Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 जून)

$
0
0
लाखों के जेवरात चोेरी

लालकुआं, 28 जून (निस)।  यहां वार्ड नंबर 5 स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े डेढ लाख रूपये के जेवरात चोरी कर लिए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भरी दुपहरी हुई उक्त वारदात से क्षेत्र वासियों में हड़कम्प मचा है।  नगर के सुभाषनगर स्थित प्रेम खुराना के मकान में किराये पर रहने वाले विजय कोहली के घर में गत दोपहर को अज्ञात चोरों ने मकान के कई ताले तोड़कर अलमारी में रखे लगभग डेढ लाख रूपये के जेवरात जिसमें गले का हार दो अंगूठी, दो चंेन व कान के टाप्स चोरी कर लिये यही नहीं चोर घर में रखा सिलेण्डर व कपडे़ भी चोरी करके ले जाना चाहते थे वह समान की गठरी बांधकर उसे दुमंजिले तक भी ले आये परन्तु ले जा नहीं सके  । घटना की जानकारी देर रात घर पहुॅचे गृह स्वामी विजय कोहली को उस समय मिली जब उन्होंने मुख्य द्वार का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया तो वहां सामान बिखरा हुआ था। ग्रह स्वामी का कहना है कि चोर रेलवे के रास्ते  उक्त घर में चड़े और घटना को अंजाम दे दिया घटना के समय ग्रह स्वामी हल्द्वानी काम करने गया था जबकि उनकी पत्नी मीनू कोहली अपनी बेटी के साथ दिल्ली गयी हुई थी उनका पुत्र भी लालकुअंा स्टोन कम्पनी में कार्य करने गया था। कोतवाल विपिन चन्द्र पंत का कहना है कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का खुलाशा कर चोरी गये सामान की बरामदगी की जायेगी। 

नबियाल ने ग्रहण किया कार्यभार

लालकुआं, 28 जून (निस)। नगर पंचायत के नवनियुक्त अधिसाशी अधिकारी श्रीमती राजू नबियाल ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए नगर क्षेत्र के विकास कार्यो को तेजी के साथ करवाने की बात कही है। नवनियुक्त अधिसाशी अधिकारी श्रीमती राजू नबियाल ने शनिवार की प्रातः नगरपंचायत कार्यालय में आकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान अधिसाशी अधिकारी प्रकाश चन्द्र हर्बोला ने उन्हें चार्ज दिया। क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती नबियाल ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप वह पुनः लालकुअंा क्षेत्र के विकास कार्यो कों नयी गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला कार्य नगरवासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाना व गरीबों के लिए बनने वाले सौ कमरों को तैयार कराना है। इस अवसर पर नगर ंपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि राजू नबियाल जैसी कर्मठ अधिसाशी अधिकारी के पुनः लालकुआं में आने से यहां के विकास कार्यो को नयी गति मिलेगी। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राधा देवी, रचना गिरी, आर के सेतिया, सुधा श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, उर्वादत्त जोशी, दीप लोहनी, धर्मानन्द शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट व एसपी सिंह सहित लोग मौजूद थे।  

विक्रम आटो एसोशिएशन ने किया अनुष्ठान, मृत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

