Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 जुलाई)

$
0
0
रूसा से हटकर पुराने तीन वर्षीय डिग्री कोर्स को लागू करने के निर्णय का स्वागत 

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमन्त्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-2 देश के कुछ अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों  में राष्टीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से हटकर पुराने तीन वर्षीय डिग्री कोर्स को लागू करने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में रूसा पद्वति का सफल होना शुरू से ही असम्भव सा प्रतीत हो रहा था और यह बात केन्द्र में रही पूर्व यू0पी0ए0 सरकार द्वारा बिना किसी पूर्व तैयारी के देश में इस पद्वति को लागू करने और फिर उसके विफल हो जाने से पूरी तरह प्रमाणित हो गई है । उन्होने कहा कि वास्तव में रूसा पद्वति उन देशों और विश्वविद्यालयों के लिए सफल मानी गई है जहां विद्यार्थी तथा अध्यापक का अनुपात न्यूनतम है क्योंकि इस पद्वति को  सफल बनाने के लिए विद्यार्थी तथा अध्यापक में व्यक्तिगत सामंजस्य बिठाने की जरूरत रहती है जोकि भारत जैसे विशाल देश में सम्भव नहीं है । हमारे देश में विद्यार्थी तथा अध्यापक का अनुपात विश्व के अधिकतर देशों की तुलना में अत्याधिक है । रूसा के अन्र्तगत हर कक्षा में सीटों की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी गई है जिससे लाखों विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं । धूमल ने कहा कि पूर्व यू0पी0ए0 सरकार द्वारा इस शिक्षा पद्वति को लागू करने से पूर्व न तो किसी प्रकार का सर्वेक्षण और न ही किसी प्रकार की रिसर्च करवाई गई कि क्या भारत जैसे देश के विद्यार्थियों के लिए यह शिक्षा पद्वति लागू की जा सकेगी या नहीं । इसी कारण अफरा-तफरी में दाखिले करवाये गये और नतीजा यह हुआ कि देश में लाखों विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दाखिला ही नहीं ले पाये । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी विना किसी तैयारी के ही रूसा को प्रदेश के कालेजों व विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया और हिमाचल प्रदेश के हजारों युवा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश नहीं पा सके जिस के कारण युवाओं में निराशा की भावना पैदा हो गई ।   धूमल ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में उच्च शिक्षण संस्थान खोले और आधुनिक सुविधायें प्रदान करवाकर ग्रामीण युवाओं विशेषकर कन्याओं को उनके घर के समीप शिक्षा की सुविधा प्रदान की थी । उन्होने यह भी कहा कि देश तथा प्रदेश की जनसंख्या को मध्य रखते हुए हमारे युवाओं को सालाना परीक्षा वाला तीन वर्षीय डिग्री कोर्स ही उपयुक्त रहता है और वही उनके लिए हितकारी भी है । न तो प्रदेश विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के पास रूसा के अन्र्तगत सैमैस्टर सिस्टम को लागू करने के लिए पर्याप्त अध्यापक व कर्मचारी हैं और न संसाधन हैं और न   ही उन्हें इस पद्वति को लागू करने का कोई प्रशिक्षण दिया गया है जिसके कारण विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी देरी से निकल रहे हैं । उन्होने यह भी कहा कि जिन विषयों को विद्यार्थी पढऩा चाहते हैं, उनके लिए उचित शिक्षण व्यवस्था की भारी कमी है जिससे उनका भविष्य दाव पर लग गया है । उनका यह भी कहना था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने सरकारी मैडिकल कालेजों मे भाजपा शासन के दौरान बढ़ाई गई एम0वी0वी0एस0 की सीटों को बचाने में विफल रही है और इसी प्रकार प्रदेश के युवा स्थानीय इंजीनियरिंग कालेजों को छोडक़र अन्य राज्यों में उच्च व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए पलायन करने पर वाध्य हो  रहे हैं ।
     
