Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जुलाई)

$
0
0
मध्यान्ह भोजन क्रियान्वयन में संवेदनषीलता एवं सर्तकता जरूरी: कलेक्टर डाॅ0 खाडे 
  • मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की दिषादर्षी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता में गुरूवार षाम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की दिषादर्षी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सतत् निरीक्षण एवं अनुश्रवण पर जोर देते हुये कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा सभी बीआरसीसी को निर्देष दिये गये कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में अत्यन्त संवेदनषील से कार्य करने की आवष्यकता है, इसलिये इसमें प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण के तंत्र को क्रियाषीन होना चाहिये ताकि षाला स्तर पर सतत् एवं प्रभावषील निरीक्षण किया जाना चाहिये। उन्होंने निर्देषित किया कि बीआरसीसी एवं सीएसी निरंतर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, निरंतरता एवं षासन निर्देषानुसार क्रियान्वयन को सुनिष्चित करने के लिये निरीक्षण करें।कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा निर्देष दिये गये कि षाला स्तर पर मध्यान्ह भोजन बनाये जाने के पूर्व छात्रों की उपस्थिति के आधार पर प्रतिदिन षाला प्रभारी षिक्षक द्वारा रसोईयों को निर्देषित किया जाये कि कितने बच्चों का भोजन तैयार किया जाना है। साथ ही मध्यान्ह भोजन से लाभांवित छात्र-छात्राओं के विवरण हेतु संधारित पंजी पर संबंधित रसोईयों द्वारा अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देषित किया कि मध्यान्ह भोजन में षाला स्तर पर षिक्षकों की जिम्मेदारी निर्धारित किय जाने हेतु यह सुनिष्चित किया जाये कि समूह द्वारा किचिनषेड/षाला प्रांगण में ही मध्यान्ह भोजन बनाया जाये, ताकि भोजन को किसी भी तरह से प्रदूशित न किया जा सके एवं भोजन पूरी तरह षिक्षकों की निगरानी में तैयार हो।
कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा बैठक में निर्देष दिये गये कि प्रत्येक सोमवार को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत स्व-सहायता समूह को खाद्यान्न की उपलब्धता की समीक्षा की जायेगी, जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित रहेंगे। बैठक में षासन के निर्देष से अवगत कराते हुये प्रतिदिन षाला स्तर पर तैयार किये गये मध्यान्ह भोजन का सैम्पल सुरक्षित रखे जाने के संबंध में बीआरसीसी को निर्देषित किया गया तथा जिला षिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान को इस बावत निगरानी तंत्री विकसित करने हेतु निर्देषित किया गया। षाला स्तर पर माताओं द्वारा माध्यान्ह भोजन के निरीक्षण को सुनिष्चित करने हेतु षाला स्तरीय माताओं का रोस्टर बनाये जाने के निर्देष दिये गये। साथ ही अन्त्योदय कार्डधारी निराश्रितजनों को मध्यान्ह भोजन से जोड़ने हेतु भी सभी बीआरसीसी को कडे़ निर्देष दिये गये। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन के प्रभारी अधिकारी श्री मनीश जैन, टास्क मैनेजर डाॅ0 गुंजन सेन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, जिला परियोजना समन्वयक, सर्व षिक्षा अभियान श्री एस.के. सक्सेना, बीआरसीसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने समग्र प्रयास जरूरी: कलेक्टर  
  • जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक संपन्न 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता में गुरूवार षाम जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देष दिये गये कि वे निर्मल भारत अभियान को सफल बनाये जाने के लिये समग्र प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में लगातार ग्रामीणजनों को अवगत कराये जाने की आवष्यकता है, ताकि वे स्वच्छता के जरिये बेहतर स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन षैली की ओर उन्मुख हो सकें। कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देष दिये गये कि वे अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता का महत्व बताने हेतु कार्ययोजना बनाये तथा विभाग द्वारा की जा रही आई.ई.सी गतिविधियों में स्वच्छता संबंधी निर्देषों को सम्मिलित करें। कलेक्टर द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये गये कि षाला षौचालयों की सफाई नियमित रूप से सुनिष्चित कराई जाये। साथ ही षौचालय साफ-सुथरे रहें तथा बच्चों द्वारा उपयोग किये जायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता संबंधी षिक्षा नियमित रूप से छात्र-छात्राओं को दी जाये। कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देष दिये गये कि नल-जल योजनाओं को चालू अवस्था में रखने के प्रयास किये जाये, ताकि षौचालयों को पानी के अभाव में उपयोग न करने की स्थितियां उत्पन्न न हों। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने विभाग की सूचना, षिक्षा एवं संचार गतिविधियों में स्वच्छता संबंधी निर्देषों को प्रमुखता देने को कहा। बैठक में निर्मल भारत के जिला समन्वयक श्री मनीश जैन द्वारा वर्श 2013-14 में व्यक्तिगत परिवारिक षौचालय निर्माण की जनपदवार प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा निर्मल भारत अभियान की वर्श 2013-14 की कार्ययोजन के बारे में बताया गया कि वर्श 2013-14 में जिले की स्वच्छता सुविधाओं में बेहतर ग्राम पंचायतों तथा स्वच्छता घटकों में अच्छा काम कर रहीं ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायत बनाये जाने की कार्ययोजन है। साथ ही नल-जल योजना वाली ग्राम पंचायतों को अनिवार्य रूप से 2014-15 में खुले में षौच से मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास श्री राजीव सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री महेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभाग प्रमुख तथा निर्मल भारत अभियान अंतर्गत कार्यरत सभी जनपद पंचायतों के ब्लाॅक समन्वयक उपस्थित रहे। 

