Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जुलाई)

$
0
0
प्रदेश सरकार के बजट का भाजपा ने किया स्वागत, जिला भाजपाध्यक्ष ने इसे बताया प्रदेश के विकास का प्रतिक 

झाबुआ --- मंगलवार को विधानसभा में प्रदेश के वित्तमंत्री जयन्त मलैया द्वारा प्रस्तुत बजट  को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने प्रदेश के विकास एवं जन साधारण को राहत प्रदान करने वाला बताया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने  जानकारी देते हुए जिला भाजपा द्वारा प्रस्तुत बजट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया है जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे,  सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, महामंत्री प्रवीण सुराणा, विजय नायर, राजू डामोर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जयन्त मलैया द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट में  लाडली लक्ष्मी योजना को  इस साल जारी रखे जाने की घोषणा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में राशि बढाये जाने की घोषणा, गेहूं पर प्रकति क्विंटल 50 रूपये का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा, कृषि दलों को विदेश भ्रमण पर भेजे जाने की योजना, प्रदेश की जीडीपी 9.94 प्रतिशत होने, विद्युत वितरण क्षेत्र के लिये 4 हजार करोड का निवेश, 22413 करोड कृषि बजट के लिये प्रावधान किये जाने, संभागीयच मुख्यालयों को फोर लेन से जोडे जाने के कदम तथा कृषि बिजली के बिल की 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा भरे जाने की घोषणा के साथ ही फसल बीमा योजना के लिये 900 करोड के प्रावधान रखे जाने का स्वागत करते हुए इस बजट को प्रदेश के सर्वागिंण विकास का प्रतीक बताया है । प्रदेश सरकार  के इस बजट से गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के विकास के नये मार्ग प्रशस्त होगें तथा स्वर्णीम मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी 

केन्द्र व प्रदेष की भाजपा सरकार जनविरोधी है - कांतिलाल भूरिया
  • व्यापमं घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री दें इस्तीफा