केवल सिंह पठानियां ने की वन निगम के कार्यों की समीक्षा

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। उपाध्यक्ष वन निगम ने उत्तर क्षेत्रीय सभी कार्य मंडलों में अधूरे लॉटस व दूसरे लॉटस की निकासी एवं लकड़ी के परिवहन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने पर बल दिया है। उन्होंने निजी ठेकेदारों से बेरोजा खरीदने व टैली कार्यक्रम को तुरंत लागू करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये।केवल सिंह पठानियां ने आज कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, उना, मंडी, कूल्लु तथा लाहौल स्पिती के मंडलीय प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के कार्यालय में हुई।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, जेएस वालिया, मुख्य अरण्यपाल वन्य जीव,एसडी शर्मा, मिड हिमालय, डॉ पवनेश शर्मा, अरण्यपाल अभिताभ गौतम, बीडी सुयाल, एसके शर्मा, मंडलीय प्रबंधक सरोज भाई पटेल तथा इस क्षेत्र में पडऩे वाले कार्य मंडलों के मंडलीय प्रबधंक उपस्थित थे।  

नगरोटा बगवॉ में ख्ुालेगा शीघ्र बस डिपो: बाली 

himachal news
धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। नगरोटा बगवॉ के लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम का डिपो खोला जायेगा। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी मंत्री श्री जीएस बाली ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान देते हुये कहा कि लोगों को आने-जाने के लिए अधिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसलिए नगरोटा बगवॉ में शीघ्र ही बस डिपो खोलने का प्रावधान किया जा रहा है। बालूगलोहा, नगरोटा-बगवॉ, पठियार, सेराथाना तथा रजियाणा के लोगों की समस्याओं को सुनने पश्चात् उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आने वाली बरसात के मददेनजर सम्पर्क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सुचारू ढंग से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित विभाग को दिशा-निर्देश दे दिये गये है। इस अवसर पर श्री बाली ने बेलफेयर सोसायटी की ओर से नगरोटा विधान सभा क्षेत्र के 80 वर्ष से उपर की आयु वर्ग के पांच वरिष्ठ लोगों को प्रतिमाह 250 रूपये की पैंशन तथा चार लड़कियों के विवाह हेतू अनुदान राशि स्वीकृत करने की भी जानकारी दी। श्री बाली ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी को आडे नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवॉ के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के उचित निष्पादन हेतू सम्बन्धित विभागों को दिश- निर्देश जारी किये जा चुके है। सम्बन्धित लोग खंड विकास अधिकारी नगरोटा बगवॉ तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय उच्च अधिकारियों से मिलकर योजनाओं बारे जानकारी लेकर लाभ उठाएं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी , पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
     
03 जुलाई को बिजली बंद 

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। सहायक अभियंता, शेर सिंह चौधरी, विद्युत उप-मंडल सिद्धपुर ने बताया कि 11 केवी योल फीडर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव एवं वृक्षों की टहनियों की कांट-छांट के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 03 जुलाई, 2014 को पा्रत: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
     
17 जुलाई को होगा 100 पदों के लिए साक्षात्कार 

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मैसर्ज इयूरेका फोरबज लिमिटड सरस्बती निवास, धरातल मंजिल, सांडल चक्कर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा कस्टमर सेलज सपेलिस्ट के 100 रिक्त पदो ंके लिए कैम्पस में साक्षात्कार लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदो के लिए जमा दो, बीए, बीकोम, वीएससी, इंजिनियर डिप्लोमा होल्डर, आयु 18 से उपर, साक्षात्कार का स्थान क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 17 जुलाई, 2014 को प्रात: 10 बजे होना निश्चत हुआ है। उन्होंने बताया कि 1.20 लाख रूप्ये टारगेट वेसड वेतन दिया जायेगा। इसके लिए पुरूष पात्र अभयार्थी ही आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-224892 पर सम्पर्क कर सकते है।
    
खिलौने बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। निदेशक आरएस राणा पीएनबी आर सेटी कांगड़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवक तथा युवतियों को स्वरोजगार के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण 15 दिन का खिलौने बनाने का 01 जुलाई से आरम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि डेयरी फार्मिग, 6 दिन, रेफरीजरेशन एंड एयर कडीशनिंग, 30 दिन, डुना, पत्तल बनाना, 15 दिन, प्लंबिंग एंड सेनिटरी कार्य, 30 दिन, बेसिक फोटोग्राफी एंड बीडियोग्राफी, 21 दिन, बैंग बनाना 6 दिन, पांस और बैंत शिल्प, 15 दिन, प्रशिक्षण के दौरान खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है। जो प्रशिक्षणर्थी इस कोर्स में भाग लेने के इच्छुक हों तो दूरभाष नम्बर 88947190098, 98160-07549, 9805406569 से सम्पर्क कर सकते है।  उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उन्हें प्रमाण-पत्र दिये जायेगें जिसके माध्यम से प्रशिक्षणर्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए हमारे माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक शाखा से ऋण के लिए आवेदन  कर सकते है। उन्होंने बताया कि कि पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला डीआरडीए भवन में प्रथम तल में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत व्यय होगें 70 करोड़ 43 लाख: सी पालरासू

