Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 जुलाई)

$
0
0
 गंगा की पवित्रता के साथ खिलवाड बर्दाश्त नही: निशंक

देहरादून, 02 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि गंगा की पवित्रता के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने हरिद्वार मंे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा नहर के चैडीकरण पर भी नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव सुभाष कुमार से वार्ता की और शासन को मामले की जानकारी न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने पूछा कि आखिर किस आधार पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग नहर का चैडीकरण कर रहा है। डा निशंक ने उत्तर प्रदेश के साथ संपत्तियों के बंटवारे के बारे में भी जानकारी ली तथा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हरिद्वार डाम कोठी में विधायकों तथा विभिन्न विभागांे के अधिकारियों के साथ आयोजित वैठक में डा निशंक ने कहा कि गंगा में सीवर को हर हाल में रोका जाना चाहिए। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिकारियों को पूरी तत्परता और प्रतिबद्वता से आगे आना होगा। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर भी अधिकारियेां को जमकर लताडा। डा निशंक ने इस मामले में अपर मुख्य सचिव से भी दूरभाष पर वार्ता की और सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। स्थानीय विधायकों का कहना था कि प्रतिबंध के बावजूद खनन माफिया नदियों से जेसीबी तथा पोकलैंड मशीन से खनन कर रहे हैं। उन्होंने खनन को रोक पाने में स्थानीय प्रशासन की नाकामी पर अधिकारियेां को आडे हाथों लिया। अधिकांश विधायकों ने अपने क्षेत्रों में पेयजल की सममस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि हरिद्वार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समान रूप से पेयजल की समस्या है। डा निशंक ने सचिव पेयजल तथा पेयजल मंत्री से पेयजल संकट के बारे में वार्ता की। विगत वर्ष तटवंध टूटने के कारण लोगांे को हुई क्षति के बारे में प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम की भी जानकारी ली। डा निशंक ने विगत दिवस प्रभावित गांव वाली वाला रायसी आदि गांव ं का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों ने वार्ता कर जायजा लिया था। इस दौरान लोगों ने उन्हें आने वाले खतरे के बारे में आशंका जतायी थी और सुरक्षा की गुहार लगायी थी। इस पर वैठक में डा निशंक ने अधिकारियों से वहां पर किये जा रहे इंतजाम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पेयजल किल्लत के समाधान के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए भी निर्देश दिये। डा निशंक ने केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिये और कहा कि वह शीघ्र ही वैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा करेंगे। बैठक में इस मौके पर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक यतीश्वरानंद, विधायक चंद्रशेखर भटटेवाला, मुख्य विकास अधिकारी वी एस धनिक सहित पेयजल, जल निगम, सिंचाई, पीडब्लूडी सहित कई अन्य विभागांे के अधिकारी मौजूद थे।   

सीएम का समर्थन करेगा उक्रांद ऐरी गुट

देहरादून, 02 जुलाई (निस)। धारचूला विस सीट पर उक्रांद (ऐरी) ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को समर्थन देने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य दो सीटों पर संगठन अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगा। यह बात उक्रांद (ऐरी) गुट के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। संगठन के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री ऐरी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उक्रांद से सभी सीटों पर समर्थन मांगा था, लेकिन संगठन पदाधिकारियों नेे तमाम पहलूओं को देखने व अपनी नीति के अनुरूप धारचूला विस सीट पर मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सोमेश्वर से पूरन सिंह व डोईवाला से डीके पाल को प्रत्याशी बनाया गया है जिनमें से डीके पाल ने आज नामांकन किया है जबकि सोमेश्वर से पूरन चार जुलाई को नामांकन करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए डोईवाला से बीडी रतूड़ी को पर्यवेक्षक और आशा शर्मा को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि सोमेश्वर से पुष्पेश त्रिपाठी को पर्यवेक्षक तथा गोपाल मेहता को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दल ने प्रदेश में स्थित सरकार और विकास के लिए हमेशा ही सहयोग दिया है। प्रदेश खासकर पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए दल की ओर से हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान दल से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

देहरादून, 02 जुलाई (निस)। विद्युत समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भाजपा जनरल महादेव सिंह मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खण्ड के उप महाप्रबंधक कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता आज प्रातः विद्युत वितरण खण्ड के उप महाप्रबंधक के कार्यालय पहंुचे, जहां उन्होंने विद्युत समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि कैण्ट विधानसभा क्षेत्रांतर्गत किशन नगर, राजेन्द्र नगर, मित्रलोक, दीपलोक, आकाशदीप, बल्लूपुर, कौलागढ़ आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या गंभीर हो रखी है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि इन तमाम क्षेत्रों में 6 से 8 घंटे प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती किये जाने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट भी खड़ा हो जाता है। उनका कहना था कि देहरादून को ऊर्जा प्रदेश की राजधानी के रूप में जाना जाता है लेकिन इस राजधानी में ही बिजली की समस्या विकट हो रखी है तो अन्य शहरों का क्या हाल होगा। उन्होंने मांग की है कि विद्युत संकट की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने मांग शीघ्र पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में विनोद शर्मा, हरीश कोहली, अरूण गोयल, पीएल सेठ, आरपी भट्ट, कुलदीप कुमार, दयाल सिंह, मंजीत गुजराल तथा निशा अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

