निःशक्तजनों की सेवा करना पुनीत कार्य-सांसद
- निःशक्तजनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न
सीधी 26 जून 2014 निःशक्तजनों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस कार्य में हम सभी की भूमिका निहित होनी चाहिए। जिससे वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस आशय के विचार सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा गुरूकुल संस्कृत शिक्षण समिति में आयोजित चिन्हित निःशक्तजनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर के आयोजन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि निःशक्त बच्चों में ईश्वर की कृपा से विलक्षण शक्ति का वास होता है। ईश्वर के माध्यम से इन्हें अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी ताकत प्रदान होती है जो सामान्य लोगों में नहीं होती है। वे इंसान को इंसान मानते हैं, भेदभाव नहीं रखते, सबको स्नेह की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि निःशक्त बच्चों के कल्याण के लिए हमेशा पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि मै एक अंश मात्र इनके काम आ सकूॅं। उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने की भावना से भी अवगत कराया। उन्होंने दिल्ली एवं कानपुर की कम्पनियों सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पुण्य कार्य में सभी की भूमिका सराहनीय रही। इसी प्रकार आगे भी इस दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.के.तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री संतोष शुक्ला ने शिविर के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
सहायक उपकरण हेतु 157 निःशक्तों का चयन
उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि माह जनवरी 2014 को आयोजित निःशक्त परीक्षण शिविर में जिले के 157 निःशक्तजनों का चयन किया गया था। चयनित हितग्राहियों को इस शिविर में व्हील चेयर, कान मशीन, वैशाखी, पठन सामग्री किट, छड़ी एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
अतिथियों द्वारा निःशक्तों को सहायक उपकरण वितरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद श्रीमती रीती पाठक, कलेक्टर स्वाति मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा शिविर में चयनित निःशक्तों को सहायक उपकरणों का प्रदान किया गया।
नई दिल्ली एवं कानपुर द्वारा सहायक उपकरण उपलब्ध
निःशक्त सहायक उपकरण वितरण शिविर में सरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन लिमिटेड नई दिल्ली तथा भारतीय कृत्रित अंग निर्माण निगम कानपुर तथा जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के सहयोग से 157 निःशक्त हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में गुरूकुल संस्कृत शिक्षण संस्था समिति के संचालक श्री शास्त्री ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 जून को
सीधी 26 जून 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 जून को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं-कलेक्टर
सीधी 26 जून 2014 बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा ने बाढ़ आपदा राहत एवं नियंत्रण संबंधी बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र शर्मा एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किए जाएं। साथ ही ऐसे गाॅवों में सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए और ऐसे गाॅवों में बाढ़ के समय होने वाली कठिनाई से बचाव के उपाय लोगों को बताएॅ जाएॅ। गाॅवों में बाढ़ से बचाव के उपाय बताने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर पर बाढ़ से सुरक्षा की पूर्व तैयारियों के संबंध में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने, जिले में बाढ़ से होने वाली संभावित क्षति आदि की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त की जाकर निर्धारित प्रपत्र पर शासन को प्रेषित किये जाने, कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर 24 घण्टे कार्यरत रखा जाने एवं प्रतिदिन वर्षा की जानकारी संकलित कर शासन को भेजे जाने व तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा शासकीय विभागों एवं अशासकीय विभागों, संस्थाओं के पास उपलब्ध नावे, मोटर वोट, लाइफ जैकेट एवं अन्य बाढ़ बचाव सामग्री एवं तैराकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतो के ग्राम सेवको, पटवारियों को भी निर्देशित किया जाए कि वे इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दें। जिससे आपदा के दुष्प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके। बैठक में उन्होने कहा कि बाढ़ से प्रभावित नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, विशेष व्यवस्थाये करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाढ़ संभावित क्षेत्रों मे वर्षा काल प्रारंभ होने से पूर्व प्रारंभिंक चिकित्सकीय व्यवस्था आपातकालीन स्थिति में प्रयोग में लाई जाने वाली आवश्यक दवाईयां चिकित्सकीय सामग्री की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में आवश्यक खाद्यान्न एवं दवाईयों का भण्डारण भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वर्षाकाल में पशु धन की सुरक्षा हेतु पशुओं में होने वाली संक्रामक रोगों से बचाव के लिये पशु टीकाकरण अभियान किया जाना सुनिश्चित करें।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