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014.15 में राज्य योजना के अन्तर्गत 70 करोड़ 43 लाख 91 हजार रूपये तथा विशेष केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत 80 लाख 98 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सी पालरासू ने आज बचत भवन में अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने बताया कि कि अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013.14 में 50 करोड़ 28 लाख 68 हजार रूपयेए राज्य योजना में तथा विशेष केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत 1 करोड़ 69 लाख 24 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 31 मार्चए 2014 तक 47 करोड़ 86 लाख 60 हजार रूप्ये व 89 लाख 16 हजार रूप्ये व्यय किये जा चुके है। जिसकी प्रतिशतता क्रमश: 95ण्19 व 52ण्68 रही । उपायुक्त ने बताया कि कि नये 20 सूुत्रीय कार्यक्रम के सूत्र 10;कद्धके अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 6251 परिवारों को लाभन्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अभी तक 8185 परिवारों को लाभन्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बजट व्यय हेतू प्रथमए वितीयए तृतीय व चतुर्थ त्रैमास में क्रमश: 20ए 25ए 30 तथा 25 प्रतिशत मानक निर्धारित किये गये है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान हेतु वर्ष 1981 से अनुसूचित जाति उपयोजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनगणना के अनुसार हिमाचल की जनसंख्या 60ए58ए509 है। जिला कांगड़ा की कुल जनसंख्या 15ए07ए323 हैए जिसमें से अनुसूचित जाति के लोगों की जनसंख्या 3ए04ए764 हैं वर्ष 2007.08 से अनुसूचित जाति उपयोजना हेतू मांग संख्या 32 अलग से आरम्भ की गई है तथा निदेशकए अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले हिमाचल प्रदेश को विभिन्न अनुदान मांगों में उन सभी शीर्षों के लिए विभागध्यक्ष घोषित किया गया है जिनमें बजट प्रावधान अनुसूचित जाति उपयोजना हेतू किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग किसी भी प्रकार के प्रशासनिक अनुमोदन व वित्तीय स्वीकृतियां अपने स्तर पर नहीं करेगा। उपायुक्त ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने. अपने क्षेत्रों में अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवायें तथा अगामी कार्यों सूची बनाकर सम्बन्धित विभाग को प्रस्ततु करें ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने समस्त विभागघ्यक्षों को यह भी निर्देश दिये कि वह अगली बैठक में पूरी तैयारी से उपस्थित हों ताकि योजनाओं को आमलीजामा पहनाने में आसानी रहें।इस अवसर पर जिला के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    
प्रगतिशील राष्ट्र में नशे की भूमिका नहीं: सुधीर शर्मा

