पड़ा। प्रभुदयाल उर्फ राजा के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में प्रभुदयाल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार प्रारम्भ कर दिया लेकिन उपचार के दौरान ही प्रभुदयाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गया है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को मय वाहन के हिरासत में ले लिया।

चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग

रुद्रपुर, अ26 जून (निस)। ाजखबर। चुनावी रंजिश को लेकर गोलियां चल गयीं जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है और चारों युवकों के खिलाफ शान्ति भंग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गत दिनों हुए पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिससे दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखने लगे थे। बीती रात भूरारानी स्थित दुर्गा कालोनी में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी जिससे वहां हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को हिरासत में लेकर शान्ति भंग के आरोप में चालान कर दिया। हालांकि पुलिस गोलीकांड से इंकार कर रही है।

महिला से ठगी सोने की चूडि़यां, विरोध में व्यापारियों ने सीओ का किया घेराव

रुद्रपुर, 26 जून (निस)। मंदिर जा रही एक वृद्ध महिला को शीघ्र स्वस्थ हो जाने का झांसा देकर बाइक सवार दो ठगों ने वृद्ध महिला से उसकी सोने की चार चूडि़यां ठग लीं और मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल काम्बिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के विरोध में व्यापारियों ने सीओ का घेराव किया। जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी निवासी 70 वर्षीय गंगा देवी पत्नी स्व. मित्रसेन अग्रवाल आज प्रातः अपने घर से मंदिर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंची तभी एक बाइक पर सवार दो ठग युवक महिला के पास पहुंचे और उसे शीघ्र स्वस्थ होने का झांसा देकर उसकी सोने की चार चूडि़यां उतरवा लीं और महिला के हाथ में कुछ रख दिया और कहा कि इसे घर जाकर खोलना जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो जायेगी। इतना कहकर ही बाइक सवार युवक सोने की चूडि़यां लेकर फरार हो गये। महिला को जब अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया। सूचना मिलने पर बाजार चैकी इंचार्ज जसवीर सिंह चैहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शीघ्र काम्बिंग अभियान चलाया लेकिन वृद्धा द्वारा ठीकठाक जानकारी न मिलने के कारण वह ठगों को दबोच नहीं पाये। सोने की चार चूडि़यों का वजन लगभग 4 तोले था और इसकी कीमत करीब 1.20 लाख रूपए बतायी जा रही है। उधर ठगी कर सोने की चूडि़यां लेकर फरार बदमाशों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर सीओ राजीव मोहन का घेराव किया। रोषित व्यापारियों का कहना था कि शहर में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी, लूट और ठगी की वारदातों में लगातर इजाफा होता जा रहा है। बाहरी क्षेत्र से आये लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही जिससे व्यापारियों में दहशत है। घेराव करने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, बलराम अग्रवाल, बलविंदर सिंह विर्क, विनीत जैन, सुरेश मित्तल, महेंद्र मित्तल, सुरमुख सिंह विर्क, राजेश श्यामपुरिया, पुरूषोत्तम बंसल, पंकज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल आदि शामिल थे।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल

रुद्रपुर, 26 जून (निस)। गाली गलौच को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें लाठी डंडों सहित तलवारें चल गयीं। दोनों ही पक्षों के चार लोग घायल हो गये जिसमें एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। एक पक्ष ने तलवार से वार कर उसके सिर के बायीं ओर का हिस्सा ही उड़ा दिया।  वार्ड नं. 8 रम्पुरा निवासी बाबू पुत्र स्व. बिहारीलाल और मोहल्ले के ही मनोज, राजू और संदीप से गाली गलौच को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों का कहना है कि उक्त लोग घर में घुसकर गाली गलौच कर रहे थे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी डंडे और तलवारें निकाल लीं और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस हमले में बाबू के बायीं ओर के कान का हिस्सा उड़ गया वहीं मनोज, राजू और संदीप भी जख्मी हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां बाबू की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

