23 जुलाई को सभी विष्वविद्यालय मुख्यालयों पर होगा प्रदर्षन, 17 जुलाई को देष के सभी कैंपसों में छात्र मांग दिवस मनाएगा ए॰आई॰एस॰एफ॰, 11-13 अगस्त को शहादत दिवस समारोह, सदस्यता अभियान 2 जुलाई से 27 सितंबर तक, ढ़ाई लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य, व्यापक स्तर पर संगइन से जोड़ने की मुहिम, टेक्निकल स्टूडेन्ट्स का राष्ट्रीय कन्वेंषन पटना में 13-15 दिसंबर को जनषक्ति प्रेस में संवाददाता सम्मेलन आयोजित
पटना:- विष्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक ढ़ंग से कराने की मांग को लेकर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती पर आगामी 23 जुलाई, 2014 को आॅल इण्डिय स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) सभी विष्वविद्यालय मुख्यालयों पर एक साथ प्रदर्षन करेगा। वहीं षिक्षा के निजीकरण-बाजारीकरण, लिंगदोह समिति की खतरनाक सिफारिषों के खिलाफ, षिक्षक-कर्मियों की बहाली, सभी को एक समान षिक्षा दिलाने, छात्रवृत्ति, सभी को रोजगार, बढ़ाने रूमरेन्ट प्रतियों परीक्षाओं में धांधली आदि सवालों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कैम्पैन चलाया जाएगा। इसके तहत देष के सभी कैंपसों में 17 जुलाई को ए॰आई॰एस॰एफ॰ छात्र मांग दिवस मनाएगा। 16-18 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर षिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवाल पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ चंडीगढ़ में राष्ट्रीय कार्यषाला आयोजित करेगा।
विगत 24-25 जून को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद तथा 29 जून को पटना में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में देष के अंदर छात्रों के शैक्षणिक सवालों को लेकर छात्र-नेताओं ने गंभीर विमर्ष किया। व्यापक स्तर पर छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया। सत्र 2014-15 में संगठन राज्य के अंदर ढ़ाई लाख छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ेगा। इसके तहत 2 जुलाई से 10 अगस्त तथा 18 अगस्त से 27 सितंबर तक दो फेज में सदस्यता अभियान चलाएगा।
संगठन ने छात्र-छात्राओं को व्यापक स्तर पर संगठित करने के फैसले की मुहिम अलग-अलग सेक्षनल स्टूडेन्ट्स का कन्वेंषन तय किया है। फैसले के तहत राज्यस्तरीय कन्वेंषन किया जाएगा। जिसमें सितंबर प्रथम सप्ताह में प्रोफेषनल स्टूडेन्ट्स का कन्वेंषन, सहरसा, में, सितंबर मध्य में छात्र कन्वेंषन बेगूसराय में, नवम्बर मध्य में बोधगया में रेक्निकल स्टूडेन्ट्स कन्वेंषन, नवम्बर प्रथम सप्ताह में हाई स्कूली स्टूडेन्ट्स का कन्वेंषन मोतिहारी में व लाॅ स्टूडेन्ट्स का कन्वेंषन दरभंगा में तय किया गया है।
वहीं रेक्निकल स्टूडेन्टस का राष्ट्रीय स्तर पर कन्वेंषन 13-15 दिसंबर को पटना में आयोजित किया जाएगा। छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर कन्वंेषन 13-14 अक्टूबर को विषाखापट्टनम (आंध्रप्रदेष) में आयोजित किया जाएगा। वही नार्थ ईस्ट स्टूडेन्ट्स का कन्वेंषन मणिपुर में अगस्त अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा।
ए॰आई॰एस॰एफ॰ अपना 79वें स्थापरा दिवस पर पूरे राज्यभर में छात्रों के बीच वृहत अभियान चलाएगा। 12 अगस्त को संगठन के स्थापना दिवस तथा आजादी के बाद प्रथम छात्र शहीद दीनानाथ पाण्डेय की शहादत दिवस पर पूरे राज्य में जुलूस निकालेगा। वहीं 13 अगस्त को पटना वि॰वि॰ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन छात्रों की एक बड़ी रैली निकाली जाएगी तथा 1955 के शहीदों को याद किया जाएगा। जबकि 11 अगस्त को भी 1942 के छात्र शहीदों की याद में पूरे राज्य में कार्यक्रम करने की सहमति बनी।
संगठन ने विगत 24-25 जून, 2014 को राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में दिल्ली वि॰वि॰ में थ्ल्टच् हटाए जाने पर खुषी जाहिरकी है तथा छात्रों के लगातार चल रहे संघर्ष की जीत बताया है। वहीं विगत दिनों पी॰यू॰ कुलपति के अलोकतांत्रिक व तानाषाही फरमान की वापसी को लेकर पूरे देष से छात्र नेता बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, षिक्षा मंत्री व पी॰यू॰ कुलपति को पत्र भेज बिहार ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथ अपनी एक जुटता जाहिर करेंगे। मौके पर राज्य अध्यक्ष परवेज़ आलम, राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार पंडित