उद्यानिकी योजनाओं हेतु कृृषको का आॅन लाइन पंजीयन जारी
उद्यानिकी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित उद्यानिकी मिशन एवं नेशनल मिशन फाॅर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, नेशनल वेजीटेबल इनीशिएटिव फाॅर अर्बन क्लस्टर योजना, एमपीडब्लूएसआरपी योजनाओं के घटकवार प्राप्त भौतिक लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है इसके लिए संबंधित कृृषको का आॅन लाइन पंजीयन करने की कार्यवाही जारी है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों के लिए क्लस्टर अनुसार किसानो का आॅन लाइन पंजीयन राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है। इच्छुक कृृषकगण समीप के नागरिक सुविधा केन्द्र, एमपी आॅन लाइन कियोस्क पर सुविधा अनुसार पंजीयन करा सकते है।
पंजीयन हेतु दस्तावेंज
आॅन लाइन पंजीयन कराने के लिए कृृषकों को अपने साथ निम्नांकित दस्तावेंज रखना अनिवार्य होगा जिसमें एक फोटो, पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड) आदि, भूमि के अभिलेख, बैंक पासबुक और मोबाइल नम्बर अंकित कराना होगा। पंजीयन पूर्ण होने पर रसीद का प्रिन्ट आउट भी कृृषकगण प्राप्त करेंगे। रसीद में दिया गया नम्बर वित्तीय वर्ष तक प्रभावशील रहेगा। कृृषकगण विकासखण्डो पर स्थित शासकीय उद्यान प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क कर लक्ष्य, अनुदान पात्रता इत्यादि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है वही घटकवार आवेदन पत्र भी विकासखण्ड स्तर पर जमा किए जायेगे।
लापता तीर्थ यात्री के परिजनों को साढे तीन लाख की मदद जारी
उत्तराखंड मंे आयी प्राकृृतिक आपदा के दौरान विदिशा जिले के गुलाबगंज तहसील के ग्राम वन के तीर्थ यात्री नत्थू सिंह पिता निर्भय सिंह आज दिनांक तक लापता है को मृृत मानते हुए उनके निकटतम परिजन को आर्थिक सहायता राशि बुधवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि केन्द्र सरकार से डेढ लाख रूपए और उत्तराखंड राज्य के द्वारा दो लाख रूपए की राशि स्वीकृृत की गई है इस प्रकार कुल साढे तीन लाख रूपए राहत आयुक्त भोपाल से प्राप्त होने के उपरांत कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने तहसीलदार गुलाबगंज को राशि आहरण करने के आदेश प्रसारित किए है ताकि नत्थू सिंह पिता निर्भय सिंह के आश्रित श्रीमती राजबाई एवं पुत्र श्री संतोष और श्री कमर सिंह को संयुक्त रूप से साढे तीन लाख रूपए का भुगतान ई-पेमेन्ट से कराकर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए है।
इस वर्ष को बेटी रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाए-कलेक्टर
- महिला रोजगार मेला से लाभांवित हुई महिलाएं
जिले की 18 से 35 वर्ष आयु की और आठवीं से बारहवीं तक उत्तीर्ण महिलाओं के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्वेश्य से महिलाओं के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन आज जालोरी गार्डन में किया गया था। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने महिला रोजगार मेला का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निजी कंपनियों के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। कलेक्टर श्री ओझा ने महिलाओं के लिए समर्पित रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष को बेटी रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जायेगा ताकि जिले की शिक्षित महिलाओं एवं बच्चियों को अधिक से अधिक रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने यहां दी जाने वाली जानकारियों को आत्मसात करने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन का चयन निजी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदो के लिए किया जा रहा है वे बधाई के पात्र है चयन से वंचित महिलाएं हताश ना हो उन्हें शासन की कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित कर स्वरोजगारोमुखी बनाया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने महिलाओं से कहा कि वे पढ़ाई का उपयोग स्वंय उद्यमी बनने में कर अपने को एवं परिवार को सबल बनाएं। इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी डाॅ0ऊषा गुप्ता ने महिला रोजगार मेला के आयोजन, उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में कैरियर मार्गदर्शन शिविर का भी आयोजन किया गया है ताकि शिक्षित महिलाओं को उनकी शिक्षा अनुरूप, स्वरोजगार क्षेत्रों की जानकारी दी जा सकें। इस दौरान शासकीय योजनाओं पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया। आगंतुकों के प्रति आभार जीएमडीआईसी श्री मनोज जैन ने व्यक्त किया। मेला परिसर में एजिस प्रायवेट कंपनी भोपाल, अनंत स्पिनिंग मिल मंडीदीप के अलावा प्रतिभा सिन्टेक्स लिमि0 पीथमपुर धार, आईएसएफएस रीवा एवं विदिशा की एलआईसी और बजाज एलायंस आदि कंपनियों के अलावा उद्योग विभाग तथा अन्त्यवासायी के स्टाॅल मेला परिसर में लगाए गए है। इन स्टाॅलों पर महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार संबंधी जानकारियां मौखिक और साहित्य के माध्यम से दी गई।
चयनित हुए आवेदक
पूर्व उल्लेखित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदो के लिए कुल 278 महिलाओं का चयन किया गया है वही 133 महिलाओं को स्व-रोजगार फार्म, उद्यमिता प्रशिक्षण एवं कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। कुल चयनित आवेदकों में से एजिस प्रायवेट लिमि0भोपाल के द्वारा 81, अनंत स्पिनिंग मिल मंडीदीप द्वारा 72, आईएसएफएस रीवा के द्वारा 59, प्रतिभा सिन्टेक्ट लिमि0पीथमपुर द्वारा 26 और विदिशा की बजाज एलांयस द्वारा 22 तथा एलआईसी द्वारा 18 का चयन किया गया है।
अन्त्योदय मेला स्थगित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने 27 जून को नटेरन जनपद पंचायत में आयोजित होने वाला अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। मेला आयोजन की नवीन तिथि पृृथक से जारी की जायेगी
उन्नत कृृषकों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
आत्मा परियोजना के द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक उन्नत कृषक का चयन पुरस्कार हेतु खण्ड स्तर पर इसके बाद जिला स्तर हेतु किया जाना है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित होने वाले कृृषक को दस हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। वही जिला स्तर पर सामूहिक प्रयासों से उन्नत कृृषि हेतु 20 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। आत्मा परियोजना के संचालक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक कृृषकगण अपने आवेदन 15 जुलाई तक ग्रामीण कृृषि विस्तार अधिकारी या विकासखण्ड मुख्यालय से प्राप्त कर अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए आत्मा परियोजना के जिला कार्यालय, खण्ड कार्यालय और ग्रामीण कृृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।