himachal news
धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ता रूझान अत्यंत चिंता का विषय है। सुनहरी भविष्य को नजरअंदाज करके नशे के दल.दल में धंस रहें युवाओं को जब तक नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर इन्हें व्यसनों से दूर रहने का प्रभावों संदेश नहीं दिया जायेगा। तब तक स्वस्थ समाज को परिकल्पना निर्मूल है। मेडिकल विंग राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान प्रभावी ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के समापन समारोह केे अपने द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में हिमाचल प्रदेश के शहरी विकासए आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि भारत जैसे प्रगतिशील राष्ट्र में नशे का कोई स्थान नहीं होना चाहिएए प्रदेश सरकार नशे पर नियंत्रण रखने के लिए प्रयासरत तथा विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक करके उन्हें नशे से शरीरए परिवारए समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारियां देकर इससे बचने के लिए प्रेरित कर रही है। सुधीर शर्मा ने प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि कि उन्होंने ष्ष् मानव धर्म का पालन करते हुये समाज से नशे की बीमारी को समाप्त करने के लिए जो सार्थक पहल की है। उस में प्रत्येक नागरिक को अपना सहयोग अर्पित करना चाहिए।शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर आस्वस्त किया कि व्यसन मुक्त हिमाचल निर्माण में प्रदेश सरकार की ओर से सम्बन्धित संगठन को जिस भी प्रकार का सहयोग आपेक्षित होगा उसे प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जायेंगे। सेमिनार के दूसरे दिन कार्यक्रम के आरम्भ में प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा व्यसन मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियान की व्यापक जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान का आरम्भ 16 जूनए 2014 को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह के द्वारा किया गया था।प्रदेश के विभिन्न जिलों के सभागृहोंए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानोंए चिकित्सालयोंए स्कूलों में ष् नशा निवारण का व्यापक संदेश ष्ष् देने के पश्चात् शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में स्थानीय जिला परिषद हॉल में आज इस ष्व्यसन मुक्त हिमाचल प्रदेशष्ष् अभियान का समापन हुआ।  इस कार्यशाला में मुम्बईए गुजरातए पंजाबए हरियाणाए दिल्ली के अनुभवी चिकित्सकों ;डॉ सचिन परब. मुम्बई डॉॅ भारती. मुम्बईए डा ॅमेघना. राजस्थानए डॉ रश्मी.कोहलपुरए डॉ दोनिक. औरंगाबादए डॉ लेखराज. गुरगांवए डॉ रामप्रकाश. हिसारए इत्यादिद्ध ने युवाओं ए महिलाओं तथा आमंत्रित अतिथियों को व्यसनों के कारणों तथा निवारण एल सीडी परोजेकटर व विडिओ की मदद से समझाये। उन्होंने बताया कि अभियान के चिकित्सकों ने विशेष तौर पर बताया कि हांलाकि कि हिमाचल में पब्लिक स्थान पर धू्रमपानए गुटखा पर पाबंदी है फिर भी गांव से आज भी बीड़ीए सिगरेटए भांगए गांजा का सेवन किया जाता है। कुछ उदारण भाइटनर एडिक्शन य ूीपजमदमत ंककपबजपवदद्ध के भी पाये गये है। इसलिए खास कर मांए बाप और आध्यापक एक विद्यार्थी में जागृति चाहें तो धीर.धीरे यह समस्या कम हो सकती है। ब्रहमकुमारीज राजयोग द्वारा जागृति ला रही है। कि उन का मनोबल बढ़ें और नशा छोडें। इस मौके पर मुख्यातिथि शर्मा को शालए टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।शहरी विकास मंत्री ने सेमिनार में भाग लेने वाले विभिन्न चिकित्सकों व अन्य विभूतियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी बलवीर ठाकुर तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सीमेंट के दाम कम करने का सुधीर शर्मा ने किया स्वागत

धर्मशाला,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। सीमेंट के दाम  कम करने के सरकार द्वारा लिए गए निर्णय क ा  शहरी विकास मंत्री, सुधीर शर्मा ने स्वागत किया है। उन्होने कहा कि सीमेंट के दाम में 15 से 35 रूपये प्रति बैग कमी होने से आम जनता को गृह निर्माण इत्यादि कार्यों में काफ ी राहत मिलेगी। इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बधाई के पात्र है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पर्याय है और लोगों को झूठे आश्वासन देने की बजाए काम करने में ज्यादा विश्वास रखती है। उन्होने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार की अच्छे दिन आने वाले, की बात एक मास में ही सामने आ गई है अर्थात बुरे दिन आने की शुरूआत हो गई है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने एक मास के कार्यकाल में रेल किराए में वृद्धि तथा पेट्रोल एवं डीजल के दामों को बढ़ाकर लोगों को मंहगाई का तोहफ ा दिया है। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धूमल प्रदेश में हो रहे विकास को देखकर बौखला गए हैं और अपनी भड़ास अनाप-शनाप बयानबाजी करके निकाल रहे है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार में जो मंहगाई बढ़ रही है, प्याज आलू के दाम आसमान को छूने लगे है, उस पर धूमल अपना बयान क्यों नहीं देते। सुधीर शर्मा ने धूमल के उस बयान को आधारहीन करार देते हुए कहा कि जिसमें उन्होने कहा था कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में हिमाचल को कोई प्रोजेक्ट नहीें मिला। उन्होने धूमल को राजनीति का काला चश्मा उतारकर केंद्रीय परियोजनाओं का अवलोकन करने की सलाह दी । सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय,उतरी भारत का प्रथम राष्ट्रीय फै शन टेकनोलोजी संस्थान, फू ड एण्ड क्राफ ट संस्थान तथा टाण्डा मेडिकल कालेज में सुपर स्पैश्यलटी सेवाऐं प्रदान करने के अतिरिक्त मण्डी जिला के लिए आईआईटी और ईएसआई अस्पताल, हमीरपुर के लिए होटल प्रबंधन संस्थान इत्यादि अनेक परियोजनाऐ स्वीकृत की गई है। इसके अलावा चंबा,हमीरपुर और सिरमौर के लिए तीन मेडिकल कालेज स्वीकृत किए गए है । उन्होने कहा कि क्या धूमल जी को यह सबकुछ नजर नहीं आता है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में मंहगाई कम होने की बजाए तेजी से बढ़ रही है जबकि चुनाव के दौरान लोगों को मंहगाई कम करने के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए गए और जोकि सता में आने के बाद  सभी वायदे गौण हो गये। उन्होने कहा कि रेल किराए में 14$ 2 प्रतिशत तथा माल भाड़े में साढ़े छ: वृद्धि करना तर्कसंगत नहीें है, और यह अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है । उन्होने कहा कि रेल मंत्री अब खुद बचने के चक्कर में सारा ठिकरा पूर्व यूपीए सरकार पर फ ोड़ रही है। जिसके लगता है कि एनडीए सरकार खुद किसी भी निर्णय लेने में सक्षम नहीें है और एनडीए का हाल उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हो गया। उन्होने कहा कि रेल मंत्री को किराए में बढ़ोतरी क रने के लिए यह मामला बजट में लाना चाहिए था और इस बारे संसद में बहस करवानी  चाहिए थी। उन्होने कहा कि रेल किराए बढ़ाने का यह सही तरीका नहीं है और जिस प्रकार एनडीए सरकार द्वारा मनमर्जी से निणर्य लिए जा रहे है, उससे लगता है कि आने वाले समय में  देश की जनता को मंहगाई का  एक और तोहफ ा देने वाली
सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार, देश की पहली ऐसी सरकार है, जहां पर हर वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ कम हो सके । उन्होने कहा कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया था। इसके अतिरिक्त हिमाचल ही देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां पर सरकार अपनी जनता को बिजली के बिलों पर भी सबसीडी दे रही है, जिस के चालू वित वर्ष में 330 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

