Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जून)

$
0
0
किसानों को प्रशिक्षण देकर खेती में करे सुधार-कलेक्टर
  • आत्मा परियोजना के वार्षिक प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन

panna news
पन्ना 26 जून 14/खेती का उन्नत बनाने के लिए चलाए जा रहे कृषि विस्तार एवं सुधार कार्यक्रम आत्मा परियोजना की गवर्निग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2014-15 की प्रशिक्षण तथा अन्य प्रस्तावित कार्यो एवं एक करोड 16 लाख 60 हजार रूपये की प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले की आजीविका का आधार खेती है। किसानों को खेती को उन्नत बनाने के गुर सिखाएं। आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी देने के लिए चुने हुए प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षित करें। उन्हें प्रशिक्षण देकर खेती में सुधार कराएं। उन्हें जल प्रवर्धन, पशु पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन तथा उद्यानकी का भी प्रशिक्षण देकर विकास का अवसर दें। जिले में खेती तथा पशुपालन में अपार संभावनाएं है। सिंचाई सुविधा बढने के साथ खेती में लगातार विकास हो रहा है। सही सलाह तथा प्रशिक्षण देकर खेती को उन्नत बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए किसानों का चयन पारदर्शिता से करें। कृषि समिति तथा आत्मा परियोजना समिति के सदस्यों को चयनित किसानों की सूची अनिर्वाय रूप से उपलब्ध कराएं। एक बार भ्रमण प्रशिक्षण का लाभ लेने वाले किसान को दुबारा प्रशिक्षण शामिल न करें। हर क्षेत्र से समान रूप से किसानों का चयन करें। प्रशिक्षण के बाद किसानों का फालोअप भी अनिवार्यतः करें। परियेाजना के तहत किसानों के खेतों में प्रदर्शन खेती का चयन भी सावधानी से करें। अच्छी फसल के प्रदर्शन का अन्य किसानों को भी भ्रमण कराएं। आत्मा परियोजना की बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित करें। सदस्यों को विश्वास में लेकर परियोजना का क्रियान्वयन करें। परियेाजना की उपलब्धियों तथा कार्यो का व्यापक प्रचार- प्रसार कराएं। बैठक में आत्मा परियोजना के जिला प्रबंधक बी.एल. कुरील ने गत वर्ष किए गए कार्यो तथा प्रस्तावित कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर प्रशिक्षण के लिए 35 किसान, राज्य के अन्दर प्रशिक्षण के लिए 70 किसानों तथा जिले के अन्दर प्रशिक्षण के लिए 500 किसानों का लक्ष्य रखा गया है। फसल प्रदर्शन के लिए 75 किसान तथा क्षमता विकास समूह प्रशिक्षण के लिए 25 समूहों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने प्रशिक्षण कृषक पुरस्कार, किसान मेला तथा तकनीकी विकास पैकेज की जानकारी दी। बैठक में गत वर्ष अच्छे कार्य करने वाले जिला स्तर पर दो तथा प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक किसान को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर श्रीतती निशा तिवारी गुनौर तथा श्रीमती आरती शाह कुंजवन पन्ना को पुरस्कृत किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पुरस्कार पन्ना विकासखण्ड के लिए रावेन्द्र कुमार कुशवाहा, गुनौर में डाॅ0 विनोद कुमार शर्मा, शाहनगर में श्रीमती साबरा बी, अजयगढ में राजेन्द्र सिंह यादव तथा पवई में बलवीर सिंह का चयन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के बाहर किसानों को भ्रमण के लिए हरियाणा तथा उतराखण्ड की यात्रा कराई जाए। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक बी.एस. किरार ने किसानों के प्रशिक्षण तथा कृषि तकनीक के संबंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी, किसान संघ के जिला प्रमुख श्री के.एन. दुबे, श्री बृजेन्द्र गर्ग, श्री रामरूप तिवारी सहित आत्मा गवर्निग बोर्ड के सभी सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पन्ना को मोतियाबिन्द मुक्त बनाने का महा अभियान शुरू
  • सतगुरू ट्रस्ट से पन्ना को मिलेगा विश्व स्तरीय नेत्र उपचार-सांसद