लालकुआं, 28 जून (निस)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे सड़क हादशो से परेशान आज स्थानीय विक्रम टैम्पू चालक परिचालको के साथ विक्रम आटो एसोशिएशन ने अवन्तिका देवी मंदिर में अनुष्ठान कराकर मे इष्ट देवो को याद करते हुए शनि यज्ञ एवं शान्तिपाठ कर अनुष्ठान कराया एवं बाद मे भंडारे का आयोजन कर क्षेत्रभर मे हुऐ सड़क हादशो मे मृत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की । पिछले कई सालो से इस राजमार्ग पर आये दिनो भीषण सड़क हादशे हुऐ जिसमे अनेक बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हुआं अपने परिवार की आजिविका चला रहे इन वाहन चालको के घर पर मुसीबतो का पहाड़ टूट गया वहीं कई जिंदगिया भी कालकालवित हुई है इससे सबक लेते हुए आज अवन्तिका देवी मंदिर में अनुष्ठान कराकर हल्द्वानी विक्रम एशोशिएसन ने शनि यज्ञ एवं शान्तिपाठ कर अनुष्ठान कराया जिसमे भारी संख्या मे राजमार्ग पर चल रहे आटो चालको एवं उनके मालिको ने भाग  लेकर इष्ट देवो को याद किया बाद मे हुए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमे श्री अवन्तिका कुंज मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन लाल गुप्ता,भुवन पाण्डे,विनोद श्रीवास्तव पूरन सिह रजवार,विनोद तिवारी सहित भारी संख्या मे वाहन चालक एवं परिचालक उपस्थित थे । 

गैर सरकारी खाद्यान उपक्रम का भी पंजीयन कराना जरूरी: डीएम

हरिद्वार, 28 जून (निस)। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अध्निियम 2006 के अन्तर्गत सरकारी, गैर सरकारी खाद्यान उपयोग से संबंध्ति जो भी उपक्रम है सभी का पंजीयन-रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वालिटी प्रोडक्ट खाद्य सामग्री के संदर्भ में जनता को भरोसा दिलायें। यह निर्देश जिलाधिकारी डी. सेंथिल पांडियन ने सी.सी.आर स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई बैठक में खाद्य सुरक्षा से जुडे अध्किारियो को दिये। उन्होने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपदवार और ब्लाकवार आंगनवाडी केन्दों, मिड डे मिल, स्कूलों राशन डिलरों, राशन स्टोर आदि में विशेष ध्यान देते हुये प्राथमिकता के आधार पर अध्किारी अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। खाद्य से जुडे गैर सरकारी संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुडे सभी विभाग एक टीम बनाकर नोडल अध्किारी नियुक्त कर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को पूरा करें। जिससे आम जन को उचित और सही खाद्यान उपलब्ध हो सके। मिड डे मिल मध्याहन भोजन योजना से जो बच्चों को आहार उपलब्ध कराया जाता है इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से उन्हे सही स्वच्छ व पोष्टिक आहार मिलेगा। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तहसील, नगर निगम व ब्लाक स्तर पर नमूना लेने, खाद्य वस्तुओं को अभिग्रहण, खाद्य परिसरों को निरीक्षण खाद्य रजिस्ट्रेशन, निगरानी पर्यवेक्षण ओर अनुसंधन के लिए नमूनों को संग्रहण करने की प्रक्रिया उच्च स्तर पर प्राथमिकता से करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सभी खाद्य विक्रेताओं को इस अधिनियम की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए तथा खाद्य व्यापारियों के साथ बैठक-गोष्ठियां कर आयोजन कर उनकी समस्याओं को निराकरण करते हुये मौके पर ही खाद्य लाईसेन्स-रजिस्टेªशन के आवेदन फार्म भी विभाग द्वारा वितरित किये जाएं। उन्होने यह भी कहा कि दूध में मिलावट करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही अमल मे लायी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुषमा गुप्ता, परियोजना अधिकारी आर.एस.मन्दवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी यू.पी.सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महीमानन्द जोशी, नगर निगम से योगेन्द्र पाण्डेय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्सर रूडकी आदि उपस्थित थे। 

बरसात के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय से करें कार्य: मिश्रा