प्रवासी  पंजीकरण करवांए : रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जान-माल की सुरक्षा तथा अप्रिय घटना क ो रोकने के लिये जिला मेें अजीविका/व्यापार के लिये  रेहड़ी-फड़ी, शाल बेचने बाले, फेरी बाले, मोची, ठेकेदारों तथा अन्यों द्वारा प्रवासियों से मजदूरी का कार्य करने के लिये लगाए गये प्रवासियों को संबन्धित क्षेत्र के थाने में अपने पूर्ण दस्तावेज फोटोग्राफ सहित पहचान प्रमाणित करवा कर अपना  पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा, तदोपरान्त संबन्धित क्षेत्र के एस.एच.ओ. द्वारा पूर्ववृत्त के आधार पर पहचान पत्र जारी किया जाएगा ।  आदेशों की अवेहलना करने वाले मालिक और उनके पास मजदूरी का कार्य करने वाले प्रवासियों के विरूद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 के तहत कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। 
           
घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को मिलेगी मदद, महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान आरंभ
  • गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से दी जानकारी

हमीरपुर,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाएं तुरंत आंगनबाड़ी केंद्रों या समेकित बाल विकास परियोजना के वृत पर्यवेक्षकों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं, कुछ इसी तरह की जानकारी हमीरपुर के गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने लोगों तक पहुंचाई गई। कार्यक्रम में गीत संगीत के माध्यम से भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन ने घेरलू हिंसा से निपटने के लिए प्लान तैयार कर किया गया है, विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ हमीरपुर ब्लाक से किया गया। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे इन प्रशिक्षण शिविरों में महिला संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि ग्रामीण स्तर तक महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया जा सके। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर, वृत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों में भी घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक करने का प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविरों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के विभिन्न पहलूओं जिसमें शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, मौखिक भावनात्मक हिंसा, आर्थिक  हिंसा, दहेज संबंधी उत्पीडऩ इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी तथा इसकी शिकायत कहां की जाए इस बारे भी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को तत्काल राहत दिलाने के दृष्टिगत आंगनबाड़ी वर्करों को संपर्क सूत्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि पीडि़त महिला आंगनबाड़ी वर्करों के माध्यम से अपनी शिकायत हर वृत में नियुक्त किए गए संरक्षण अधिकारियों तक पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों को संरक्षण अधिकारी अधिसूचित किया गया है तथा पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर भी कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि घेरलू हिंसा के मामलों के निदान के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जाएगाी ताकि मामलों को आपसी सहमति से भी सुलझाया जा सके।  इस अवसर पर एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा, एसडीएम अक्षय सूद, एसडीएम केसी चौधरी अधिकारी भी उपस्थित थे। 