उपनल पर फिर लगा भ्रष्टाचार का आरोप 

देहरादून, 02 जुलाई (निस)। मुख्य सचिव के उपनल द्वारा श्रीनगर मेडिकल कालेज में की गई फर्जी नियुक्तियों पर क्लीन चिट दिये जाने की जन संघर्ष मोर्चा पार्टी ने कड़े शब्दो में निंदा की है। इस दौरान संगठन ने उपनल को भ्रष्ट संस्था भी करार दिया। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उपनल द्वारा श्रीनगर मेडिकल कालेज में फर्जी नियुक्तियों को मूर्तरूप दिया गया। इस मामलें में कड़ी कार्यवाही करने के स्थान पर जिस तरह से मुख्य सचिव द्वारा क्लीन चिट दिया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि उपनल एक गैर जिम्मेदार एवं भ्रष्ट संस्था है जिसनें लगभग 10 हजार गैर सैनिक पृष्ठभूमि के लोगों को रोजगार प्रदान किया। ये सभी कार्य नियमों को तांक पर रखकर व पैसे लेकर किये गये है। पूर्व में मुख्य सचिव द्वारा ही रिर्पोट में इस फर्जीवाडे़ का खुलासा किया गया था। उन्होंने उपनल संस्था का बहिष्कार किये जाने की मांग को भी जोरदार ढंग से उठाया। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की बात भी कही। इस मौके पर आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डा. ओ.पी पंवार, दरबान सिंह असवाल, अकरम सलमानी, ध्ीरज बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

पीएम को पत्र लिखने को राजनीति से जोड़ना गलत: सीएम

देहरादून, 02 जुलाई, (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उनके पत्र को राजनीति से जोड़े जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उŸाराखण्ड की सामरिक स्थिति को देखते हुए यहां की परियोजनाएं राष्ट्रीय महत्व की हैं। राज्य की सामरिक व पर्यावरण संबंधी संवेदनशीलता के दृष्टिगत ही विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में लिये जाने के लिए उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने सांसद व केन्द्रीय मंत्री रहते हुए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग, टनकपुर-बागेश्वर, ़ऋषिकेश-डोईवाला डारेक्ट लेन, रेल परियोजनाओं को यूपीए सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय योजना के रूप मंे सम्मिलित कराया था। जिसके लिए स्वीकृत धन विभागों से न आकर भारत के राजकोष से आना है। इसी प्रकार टनकपुर जौलजीवी तथा अन्य सड़कों को भी राष्ट्रीय परियोजना के रूप में केन्द्र की तत्कालीन सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना के रूप में स्वीकार किया गया है।  
 मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ं उत्तराखण्ड राज्य के प्रति भावनात्मक लगाव से उत्साहित होकर ही उन्होंने प्रधानमंत्री को सहयोग के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि राज्य के पर्वतीय व सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोकने व राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से राज्य की महत्वपूर्ण सामरिक को देखते हुए केंद्र सरकार से हरसम्भव सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यहित के मसलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। राज्य के सीमित आर्थिक संसाधन, अत्याधिक परियोजना व्यय को देखते हुए ही उन्होंने प्रधानमंत्री के उŸाराखण्ड के प्रति सद्भावना का लाभ राज्य के हित में लेने का प्रयास किया है। राज्य को रेल, सड़क व हवाई सेवाओं की लागत के बोझ से बचाने व तीव्र क्रियान्वयन के लिए ही उपरोक्त परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की है, । इससे भारत के राजकोष से स्वीकृत धन से परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय सहमति प्राप्त हो सके तथा अन्तरमंत्रालयों में जटिल स्वीकृतियां के विलंब से भी बचा जा सकेगा। इसका लाभ राज्य के पलायन को रोकने के साथ-साथ देश की सामरिक सुरक्षा को मजबूत करने में भी सहायता मिल सकेगी। 