रूद्रपुर, 26 जून (निस)। अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एलांयस कालोनी वासियों ने कालोनी के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सिटी-वन रेजीडेन्टल वेलफेयर सोसायटी में कई परिवार निवास करते हैं। उन्होंने मांग की कि पानी के टैकों का निर्माण व जल आपूर्ति समय से हो, प्रारूप के अनुसार पार्कों का निर्माण व सौन्र्दयीकरण समय से किया जाये, सीवर लाईन से घरों को जोड़ा जाये, एसटीपी का निर्माण हो, चार दीवारी का निर्माण हो, सड़कों एवं नालियों का मानक के हिसाब से निर्माण किया जाये, सामुदायिक भवन का निर्माण हो, मन्दिर एवं गुरूदारे हेतु भूमि आवंटित की जाये, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाये, सभी घरों के ट्यूबैल कनेक्शन को जनरेटर से जोड़ा जाये, खराब बिजली व्यवस्था सही की जाये और कालोनी में साफ सफाई का रख रखाव सुरक्षित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में अशोक बजाज, शमशेर सिंह, पवन रावत, अरूण बठला, अर्जुन सिंह, सुखवीर सिंह, सूरजीत सिंह, सौरभ सक्सेना, आशा रानी आदि शामिल थे।

आरोपी को छुड़ाने का कांग्रेसियों ने किया विरोध

रुद्रपुर, 26 जून (निस)। घर में घुसकर हमला करने के आरोप में गिरफ्रतार किये गये अभियुक्त को विधायक ठुकराल के दबाव में छोड़ने के विरोध में कांग्रेसियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग की। सीओ ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि रम्पुरा निवासी श्रीमती नन्ही देवी के घर में घुसकर परिवारजनों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नन्ही देवी की तहरीर के आधर पर रम्पुरा के ही सोनू, शंकर, किशन राजकुमार पुत्रगण केदार के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला पंजीकृत किया था। कांग्रेसियों का आरोप है कि इस मामले में गिरफ्रतार किये गये शंकर को पुलिस ने विधायक राजकुमार ठुकराल के दबाव में कोतवाली से छोड़ दिया। इसके विरोध में आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा और कांग्रेस नेता सुशील गावा के नेतृत्व में विरमा कोली, राकेश कोली समेत पीडि़त के परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर विरोध प्रकट किया। प्रतिनिधिमण्डल ने सीओ से मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

पात्रों तक हर हाल में पहुंचायें बैंक योजनाओं का लाभः सीडीओ

रूद्रपुर, 26 जून (निस)। मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की मुख्य भूमिका है लिहाजा सभी बैंक शासन की विभिन्न विकासपरक व कल्याणकारी कार्यक्रमों में बैंक ऋण योजनाओं को प्राथमिकता प्रदान करें ताकि गरीब व बेरोजगार व्यक्ति योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ प्राप्त कर अपना आर्थिक उन्नयन कर सकें। सीडीओ स्वरोजगार विकास संस्थान सिडकुल पंतनगर सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वयक समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकों की वार्षिक ऋण योजना 2013-14 की उपलब्धियों एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की अनेकों महत्वाकांक्षी योजनायें बेरोजगारों एवं कमजोर वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिये संचालित की गई। अतः वह ऐसी योजनाओं को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बैक ऋणों की वसूली के लिये राजस्व एवं बैंक अधिकारी समन्वय से कार्य करें ताकि देयकों की यथा समय वसूली भी होती रहे। सीडीओ ने स्वर्ण जयन्ती ग्राम /शहरी स्वरोजगार योजना, आवासहीनों हेतु ऋण सह अनुदान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह इन योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित करें। लीड बैंक अधिकारी बिपिन तिवारी ने बैंकों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुये बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में ऋण जमा अनुपात की प्रगति गत वर्ष से 8 प्रतिशत अधिक रही। उन्होंने बताया कि मार्च 2014 तक वार्षिक ऋण योजना में 92 प्रतिशत, उद्योग में 125 प्रतिशत तथा सेवा वं व्यवसाय में 73 प्रतिशत प्रगति हासिल की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना के तहत 20 हजार के सापेक्ष 88408 कार्ड वितरित किये गये। इसी प्रकार नवीन ऋण सह अनुदान योजना के अन्तर्गत 160 लाभार्थियों के सापेक्ष 190 आवेदन पत्र बैंको को भेजे गये जिनमें में 127 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत कर 63.50 लाख के ऋण बांटे गये। बीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत 23 लाभार्थियों को 489.34 लाख के ऋण विरित किये गये। बैठक में उप क्षेत्राीय प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा राजीव शर्मा, डीडीएम नावार्ड विशाल शर्मा, एसबीआई के समन्वयक तडागी, निदेशक केआर पंकज समेत उद्योग, पर्यटन, दुग्ध आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>