कागें्र्रस के कुछ हारे हुए नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल पर बेतुकी बयानवाजी कर रहे

हमीरपुर,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। कागें्र्रस के कुछ हारे हुए नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल पर बेतुकी बयानवाजी कर रहे हैं। वह पहले खुद में देखें कि उनको जो जिम्मेवारी मिली है उस पर कितना खरा उतरे हैं। यही कारण है कि मात्र 18 महीनों में ही जनता ने उनको हकीकत का आयना दिखाया है। युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने कहा कि इस तरह की बयानवाजी हारे हुए नेता सुर्खियां बटोरने और अपने आकाओं को खुश करने के लिए करते हैं। हिमाचल में से जब भी प्रो. धूमल सांसद रहे हैं। तो उन्होंने हिमाचल के मुख्य मुद्दों को संसद भवन में जोर शोर से उठाया है। और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने भी संसद में रेलवे के मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा धैर्य रखें। अभी सरकार को बने एक महीना हुआ है। मोदी के नेतृत्व में अब हिमाचल की अनदेखी नहीं होगी।  राणा केंद्र सरकार की चिंता न करे। लोगों ने भारी बहुमत से उन्हें हराया है। वह उसका मंथन करें। राजेंद्र राणा बताए कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष होने के नाते कितना कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश स्तर पर और खासकर अपने गृह जिला के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आपदा प्रबंधन बोर्ड की पोल खुली थी। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है। और यहां कभी भी आपदा पड़ सकती है। जब से कांग्रेस सरकार आई है। वह युवा विरोधी ही रही है। प्रदेश में कालेजों में जब से रूसा प्रणाली लागू हुई है। इससे प्रत्येक विषय में सीटें सीमित कर दी गई हैं। इससे विद्यार्थियों को एक ही कालेज में दाखिला लेना कठिन से कठिन होता जा रहा है। और गरीब बच्चों को दूसरे कालेजों में जाना पड़ रहा है। इन सब बातों को जानते हुए कांग्रेस सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं दिख रही है। और न ही उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए किसी कालेज में सीटें बढ़ाई हैं। कालेजों में शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। इसके मद्दे नजर कालेज अपने स्तर पर पीटीए के फंड से शिक्षक नियुक्त करते थे। ताकि युवाओं की पढ़ाई सुचारु रुप से चल सके। परंतु सरकार ने उल्टा पहले बच्चों को कालेज में प्रवेश के चक्कर लगवाए। अब उन्हें जैसे तैसे प्रवेश मिलता तो उन्हें शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ रहा है। प्रदेश के कालेजों में इस समय करीब 1500 शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकार द्वारा उनको भरना तो दूर, पीटीए पर न रखने के फरमान जारी कर दिए हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा अधर में लटकती नजर आ रही है। पहले कांग्रेस सरकार कौशल विकास भत्ते के नाम पर युवाओं को धोखा देती रही है। अब उनकी शिक्षा को ग्रहण करने के तरीकों को उलझा रही है। जो युवाओं के लिए उचित नहीं है।

केबल रैगुलेशन एक्ट की कढुाई से अनुपालना करें 

ऊना,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने जिला के केबल आपरेटरों  की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि केबल रैगुलेशन एक्ट की कढुाई से अनुपालना करें और जिला के लोगों को केबल के माध्यम से शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम दिखाना सुनिशिचत करें। उन्होंने कहा कि जिला के जितने भी केबल आपरेटर और केबल सर्विस प्रोवाईडर हैं जिन्होंने अभी तक लाईसैंस नहीं बनवाएं हैं वे सभी 10 दिन के अन्दर-अन्दर अपना लाईसैंस बनवाएं। उन्होंने कहा कि सभी केबल आपरेटर यह सुनिश्चित करें कि वे केबल के माध्यम से लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान करें  ताकि लोग केबल के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त कर सके।  उपायुक्त ने बताया कि जिला के उपभाोक्ताओं  की शिकायतों का निवारण तुरन्त होना चाहिए तथा बताए हुए चैनलों को दिखाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने  सभी उपभोक्तओं से अपील की है कि वे केबल आपरेटर से रसीद आवश्य प्राप्त करें। उन्होंने सभी केबल आपरेटरों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व उपलव्धियों को दर्शानें वाली सी0डी0 को अपने केबल के माध्यम से दिखाना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं व उपलव्धियों की जानकारी आम आदमी तक पहुंच सके। इस मौके पर उपपुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, तथा जिला के विभिन्न स्थानों से आए केबल आपरेटरो ने भाग लिया।

