Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई)

$
0
0
भाजयुर्मो ने डां मुखर्जी के जीवन और बलिदान पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ की बैठक

झाबुआ- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला झाबुआ द्वारा सामुदायिक भवन झाबुआ में डां.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय और बलिदान पर भाजयुमो द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें युवामार्चो जिलाध्यक्ष भानु भुरिया द्वारा डां.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय व बलिदान के बारे में बताया। डंा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 के विधान पर आंदोलन किया। जिसमें उन्होने कहां था कि एक देश में दो विधान दो प्रधान नही चलेगा और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है,इस हेतु डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में अपना बलिदान दिया। और जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी सोनु विश्वकर्मा जिला महामंत्री,मांगीलाल भुरिया जिला उपाध्यक्ष ,जिलामंत्री जितेन्द्र पंवार,गगन पंचाल,अर्जुन चैहान,कोषाध्यक्ष भारत बामनिया,कार्यालय मंत्री मनीष माहेश्वरी,मण्डल अध्यक्ष हरु भुरिया,अमित पंवार,किशोर भाबोर,राजेश मचार,प्रभाव वांखला,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जैन श्वेताम्बर समाज ने सोनल को दी बधाईया 

झाबुआ ---जैन समाज का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर रोशन करने तथा झाबुआ जेैन समाज को गौरवान्वित करने वाली झाबुआ की बेटी कुमारी सोनल यतीन्द्र नवलखा का वर्ष 2012 में प्राणीशास्त्र विषय में एमएमसी में प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त होने तथा पिछली 28 जून को भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी के कर कमलों से उसे दो गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किये जाने पर श्वेताम्बर जेैन श्री संघ ने सोनल को बधाईया दी है । समाज के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, यशवंत भंडारी, संजय मेहता, अनिल रूनवाल, सुभाष कोठारी, रिंकू रूनवाल, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, जैेन सोश्यल ग्रुप के निर्मल अग्रवाल, मनोज बाबेल, राजू संघवी,एवं संतोष नाकोडा परिषद परिवार एवं हेमेन्द्र सूरी मंडल परिवार ने कुमारी सोनल नवलखा को बधाईया दी है तथा उसके उत्तरोत्तर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

साध्वी विनतीप्रज्ञाजी की प्रथम पूण्यतिथि पर किया स्मरण-दी श्रद्धांजलि 

झाबुआ--- जैन आचार्य रवीन्द्रसूरिजी मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री विनीत प्रज्ञाजी मसा का गत वर्ष आज ही के दिन अर्थात आसाढ शुक्ल पंचमी को  तोहनखेडा तीर्थ से थांदला के लिये विहार करते समय वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था और उनका देहान्त हो गया था । उनकी प्रथम पूण्य तिथि पर स्थानीय जैन श्वेताम्बर श्री संघ ने उनकी मानव सेवा एवं आध्यात्मिक कार्यो को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । स्थानीय ऋषभदेव बावन जीनालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता ने आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साध्वीश्री का पूरा जीवन ही महावीर के सत्य,धर्म,शांति, प्रेम, अहिंसा के सिद्धांत को घर घर तक पहूंचाने में समर्पित रहा । वे सहज एवं सरल स्वभाव की होकर उनकी वाणी में साक्षात सरस्वती बिराजित थी । उनकी कमी सभी के लिये दुखद है । समाज के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि साध्वी विनीत प्रज्ञाजी मसा के एक एक शब्द मे गुढ रहस्य छिपा हुआ था, वे जीवन दर्शन की साक्षात प्रतिमूर्ति रही है । उनके देवलोग गमन से पूरे समाज को आघात लगा है । उन्हे पूरा समाज आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित करता है । इस अवसर पर दोपहर में बावन जीनालय पर सामूहिक सामयिकी व नवकार मंत्रों के जाप किये गये, शांम को पंच प्रतिक्रमण में गुरूदेव के जाप श्री संघ की महिला श्राविकाओं द्वारा किये गये ।