विधानसभा उपचुनाव के लिये सीएम सहित दो अन्य ने भरा पर्चा 

uttrakhand news
देहरादून, 2 जुलाई (राजेन्द्र जोशी )। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री सहित दो अन्य प्रत्याशियों ने बुधवार को नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। मुख्यमंत्री के एम्स में इलाज के लिये भर्ती होने के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में उनकी पत्नी रेणुका रावत व हरीश धामी   ने उनकी ओर से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की। जबकि सोमेश्वर सुरक्षित सीट से भाजपा से नाराज रेखा आर्य ने कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक की मौजूदगी में पर्चा भरा। जबकि डोईवाला सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट  ने नामाकंन का पर्चा दाखिल किया। कैबिनेट मंत्री इंदिरा को कांग्रेस ने एक राजनीति के तहत सोमेश्वर सीट पर पर्चा भरने के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर खड़े रहने को कहा था। कांग्रेस को खतरा था कि कहीं रेखा आर्य को भाजपाई नेता नामाकंन दर्ज करने के दौरान कहीं अपने खेमे न मिला दें। वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के ताल ठोकने के बाद वीआईपी सीट बनी धारचूला विधानसभा से बुधवार को उनकी पत्नी रेणुका रावत ने प्रस्तावक के तौर पर मुख्यमंत्री की ओर से पर्चा भरा। इस दौरान प्रस्तावक हरीश धामी
और विशेष रुप से धारचूला पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी यहां मौजूद रहे। नामांकन के दौरान यहां मुख्यमंत्री के समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद थी। वहीं डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने भी नामांकन से पहले अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बिष्ट के नामांकन के समय काबिना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी पर्यवेक्षक के तौर पर साथ मौजूद थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल व विधायक राजकुमार आदि मौजूद थे। इसी तरह से सामेश्वर सीट से रेखा आर्य के नामांकन के दौरान काबिना मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रही। कांग्रेस के प्रत्याशी जहां अब अपने क्षेत्रों में चुनाव की ताल ठोकेंगे वहीं भाजपा ने अपने उम्मीदवारों केे नामों की सूची अभी घोषित तक नहीं की है। 

कांवड यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद, मसूरी नहीं जा पायेगे कांवडिया

देहरादून, 2 जुलाई (निस)। श्रावण मास को देखते हुये प्रदेश पुलिस ने हरिद्वार और देहरादून जिलों के अंर्तगत कावंडियों की बढ़ रही सख्ंया को देखते हुये ऐहतियाती उपाय शुरू कर दिये है। पिछली बार की तरह कांवडिये केवल गंगा क्षेत्र से ही गंगाजल लेकर पुरामहादेव सहित अन्य शिवालयों  की ओर जाएगे। लेकिन उन्हें देहरादून होते हुये मसूरी जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही वे वाहनों पर डीजे का ही प्रयोग कर पायेगे। खासतौर पर पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष प्रबंध कर रही है जिसके तहत यातायात एवं अन्य प्रबंधों को लेकर समीक्षा की जा रही है। सावन के महिने में एक बार फिर से हरिद्वार एवं ऋषिकेश कांवडि़यांे के रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार होने वाला है। कांवडि़यांे की बड़ी आमद की संभावनाओं के साथ ही कांवड़ मार्ग, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में व्यापक पुलिस प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र अमित सिन्हा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं निर्विघन तरीके से संपन्न कराने की पूरी तैयारियां की कर ली गयी हैं। इसके लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया जा रहा है जबकि कांवड़ यात्रा का पीक समय आने पर राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार एवं ऋषिकेश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंेगे जिसके तहत गंगा घाटांे पर सीसीटीवी के साथ ही पुलिस तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की मारपीट, अशांति एवं उपद्रव फैलाने वाले कांवडि़यों से सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी की गयी है। इसके अलावा इस साल भी कांवडि़यों को मसूरी जाने से रोका जाएगा। म्यूजिक सिस्टम लगा कर चलने वाले कांवडि़यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी सिन्हा ने बताया कि इस बार मानसून  को देखते हुए भी पुलिस बल को विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है। गत वर्ष आपदा में पुलिसकर्मियों ने बेहद उत्कृष्ट कार्य किया था और आपदा ग्रस्त क्षेत्रांे में फंसे कई लोगों केा इस विपदा से बचाया था। इस बार भी ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार रहेगी। डीआईजी अमित सिन्हा ने बताया कि गढवाल रेंज में सभी पुलिसकर्मियों को ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जल पुलिस एवं गोताखोर पुलिस भी मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी। वहीं रविवार को होने वाली रैंकर्स परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए इस बार व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मालूम हो कि टिहरी जनपद में रैंकर्स परीक्षा पूर्व में विवादों में आ चुकी है जिसमें एक आईपीएस की भूमिका से पूरी परीक्षा प्रणाली ही सवालों के घेरे में आ गयी थी। इस बार पारदर्शी परीक्षा प्रणाली का प्रबंध किया गया है जिसके तहत पूरे परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कवरेज एवं कापियों की स्टिल फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में बैठने वाले पुलिसकर्मियांे की भी गहन जांच होगी, जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। दरोगा रैंकर्स परीक्षा पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी में रविवार को होनी  है। 

तम्बाकू उत्पादांे की बिक्री पर पुलिस रखेगी नजर, शिक्षण संस्थानों के आस-पास नहीं बिक पायेगे तम्बाकू उत्पाद