हरिद्वार, 28 जून (निस)। वर्षा काल में नगर क्षेत्र हरिद्वार के नालों-नालियों से वर्षा जल के निर्वाध गति से बहने एवं चैक डेमों की सफाई एवं मरम्मत-सडको की मरम्मत तथा बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाईयों की व्यवस्था संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। यह निर्देश नगर मजिस्ट्रेट के.के.मिश्रा ने अपने कार्यालय में एक बैठक के दौरान संबंध्ति अध्किारियों को दिये। उन्होने कहा कि जल्द की मानसुन शुरू हो जायेगा जिसमें वर्षा जल के निकास की सही व्यवस्था न होने से नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है एवं इसके कारण अनेक रोग भी हो सकते है। नगर मजिस्ट्रेट ने नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम एवं एस.आई. नगर निगम को निर्देश दिये कि नालों नालियों पहाडो में स्थित चैकडेमों की सफाई एवं मरम्मत की व्यवस्था दुरूस्त की जाए। उन्होने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर में स्थित नाला जो चैक बाजार ज्वालापुर से होता हुआ कोतवाली ज्वालापुर की और जाता है उस पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही है। उक्त नाले के द्वारा ही ज्वालापुर बाजार एवं अन्य स्थानों के बरसाती पानी की निकासी होती है। इस संबंध्ंा में नगर निगम से उपस्थित प्रहिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम की नाला भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण किया गया है जिस कारण उक्त नाले की सुचारू रूप से सफाई नही हो पाती है। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त कार्यवाही अमल मे लाई जाए। इस अवसर पर परियोजना अभियन्ता, एस.के.वर्मा पेयजल निगम, आर.के चैहान, कनिष्ठ अभियन्ता उ0ज0स0 (गंगा) एस.वी.एस.चैहान, सहायक अभियन्ता नि0शा0 जल निगम, डा डी.पी.सिंह. प्रबन्धक बी.एच.ई.एल. अमित कुमार, आर.एस.खत्री, पंकज कुमार लो0नि0वि0, ओ.पी.सिंह.वन संरक्षक कुवंरपाल आदि उपस्थित थे। 

विकलांगों को व्हील चेयर, श्रवण यंत्र व स्टिक प्रदान किये

हरिद्वार, 28 जून (निस)। जिलाधिकारी डी. सेंथिल पांडियन ने आज बहादराबाद ब्लाॅक में विकलांगों को व्हील चेयर, श्रवण यंत्रा व स्टिक प्रदान किये। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 12 जून को विकलांग कल्याण शिविर में 145 विकलांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 18 विकलांगों को चिन्हित करके इन्हें उपकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। आज के शिविर में एक मानसिक विकलांग पीडिता को देहरादून के गब्बारा सेंटर के लिए रेफर किया गया। एक कुपोषित व श्रवणबाधित बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र में संपूर्ण चेकअप के बाद आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। दो पोलियोग्रस्त विकलांग को सिविल अस्पताल रूडकी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 एस.के. गुप्ता को निशुल्क सर्जरी करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार व रूडकी में सप्ताह में एक बार मूक-बधिर को निशुल्क स्पीच थैरेपी दी जाएगी। यह स्पीच थैरेपी विशेषज्ञ डाॅ0 मूविका चैध्री द्वारा दी जाएगी। इस अवसर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल सैनी व डाॅ0 राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे। 

शनिवार शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहावना

देहरादून, 28 जून (निस)। पिछले कुछ दिन से चिलचिलाती धूम की मार झेलने के बाद लोगों को शनिवार की शाम बडी राहत मिली। दूनघाटी  में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसे बादलों ने राजधानी का मौसम सुहावना कर दिया। राज्य मौसम केंद्र ने शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। शाम को बारिश के बाद ठिठुरन का अहसास होने लगा था। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई थी। विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में निचले से लेकर ऊंचाई वाले इलाकों में गरज संग वर्षा हो सकती है। राजधानी में शनिवार को दोपहर तक आसमान साफ था। धूप भी तेज थी लेकिन शाम होते-होते बादलों ने आसमान को घेर लिया और घंटे भर तक जमकर बारिश हुई। बारिश से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है। ठंडी हवाओं ने घाटी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