झाबुआ---- प्रदेष कांग्रेस के आव्हान पर झाबुआ में आज केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढती महंगाई एवं रेल किराया भाडे में वृद्धि के साथ मध्यप्रदेष में हुए व्यापमं घोटाले के विरोध में झााबुआ जिला कांग्रेस द्वारा प्रदेष के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संासद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में प्रभावी धरना प्रदर्षन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय व केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में अपना आक्रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही श्री भूरिया ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर चंद्रषेखर बोरकर को सौंपा। धरना प्रदर्षन को संबोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने व्यापमं में हो रहे घोटाले पर प्रकाष डालते हुए कहा कि मेरे प्रदेष अध्यक्ष रहते हुए इस घोटाले की परत को हमने उजागर किया था और इस दौरान इसमें गंभीरता व भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अधिकारियों, मंत्रियों तथा भाजपा के प्रभावी प्रादेषिक नेताओं के सिलसिलेवार जानकारी दी थी। किन्तु बावजूद इसके मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने अपनी कोई सक्रियता प्रदर्षित न करते हुए इस महाघोटाले में दोषी लोगों को बचाकर अपना पूरा योगदान देते हुए भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया। इस कारण प्रदेष के प्रतिभावान युवकों के साथ नौकरी में अपात्र लोगों की भर्ती कर करोडो रूपयों का गबन घोटाला हुआ है। निष्चित रूप से इस हेतु प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान इस घोटाले के लिए दायित्वाधीन है। ऐसे गंभीर मामले की जांच सीबीआई से कराने के साथ मुख्यमंत्री षिवराजसिंह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। ताकि प्रदेष के युवकों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड आगे नही हो सकें। उन्होंने जिले की रेल सुविधाओं को जन अपेक्षाओं के अनुकुल मेघनगर में महत्वपूर्ण रेलों के स्टाॅपेज के लिए अथक प्रयास कर जनभावना क अनुरूप कार्य किया किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार ने जिले के लोगों को इन सुविधाओं से वंचित कर उनके अच्छे दिनों को बुरे दिनों में तब्दील कर दिया। मैं अपने संसदीय क्षैत्र के लोंगो के अधिकारों व उन पर हो रहे कुठाराघात के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लडाई लडता रहूंगा क। श्री भूरिया ने कहा कि व्यापमं घोटाले में संलिप्त मंत्रियों, राज्यषासन के अधिकारियों, उद्योगपतियों व भाजपा के प्रभावी नेताओं को तुरंत गिरफतार किया जायें वही इस महाघोटाले से प्रभावित विद्यार्थियों एवं बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार अविलंब समुचित मुआवजा दें। आपने आदिवासी छात्रावासों के नाम बदलने पर मध्यप्रदेष शासन को आडे हाथ लिया और कहा कि आदिवासी संस्कृति को विकृत करने के दुस्साहस से प्रदेष की भाजपा सरकार बाज आवें। संविदा षिक्षक वर्ग 1 व2 , आरक्षक भर्ती, पीएमटी, प्री.पी.जी., एमपीपीएससी, आबकारी आरक्षक परीक्षा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भर्ती, फाॅरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न परीक्षाओं में 2 हजार करोड का भारी भ्रष्टाचार हुआ है और 1 हजार फर्जी नियुक्तियां हुई है। इतने करोड का घोटाले के चलते षिवराज किस तरह से एक ईमानदार मुख्यमंत्री साबित होंगे। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने धरना प्रदर्षन में अपना आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन को भ्रष्ट बताने वाले भाजपा के मंत्री एवं मुख्यमंत्री अपने गिरेबां में झांक कर देखें और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर प्रदेष में फिर से जनाधार प्राप्त करें। वही पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने षिवराज के शासन को आडे हाथ लेते हुए गरीबों, अल्पसंख्यकों, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जनविरोधी बताया, तो दूसरी और अनुसूचित जाति व जनजाति के लोंगो के अधिकारों का हनन करने का खुला आरोप लगाया। धरना प्रदर्षन में प्रदेष कांग्रेस महामंत्री रवि जोषी,डाॅं. विक्रांत भूरिया, मानसिंह मेडा, हेमचंद्र डामोर, हीरालाल डाबी, विनय भाबोर, कालूसिंह नलवाया, कैलाष डामोर, हर्ष भटट, ने भी  संबोधित किया। डाॅं. विक्रांत भूरिया ने राजगढ नाके से एनएसयूआई के बैनर तले एक प्रभावी रैली निकालकर धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदेष के युवाओं के साथ हो रहे खिलवाड एवं भ्रष्टाचार व व्यापमं में छात्र - छात्राओं की अवैध गिरफतारियों के प्रति आक्रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेवादल प्रमुख राजेष भटट ने किया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य नामदेव नेे ज्ञापन का वाचन किया, आभार जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर यामिन शेख, केमता डामोर, अलीमुददीन सैययद, मुदित शर्मा, गोपाल सोनी, अनसिंह सरपंच, गौरव सक्सेना, आषीष भूरिया, शीला मकवाना, श्रीमती सायरा बानों, मालू डोडियार, राजेष डामोर, मथियास भूरिया, विरेन्द्र मोदी, राजेन्द्र अग्निहोत्री, सलेल पठान तथा जिले के प्रभारी अरविंद जोषी व प्रकाष महावर उपस्थित थे। 

व्यापम घोटाले को लेकर कांग्रेस ने घरना प्रर्दशन कर दिया ज्ञापन, जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