देहरादून, 2 जुलाई (निस)। पुलिस महानिदेशक बी0एस0 सिद्ध ने राज्य में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों के सेवन, विक्रय आदि के सम्बन्ध में नियमों के उल्लंघन को अत्यधिक गम्भीरता से लेते हुए राज्य के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिशेध और व्यापार एवं वाणिज्य उत्पादन आपूर्ति तथा वितरण का विनियम) अधिनियम 2003 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संगत धाराओं में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किए है। इस अधिनियम की धारा 6 में अंकित है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शैक्षिक संस्था की एक सौ गज की परिधि के भीतर किसी स्थान पर सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकू उत्पाद का विक्रय प्रतिबंधित है। इस धारा में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध है तथा सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य उत्पादन आपूर्ति तथा वितरण का विनियम) अधिनियम 2003 की धारा 24 में उ0नि0 व उच्च स्तर के अधिकारियों को गिरफ्तारी एवं रू0 200/-(दो सौ रूपये) अर्थदंड तक का शमन करने के अधिकार भी प्रदान किये गये हैं। श्री सिद्धू ने सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य उत्पादन आपूर्ति तथा वितरण का विनियम) अधिनियम 2003 की धारा 6(क) एवं (ख) में उल्लखित प्राविधानों का अपने कार्यक्षेत्र में कड़ाई से पालन कराते हुए दि0 15 जुलाई 2014 तक मुख्यालय को 15 जुलाई तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निदेश दिये है।   यहीं नहीं  जनपद के किसी भी शैक्षिक संस्था की एक सौ गज की परिधि के भीतर कोई सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद विक्रय केन्द्र स्थित नहीं होने चाहिए।  

सहपाठी पर दुष्कर्म करने का आरोप

काशीपुर, 2 जुलाई (निस)। एक युवक ने रामनगर ले जाकर अपनी सहपाठी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस को दी तहरीर में जनपद मुरादाबाद थाना रोशनपुर निवासी एक छात्रा ने कहा है कि गांव का ही रिजवान पुत्र शब्बीर उसके ग्राम उदावाला स्थित विद्यालय साथ पढ़ता है। बीती 15 जनवरी को वह उसे घुमाने के बहाने रामनगर ले गया। आरोप है कि वहां उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी सहमति के बगैर उसके साथ यौन सम्बंध बनाये। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित रिवान फरार बताया गया है।

संत समाज का उमा भारती पर यू-टर्न

हरिद्वार, 2 जुलाई (निस)। साईं पर सियासत के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद और उमा भारती के बीच उठा विवाद अब सुलझता दिख रहा है। उमा के शंकराचार्य के बयान पर आपत्ति जताए जाने पर साधु समाज में उमा के इस्तीफे की मांग उठी थी। लेकिन संतों की बैठक के बाद अब इस विवाद पर पर्दा गिरा दिया गया है।
साईं पर सियासत के बाद आमने-सामने आए उमा भारती और शंकराचार्य स्वरूपानंद के बीच अब विवाद छंटता नजर आ रहा है। कम से कम साधु समाज की बैठक में उमा भारती के इस्तीफे की मांग के बाद संतों के यू टर्न से तो कुछ ऐसा ही लगता है। शंकराचार्य के बयान का विरोध करते हुए उमा भारती ने कहा था कि वो साईं को मानती हैं, जिसके बाद शंकराचार्य ने उनसे अपना रुख साफ करने को कहा था और साधु समाज की बैठक में उमा भारती के इस्तीफे की मांग भी उठी। कई राजनेताओं के भी बेबाक बयान सामने आए। लेकिन अब वो भी इस विवाद से बचते नजर आ रहे हैं। चलिए आखिरकार साधु सामाज ने उमा भारती को माफ कर दिया, लेकिन ये माफी कई सवाल खड़े कर रही है। सबसे बड़ा सवाल तो ये कि क्या उमा भारती ने अपने बयान के लिए शंकराचार्य से माफी मांगी। क्या साधु सामाज की नाराजगी से बचने के लिए इस विवाद से बचा जा रहा है? या फिर हाईकमान ने मामले में दखल दिया है?

एसडीएम कार्यालय का पुनर्निर्माण कराने की मांग

काशीपुर, 2 जुलाई (निस)। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलम सिंह सिसौदिया ने जर्जर एसडीएम कार्यालय का पुनर्निर्माण करा वहां तहसील तथा सब रजिस्टार कार्यालय स्थापित किये जाने की मांग की है।  उपजिलाधिकारी अशीष श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बार अध्यक्ष श्री सिसौदिया ने कहा कि काशीपुर स्थित दीवानी न्यायालय के सामने स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय/कार्यालय की इमारत जर्जर अवस्था में है। जिसके चलते परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय एएसडीएम न्यायालय में संचालित करना पड़ रहा है। उन्होंने जर्जर भवन के स्थान पर नई इमारत बनाकर तहसील कार्यालय सव रजिस्टार कार्यालय आदि कार्यालयों को इस इमारत में स्थापित किये जाने की मांग की है। ताकि प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम जनता को अनावयक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