मोदी गंगा के लिए दूसरे भगीरथ सिद्ध होंगे: उमा 

हरिद्वार, 28 जून (निस)।  जल संसाधन एंव गंगा पुनर्जीवन मंत्री साध्वी उमा भारती ने कहा कि नदी के नाम पर कोई मंत्रालय नहीं था यह मोदी सरकार में पहली बार हुआ कि गंगा के नाम पर मंत्रालय बना है। उन्होंने कहा कि जहां हम गंगा की बात में अटकते हैं उसको मिलकर हल करेंगे। गंगा के लिए मोदी से बेहतर कोई नहीं कर पायेगा। मोदी गंगा के लिए दूसरे भगीरथ सिद्ध होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मन में सिर्फ एक ही बात है कि अविरल और निर्मल गंगा हो। अविरलता, निर्मलता सुनिश्चित करने में हम उत्तराखंड की हानि नहीं होने देंगे। ऐसा प्रयास करेंगे जिसमें जन सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि हम सीवर का ट्रीटेड वाटर भी गंगा में नहीं डालने देंगे। इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री ने हमें छूट दी है कि हम किसी भी मंत्रालय से बात कर सकते हैं। धारी देवी के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि वहां के पुजारी खुद पीछे हट गये मैं हार मानने वाली नहीं हूं। पत्रकारों के पूछने पर सांई बाबा पर शंकराचार्य के बयान पर उन्होंने कहा कि सांई बाबा ने कभी घोषित नहीं किया कि मैं भगवान हूं। हमारे सनातन धर्म में चैबीस अवतारों को भगवान माना जाता है। सांई भक्तों ने कभी नहीं कहा कि सांई बाबा को पच्चीसवां अवतार मानो। उन्होंने कहा कि नदियों से रेत हटाने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जायेगा और उसमें चार बिन्दुओं सीजन, साइड, नदी, वारिश का पैरामीटर तय किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अभी मानीटरिंग की प्रणाली नहीं है, नियम नहीं हैं। सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उसमें नियम तय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन से अविरल गंगा-निर्मल गंगा आन्दोलन हमने शुरू किया था। उसका परिणाम है कि आज गंगा पर मंत्रालय बन गया है। 

मतगणना कार्यों का लिया जायजा

रूद्रपुर 28 जून (निस)।  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 की मतगणना का कार्य आज दूसरे दिन भी सुचारू रूप से जनपद केे निर्धारित सभी सात मतगणना स्थलों पर विधिवत रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चलता रहा। जिसके अन्तर्गत मतगणना कार्यो का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा रूद्रपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत मतणना स्थल आदित्य नाथ झा इ0 कालेज में मतगणना कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पहुंचकर अधिकारियों को मतगणना से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाय। मतगणना कार्य में किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी मतगणना स्थलों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के इन्तजाम किये गये है। जिलाधिकारी ने आरओ व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जो मतगणना के परिणाम आ रहे है उनको मतगणना स्थल से लाउडस्पीकर के जरिये प्रचारित किया जाय ताकि आम जनता को भी परिणामों की जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर जनपद हेतु नामित प्रेक्षक बंशीधर तिवारी,रिटर्निग आफीसर पीके सिंह,अधिशासी अभियंता आरईएस ललित मोहन,खण्ड विकास अधिकारी सुमन राणा आदि उपस्थित थें। 

विजयी प्रत्याशियों ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

हल्द्वानी, 28 जून (निस)।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मंे विजयी हुये प्रत्याशियो द्वारा वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के आवास संकलन पहुचकर उनसे मुलाकात की। नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यो को उनकी विजय पर वित्तमंत्री ने शुभकामनाये दी, तथा उन्होेने आगन्तुक विजयी प्रत्याशियो से कहा है कि वह क्षेत्र के विकास का प्राथमिकता से कार्य करे तथा विकास कार्यो में जनभावनाओ का आदर करे साथ ही जनससमयाओ के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होने कहा कि जिस विश्वास के साथ मतदाताओ ने मत दिया है। उसका पूरा सम्मान होना चाहिए। विजयी प्रत्याशियों में जिला पंचायत सदस्य बडौन बीसी कफलटिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिनगर भोला भट्, प्रधान तल्ली बमौरी ममता दानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तल्ली बमौरीखाम संजय जोशी को वित्तमंत्री डा0 हृदयेश द्वारा शुभकामनाये दी गयी उनके आवास पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी महेश चन्द्र जोशी, टीटू शर्मा, कमल, हेमन्त बगडवाल, केदार पलडिया, गणेश उपाध्याय, राहुल छिमवाल, मयंक भट्, हर्ष पाण्डे, विजय सुखीजा, बबलू चैधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

तीन माह से नहीं मिला श्रमिकों को वेतन

रुद्रपुर, 28 जून (निस)।  सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर तीन माह का वेतन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि वह सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। ठेकेदार द्वारा उन्हें पिछले काफी समय पूर्व काम पर लगाया गया था। उनका आरोप है कि पिछले तीन माह से ठेकेदार फैक्ट्री मंे नहीं आरहा है जिस कारण उन्हें तीन माह का वेतन भी नहीं मिल पाया। उन्होंने इस सम्बन्ध में जब फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की तो उन्होंने यह कहकर वेतन देने से मना कर दिया कि उनका वेतन ठेकेदार के माध्यम से ही भुगतान किया जायेगा। श्रमिकों का कहना था कि पिछले तीन माह का वेतन न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानियां आ रही हैं और परिवार का भरण पोषण सही प्रकार नहीं हो पा रहा। यदि शीघ्र ही वेतन उपलब्ध नहीं कराया गया तो परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट आ सकता है। प्रदर्शन करने वालों में रेखा सोनी, रजनी, मीना देवी, चन्द्रकला, प्रेमा, कर्णिका, आशा, शिवानी, पिंकी, संजय, अमित, राजेश, रोमा, दयावती आदि शामिल थे।

युवक और बालिका लापता

रुद्रपुर, 28 जून (निस)।  नगर में दो अलग अलग स्थानों से एक युवक और बालिका लापता हो गये। दोनों के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी है। एक सप्ताह पूर्व घर से कार्य के लिए रवाना हुआ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी है। मूलरूप से ग्राम राजराज थाना बहेड़ी बरेली निवासी अखलाक अहमद पुत्र बदलू अहमद ने कहा है कि उसका 20 वर्षीय पुत्र मो. अहमद खां मोहल्ला जगतपुरा में किरायेदार के रूप में रहता है और प्रिन्टिंग का काम करता है। अखलाक का कहना है कि गत 18 जून को उसका पुत्र अहमद घर से काम के लिए रवाना हुआ था जिसके पश्चात से वह घर वापस नहीं लौटा। उसकी सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर लापता अहमद की खोजबीन शुरू कर दी है। उधर रविन्द्रनगर वार्ड 18 से संदिग्ध परिस्थितियों में एक बालिका लापता हो गयी। दर्ज सूचना में मोहल्ला रविन्द्रनगर निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. हरेंद्र ने कहा है कि गत 20 जून की रात्रि उसकी नाबालिग पुत्री घर में किसी को बिना बताये कहीं चली गयी। रिश्तेदारी सहित अन्य कई स्थानों पर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर लापता बालिका की खोजबीन शुरू कर दी है।

भाजपाईयों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

रुद्रपुर, 28 जून (निस)।  भाजपा विधायक अरविंद पांडे व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज होने के विरोध में भाजपा नेता गोपी सागर के नेतृत्व में भाजपाईयों ने राज्य सरकार का पुतला फूंक जोरदार नारेबाजी की। तमाम भाजपाई अग्रसेन चैक पर एकत्र हुए जहां उन्होंने पुतला फूंका। भाजपाईयों ने कहा कि राज्य सरकार भाजपाईयों का उत्पीड़न कर रही है। यदि भाजपाईयों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो पूरे जनपद में आंदोलन किया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में राज कोली, बिट्टू शर्मा, संजय सागर, संजू कोली, विशाल सागर, पिंटू पाल, रोहित शर्मा, अंकुर कुमार, रमेश, अजय, जितेंद्र सागर, अनिल कोली, सोनू कोली, सतीश, केदार, अमर आदि शामिल थे।

मेले की आड में खेला जा रहा है खेल

देहरादून, 28 जून (निस)। परेड मैदान यूं तो खेल विभाग के अधिन है किन्तु इस खेल मैदान पर लगने वाले मेले में जमकर खेल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि संबधित विभाग के अधिकारियों तक कई शिकायते पहंुची लेकिन आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही होने की बजाए उनसे सैंटिंग गैटिंग कर ली गई। परेड मैदान में इन दिनों एक ट्रेड फेयर चल रहा है। इस ट्रेड फेयर में कई अनियमित्ताएं पाए जाने की शिकायतें मिल रही है। इसी में से एक शिकायत दो दिन पूर्व एक जनप्रतिनिधि ने जब मनोरंजन विभाग को की तो बताया जाता है कि मंनोरंजन विभाग के अधिकारी मौके पर पहंुचे और संबधित शिकायत पर कार्यवाही की बजाए सैंटिंग गैटिंग कर वापस लौट आए। मनोरंजन कर विभाग को एक जनप्रतिनिधि ने दो दिन पूर्व शिकायत की थी कि ट्रेड फेयर में जो अम्यूजमैंट पार्क लगा हुआ है। उसमें दर्शकों से प्रति व्यक्ति 40 रूपए टिकट  झूले झूलने आदि के  वसूल किए जा रहे है। लेकिन जो टिकटदर्शकों को दी जा रही थी उसपर मनोरंजन कर विभाग की स्टांप नही थी। इसकों लेकर लोगों में झूले व मेले के आयोजकों से भी जब जानकारी मांगी तो उन्होंने गोलमोल जवाब देने शुरू कर दिए जिसके बाद इसकी शिकायत मंनोरंजनकर विभाग को की गई तो बताया जाता है कि विभाग के एक निरीक्षक मौके पर पहंुचे थे लेकिन आयोजकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी। हालांकि इसबीच अम्यूजमैंट पार्क के संचालकों व मेले के आयोजकों ने गलती में सुधार करते हुए  टिकट पर मनोरंजनकर विभाग की स्टांप लगानी शुरू कर दी है किन्तु जिन दर्शकों को बिना स्टांप वाला टिकट दिया जा रहा था वह गलती से एक जनप्रतिनिधि के हाथ लग गया और उसने इस टिकट की छाया मीडिया को भी उपलब्ध करा दी। सूत्रों का यह कहना है कि मेले मे ंहो रहे इस खेल को लेकर जब हंगामा होना शुरू हुआ तो इसबीच एक छुटभैय्ये नेता ने मौके पर पहंुचकर मामले को रफादफा करवाने का खेल खेला जिसके चलते यह पूरा मामला बिना कार्यवाही के ही मैनेज हो गया। सवाल यह उठ रहा है कि परेड मैदान में मेलांे की आड में जिसतरह से सरकार को राजस्व का चूना लगाने का खेल खेला जा रहा है यदि उसपर संबधित विभाग के कर्मचारी ही पर्दा डालने का काम करेंगे तो शहर के विकास तो होने से रहा । ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही शासन प्रशासन को करनी चाहिए।

मेले की नपाई की तो निकली अतिरिक्त भूमि
परेड मैदान में लग रहे ट्रेड फेयर में अनियमित्ताओं की शिकायत की अगली कडी में निर्धारित से अतिरिक्त भूमि कब्जाने का मामला बीते रोज सामने आया। जिसमें खेल विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आयोजकों को नोटिस भेजकर जितने दिन से मेले का आयोजन हो रहा है उस दिन से लेकर वर्तमान तक का किराया जोडकर देने के लिए कहा है। बीते रोज खेल विभाग को शिकायत मिली थी कि परेड मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर के लिए जितनी भूमि उनकी ओर से दी गयी थी। आयोजकों ने उससे अधिक भूमि पर यह ट्रेड फेयर लगाया जा रहा है। खबर मिलते ही खेल विभाग अधिकारियों ने दी गयी भूमि और मेले की भूमि की नपाई करते हुए मिलान किया तो 70 फीट जगह अतिरिक्त निकली। इस बारे में जब खेल विभाग के अधिकारी श्री कारकी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकारा की मेले की जमीन अधिक निकली है इसके लिए आयोजकों को नोटिस भेजकर जिस दिन से मेला लगा है उसदिन से लेकर वर्तमान तक यदि वे मेले का आकार छोटा नही करते है तो संमाप्ति तक का बढाकर किराया वसूल करने के लिए कहा गया है। हैरानी इस बात की है कि यदि इस मेले की शिकायत न की गयी होती तो आयोजकों के वारे न्यारे हो चुके होते।

प्रशिक्षितों ने जड़े शिक्षा निदेशालय में ताले

देहरादून, 28 जून (निस)।  बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जारी विज्ञप्ति पर शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे और इस दौरान गुस्सायें प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय पर ताला जड़ दिया। यहां बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ से जुडे प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जिलों के अति दुर्गम स्थानों मेें तैनाती दी गई व इस अवधि हेतु मानदेय देने की व्यवस्था की गई। उनका कहना है कि सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली और सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल भी नहीं कर पा रही है जिसका खामियाजा प्रशिक्षित बेरोजगारों को सहना पड़ रहा है। वक्ताओं का कहना है कि एनसीटीई के मानकों के अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण होते ही नियुक्ति दी जायेगी तथा प्रशिक्षण सेवाकालीन होगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से यदि शीघ्र ही इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन चलाया जायेगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में अपनी मांगों के निदान के लिए आंदोलन किया था और पफरवरी में सरकार ने घोषणा की थी कि 2189 पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति की जायेगी और आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है जिससे उन्हें रोजी रोटी का संकट झेलना पड रहा है। उनका कहना है कि परन्तु सरकार व विभाग कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है, विज्ञप्ति निकले पांच माह हो गये है और अभी तक प्रशिक्षित बेरोजगारों को छला जा रहा है। इस दौरान वक्ताओं ने हा कि कहा कि सरकार व विभाग उनके हितों की अनदेखी कर रहा है और अब सडकों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि सरकार ने लगातार उन्हें छल करने का कार्य किया है जिसे सहन नहीं किया जायेगा और अब आर-पार की लडाई लडी जायेगी। उनका कहना है कि बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने सरकार के चेताने के लिए विशिष्ट बीटीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति जारी करने तथा आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की गई है। वक्ताओं ने कहा कि पदों पर वर्षवार नियुक्ति किये जाने की आवश्यकता है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी, जीतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत, अतुल चमोली, दिनेश चैहान, अनुज सैनी, सुमित सैनी, जवाहर सिंह, रीना भारद्वाज, पूजा भटट, मंगल राणा, अभिषेक शर्मा, भगवती सती, धरम सिंह कोटवाल, भारती जोशी, चन्द्र किशोर, दीपक कुमार, ज्योति देवी, ज्योति राम, गजेन्द्र जोशी, प्रदीप बिष्ट, आशीष नयाल, सुरेश धमी, सतपाल रावत, अमित कश्यप, हरि प्रसाद थपलियाल, कंुवर सिंह पुंडीर, विनोद राणा, सुमित सैनी, दीपक चैहान सहित अनेक प्रशिक्षित शामिल थे।