शिक्षण संस्थानों का समय-समय पर निरीक्षण करें अधिकारी :डीसी

himachal news
ऊना,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज मिड-डे मील से सम्बधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिले में 6 शिक्षा खण्डों के अन्र्तगत 756 प्राईमरी स्कूलों में 27090 बच्चें तथा 259 राजकीय उच्च विद्यालयों में 19300 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया  कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील स्कीम के अन्र्तगत भोजन दिया जा रहा है। डीसी अभिषेक जैन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण के साथ-साथ  प्रारम्भिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को खिलाया जा रहा भोजन की गुणवता व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ व साफ-सुथरा भोजन खिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को  मिड-डे मील स्कीम के अन्र्तगत  भोजन खिलवाया जा रहा है तथा इस स्कीम पर प्रदेश सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। डी सी अभिषेक जैन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर स्कूल के बच्चों की स्वस्थ्य  जांच करवाई जाए जिससे यह पता चल सके कि कितने बच्चों को ख्ूान की कमी है तथा कितने बच्चें दातों व अन्य बीमारियों  से ग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 199 प्राईमरी स्कूलों में 9698 व  105 उच्च विद्यालयों  में 8443 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक आर0सी0 टबयाल, प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक निर्मल रानी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक यादविन्द्रपाल, प्रिंसीपल डाइट कंवलदीप सिंह,  प्राधानाचार्य आश्रय,देहलां के0पी0 सूद, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त अर्ध-शासकीय पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी: डीसी

ऊना,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने कार्यालयों में कार्यकुशलता व पारदर्शिता लाने बारे बैठक की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से आए अर्ध-शासकीय पत्रों का निपटारा 15 दिनों के भीतर करें तथा इस सम्बध की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मुझे ई-मेल के माध्यम से भेजी जाए। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बधित कार्यो की समीक्षा बैठक हर महीनें करवाना सुनिश्चित करें ताकि लम्बित पड़े कार्यो में तेजी लाई सके। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान  विभिन्न विभागों से निम्र प्रकार के मामले निपटारे हेतु प्राप्त हुए जिनमें से अधिकतर मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस मौके पर एसडीएम धनवीर ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा आर0सी0 टबयाल, प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक निर्मल रानी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक यादविन्द्रपाल, , सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

ढाबों-रेस्तरां से 25 घरेलू सिलेंडर जब्त

कुल्लू ,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)।  रसोई गैस के घरेलू सिलेंडरों के व्यावसायिक प्रयोग करने वाले ढाबा व रेस्तरां मालिकों और दुकानों में रेट लिस्ट न लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। विभाग के अधिकारी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को भी जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जेआर शर्मा के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने मणिकर्ण घाटी के कसोल कस्बे में कई दुकानों, ढाबों व रेस्तरां का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न ढाबों व रेस्तरां से रसोई गैस के 25 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि विभाग आने वाले दिनों में भी छापेमारी जारी रखेगा। उन्होंने ढाबा मालिकों से घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग न करने की अपील की है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने सभी दुकानदारों से भी अपनी-अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यावसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

मौहल में विद्यार्थियों को बताए उनके कर्तव्य

कुल्लू ,02 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला विधिक सेवाएं समिति के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य के निर्देशों के अनुसार बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रधानाचार्य रेखा अरोड़ा ने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा पर्यावरण का संरक्षण करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और नशे से दूर रहकर ही ये बच्चे आदर्श नागरिक बन सकते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने बच्चों को भारतीय संविधान में नागरिकों को दिए गए अधिकारों तथा देश के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें अपने राष्ट्र के प्रति सभी कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। धर्मेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग कानून और साईबर क्राइम्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। शिविर में लेक्चरर डा. परमेश्वरी दत्त, प्रीतम सिंह, पूनम ठाकुर, धीरज कुमार, कुसुम, प्रियबंदा, अन्य शिक्षक और करीब 76 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>