शिक्षकों ने दिया धरना

काशीपुर, 2 जुलाई (निस)। कुंडेश्वरी रोड स्थित सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन शिक्षकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने से गुस्साए शिक्षक आंदोलनरत् है। शिक्षकों ने दर्जनों साथियों के साथ बुधवार को दूसरे दिन भी स्कूल गेट पर धरना दिया। उन्होंने कुंडेश्वरी चैकी में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर भी दी। कुंडेश्वरी रोड स्थित एक स्कूल के प्रबंधन ने अपने कुछ शिक्षकों के स्कूल में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी। जब शिक्षकों ने कारण पूछा तो प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद शिक्षक विरोध में स्कूल गेट के बाहर बैठ गए और छात्रों को प्रबंधन द्वारा उन्हें निकालने की बात बताते रहे। बुधवार को भी स्कूल से निकाले गए शिक्षक धरने पर बैठे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर अकारण उनके प्रवेश पर रोक लगाने का विरोध किया। धरने पर बैठने वालों में मंजीत सिंह, कुलविन्दर, महेश पड़लिया, सुखविन्दर, दिनेश नेगी, योगेश शर्मा, महावीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, शेखर अधिकारी, राजकुमार गुप्ता, मनवर सिंह, सुरेश कुमार, अजय आकाश आदि शालिम है। इसके बाद शिक्षकों ने प्रबंधक जगजीत कोहली पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कुंडेश्वरी चैकी प्रभारी अरुण सैनी को तहरीर भी दी। चैकी इंचार्ज अरूण सैनी ने बताया कि स्कूल के कुछ शिक्षक कार्रवाई करने की मांग को लेकर उनसे मिले थे उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की सलाह दी गई। सैनी ने कहा कि वे मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।

दो सगे जेठू ने की महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज  कर शुरु की जांच 

रुद्रप्रयाग, 2 जुलाई (निस)। भरदार क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। दोनों आरोपी पीडि़ता के रिश्ते में जेठू हैं। आरोपियों को हिरासत में लेने से पूर्व पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुट गई है। घटनाक्रम के अनुसार, रुद्रप्रयाग थाना क्षेत्रान्तर्गत सौंदा (भरदार) गांव निवासी देवकी देवी के पति की आठ माह पूर्व मौत हो गई थी। उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं। पति की मौत से पहले से ही उसके सगे जेठू चैत सिंह और त्रिलोक सिंह उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा करते थे। पति की मृत्यु के बाद से दोनों ने उसका जीना हराम कर दिया। आरोप है कि दोनों उसका उत्पीड़न करने की नीयत से दुव्र्यवहार करते हैं। इससे तंग आकर वह गांव में ही किसी दूसरे व्यक्ति के मकान में रहने को मजबूर है। गत 26 जून को जब वह खेतों में निराई-गुड़ाई कर रही थी तो इस दौरान दोनों जेठू भी खेत मे पहुंच गए। उन्होंने उसे पत्थरों और लात-घूसे से बुरी तरह पीट दिया। दाहिने हाथ और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आने से वह बहोश हो गई। आस-पास मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर दोनों वहां से भाग गए। जाते-जाते दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। बेहोशी की हालत में उसे 108 आपातकालीन सेवा के जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया। ज्यादा खून बहने की वजह से उसे श्रीनगर बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पांच दिन तक वह अस्पताल में एडमिट रही। बुधवार को पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक बरिन्दर जीत सिंह मुलाकात कर आपबीती सुनाई। महिला ने बताया कि दोनों व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आए दिन गांव में कुछ न कुछ अपराध करते रहते हैं। दोनों लोगों से उसे खतरा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक बरिन्दर जीत सिंह ने कोतवाल को मुकदमा पंजीकरण करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), 506 (धमकी देना) और 427 (सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

शौचालन की जमीन पर किया अवैध कब्जा, गौशाला का निर्माण कर रहा है उक्त व्यक्ति 

रुद्रप्रयाग, 2 जुलाई (निस)। शौचालय निर्माण की जमीन पर अवैध तरीके से एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। साथ ही उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व पर्यटन विभाग को तिलवाड़ा बाजार के पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन दी गई थी। जिसके बाद पर्यटन विभाग ने सुलभ इंटर नेशनल के माध्यम से शौचालय निर्माण करवाया। शौचालय निर्माण कार्य आधा हो चुका था, लेकिन वर्ष 2011 में गीड़ गदेरे के उफान पर आने से शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद इसके ट्रीटमेंट पर कोई ध्यान नहीं दिया। पर्यटन विभाग को अवगत कराने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब शौचालय की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है, जबकि यह जमीन ग्राम पंचायत गीड़-भुतेर की है। जो कि शौचालय निर्माण को दी गई थी। कहा कि एक व्यक्ति द्वारा शौचालन की जमीन पर अवैध तरीके से गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए निर्माण सामग्री भी इस स्थान पर डाली जा चुकी है। उक्त व्यक्ति इस जमीन पर पूरे तरीके से कब्जा करना चाहता है, जिसके मंशूबे को ग्रामीण कभी पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थान के अलावा कोई भी उपयुक्त स्थान शौचालय के लिए तिलवाड़ा में नहीं है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोककर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में प्रधान गीड़-भुतेर पुरूषोतम पुरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष तिलवाड़ा सुरेन्द्र सकलानी सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं। सोचनीय है कि तिलवाड़ा बाजार केदारनाथ यात्रा पड़ाव से जुड़ा है, इसके बावजूद भी यहां पर शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे आम राहगीरों सहित तीर्थयात्रियों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। शौचालय निर्माण न होने से उन्हें खुले में ही शौच करना पड़ता है, जिससे गंदगी की समस्या भी बन गई है।

