खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक नौ से
जिले के सभी विकासखण्डो पर समीक्षा बैठको का आयोजन किया गया है। उक्त बैठको में विशेष तौर पर निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक प्रत्येक जनपद पंचायत में नियत तिथि को प्रातः 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह द्वारा जारी विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के लिए जनपदवार निर्धारित की गई तिथियां तदानुसार 9 जुलाई को नटेरन में, 11 को सिरोंज में, 16 को बासौदा में, 17 को विदिशा में, 18 को ग्यारसपुर में, 23 को लटेरी में और 25 जुलाई को कुरवाई में आयोजित की गई है। नटेरन, सिरोंज, विदिशा की बैठके स्थानीय जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में जबकि बासौदा, लटेरी एवं कुरवाई की बैठके बीआरसी सभा कक्ष में और ग्यारसपुर जनपद पंचायत की बैठक सामुदायिक भवन ग्यारसपुर में आयोजित की गई है। प्रत्येक जनपद स्तरीय बैठक में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित मनरेगा, अधोसंरचना मद के हाट बाजार, दुकान, गोदाम निर्माण, पंचायत भवन, किचिन शेड, पंच परमेश्वर, परफारमेंस ग्रान्ट, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास मिशन और समग्र सुरक्षा अभियान के कार्यो की जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, जिला योजना मण्डल अंतर्गत जनभागीदारी, सांसद, विधायक निधि के निर्माण कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत निर्माण कराए जाने वाले सीसी रोड़, उर्जीकरण एवं विद्युतीकरण के कार्य वही पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायतों में पशु उपचार हेतु शेड़ निर्माण कार्यो के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्माण कराएं जाने वाले शाला भवनो एवं अतिरिक्त कक्षो का और सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा इस दौरान की जायेगी।