Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जुलाई)

$
0
0
सहायक शिक्षक एवं सहायक अध्यापक निलंबित

vidisha map
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बालक नंदवाना का आकस्मिक निरीक्षण गुरूवार को किया गया था निरीक्षण के दौरान 11 बजे तक स्कूल बंद पाए जाने पर संस्था में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी तथा सहायक अध्यापक श्री संजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा के द्वारा की गई है। 

सर्पदंश के प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरवाई की तृृप्ति श्रीवास्तव ने सर्पदंश के एक प्रकरण में पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता मृृतक के निकटतम वारिस को जारी कर दी है। तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर आर0बी0सी0 के प्रावधानो के तहत कुरवाई तहसील के ग्राम दुधावरी के श्री राम प्रसाद पुत्र श्री निरपत प्रसाद की मृृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृृतक की पत्नि श्री रामकली बाई को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है।

चालको, परिचालको का समग्र पोर्टल में पंजीयन होगा

वाहन चालको एवं परिचालको को भी एक रूपए के मान से खाद्यान्न प्राथमिकता परिवार के अनुसार प्रदाय किया जाना है इसके लिए जिले के सभी वाहन चालको और परिचालको का पंजीयन समग्र पोर्टल में किया जा रहा है। उक्त कार्य जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा कि जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया है कि चालक, परिचालक को समग्र का पंजीयन क्रमांक लेकर जिला परिवहन कार्यालय में अपना लायसेंस लेकर उपस्थित हो ताकि समग्र पोर्टल में पंजीयन किया जा सकें। चालक, परिचालक के सत्यापन का कार्य उनके निवास क्षेत्र अर्थात जनपद पंचायत, नगर परिषद, नगरपालिका के द्वारा किया जायेगा। पात्रताधारियों को खाद्य विभाग के द्वारा पर्ची आवंटित की जायेगी।

मछुआरो को किट प्रदाय की गई

जिला पंचायत सदस्य श्री सोहन पाठक ने आज राष्ट्रीय कृृषि विकास योजना अंतर्गत नदियो में मत्स्याखेट एवं मत्स्य वितरण में संलग्न जिले के मछुआरो को किट प्रदाय की। सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विदिशा जनपद क्षेत्र के दस मछुआरो को एक-एक किट प्रदाय की गई। प्रत्येक किट की लागत करीबन पांच हजार रूपए है जिसमें तराजू, बांट के अलावा विभिन्न प्रकार के जाल शामिल है। विभाग के अधिकारी ने इस दौरान बतलाया कि जिले के बीस मछुआरो को इस योजना के तहत लाभंावित किया जाना है जिसमें से दस बासौदा जनपद क्षेत्र के है। आज विदिशा जनपद क्षेत्र के जिन मछुआरो को किट प्रदाय की गई उनमें श्री शिवलाल, श्री कमल सिंह, श्री श्याम बाबू, श्री रामबाबू, श्री अनिल मांझी, श्री मुकेश, श्री ओमप्रकाश, श्री हीरालाल, श्री कैलाश और श्री मनमोहन शामिल है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>