तहसील दिवस समीक्षा बैठक में तब्दील

काशीपुर, 2 जुलाई (निस)। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर जब मात्र एक फरियादी पहुंचा। ऐसे में बाद में तहसील दिवस बाढ़ समीक्षा बैठक मेें तब्दील हो गया। एसडीएम ने बाढ़ चैकियों पर तैनात कर्मियों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम डा. आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें एक भी फ रियादी नहीं आया तो एसडीएम ने बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में चैकियों पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। पूर्ति विभाग को हर समय राशन की व्यवस्था रखनी होगी। बिजली विभाग, राजस्व विभाग को सक्रिय रहने की हिदायत दी गयी। उन्होंने राजस्व कर्मियों को कोसी नदी पर अजीतपुर, ढेला नदियों की बाढ़ पर नजर रखने, दो जेसीबी मशीनों की व्यवस्था रखने, जलभराव के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था करने, क्षतिपूर्ति के मामलों में प्राथमिकता से रिपोर्ट लगाने, नगर निगम को जल भराव वाले क्षेत्रों की नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक नगर अधिकारी नरेंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक राजकुमार, नायब तहसीलदार एमएस बिष्ट, हेमराज, एमपी पांडे, राजीव वर्मा, मोहम्मद जरगाम, दिलशाद हुसैन, प्रेम सिंह, सीएस कांडपाल, भगत सिंह आदि मौजूद थे।

एडीएम से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मण्डल 

रुद्रपुर, 2 जुलाई (निस)। पाक रमजान माह के दौरान नगर में व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज का एक शिष्टमंडल माइनारिटी वेलफेयर कमेटी के बैनर तले अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य से मिला और उन्हें जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने कहा कि नगर में विद्युत कटौती समाप्त की जाये। विशेषकर प्रातः काल सेहरी व सायंकाल रोजा अफ्रतारी के समय कटौती न हो। उन्होंने सुबह शाम पेयजल आपूर्ति को भी सुचारू रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान गरीब वर्ग के लोगों को राशन डिपो से मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाये। साथ ही समय पर घरेलू सिलेंडर भी उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की भी मांग की। इस दौरान मौलाना जाहिद रजा रिजवी, अयूब खंा, डा. शाहिद रजा, सोनू खां, नदीम खां, सुहेलखां, उमर अली, असलम जावेद, जरीफ अहमद, अरशद खां, बाबू खां, हाजी जाकिर, अजीज खां व जुनेद खां आदि थे।

विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए अभियंता से मिले कांग्रेसी

रुद्रपुर, 2 जुलाई (निस)। रमजान के पाक महीने में नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु गाबा व राहुल ब्रिगेड प्रदेश महामंत्री सुशील गाबा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के तमाम लोगों ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत विनोद कुमार पांडे से उनके कार्यालय में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। लोगों ने श्री पांडे को अवगत कराया कि रमजान माह प्रारम्भ हो चुका है जिसमें समाज के लोग रोजा रखते हैं लेकिन वर्तमान में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति समय समय पर बाध्ति होने से रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से ट्रांसफार्मर अथवा विद्युत पोलों में कोई खराबी आती है तो उसे तत्काल दुरूस्त किया जाये। यदि विद्युत कटौती करना आवश्यक है तो इसकी पूरी सूचना दी जाये। साथ ही न्यूनतम विद्युत कटौती की जाये। उन्होंने बताया कि सायं 5 से रात्रि 11 बजे एवं प्रातः 2 से 6 बजे तक विद्युत कटौती न की जाये। ईई श्री पांडे ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वह विद्युत समस्या नहीं होने देंगे। मिलने वालों में नदीम खां, बाबू खां, सोनू खां, असलम जावेद, मो. गौस, जुनेद खां, मो. रपफी, अबरार अंसारी, अनवार अहमद, मो. सलीम, सतीश आहुजा, अतीक अहमद, नावेद आदि शामिल थे।