झाबूआ---राज्य सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल  (व्यापमं)को मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि उच्च व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश और राज्य सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं लेने का दायित्व सौपा है। भाजपा शासन काल में व्यापमं अपने इन मूल दायित्वों को भुलाकर भ्रष्टाचार में आंकठ डूब गया है। हालत यह है कि पिछले कुछ वर्षो में उसके द्वारा जो भीपरीखाएं आयोजित की गई है, प्रायःसब में करोडों का भ्रष्टाचार हुआ है। अब तो व्यापमं देश की पहली संस्था बन गई है, जिसने करोडों रूपये की रिश्वत लेकर अपात्रों को पद बेचे है। और पात्रों को योग्यता तथा पात्रता होते हुये भी व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश एवं नौकरियों में भर्ती से वंचित किया है। व्यापमं ने इन प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। व्यापमं के महाघोटाले ने प्रभावित युवाओं के करीब एक करोड परिजनों की आशाओं पर भी पानी फेर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने पिछले विधानसभा सत्र में स्वयं स्वीकार किया है कि व्यापमं के माध्यम से 1000 फर्जी नियुक्तिया हुई है। इसस स्पष्ट है कि व्यापमं के भीतर परीक्षाओं और भर्ती को लेकर भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इन दिनों एसटीएफ की जांच प्रक्रिया के जरिये इस घोटाले के चैंकाने वाले तत्य सामने आ रहे है। अनुमान है कि प्रवेश परीक्षाओं और पदों पर भर्ती में 2000 करोड रूपये का भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इसका दुष्परिणाम यह है कि योग्य और पात्र तो प्रवेश/नियुक्ति से वंचित रह गए है और रिश्वत के बल पर अपात्र चुन लिये गये है। कांग्रेस इस बडे मुददे को पिछले दिनों से लगातार उठा रही है। उसने इसकी सी.बी.आई से जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किये है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक सी .बी.आई. से जांच हेतु सिफारिश नहीं की है। व्यापमं के जरिए राज्य में संविदा शिक्षक वर्ग-1 और 2. आरक्षक भर्ती, पी.एम.टी.,प्री.जी.जी.,एमपीपीएससी, आबकारी आरक्षक परीक्षा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भत्र्ती, फारेस्ट गार्ड सहित विभिन्न परीक्षाओं में कथित तौर पर बडी धनराशि लेकर अपात्र लोगों को नौकरिया दिलवाई गई। इसी के चलते अभी हाल ही तके पूर्व मेंत्री लक्ष्मीकांति शर्मा को एस.टी.एफ. द्वारा गिरफतार कर लिया गया है। इससे साफ स्पष्ट हो गया कि इस घोटाले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पूरी तरह से संलिप्त है। यह हे राज्यपाल के नाम कांग्रेस द्वारा दिये गए ज्ञापन के मूख्य बिन्दू  शिवराजसिंह चैहान मुख्यमंत्री से तुंरत इस्तीफा लिया जांए। व्यापमं महाघोटाले की सी.बी.आई. जाच कराई जाए क्योक् िराज्य स्तरीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच जन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हो रही है। इस महाघोटाले कोपूरी तरह दबाया जा रहा है। इस महाघोटाले में संलिप्त मंत्रियों ,राज्यशासन के अधिकारियों, उघोगपतियों एवं भाजपा से सबंधित अन्य लोगों को तुरंत गिरफतार किया जाए। इस महाघोटाले के कारण प्रभावित हुए विघार्थियों और बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अंविलब समुचित मुआवजा दिया जाएं। इसी आन्दोलन के जरीए अन्य समस्याओं से भी महोदय आपको अवगत कराना चाहते है कि- अनुसुचित जन जाति के छात्रावासों से आदिवासी छात्रों को बेदखल किया जा रहा है तथा आदिवासी छात्रावासों के नाम बदले जा रहे है। तथा पढने वाले छात्रों के साथ कुठाराधात कर अनैतिक राजनीति की जा रही है।  सरकार द्वारा हाल ही में रेल भाडा बढोतरी एवं पेट्रोल, डीजल के दामों की बढोत्तरी से आमजन की आर्थिक स्थिति खराब होवेगी इसे भी वापस लेने हेतु अनुरोध है।

डाक सहायक गणावा की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

jhabua news
झाबुआ--- केन्द्रीय शासन में कार्यरत झाबुआ मुख्य डाकघर के वरिष्ठ डाक सहायक पी.डी. गणावा की सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों व मित्रजनों ने भावभीनी विदाई दी। श्री गणावा पिछले 35 वर्षो से डाकघर में डाक सहायक के पद पर मंदसौर, नीमच, रतलाम व झाबुआ में अपनी सेवाएं दी। विदाई समारोह में सहायक अधीक्षक डाकघर श्री एच.सी. गुप्ता एवं पोस्ट मास्टर दीपक अग्रवाल ने शाल - श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनएं देते हुए कहा कि श्री गणावा ईमानदार, कर्मठ व सरल स्वभाव के कर्मचारी के बतौर उनकी पहचान थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई सेवाएं हमें प्रेरणा देती रहेगी। इस अवसर पर  दिलीप गुप्ता सहायक अधीक्षक मंदसौर, पूर्व सब पोस्ट मास्टर पीटर बबेरिया, धीरज वर्मा, सुनिल धानक, जुनैद खान, चेतन देवल, योगष शर्मा, हीरू भूरिया, थावरचंद्र डामोर, आर.एम.मंसूरी, जाॅन ताहेड, मालसिंह चैहान, जी.एस.परमार, बी.एस.सोलंकी, केलू मेडा ने उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन योगेष पंचोली व आभार धीरज वर्मा ने माना। उक्त जानकारी योगेष पंचोली लेखापाल प्रधान डाकघर झाबुआ ने दी।

तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ मंे चुनाव संपन्न, विपिन भंडारी अध्यक्ष व विशाल कोठारी सचिव

झाबुआ----सोमवार को तेरापंथ युवक परिवार झाबुआ मंे चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें सभी सदस्य स्थानीय तेरापंथ सभा भवन झाबुआ में एकत्रित हुए तथा श्री पुनमजी कोठारी चुनाव अधिकारी मंे रूप मंे उपस्थित हुए और उनके मार्गदर्शन मंे चुनाव सम्पन्न हुए। तेरापंथ सभा भवन मंे शाम की प्रार्थना के बाद चुनाव प्रक्रिया श्री कोठारीजी ने आरंभ करवाई। सर्वप्रथम अध्यक्ष पद हेतु पियूष गादिया ने विपिन भण्डारी का नाम प्रस्तावित किया, जिसका सभी युवक परिषद के सदस्यों ने समर्थन किया, व सचिव के लिए मितेश गादिया ने विशाल कोठारी का नाम प्रस्तावित किया और उसका समर्थन भी सभी सदस्यो ने किया। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन विधिवत रूप से किया गया। सभी सदस्यों का निर्वाचन सर्वानुमति से किया गया। नवीन पदाधिकारियों ने आगामी गतिविधियों के बारे मंे जानकारी देते हुए अपना कार्य निष्ठा और ईमानदारी से करने का संकल्प लिया। आगामी माह मंे रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु विचार विमर्श किया गया। नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति पर पूर्व तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नीरज गादिया, मितेश गादिया पंकज कोठारी, सचिन भंडारी, प्रमोद कोठारी, आशीष आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री कोठारी का आधार व्यक्त किया।

जनसुनवाई में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला  पंचायत  धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में ग्राम पारा बस स्टैण्ड के नीचे कई वर्षो से निर्मित जीर्ण-शीर्ण शौचालय को तुडवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारीजनपद पंचायत रामा को निर्देशित किया कि हटाना आवश्यक हो तो हटाये सुधार योग्य हो, तो रिपेयर करवाये। भुपेन्द्र राठौड पिता नंदलाल निवासी पेटलावद ने आवासीय प्रयोजन हेतु डायवर्शन की गई भूमि को व्यावसायिक में परिवर्तित कर दिये जाने से लगान अधिक लगने की शिकायत की एवं भूमि को व्यावसायिक से आवासीय में परिवर्तित करवाने के लिए आवेदन दिया। धुमसिंह पिता हजूर निवासी करड़ावद बडी ने भारतीय स्टेंट बैंक में कार्यरत फिल्ड आफीसर द्वारा लोन नहीं दिये जाने की शिकायत की। जनसुनवाई में उसने बताया कि उसने पूर्व में जो लोन लिया था वह भर दिया है, फिर भी बैंक द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है। श्रीमती वालीबाई पति बाबू लाल भाबोर निासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने पुत्र वधु श्रीमती किरण भाबोर को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में वालीबाई ने बताया कि उनके पति हाईस्कूल करडावद बडी में प्राधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे, कार्य पर रहते 24 जुलाई 2013 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। राजू पिता खीमा डामोर निवासी ग्राम ढेकलबडी ब्लाक झाबुआ ने टंटिया भील योजना में ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। अध्यक्ष शारदा स्वयं सहायता समूह नगर पंचायत राणापुर ने विगत 13 माह से रसोईयन के मानदेय का भुगतान जमा नहीं किये जाने की शिकायत की। सरपंच ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला ब्लाक थांदला श्रीमती जीवली बाई ने शा. उचित मूल्य की दुकान से सेल्समेन द्वारा विगत तीन माह से ग्रामीणो को अनाज नहीं दिये जाने एवं अनाज व्यापारियों को दिये जाने की शिकायत की। मगनलाल पिता मानसिंह निवासी मोईवागेली तहसील पेटलावद ने दुकान के लिए लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कमलीबाई पति रमण निवासी ग्राम पारा जिला झाबुआ ने गरीबी रेखा में नाम जुडवाने के लिए आवेदन दिया। आज 1 जुलाई को जनपद पंचायत झाबुआ एवं तहसीलदार पेटलावद के जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों की प्रकरण वार समीक्षा कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने की एवं प्रकरणों के निराकरण की स्थिति जानी। 

