डायबिटीज मानव का साया है इससे सांमजस्य स्थापित कर सुखमय मधुर जीवन जीया जासकता है- डा श्रीमंत साहू
झाबुआ ---नगर एवं समुचे अंचल में पहली बार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय शहनाइ्र्र गार्डन में 2 दिवसीय अलविदा डायबिटिज शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 7 बजे हुआ । इस अवसर पर अन्तर्राष्टंीय ख्यातिप्राप्त डाईबिटोलाजिस्ट एवं ब्रह्माकुमारी मेडीकल विंग माउंट आबु के डाक्टर मन्त साहूं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया । इस अवसर पर रो यशवंत भंडारी, सुषमा दुबे, भारती सोनी, डा लोकेन्द्रसिंह राठौर, उमंग सक्सेना, ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी , घनश्याम भाई, आशीष कनेश, निलु भट्ट, प्रो के के त्रिवेदी सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं ब्रह्माकुमार तथा बडी संख्या मे महिलायें उपस्थित थे । दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में दो सत्रों में डा श्रीमंत साहू विज्ञान सम्मत डायबिटिज रोग के बारे में जानकारी देकर इसमें व्याप्त भा्रतियों का निराकरण कर रहे हे । शनिवार को प्रातः 7 बजे से 0 बजे तक के सत्र में चहक उठी वादिया, चरण जो आपके पडे भजन गीत के साथ से अपना सम्बोधन अपनी विशिष्ठ ,सरल एवं सहज शैली में देते हुए बताया कि पिछले 30 बरसों से इस बीमारी को लेकर देश भर मे करीब 120 से अधिक ऐसे शिविरों का आयोजन कर चुके है । डा साहू ने बताया कि डायबिटिज खामोश जानलेवा बीमतारी होतीत हे इसके साथ ब्लड प्रेशर, एवं हृदय रोग की बीमारियों के साथ ही कीडनी के रोग भी धीरे धीरे शरीर को प्रभावित करते है । इस रोग को लेकर हमारे देश में आज भी जागरूकता नही है जबकि विदेशों में इस बीमारी के प्रति लोग काफी गंभीर है ।उन्होने कहा कि किसी भी शहर मे देखे तो 10 से 34 प्रतिशत मरीज मधुमेह से पीडित होते ही है । इस बीमारी को कैसे रोका जावे इस पर विचार किया सामयिक है ताकि सम्ॅपूर्ण जीवन सुखमय हो सकें । इसके लिये उन्होने कहा कि तीन बाते होना जरूरी है प्रथम प्रिवेंशन, अवेयरनेस एवं एज्यूकेशन । डा श्रीमत साहू ने कहा कि यह बीमारी समाज मे तेजी से फैल रही है । आज का शिविर पूरी तरह मार्गदर्शक शिविर है और लाखों खर्च करने के बाद भी इस प्रकार की जानकारी नही मिल सकती है । उन्होने कहा कि पिछले 30 बरसों से वे माउंट आबु में सप्ताह मे 5 दिन सेवायें देते है तथा शनिवार एवं रविवार को वे देश के विभिन्न भागों में ऐसे शिविरों का आयोजन कर सेवायें प्रदान करते है । दुनिया भर मे 38 करोड से अधिक लोग इस डायबिटिज रोग से पीडित है । हाई ब्लड प्रेशन, हार्ट से संबंधित रोग इसी की देन होता है । उन्होने आंकडो के माध्यम से बताया कि 20 सालों में 56 प्रतिशत रोगियों में बढोत्तरी हुई हे । आज की स्थिति में हर 4 व्यक्तियों में 2 को मधुमेह रोग है । उन्होने कहा कि 1970 मे देश मे मात्र 1 प्रतिशत मधुमेह के रोगी थे जो 35 वर्ष मे बढ कर 35 प्रतिशत हो चुके है यह स्थिति अत्यन्त ही गंभीर है । भारत देश में ही साढे 6 करोड लोग डायबिटिज से पीडित है । वही 8 करोड लोग बार्डर लाइ्रन स्टेज पर है । हार्ट अटेक का कारण डायबिटिज ही होता है । डा साहू ने कहा कि आज भी 66 प्रतिशत लोग नही जानते है कि उन्हे डायबिटिज हो चुका है । 10 मे से 8 लोग हार्ट अटेक से कालकवलित होते है । इससे होने वाले गेंगरिंग रोग का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि सारे विश्व में हर 20 सेकेण्ड में 1 डायबिटिज मरीज की टांग काटना पडती है । दूसरे शब्दों में कहे तो आज घर घर मे डायबिटिज रोग हो चुका है । उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 1980 तक 60 से 65 साल की आयु वालों को ही यह रोग होता था । 1990 में प्रति 3 व्यक्तियों में से 1 को मधुमेह होने लगा है वर्ष 200 तक हर दो बच्चों में एक बच्चा इस रोग से ग्रसित होने लगा हे । सह हमस ब पर बहुत बडा बोझ है । इसलिये यह चुप रहने का समय नही हे इसके प्रति जागरूक होना आवश्यक है । डा साहू ने आगे बताया कि चैन्नइ्र क प्रसिद्ध अन्तर्राष्टंीय चिकित्सक डा रामचन््रद्रन के सर्वे के अनुसार 50 प्रतिशत डाक्टरों में भी डायबिटिज रोग पाया गया है । डायबिटिज नियमित व्यायाम एवं परहेज से नियंत्रण मे रह सकता है । खानपान एवं व्यायाम प्रति सतर्कता रखी जावे तो लम्बा जीवन जी सकते है । डायतिबटिज को वश मे रखेगें तो जीवन भर स्वस्थ रह सकते है । उन्होने कहा कि अंग्रेजी मे कहावत है कि उपचार से बेहतर रोकथाम होती है और इस रोग के लिये भी हमे सतर्क रहना जरूरी है । लोगों को इस बारे मे शिक्षित करना ही पूर्ण उपचार है । मानव शरीर में शुगर की मात्रा बढने से यह रोग होता है और शरीर मे बनने वाला इंसुलिन जो बेंलेंस करता है उसके ठीक से काम नही करने पर मधुमेह होता है । इस का निर्माण पेट में प्रिकियाज गं्रथी जो नाभी के पीछे रहती हे उसका निमार्ण होता है । शुगर यदि शरीर मे कम हो जावे तो अलविदा डायबिटीज शिविर का हुआ शुभारंभ बेहोशी आती है और अधिक होने पर कई रोग साथ जन्म लेते है । इन्सुलीन शरीर मे एक चाबी की तरह काम करता है और शरीर के सैलों को उर्जा प्रदान करता है । खुन मे शुगर 180 से अधिक हो जावे तो शुगर पेशाब मार्ग से निकलती है । इस बीमारी के दो कारण बताते हुए उन्होने कहा कि पहला तो यह वंशानुगत होती है दूसीर परिवेश एवं जीवन शेली के कारण होती है । मधुमेह रोगी यदि मेहनत करेगा तो जीवन भर एक्टीव रहता है ।आज कल जो सब्जिया हम खाते है वे पेस्टीडाईज के रसायनों वाली आती है इसलिये उन्हे उबले पानी से धोने के बाद ही काम में लेना चाहिये । कच्ची सब्जिया खाने से परहेज की बात कहते हुए उन्होने कहा कि मोटापा ही सारी बीमारियों का कारण होता है और इससे शरीर मे इंसुलिन नही बन पाता है । डायबिटिज के चार प्रकार होते है टाईप 1 में छोटे बच्चों को अचानक होती है ऐसे 5 प्रतिशत बच्चों में यह रोग होता है । टाईप बी में आम तौर पर यह 95 प्रतिशत लोगों को होता है फास्ट फुड आदि के कारण इस रोग मे बढोत्तरी होती ही है । तीसरी में महिलाओं को गर्भावस्था में होतात है ऐसे रोगियों का प्रतिशत 20 है इसलिये गर्भवती माताओं को हर तीसरे माह में शुगर टेस्ट करवा ही लेना चाहिये ताकि होने वाली सन्तान पर इस का प्रभाव नही पडे । चैथे प्रकार की सेकेण्डरी डायबिटिज होती है जो पथरी आदि के कारण होती है इसके मामले आम तौर पर कम ही होते है । डा साहू ने इस रोग से सतर्क करते हुए कहा कि नियमित रूप से शुगर टेस्ट करवाते रहना चाहिये । डायबिटिज से बचने के लिये भोजन महत्वपूर्ण कारक होता है और बेंलेंस शाकाहारी भोजन ही करना चाहिये । बच्चों को खेल कूद के लिये प्रेरित करते रहना चाहिये । इंसान को इसके लिये तनाव रहित होने के साथ ही अपने व्यवहार में भी सुधार लाना चाहिये । यह एक आतंकवादी बीमारी है जो कभी भी अकेले अटेक नही करती है अपने साथ हार्ट प्राब्लम, ब्र्रेन, गुर्दा, आदि के साथ सीधे हृदय पर घ् ाात करती है । यह ऐसी परछाई है जो कभी पीछा नही छोडती है । इसके लिये इसे स्वीट लाईफ पार्टनर बना कर इससे समझौता करके जीवन जीना चाहिये । सायंकाल 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र मे डा श्रीमंत साहू ने म्यूजीकल व्यायाम एवं अन्य व्यायामों के माध्यम से इस रोग के निवारण एवं इसे नियंत्रित करने के बारे में बताया । रविवार को दूसरे व अंतिम दिन भी डा साहू इस रोग के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही खान पान के माध्यम से रोग को नियंत्रित करने के बारे मे बहुमुल्य जानकारी देगें ।
न्यू कैथोलिक मिषन स्कूल का शुभारंभ
झाबुआ--- न्यू कैथोलिक मिषन अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का शुभारंभ बिषप डाॅ देवप्रसाद गणावा ने किया। स्कूली छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए डाॅ देवप्रसाद गणावा ने कहा कि अपने घर में मां का स्थान प्रथम होता है और मां को बच्चे प्यार करते है। उससे कही अधिक मां अपने बच्चों को प्यार करती है ऐसी ममतामयी हर महिलाआंे का हमें सम्मान करना चाहिये। बिषप गणावा ने स्कूली छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आपके पास योग्यता प्राप्त स्कूली षिक्षक है, आप पूरे अनुषासन के साथ अध्ययन करें एवं अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें। ख्ंाड षिक्षा अधिकारी भारतसिंह चैहान, शाला प्रबंधक फादर पीटर खराडी, प्राचार्य फादर स्टीफन वीटी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कक्षा 12 वीं में कुं पूजा मुकेष चैधरी द्वारा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कैथोलिक मिषन स्कूल प्रबंधन ने गत वर्ष की फीस 15600 वापस करते हुए उनके पिता मुकेष चैधरी को भी शाल व श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं दी। समारोह में छात्र - छात्राआंे ने संास्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विषेष अतिथि विजय नायर अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार झाबुआ, षिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला वसुनिया, फादर थोमस पीए, स्कूली प्रबंधक पीटर खराडी, फादर रायल ज्योति भवन छात्रावास संचालक, फादर प्रताप बारिया, फादर पीटर कटारा, सिस्टर मंजूषा, प्राचार्य कैथोलिक मिषन हिन्दी माध्यक के स्कूली छात्र - छात्राओं व स्कूली स्टाॅफ ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन धु्रव राठौश्र एवं मुस्कान गुप्ता ने किया तथा आभार अनानिया प्रतापसिंह सिसौदिया ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने
मोक्ष मार्ग एवं आध्यात्मिक तृप्ति बताने 16 आचार्य, 2 उपाध्याय एवं पन्यास प्रवर देश के विभिन्न प्रांतो मे करेगें चातुर्मास- बहायेंगें ज्ञान गंगा
झाबुआ--- आत्मशुद्धि के साथ ही आध्यात्मिक आनन्द प्राप्ति के लिये जैन सन्तो, आचार्यो एवं मुनियो, साध्वियों के द्वारा श्रावण भादौ, अश्विन एवं कार्तिक माह में जन साधारण के कल्याणार्थ एवं स्व साधना के लिये एक ही स्थान पर स्थिर रह कर किये जाने का जेन शास्त्रों में प्रावधान किया गया है । सुश्रावक संजय मेहता एवं रिंकू रूनवाल ने बताया कि आगामी 11 जुलाई चार्तुर्मास चतुर्दशी से 6 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा जिस दिन गुरूनानक देव का जन्म दिन भी होता है, तक चातुर्मास आयोजित होता है । चातुर्मास आयोजन के बारे में उन्होने बताया कि श्रावणसे कार्तिक माह तक को वर्षाऋतु का काल होता है और इस अवधि में जीव जन्तु अधिक पैदा होते है तथा वातावरण हरियाली मय रहने से सुक्ष्म जीवों का उदभव भी अधिक होता है । ऐसे में महावीर के सिद्धांन्त के अनुसार अहिसंा परमोधर्म के अनुसार किसी भी जीव की जाने अनजाने में हत्या नही हो इस कारण से जैन साधु एवं साध्वियों के द्वारा एक ही स्थान पर स्थिर एवं बिराजित रह कर जन कल्याण एवं स्व साधना के लिये अपनी भूमिका निभाई जाती है । चातुर्मास के दो माह श्रावण एवं भादौ में एक ही स्थान पर बिराजित जैन साधु साध्विया,आचार्यगण श्रावक श्राविकाओं को धम्र उपदेश एवं मोक्ष मार्ग बताने के लिये आध्यात्मिक प्रवचन देते है और माक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होने के लिये प्रेरणादाता की भूमिका का निर्वाह करते है । वही आगामी दो माह अश्विन1⁄4भादौ1⁄2 एवं कार्तिक में जैन साधु साध्वियां स्व साधना करते है और आध्यात्कि उर्जा प्राप्त करते है ।