प्राथमिक पाठशाला और जूनियर हाईस्कूल खतरे की जद में 

बागेश्वर, 2 जुलाई (निस)। जिले में 123 प्राथमिक पाठशाला और जूनियर हाईस्कूल खतरे की जद में हैं। एक जुलाई से विद्यालय खुलने वाले हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। विभिन्न सगठनों से जुड़े लोगों ने प्रशासन से बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त शीघ्र करने को कहा है। मालूम हो कि बागेश्वर ब्लाक के प्राथमिक पाठशाला धपोलासेरा, दिगोली, बसेत, जल्थाकोट, चामी, सिया, सात, हन्योली, ओखलीसिरौद प्राचीन, कनगाड़, चैंरा, खोलीगांव, पोखरी, पालड़ीछीना, करास, देवलधार, कुचैली समेत कुल 35 पाठशालाएं और जूनियर हाईस्कूल जैनकरास का भवन खतरे की जद में हैं। जीर्णशीर्ण हो चुके इन भवनों के भारी बारिश में गिरने का खतरा है। उधर गरुड़ ब्लाक में कुल 24 पाठशालाओं में खिलाफखेत, बंतोली, रणकुड़ी, लछियागैर, सेलकूना, घेटी, बज्वाड़, लखनी, बगीचा, ओली, रैतोली, पय्या वल्ला और अमस्यारी के अलावा जूहा ह्वील कुलवान, मालदे, मटेना और सिमगड़ी के भवन खतरे की जद में हैं। कपकोट ब्लाक के 60 प्राथमिक पाठशाला भवन बाढ़ और भूस्खलन की दृष्टि से खतरे की खतरे में हैं। इनमें खल्झूनी, मिकिला, लाहुर, बदियाकोट, पटाख, डौला, समडर, उनू, खाती, उमला, कर्मी, सापुली, गुठण, बघर, तल्ला खोला कर्मी, शामा पन्याली, जड़बीला, किमु, कालापैर कापड़ी पालनाधुरा, लाथी आदि शामिल हैं। अनेक भवनों की छत टपकती है जबकि कई भवनों के आगे पीछे भूस्खलन हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएल साह ने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापकों को बच्चों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि जो विद्यालय अत्यधिक खतरे में हैं वहां बच्चों की पढ़ाई पंचायत घर, जन मिलन केंद्र और किसी अन्य व्यक्ति के निवास पर कराने के लिए कहा गया है।

ताकुला ब्लाक कार्यालय में लैंडलाइन टेलीफोन तक नहीं 

अल्मोड़ा, 2 जुलाई (निस)। सरकारें और जनप्रतिनिधि गांव-गांव तक संचार और इंटरनेट सेवा पहुंचाने का भले दावे कर रहे हों परंतु गणानाथ स्थित ताकुला ब्लाक कार्यालय में लैंडलाइन टेलीफोन तक नहीं है। करीब पांच वर्ष पूर्व यहां डब्ल्यूएलएल फोन लगाया गया था। कुछ समय चलने के बाद यह खराब हो गया है। ब्लाक कार्यालय में एक फोन नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधियों और विकासखंड की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन, दूरसंचार विभाग और जनप्रतिनिधि भी इस ओर उदासीन बने हैं। ताकुला विकासखंड का मुख्यालय दूरस्थ क्षेत्र गणानाथ के समीप स्थित है। ब्लाक मुख्यालय पहुंचने के लिए जनता को आठ से दस किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। ताकुला कस्बे से ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए आठ किमी लंबी सड़क है। लोहना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र लोहनी का कहना है कि ब्लाक कार्यालय में फोन नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतें होती हैं। कई किमी की दूरी तय कर ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुंचते हैं पर संबंधित कार्मिक और अधिकारी नहीं होने से उन्हें काम हुए बिना ही वापस लौटना पड़ता है। खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र सती ने बताया कि डब्ल्यूएलएल फोन ठीक करनेे और ब्लाक कार्यालय में लैंडलाइन फोन लगाने की मांग दूरसंचार विभाग से कई बार की जा चुकी है, लेकिन न तो फोन ही ठीक हुआ और न ही कार्यालय को लैंडलाइन फोन कनेक्शन दिया। लोगों की मांग पर जिला विकास अधिकारी डीडी पंत ने भी जनहित और शासकीय कार्य को देखते हुए ब्लाक मुख्यालय को टेलीफोन और इंटरनेट सुविधा से जोड़ने को लेकर चार जून को भारत संचार निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है, परंतु अब तक कार्यालय फोन से नहीं जुड़ पाया है।