सर्व शिक्षा अभियान के सभी निर्माण कार्य की प्लोरिंग में टाईल्स का उपयोग करे

झाबुआ --- सर्व शिक्षा अभियान के ग्राम पंचायत में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यो के कक्षों की फ्लोरिंग में टाईल्स लगाने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने दिये। एस्टीमेंट में दिये गये मापदण्ड अनुसार टाईल्स 6 मिमी तक के साईजो के मिलावे से बनी 20 मिमी ढली ढलाई सीमेंट कांक्रीट टाइल्स रहना चाहिए, फर्शी, पेढियों के पट्टो और चैकियों में सीमेंट मसाला 1.6 के 20 मिमी मोटे आधार पर लगी हो टाईल्सों के रंग से रंग मिलाने के लिये रंजक मिलाकर पालीश की हुई ही लगाना सुनिश्चित करे, इसके साथ ही निर्माण कार्यो में ग्रीन चाक बोर्ड, रेम्प रेलिंग विद्युत फिटिंग प्रावधान अनुसार निर्मित करे।

पेटलावद ब्लाक की छः ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं दो सचिव पर कार्यवाही होगी
  • ग्राम पंचायत मोर के पूर्व सरपंच सचिव पर एफआईआर होगी
  • शपथ -पत्र में दी गई अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होने पर होगी कार्यवाही

झाबुआ ----सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य जो कि वर्ष 2007-08, से वर्तमान वित्तीय वर्ष तक के शासन द्वारा जिले में स्वीकृत किये गये है एवं निर्माण कार्य सरपंच सचिव के माध्यम से किया जाना है जिले में विगत वर्षो से आप्रारंभ एवं अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  बी.चन्द्रशेखर की कोर्ट में विगत 24 जून से सरपंच सचिवों की पैशी लगाई गई। विगत 30 जून को पेटलावद ब्लाक की 64 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं संबंधित सब इन्जीनियर की पेशी लगाई गई। सरपंच-सचिवो से पंचायतवार कार्य पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र कलेक्टर न्यायालय में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने लिया। सरपंच-सचिवों ने अपनी पंचायत में अपूर्ण एवं अप्रारंभ पडे कार्यो को पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र सौपा। पंचायतों में जिन शालाओं के भवन एवं अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कार्य जमीन नहीं मिलने या किसी व्यक्ति विशेष की वजह से नहीं हो पाया है, वहां पर संबंधित तहसीलदार को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया एवं गांव में यदि कोई व्यक्ति विवाद करता है, तो उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में जो सरंपच अत्यन्त लापरवाह है उनके विरूद्ध धारा 40 की कार्यवाही करने एवं लापरवाह सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

खाते से पूरा पैसा आहरण कर कार्य शपथ-पत्र में दी गई अवधि में पूर्ण करवाये
कलेक्टर न्यायालय में आये सभी सरपंच-सचिवों को निर्देशित किया कि सर्वशिक्षा अभियान के सभी निर्माण कार्य शपथ-पत्र में दी गई अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने के लिए जितना भी पैसा आपके खाते में जमा किया गया है पूरा निकाल ले। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त आहरण की शर्तो को शिथिल कर आहरण पर कोई भी रोक नहीं लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सरपंच-सचिवों को राशि आहरण के लिए पृथक से किसी अधिकारी से कोई भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं। किन्तु 30 अगस्त तक काम पूर्ण हो जाना चाहिए कोई भी व्यक्ति परेशान करे या कोई अन्य बाधा आये तो तुरंत मुझे बताये। निर्माण कार्य पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। संबंधित बीआरसी प्रतिदिन निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करना सुनिश्चित करे। कोर्ट में प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो से संबंधित सब इंजीनियर उपस्थित थे। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने एवं पेशी पर अनुपस्थित रहने के कारण पेटलावद ब्लाक के ग्राम पंचायत डाबडी,देवली,हमीरगढ एवं गंगाखेडी के संरपच पर धारा 40 की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत मोर के पूर्व सरपंच एवं पूर्व सचिव से निर्माण कार्य करवाने के लिए खातो में जमा की गई राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल की जाएगी एवं एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। सरपंच ने बैंक खातों से राशि का आहरण कर लिया है एवं निर्माण कार्य नहीं करवाये है। ग्राम पंचायत गोदडिया के सचिंव गजेन्द्र एवं माण्डन के सचिव मांेतीलाल को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही के लिए  ने निर्देशित किया गया।