सीएम ने की 2 हजार करोड़ के ग्रीन बोनस की मांग

harish rawat CM
देहरादून/नई दिल्ली, 28 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र भेजकर राज्य के लिए 2000 करोड़ रुपये के ग्रीन बोनस की मांग की है।  मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरूण जेटली को भेजे पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य देश को पर्यावरणीय सेवाएं देने में अन्य राज्यों से अग्रणी है। राज्य गठन के बाद यहां विकास की गति पहले की तुलना में बेहतर रही किन्तु 2013 की दैवीय आपदा, पब्लिक यूटिलिटीज की अधिक लागत, जल विद्युत परियोजनाओं की बन्दी के कारण विद्युत आपूर्ति में कमी, कम जनसंख्या के स्थानीय निकायांे, पर्वतीय क्षेत्रों में निजि निवेश न आने के कारण विकास की वृद्धि दर पर विपरीत प्रभाव पडा है। उन्होंने सार्वजनिक निवेश की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राज्य में दैवीय आपदा से सडक, पुल, पेयजल योजनाएं, ऊर्जा व संचार जैसी भौतिक आधारित संरचना के साथ ही निजि सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है, यहां के पर्यटन व तीर्थाटन पर विपरीत प्रभाव पडा है। उन्होंने यह भी बताया है कि तेरहवें वित्त आयोग द्वारा राज्य के लिए इस वर्ष मात्र 51 करोड़ रुपये ही मंजूर किये गये है, जोकि मानकों से कम है।मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि राज्य के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्य करना सरकार की मजबूरी है, लेकिन हमने फिर भी इस बात का ध्यान रखा है कि कम से कम वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचे। ऐसे में राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण के अनुकूल ही अपनी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से प्राप्त होने वाले राजस्व से कई गुना वन एवं इससे संबंधित मामलों पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने विवेक से पर्यावरण की सुरक्षा के लिये एक हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित हरे वृक्षों की व्यावसायिक कटाई पर रोक लगायी है, जिनसे राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठा रही है। अभी हाल ही में दिसम्बर 2012 में राज्य सरकार ने नांधौर वन्य जीव विहार और पावलगढ़ वन संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। इनको मिलाकर राज्य में कुल 16 वन आरक्षित क्षेत्र है, जिनमें से 6 राष्ट्रीय पार्क, 7 वन्य जीव अभ्यारणय और 3 वन संरक्षित क्षेत्र है। इन सभी के प्रबंधन पर राज्य सरकार को काफी धनराशि व्यय करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इन सभी विषयों पर राज्य सरकार ने वार्षिक योजना 2012-13 और राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक के समय भी रखा था। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से अपेक्षा की है कि वे राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत होते हुए राज्य की इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेते हुए आगामी बजट में राज्य के लिए ग्रीन बोनस के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्राविधान करेंगे।   

नेकियो का मौसमें बहार है माहे रमजान: ह्दयेश

देहरादून, 28 जून (निस)।  सूबे की काबीना मंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश ने शुरू होने जा रहे पाक रमजान के मौके पर मुस्लिम तबके के लोगो को दिली मुबारकवाद दी है।  अपने संदेश में उन्होने कहा है कि माहे रमजान को नेकियो का मौसमें बहार कहा गया है। जिस तरह मौसमे बहार मे हर तरफ सब्जा की सब्जा नजर आता है। हर तरफ रंग-बिरंगे फूल नजर आते है। इसी तरह रमजान में भी नेकियां पर बहार आई होती है। जो शख्स आम दिनों में इबादतो से दूर होता है। वह भी रमजान में इबादतगुजार बन जाता है। यह सब्र का महीना है और सब्र का बदला जन्नात है। उन्होंने कहा है कि यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदो के साथ हमदर्दी का महीना है। इस महीने मे रोजादार को इफ्तार कराने वाले के गुनाह माफ हो जाते है। पैगम्बर मोहम्मद सल्ल से आपने किसी सहाबी (साथी) ने पूछा अगर हममे से किसी के पास इतनी गुजाइश न हो तो एक खजूर या पानी से ही इफ्तार करा दिया जाए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>