दो लाख की लकड़ी के साथ दस टायरा ट्रक पकड़ा, चालक व लकड़ी तस्कर फरार

लालकुआं, 2 जुलाई (निस)। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के गस्ती दल ने शक्तिफार्म क्षेत्र से जलौनी लकड़ी के नाम पर शीशम, सागौन के गिल्टे ले जा रहे दस टायरा ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया। जबकि लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहें। लकड़ी की कीमत दो लाख रूपये आंकी जा रही है। वन विभाग ने लकड़ी तस्कर, चालक व मालिक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी के नेतृत्व में गऊघाट के समीप पिपलिया बैरियर से गुजर रहे लकड़ी के ट्रक को रोका तो उसमे सवार लकड़ी तस्कर अफजाल व ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गए। वन कर्मियों ने ट्रक में मौजूद लकड़ी की जांच की तो उसमें जलौनी लकड़ी के नाम पर शीशम, सागौन के मोटे गिल्टे लदे हुए थे। वन कर्मियों ने उक्त ट्रक संख्या यूपी 25बीटी 4436 को धारा 52 के तहत सीज कर इमलीघाट चैकी में खड़ा करा दिया जबकि लकडी तस्कर अफजाल निवासी शेरगढ़ बेहड़ी, ट्रक मालिक व चालक के विरूद्ध वन अधिनियम की धारा 26, 41 व 42 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि अफजाल काफी समय से शक्तिफार्म क्षेत्र से जलौनी लकड़ी की सप्लाई ईट के भट्टों को कर रहा था। कुछ समय पूर्व उन्हें पता चला कि अफजाल जलौनी लकड़ी की आड़ में कीमती इमारती लकड़ी ला रहा है। सूचना पर अमल करते हुए वन विभाग ने उस पर नजर रखी तो मंगलवार को सुबह 5 बजे 10 टायरा ट्रक में अवैध लकड़ी ले जाते हुए बरामद कर ली गई गस्ती दल में मुख्य रूप से आरपी जोशी, पिपलिया बैरियर के प्रभारी बीएस कार्की, वन दरोगा कुणाल बिष्ट, देवी राम व नयन सिंह सहित कई वन कर्मी शामिल थे।

5 जुलाई को होगा बहुउद्देशीय शिविर  

अल्मोड़ा, 2 जुलाई (निस)। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण  हेतु षासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देषीय षिविरों के आयोजन का निर्णय जिला प्रषासन द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड कार्यालय धौलादेवी में एक बहुउद्देषीय षिविर का आयोजन आगामी दिनांक 05 जुलाई, 2014 को प्रातः 11ः00 बजे सेे बहुउद्देषीय षिविर का आयोजन निष्चित् किया गया है। इस षिविर में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिए गये हैं। षिविर में विेषेशकर समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, विद्युत, पेयजल, षिक्षा, लोक निर्माण, गा्रम्य विकास, उद्यान, कृषि, उरेडा, पषुपालन, सहकारिता, पूर्ति, रेषम, उद्योग, युवा कल्याण, पर्यटन, खनन, पी0एम0जी0एस0वाई0 विभाग के अधिकारी अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनायें जिनका लाभ जनता को मिल सके तत्सम्बन्धी आवेदन पत्र पर्याप्त मात्रा में अपने साथ रखें ताकि षिविर में ही पात्र लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने बताया कि इन विभागों के अतिरिक्त दुग्ध, बालविकास, मत्स्य, सिंचाई, पंचायत राज, वन, सेवायोजन, सैनिक कल्याण, बचत आदि विभाग विभागीय स्टाल भी लगायेंगे। इस षिविर में स्थाई प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, हैसियत प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र बनाये जायेंगे तथा विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कन्याधन योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे। इस बहुउद्देषीय षिविर के लिए आवेदक अपनी षिकायतों के सम्बन्ध में पंजीकरण सम्बन्धित परगना अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तिथि से पूर्व करवा सकते है। उन्होंने यह भी स्पश्ट किया है कि इस षिविर में जिन लाभार्थियों के वृ़द्वावस्था, विधवा व विकलांग पेषन स्वीकृत होनी है वे दो-दो पासर्पोट साईज की फोटो भी साथ लायें। उन्होंने बताया कि इन विभागों के अतिरिक्त अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उक्त षिविर में भाग लेने के निर्देष दिये गये हैं तथा अपने विभाग से सम्बन्धित प्रचार सामग्री को भी साथ लाने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि षिविर के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

शमशानघाट सहित पूरे शहर में चला सफाई अभियान  

लालकुआं, 2 जुलाई (निस)। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने नगर पंचायत व गणमान्य लोगों के सहयोग से नगर के एक मात्र शमशानघाट मुक्तिधाम में सफाई अभियान चलाकर वहां व्याप्त गन्दगी की सफाई करवायी। उक्त सफाई अभियान नगर के कई क्षेत्रों में कई दिन तक चलाया जायेगा। यहां श्मशानघाट में पहुॅचकर नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने पंचायत के सभासदों व सफाई कर्मचारियों के सहयोग से वहां की व्यापक सफाई करने के लिए अभियान चलाया। जिसमें देव भूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शेखर उपाध्याय ने भी सहयोग प्रदान किया। लगभग तीन घंटे तक चले सफाई अभियान में मुक्तिधाम में उग आयी घास की सफाई करने के साथ-साथ वहां व्याप्त गन्दगी भी साफ की गयी। उक्त अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष स्वयं सफाई कर रहे थे तथा उनके साथ नगर पंचायत के सभासदों ने भी सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर चेयरमेंन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि मुक्तिधाम के अलावा खड्डी मुहल्ला सहित अन्य कई दलित बस्तियों में उक्त सफाई अभियान चलाया जायेगा। जो कि आगामी बरसात मे होने वाली गन्दगी को देखते हुए विशेष तौर पर चलाया जा रहा है। सफाई अभियान में मुख्य रूप से नगरपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, संजय जोशी, विनोद श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, अरूण प्रकाश, सफाई नायक श्रीपाल व देव भूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शेखर उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग सामिल थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>