panna news
पन्ना 26 जून 14/पन्ना जिले को आगामी 6 माह में मोतियाबिन्द रोग से मुक्त कराने का महा अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सतगुरू सेवा संघ चित्रकूट के सहयोग से इस अभियान को मूर्तरूप दिया जा रहा है। सतगुरू सेवा संघ द्वारा जिले के नेत्र रोगियों की जांच के लिए परीक्षण केन्द्र का शुभारंभ सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सतगुरू सेवा संघ ने पन्ना जिले को मोतियाबिन्द से मुक्त बनाने का सराहनीय प्रयास शुरू किया है। इसके माध्यम से पन्ना जिले के नेत्र रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। सबके सहयोग से आगामी 6 माह में पन्ना प्रदेश का प्रथम मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनेगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि चित्रकूट में सतगुरू सेवा संघ ने नेत्र सहित अन्य रोगों का निःशुल्क और विश्व स्तरीय उपचार की सुविधा देकर चित्रकूट को नई पहचान दी है। पूरे उत्तर भारत में यह आंखों का सबसे बडा अस्पताल है। यहां का सेवाभाव तथा संत श्री रणछोड दास जी के आर्शीवाद से संस्थान साल में एक लाख से अधिक आपरेशन कर रहा है। अभियान को सफल बनाने में हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले से बडी संख्या में नेत्र रोगी उपचार के लिए चित्रकूट जाते थे। सतगुरू संघ की पहल पर नेत्र रोगियों की पहचान के लिए 4 जून से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से नेत्र रोगियों का चिन्हांकन किया गया। अब तक 465 रोगियों का आपरेशन भी कराया जा चुका है। पन्ना जिले को सतगुरू सेवा संघ के गुणी डाॅक्टरों की सेवा तथा सेवाभाव का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि सतगुरू संघ के अस्पताल में मंदिर जेसा पवित्र वातावरण है। वहां के डाॅक्टरों की कुशलता का विश्वास प्रत्येक व्यक्ति मानता है। आंखों में रोशनी देकर सबसे बडा उपहार नेत्र रोगियों को दिया जा रहा है। समारोह में श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि पन्ना जिले के गांव में लम्बे समय से नेत्र रोगी उपचार के लिए चित्रकूट जाते रहे हैं। इस संस्थान का आमजनता में गहरा विश्वास है। जिला प्रशासन के सहयोग से पन्ना जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाने का जो संकल्प सतगुरू सेवा संघ द्वारा लिया गया है वह निश्चय ही पूरा होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने नेत्र रोगियों की पहचान के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि 10 हजार नेत्र रोगियों को 6 माह में उपचार की सुविधा देने के लिए 665 शिविर लगाए जाएंगे।समारोह में सतगुरू सेवा संघ के मैनेजर इलेश जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पन्ना में संघ द्वारा नेत्र रोगियों की जांच का केन्द्र शुरू किया गया है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। इसमें केवल 20 रूपये की फीस रोगियों से ली जाएगी। गरीब रोगियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सतगुरू सेवा संघ अब तक 15 लाख से अधिक आपरेशन कर चुका है। गत वर्ष नेत्र रोगियों के एक लाख 24 हजार आपरेशन किए गए। संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समाज सेवा में लगातार कार्य कर रहा है। संस्थान सर्वाधिक नेत्र आपरेशन करने वाली संस्था है। पन्ना जिले में नेत्र रोगियों की पहचान करके आगामी 6 माह में 10 हजार मोतियाबिन्द के आपरेशन करके जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाया जाएगा। समारोह का समापन समाज सेवी रामअवतार बबलू पाठक द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में संस्थान के चिकित्सक, समाज सेवी, नेत्र रोगी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

बैठक 30 जून को

पन्ना 26 जून 2014/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सतर्कता तथा मानीटरिंग समिति बैठक 30 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक शाम 4.30 बजे आरंभ होगी। बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।                                       

स्वास्थ्य विभाग में शुरू हुई संवाद सेतु योजना  

पन्ना 26 जून 14/स्वास्थ्य विभाग में विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संवाद सेतु योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक कर्मचारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर सुनवाई करते हैं। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 24 जून को आयोजित संवाद सेतु में 6 कर्मचारियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। उन पर 7 पर दिनों में कार्यवाही करके निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि 24 जून को जिले में प्रथम संवाद सेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चैकीदार गोरे लाल अहिरवार द्वारा वेतन निर्धारण, अशोक चैबे द्वारा वेतनवृद्धि तथा रामदीन द्वारा पेंशन प्रकरण सहित 6 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। विभाग का कोई भी कर्मचारी आवेदन पत्र अथवा टेलीफोन के माध्यम से अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। संवाद सेतु कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, एम.एल. थापक, वाय.के. शर्मा तथा सत्यजीत पाण्डेय उर्पिस्थत रहे। 