लूट का पर्दाफास- दो आरोपी गिरफ्तार,  67,200/- रू0 का मश्रुका बरामद 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 22 जून  की रात्रि करीबन 8ः00, 8ः15 बजे अज्ञात बदमाषों द्वारा रायपुरिया जामली रोड पर भूरीघाटी में अम्बालाल भटेवरा, बसंतीलाल पाटीदार, दोनों निवासी जामली एवं कानाजी पाटीदार, निवासी रामनगर को मोटर सायकल से जाते समय बदमाषों ने मारपीट कर घायल कर उनकी मोटर सायकल, घड़ी, चैन, रूपये आदि सामान लूट लिया था। सूचनाकर्ता अम्बालाल भटेवरा की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 151/14, धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। बसंतीलाल का लूटा गया इंटेक्स कंपनी के मोबाइल सेट में आरोपी सिम क्र0 धारक  9009274133 की सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करते पाया गया। मोबाइल फोन के काॅल डिटेल्स एवं टाॅवर लोकेषन के आधार पर उक्त सिम धारक का नाम-पता लालचन्द्र पिता दल्ला भाबर, निवासी मनासिया का पता लगने पर दिनांक 30/6/2014 को आरोपी लालचन्द्र भाभर, निवासी मनासिया को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ पर उसने अपने साथियों लाखन पिता बादू वसुनिया, निवासी सदावा, थाना कालीदेवी व अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को घटित करना कबूल किया। आरोपी लालचन्द्र के कब्जे से लूट का सामान 01 हीरो होण्डा एक्सप्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45-एमसी-8206, बसंतीलाल का मोबाइल फोन इंटेक्स कंपनी का व बसंतीलाल की 02 नग सिम को जप्त किया गया है। इसी प्रकार आरोपी लाखन वसुनिया, निवासी सदावा थाना कालीदेवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ग्राम सदावा से एक यामहा मोटर सायकल काले-लाल रंग की- क्रमांक-एमपी-14-एम0एफ0-6076 को जप्त किया गया है। घटना के बाद 02 आरापी फरार होने से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के सघन प्रयास कर रही है। आरोपी लाखन वसुनिया वर्ष 2011 में थाना सरदारपुर के ग्राम धुलेट में 20 लाख की लूट का आरोपी था। गिरफ्तार उक्त आरोपियों से अन्य लूट के प्रकरणों में पूछताछ की जा रही हैं। इन आरोपियों से और कई लूट की वारदातें पता चलने की उम्मीद है। उक्त प्रकरण में करीबन 67,200/- रू0 कीमती सामान की बरामदगी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेष एवं एस0डी0ओ0पी0 थांदला आनंद सिंह वास्कले के मार्गदर्षन/निर्देषन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। प्रकरण को ट्रेस करने में था0प्र0 रायपुरिया निरीक्षक राजेष सिंह बघेल, उप निरीक्षक झिरमल सापल्या, प्र0आर0 382 विजय मिश्रा, प्र0आर0 459 लाखन भाटी, आर0 74 रूपसिंह की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

मोटर सायकल चोर को रंगे हाथो पकडा 
झाबूआ---फरियादी भरतलाल पिता शंभुलाल पडियार, उम्र 35 वर्ष, निवासी बोलासा ने बताया कि आरोपी प्रकाश पिता समसु परमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी अगराल मेघनगर ने उसकी मो0सा0 क्र0-एमपी-45-एमसी-9303 की साकेट पिन निकाल कर ले जाने पर पकडा। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 271/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पानी के होद मे डूबने से बालक की मौत
झाबूआ---फरियादी नंदा पिता अमरा भाबर, उम्र 50 वर्ष, निवासी गोबडिया ने बताया कि बापु पिता धर्मलाल भाबर, उम्र 4 वर्ष, निवासी गोबडिया की पानी के होद में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 45/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जाॅंच में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>