स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत हुआ उत्कृष्ट विद्याार्थी, समान एवं संगोष्ठी कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ----म.प्र. जनअभियान परिषद द्वारा गठित नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था स्व.सुशीला देवी स्मृति शिक्षा समिति एवं अमाय ग्रामीण उत्थान समिति द्वारा स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान एवं संगोष्ठी का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे राज्य मंत्री, क्षैत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, मंडी अध्यक्ष श्री भवरसिंग बिलवाल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती शांती राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नगर विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा स्कूल चले हम अभियान पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई एवं महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक गीत प्रस्तुत किये गये। एवं नगर एवं प्रस्फुटन ग्राम के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। परिषद के जिला समन्वयक श्री विरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा स्कूल चले हम अभियान पर जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों की भुमिका पर प्रकाश डाला। एवं संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा प्रस्फुटन समितियों को प्रेरक बन अपने ग्रामों में 100 प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश एवं शालाा त्यागी बच्चों का पुनः प्रवेश दिलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल चले हम अभियान को जन अभियान बनाना है।इस हेतु प्रेरित किया। क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा परिषद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की परिषद द्वारा सामाजिक क्षेत्रो में जागरूकता के सराहनीय प्रयास किये जा रहे है। स्कूल चले अभियान के अन्तर्गत प्रस्फुटन समितियों की सराहना करते हुए कहा की समितियां ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता के अच्छे प्रयास कर रही है। उन्होने कहा की पढाई सिर्फ करने से नौकरी ही नहीं सभ्ज्ञी क्षेत्रो में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके पश्चात नवांकुर संस्था एवं नगरविकास प्रस्फुटन समिति ने अपने किये गये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे द्वारा नगर विकास प्रस्फुटन समिति की सराहना करते हुए कहा की पुरे प्रदेश में स्कूल चले अभियान के अन्तर्गत रेली संगोष्ठी का आयोजन किये जा रहे है। एवं परिषद की भुमिका भी प्रस्फुटन एवं नंवाकुर संस्थाओं के माध्यम से कोई बच्चा छुटना पाए, हर बच्चा स्कूल जाए। का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में कर रही है। उन्होने अपने उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना सवर्णीम मध्यप्रदेश बनाने हेतु सर्वप्रथम शिक्षा को महत्व दिया कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिए समाज के हर वर्ग को इस अभियान में जोडकर शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार करे जिसमें हमारा प्रदेश शिक्षित बने। उपाध्यक्ष जी ने प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को स्वर्णीम मध्यप्रदेश बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जन जाग्रति हेतु संकल्प दिलाया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ब्लाॅक समन्वयक प्रेवेश शर्मा, दयाराम मुवेल, सामाजिक कार्यकत्र्ता शैलेन्द्र सोलंकी,गोविन्द अजनार,किर्तीश राठौर, दिलीप नलवाया, हिम्मत सोलंकी, चिन्तन माली, एवं नगर विकास प्रस्फुटन  समिति से माया अग्रवाल,वैशाली अग्रवाल, राधा राठौड, मनेारमा नाहर, सुशीला पंवार, सुधा उपाध्याय, विमला पोरवाल, अनिता शुक्ला, महेश्वरी त्रिवेदी, महैन्द्रसिंह चैहान, गोपाल पण्डया, राकेश, प्रदीप, सेवा गंण्डिया, शकुन्तला, नरेन्द्र शकिर, सरदार सिंह वसुनिया, चेनसिंह एवं प्रस्फुटन समितियों के 200 पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी त्रिवेदी ने किया एवं आभार श्रीमती माया अग्रवाल ने माना।