मछली मारने पर 16 जून से प्रतिबन्ध, कलेक्टर ने बन्द ऋतु के लिये मछली मारना किया प्रतिबन्धित

पन्ना 26 जून 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मध्यप्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 तथा नदी मत्स्योद्योग नियम 1972 के तहत जिले भर में मछली मारने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। यह प्रतिबन्ध 16 जून से 15 अगस्त 14 तक रहेगा। मछलियों के प्रजननकाल तथा बन्द ऋतु के कारण यह प्रतिबन्ध लगाया गया है। प्रतिबन्ध की अवधि में छोटे तालाब, नदी सहित सभी जलाशयों में मछली मारना तथा मछली का परिवहन एवं क्रय-बिक्रय पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवायी की जायेगी। जिसमें एक वर्ष का कारावास तथा 5 हजार रूपये का जुर्माना किा जाएगा। छोटे तालाबों तथा ऐसे अन्य स्त्रोत जिनका सम्बन्ध किसी नदी से नही है तथा निर्दिष्ट जल की परिभाषा में नहीं आते है उन्हें प्रतिबन्ध से मुक्त रखा गया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने बताया कि प्रतिबन्ध की अवधि में मछली के क्रय-बिक्रय के लिये सहायक संचालक मछली पालन की लिखित अनुमति आवश्यक होगी। बिना अनुमति मछली का बिक्रय अथवा परिवहन करने पर दण्डात्मक कार्यवायी की जायेगी। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिवों को भी उनके अधीन तालाबों में इस प्रतिबन्ध को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये हैं। जिन तालाबों का सम्बन्ध किसी नदी नाले से नहीं है उनमें प्रतिबन्ध की अवधि में सहायक संचालक मछली पालन की लिखित आदेश से मछली मारने तथा क्रय-विक्रय की अनुमति दी जायेगी।

मतदान केन्द्रों संबंधी बैठक आज

पन्ना 26 जून 14/मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 27 जून को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा करेंगे। बैठक में जिले में नये मतदान केन्द्र बनाए जाने के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

निरीक्षण कर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें प्रतिवेदन-कलेक्टर

पन्ना 26 जून 14/स्कूल चले हम अभियान को अधिक प्रभावी बनाने तथा शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान की निगरानी के लिए तैनात सभी अधिकारी निर्धारित शालाओं का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। निरीक्षण प्रतिवेदन 30 जून तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्रतिवेदन में सर्वेक्षण के अनुसार बच्चों के शाला प्रवेश, मध्यान्ह भोजन के वितरण, गणवेश तथा साइकिल की राशि के वितरण की अनिवार्य रूप से जानकारी दें। यदि किसी शाला में इन बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही नही की जा रही है तो उसका स्पष्ट उल्लेख करें। उत्तरदायी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। शालाओं के निरीक्षण के साथ-साथ आंगनवाडी केन्द्रों के पोषण आहार के वितरण एवं उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण की भी निगरानी करें। इनका भी उल्लेख प्रतिवेदन में अनिवार्य रूप से करें। 

खाद्य सुरक्षा की पर्ची वितरण कार्यक्रम स्थगित

पन्ना 26 जून 14/खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा पर्ची प्रदान की गई है। समग्र पोर्टल पर परिवारों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज की गई है। इस योजना का लाभ उठाने से जो हितग्राही वंचित रहे गए हैं। उनके लिए 9 जून से जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शासन द्वारा निर्धारित सभी 29 श्रेणियों में पात्र पाए गए छुटे परिवारों को 27 जून को खाद्य सुरक्षा पर्ची वितरण का समारोह प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित किया जा रहा था। तकनीकी समस्या के कारण पात्रता पर्चियांें का निर्धारण किया जाना संभव नही है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाती जैन ने बताया कि 27 जून को विकासखण्डों में आयोजित पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। तकनीकी कमी दूर होने तथा शासन से आगामी तिथि का निर्धारण करने के बाद पात्रता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>