यशवंत भंडारी ने बताया कि राष्टंसंत जयन्त विजय जी मसा बीजापुर कर्नाटका में चातुर्मास करेगें एवं 30 जून को उनका भव्य प्रवेश होगा । इसी तरह आचार्य भंगवत रवीन्द्र विजय जी एवं जीवदया प्रेमी ऋषभचन्द्र विजयजी मसा, पियूष विजय जी मसा एवं रजत विजय जी मसा आदि ठाणा 9 जुलाई कों मोहनखेडा में मंगल प्रवेश करेगें । आचार्यगण सर्वश्री नवरत्व सागर जी मसा अहमदाबाद में 6 जुलाई को मंगल प्रवेश करेगें , आचार्य जगतचन्द्रसूरिष्वरजी मसा 30 जून को सायन ईस्ट में 30 जून को मंगल प्रवेश करेगें । आचार्य नित्यांनदसूरीष्वरजी मसा 4 जुलाई को ठाणे में तथा आचार्य अभयदेवसूरीष्वरजी 6 जुलाई को दिल्ली में मंगल प्रवेश करेगें । आचार्य प्रद्युुम्नविमलसूरिष्वर जी 6 जुलाई को अमरसर सरत राजस्थान में, आचार्य श्री रत्पसेनसूरिश्वरजी मसा धोणेगांव राजस्थान में 7 जुलाई को, आचार्य यशोभद्रसूरीष्वरजी मसा 30 जून को इन्दौर में, आचार्य श्री पूण्यानंदसूरीष्वर जी मसा मुलुंड मुम्बई में 7 जुलाई का,े आचार्य महापद्मसूरीश्वरजी मसा 29 जून को कांदीवली वेस्ट मुम्बई, आचार्य जयशेखरसूरीश्वरजी मसा बोरीवली मुम्बई में 29 जुन को, आचार्य सुदर्शनलाल जी जैन दापदावाडी अयनावरम चैन्नई मे 8 जुलाई को, मंगल प्रवेश करेगें । इसी तरह उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागर जी इचंकलरंजी में 6 जुलाई को 6 जुलाई पन्यास प्रवर चिदानंदसूरीजी 9 जुलाई को सचोणीराजस्थान में अपना चातुर्मास करने के लिये मंगल प्रवेश करेगें । वही उपाध्याय प्रवर नरेन्द्रविजय जी मसा भीलावाडा राजस्थान में वही साहित्य मर्मज्ञ विचारक एवं जेन शास्त्रों के प्रखर ज्ञाता पूज्य हितेष विजय जी मसा एवं आदि ठाणा द्वारा ठाणे मुम्बई में चातुर्मास के लिये मंगल प्रवेश किया जावेगा । जैन धर्म एवं महावीर स्वामी के सन्देश के साथ ही आध्यात्मिक पीपासा को शांत करने तथा आत्मशुद्धि एवं मोक्ष मार्ग बताने के लिये इन जैन आचार्यो,साधुओं आदि द्वारा चातुर्मास में चार माह तक ज्ञान गंगा प्रवाहित की जावेगी ।
कार्यालय की टेबल कुर्सियों को व्यवस्थित रखे, टेबल कुर्सी पर कपडा नहीं बिछाये
झाबुआ ---कलेक्टर बीचन्द्रशेखर ने सभी जिला अधिकारियो को अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य करने हेतु उपयुक्त एवं स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने के लिए टेबल कुर्सियों पर टेबल क्लाॅथ नहीं लगाने के निर्देश दिये है। सभी अधिनस्थ कार्यालय में भी 30 जून तक निर्देशो का पालन सुुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया है।
झाबुआ ब्लाक की पांच ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं चार सचिव पर कार्यवाही होगी
- रामा ब्लाक के चार सरपंच एवं दो सचिवो पर कार्यवाही होगी
- शपथ -पत्र में दी गई अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होने पर होगी कार्यवाही
झाबुआ ----सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष, शाला भवन, बाउण्डंीवाल निर्माण कार्य जो कि वर्ष 2007-08, से वर्तमान वित्तीय वर्ष तक के शासन द्वारा जिले में स्वीकृत किये गये है एवं निर्माण कार्य सरपंच सचिव के माध्यम से किया जाना है जिले में विगत वर्षो से आप्रारंभ एवं अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बीचन्द्रशेखर की कोर्ट में विगत 27 जून को रामा ब्लाक एवं आज 28 जून को झाबुआ ब्लाक के सरपंच सचिव एवं संबंधित सब इन्जीनियर की पेशी लगाई गई। सरपंच-सचिवो से पंचायतवार कार्य पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र कलेक्टर न्यायालय में कलेक्टर श्री बीचन्द्रशेखर ने लिया। सरपंच-सचिवों ने अपनी पंचायत में अपूर्ण एवं अप्रारंभ पडे कार्यो को पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीचन्द्रश्ेाखर को सौपा। पंचायतों में जिन शालाओं के भवन एवं अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कार्य जमीन नहीं मिलने या किसी व्यक्ति विशेष की वजह से नहीं हो पाया है, वहां पर संबंधित तहसीलदार को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया एवं गांव में यदि कोई व्यक्ति विवाद करता है, तो उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में जो सरंपच अत्यन्त लापरवाह है उनके विरूद्ध धारा 40 की कार्यवाही करने एवं लापरवाह सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर बीचन्द्रशेखर ने कलेक्टर न्यायालय में आये सभी सरपंच-सचिवों को निर्देशित किया कि सर्वशिक्षा अभियान के सभी निर्माण कार्य शपथ-पत्र में दी गई अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने के लिए जितना भी पैसा आपके खाते में जमा किया गया है पूरा निकाल ले। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त आहरण की शर्तो को शिथिल कर आहरण पर कोई भी रोक नहीं लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सरपंच-सचिवों को राशि आहरण के लिए पृथक से किसी अधिकारी से कोई भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं। किन्तु 30 अगस्त तक काम पूर्ण हो जाना चाहिए कोई भी व्यक्ति परेशान करे या कोई अन्य बाधा आये तो तुरंत मुझे बताये। निर्माण कार्य पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। संबंधित बीआरसी प्रतिदिन निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करना सुनिश्चित करे। कोर्ट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो से संबंधित सब इंजीनियर उपस्थित थे। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत छापरी रणवास, नरसिंग पुरा पाडलघाटी के संरपच पर धारा 40 की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत रेहन्दा के पूर्व सरपंच से निर्माण कार्य करवाने के लिए खातो में जमा की गई राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल की जाएगी एवं एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। सरपंच ने बैंक खातों से राशि का आहरण कर लिया है एवं निर्माण कार्य नहीं करवाये है। ग्राम पंचायत नरसिंग पुरा एवं पाडलघाटी के सचिवों को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बीचन्द्रशेखर झाबुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत डुमपाडा, कुण्डला, माकनकुई एवं पिपलीपाडा के सरपंच पर धारा 40 की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत पिपलिया पारा रोड के पूर्व सचिव एवं सरपंच पर राशि निकाल कर निर्माण कार्य नहीं करवाने के कारण ग्राम पंचायत गोपालपुरा हवाईपटटी के पूर्व सचिव एवं माकनकुई के सचिव को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाऐगी। ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के पूर्व सचिव द्वारा निर्माण कार्य की राशि वापस कर दी गई हैं। किन्तु सचिव द्वारा राशि बैक खाते से निकालकर अपने पास रखी गई थी इस कारण उस राशि का 12 प्रतिशत ब्याज सचिव से वसूल करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बीचन्द्रशेखर ने दिये।
एसडीएम झाबुआ ने निजी स्कूल संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये
झाबूआ---फरियादी आशीष पिता अशोक तिवारी, उम्र 16 वर्ष, निवासी डीआरपी लाईन झाबुआ ने बताया कि आरोपी राखी उर्फ रमेश उर्फ रामेश्वर पिता कन्हैयालाल एवं अन्य 01, निवासीगण झाबुआ के द्वारा रास्ता रोककर नगदी 8500/-रूपये व एक मोबाईल फोन मेक्स बोल्ट कंपनी का कीमती 6500/-रूपये का छीन कर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 476/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।