सीधी 26 जून 2014 बाढ़ आपदा राहत नियंत्रण कक्ष कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 29 में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 251720 है। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष हेतु अधिकारी श्री आर.पी.एल.पुरी अधीक्षक भू-अभिलेख सीधी होंगे। नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन हेतु अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे खुला रहेगा।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्ययोजना अनुसार प्रगति लाना सुनिश्चित करे- -कलेक्टर
- गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करे निर्माण कार्य-कलेक्टर
सीधी 26 जून 2014 कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं कीे मैदानी अमले सहित गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर स्वाति मीणा ने कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मैदानी अमला पूर्ण तत्परता से कार्य करे। सौपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैदानी अमला व सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आईएपी योजना अंतर्गत क्रियान्वयन एजेन्सीवार समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो को तय-समय सीमा में पूर्ण किया जाये। योजनांन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के तीनों स्तर फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किये जावंे। कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाकर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाये। महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट अनुसार रोजगार की उपलब्धता तथा राशि व्यय की ग्राम पंचायतवार उपयंत्रीवार समीक्षा की गई। उन्होने लक्ष्य अनुसार कार्य नही कराने वाले उपयंत्रियो का वेतन रोकने तथा शेष का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनरेगा योजना क्रियान्वयन के लिए पूूर्णतया जबावदार है। तकनीकी अमले के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करते हुए कार्य कराये। पुराने कार्यो को यथाशीघ्र प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए। विवाद के कारण कार्यो की प्रगति बाधित न हो। शून्य व्यय वाली सात ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी किया जाए। शिकायतों पर त्वरित जाॅच तथा कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। वित्तीय अनियमितता की शिकायतों की जाॅच दल बनाकर की जाये। ई-मस्टर जारी करने तथा समय पर मूल्यांकन उपरांन्त वापसी की नियमित माॅनीटरिंग की जावे। कराये जा रहे कार्यो का नियमित भ्रमण किया जाए। उक्त कार्यो का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले से भी कराया जावेगा। कार्यो के मस्टर कार्य स्थल पर ही रखें जाये। मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के तीन स्तर के फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। कार्य कराये जाने के पहले, कार्य चलते हुए तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात के फोटोग्राफ अवश्य लिए जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुनिश्चित करे कि एफटीओं जारी करते समय कार्यो के विभिन्न स्तर के फोटोग्राफ लेकर पोर्टल पर अपलोड हो। ग्राम पंचायतवार लक्ष्य अनुसार लेबर बजट का पचास प्रतिशत तक की पूर्ति नही करने वाली ग्राम पंचायत के समस्त अमले सहित जनपद स्तरीय जवाबदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावे। योजनांतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ व रोजगार की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करे। ऐसी ग्रंाम पंचायते जहाॅ आवागमन के लिए सड़क नही है अथवा ऐसी पंचायते जहाॅ नई सड़क बन जाने से दूरी कम हो सकेगी सर्वे किया जाए। ऐसी पंचायतों में सड़क निर्माण न होने के गहन कारण सहित जानकारी उपलब्ध कराये। मेरा खेत मेरी माटी, शांन्तिधाम, ग्रामीण क्रीड़ागन सहित विभिन्न मनरेगा उपयोजनाओ क्रियान्वयन को प्राथमिकता के साथ गति प्रदान करे। जारी एफटीओं का समय-सीमा में भुगतान हो। बैठक में समग्र के माध्यम से पंेशन योजनाओं के भुगतान तथा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा भी की गई। बैठक में सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन आज
सीधी 26 जून 2014 संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में जिला स्तरीय उच्च शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि उच्च शिक्षा ऋण लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी बेवसाइट पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा 27 जून को आयोजित होने वाले उच्च शिक्षा ऋण शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
समन्वयक निलंबित
सीधी 26 जून 2014 जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली के विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक हनुमान प्रसाद तिवारी को वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से आदेश प्राप्त कर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत सीधी नियत किया गया है।