किसान भाईयो को बुआई की फसल के लिए सलाह

झाबुआ ---- सोयाबीन फसल बारिस से खराब होने के कारण बीज की समस्या को देखते हुए अभी से बीज की व्यवस्था करें खेत की मेडो की सफाई करे वर्षा जल खेत का खेत में रहे इसके लिये डबरी बनाए। खाद,बीज, उर्वरक व रासायनिक दवाओं के उठाव की अग्रिम व्यवस्था करे। स्वयं के बीज की साफ सफाई कर उसके अंकूरण प्रतिशत की जांच करे व 70 प्रतिशत से कम अंकुरण होने पर नये बीज की व्यव्सथा करे धान की रोपा विधि से खेती करने हेतु रोपा लगाने का उचित समय है। खेतो में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोष्ट,आदि डालने का उचित समय है। कल्टीवेटर, सीडड्रिल, छिडकाव के यंत्र आदि कृषि यंत्रों की सर्विंिसग व मरम्मत कराकर तैयार रखे। खरीफ फसलों की बुआई कम से कम 3.0 इंच वर्षा हो जाने के बाद ही करे। मक्का मानसून में हो रही देरी को देखते हुए कम अवधि में पकने वाली मक्का की जातियों - जे.एम.12, जे.व्हि, एम 421, जे.एम.216 संकर जाति की व्यवस्था करे। दलहन मानसून में हो रही देरी को देखते हुए कम अवधि में पकने वाली सोयाबीन जे.एस.9560 जे.एस.9305 उडद जे.यू.86, जे.यू.3, टी-9 आदि का चुनाव करे। सोयाबीन की बुआई हेतु रिज फरो सीडड्रिल की व्यवस्था अभी से करे। फलवृक्ष आम के बाग की 7-10 दिन के अंतराल से सिंचाई करे पपीता के पौघ की रोपाई करे। नया बगीचा लगाने हेतु उचिंत दूरी पर तैयार गडढे को गोबर की खाद मिट्टी व बालू के मिश्रण से भरे। सब्जियों मिर्च, बैगन,भिण्डी, की फसल में रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये थायोमिथाक्सिम/एसिटामेप्रिड दवा 0.3 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। बैंगन, टमाटर व भिन्डी में तना छेदक व फल छेदक कीट के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा की 30.0 मिली/टंकी का छिडकाव करे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों टमाटर,मिर्च, बैगन,अगेती गोभी, भिण्डी की समय पर सिंचाई करे व उर्वरक की अनुसंशित मात्रा दे। भिण्डी की समय पर तुडाई कर बाजार में बेचे। टमाटर,मिर्च,बैगन, पपीता अगेती गोभी आदि की नर्सरी डाले।  मसाला अदरक व हल्दी की सिंचाई 8-10 दिन के अंतराल से करे। खरीफ प्याज की नर्सरी डालने का उचित समय है। मुर्गी के चूजों में रानीखेत बीमारी के नियंत्रण हेतु टीका लगवाए। पशुओं को मुहपका,खरपका का टीका लगाए। पशुओं में गलघोटू एवं लंगडी का टीका अवश्य लगवाये एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पथु के हिसाब से खुराक दे। पशुओं को हरे चारे हेतु मक्का, ज्वार, लोबिया की कटाई करे। दुधारू पशुओं को हरा चारा 25 किलों प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार दे।

65 हजार 300 की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ ---झाबुआ जिले के तहसील रानापुर में अचानक आग लग जाने से कृशक श्री मानु पिता मडिया भील निवासी वगईबडी के मकान, जलकर नष्ट हो जाने से पीडित कृशक श्री मानु को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। पीडित मानु पिता मडिया निवासी वगई बडी तहसील रानापुर को 65 हजार  300 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने दिये है।

कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के गुर बताए, वन विभाग के इको सेंटर हाॅल में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ ----स्काउट-गाइड के कैडेट्स को आपदा के समय मदद के करने के तरीके सिखाए गए। उन्हें ये बताया गया कि अलग-अलग तरह की आपदा आने पर त्वरित तौर पर क्या किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो ं को बचाया जा सके। बचाव के उपयोग में आने वाली सामग्री को पहनने और उपयोग करने के तरीके भी बताए गए। उन्हें ये बताया गया कि लाइफ जैकेट किस तरह से पहनना सुरक्षित होगा और इसमें गठान कैसे लगाई जाती है। बच्चों को लाइफ रिंग से लेकर रस्से के उपयोग के बारे में बताया गया। वन विभाग के इको सेंटर स्थित हाॅल में मंगलवार को आपदा प्रबधन की दो दिनी कार्यशाला की शुरूआत हुई। कार्यशाला में स्काउट-गाइड के 58 कैडेट्स का पंजीयन किया गया। इनके अलावा 16 प्रभारियों ने भी प्रशिक्षण लिया। पहले दिन होम गार्ड कमांडेंट सुनित मिश्र, कंपनी कमांडर की गुलाबसिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर और सीईओ जिला पंचायत धनराजू एस. ने विगत 1 जुलाई को की एवं आज 2 जुलाई को प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बच्चों को आपदा के प्रकारों और उनके अलग-अलग प्रबंधन के बारे में बताया गया। इसकी पूर्व तैयारी, आपदा चक्र और बाद की तैयारियों की जानकारी दी गई। रासायनिक दुर्घटनाओं, भुकंप, आग लगना आदि में कैसे बचाव किया जाए ये बताया गया। खास तौर से बाढ के समय किए जाने वाले कार्यो की समझाइश दी गई।

ड्रायवर कन्डेक्टर का समग्र पोर्टल पर पंजीयन करने के लिये शिविर 3 से 5 जुलाई तक

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार ड्रायवर कन्डेक्टर का समग्र पोर्टल पर पंजीयन करने के लिये जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ में शिविर का आयोजन 3 से 5 जुलाई तक किया जायेगा। शिविर प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगा। ड्रायवर कन्डक्टर अपना पंजीयन करवाने के लिये अपने साथ फोटोयुक्त पंहचान पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण पत्र, व्यवसायक ड्रायविंग लायसेंस, समग्र की आईडी एवं अपने 2 पासपोर्ट फोटो साथ में लावे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles