जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जारी शस्त्र लायसेंस के चालानों का सत्यापन नही कराने पर 12 बोर के तीन शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है और संबंधितों से सात दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जो अनुज्ञप्तियां निलंबित की गई है उनमें विदिशा तहसील के ग्राम सहजाखेड़ी निवासी श्री महेश कुमार शर्मा पुत्र श्री वंशीलाल शर्मा, माधवगंज विदिशा के श्री निरंजन कुमार पाटनी पुत्र श्री विजय कुमार पाटनी तथा नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेड़ी निवासी श्री मोहन सिंह लोधी पुत्र श्री बाबूलाल लोधी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित करने की कार्यवाही की गई है और उन्हें संबंधित थाने में शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में मृृतको के निकटतम परिजनों को क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई ग्राम के श्री नरेश अहिरवार की मृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री करण सिंह अहिरवार को और श्री सोनू की मृृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतक की मां श्रीमती रूपा बाई को आर्थिक सहायता राशि जारी की गई है।
जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में सदस्यगणों के अलावा सीईओ जिला पंचायत और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग के अलावा वाटर शेड और निर्मल भारत अभियान के कार्यो की समीक्षा की गई।
शिक्षक निलंबित
ज्ञानकुंज टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण अवधि में अभद्रता करने पर शासकीय हाई स्कूल भीलाढाना के शिक्षक श्रीराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर दिए गए है। निलम्बन अवधि में शिक्षक श्री शर्मा का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरवाई नियत किया गया है।