ई-पंजीयन हेतु सेवा प्रदाताओं से आवेदन प्राप्त आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 जुलाई 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। जिला पंजीयक टीकमगढ़ ने बताया है कि जिले में एक अगस्त 2014 से ’’ ई-पंजीयन ’’ परियोजना का पायलेट प्रारंभ होना है। इसके अंतर्गत स्टाम्पों का विक्रय एवं दस्तावेजों का पंजीयन इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से होगा। इस अनुक्रय में सेवा प्रदाताओं का चयन किया जाना है जिनके द्वारा ई-स्टाम्पिंग, रजिस्टेषन, इनीषियेषन, दस्तावेजों की आॅनलाईन सर्च, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति का प्रदाय आदि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नवीन प्रस्तावित स्टाम्प नियमों के अनुसार सेवाप्रदाताओं को अनुज्ञप्ति देने के लिये आवेदन तिथि पर आयु 21 वर्श से कम नहीं होनी चाहिये, किसी षासकीय उपक्रम/स्थानीय निकाय में नियोजित नहीं होना चाहिये, भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899, भारतीय रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 तथा इनके अंतर्गत बनाये गये नियमों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिये तथा चरित्र एवं मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिये। साथ ही न्यूनतम षैक्षणिक अर्हता के रूप में माध्यमिक षिक्षा मण्डल मध्यप्रदेष से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये, ई-स्टाम्पों के विक्रय एवं अन्य अनुषंगी सेवायें प्रदाय करने के लिये आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिये, कम्प्यूटर तकनीक के संबंध में आवष्यक ज्ञान होना चाहिये तथा उसके पास विभाग के साफ्टवेयर के परिचालन हेतु निर्धारित स्पेषीफेकेषन के कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा इन्टरनेट की उपलब्ध होनी चाहिये। अर्हताओं की पूर्ति हेतु सेवाप्रदाताओं से प्रारूप पर षपथ पत्र तथा न्यूनतम षैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की अंकसूची तथा हाईस्कूल परीक्षा की अंकसूची अपेक्षित होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़ में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति पंजीयक कार्यालय से निर्धारित आवेदन प्रपत्र निःषुल्क प्राप्त कर 8 जुलाई 2014 तक निर्धारित अनिवार्यताओं के साथ जमा कर सकते है। 

बालिकाओं का किया स्वागत् 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया कि म.प्र. सरकार द्वारा महिला सषक्तिकरण (महिला एवं बाल विकास) के अंतर्गत बालिकाओं के लिये स्वागत लक्ष्मी योजना का षुभारंभ 24 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री एवं मंत्री श्रीमती माया सिंह जी द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म लेने, स्कूल में प्रवेष लेने एवं अगली कक्षा में पहंुचने पर बालिका का स्वागत करने का प्रावधान है। इसके तहत गुरूवार को जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा केंद्रीय विद्यालय टीकमगढ़ में कक्षा एक से पांच तक अध्ययनरत अधिकारी बालिकाओं का स्वागत किया गया। इसमेें बालिकाओं का तिलक, पुश्पगुच्छ तथा टाॅफी एवं पेन का वितरण कर बालिकाओं का स्वागत् किया गया एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना की गयी।

मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, टीकमगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्रताधारी बेरोजगार युवाओं से स्वरूचि व्यवसाय जैसै- इलेक्टीषियन एण्ड डोमेस्टिक इलेक्ट्रीषियन, वेल्डिंग, मोबाईल रिपेरिंग, ड्राईवर कम मैकेनिक, इन्टीरियर डिजाइनिंग, फैषन डिजाइन, फिटर, नर्सिग हस्पीटलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटी पार्लर, व्यवसायों में प्रषिक्षण प्राप्त करने करेन हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई 2014 तक आमंत्रित किये गये है। प्रषिक्षण अवधि में प्रषिक्षार्थी को प्रतिमाह 5 सौ रूपये छात्रवृत्ति दी जायेगी तथा षेश 5 सौ रूपये प्रषिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त करने एवं परीक्षा में पास होने पर दी जायेगी। इस हेतु पात्रता धारी इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसीय सहकारी विकास समिति कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास, राषनकार्ड, परिचय पत्र, षैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज संलग्न कर 15 जुलाई 2014 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रषिक्षण हेतु प्रषिक्षणार्थी मध्यप्रदेष का मूल निवासी हो, राज्य षासन द्वारा घोशित अनुसूचित जाति वर्ग का हो, योजना में निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु षिक्षित बेरोजगार/षाला त्यागी (ड्राॅपआउट) को प्राथमिकता, अभ्यार्थी की न्यूनतम षैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वंी उत्र्तीण होगी अथवा पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित न्यूनतम षैक्षणिक योग्यता भी मान्य होगी, अभ्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय भारत सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु निर्धारित आय सीमा के समान होगी तथा इस योजना के तहत किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रषिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। उपरोक्त प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।  

षासकीय भूमि में स्थित सामग्री की नीलमी 26 जुलाई को 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। नायब तहसीलदार पृथ्वीपुर ने बताया है कि कृशि वर्श 2014-15 हेतु ग्राम करकीगढ़ की षासकीय भूमि खसरा नं. 1 लगायता 46 तक एकत्र रकवा 350.298 है. में स्थित उरई, घास, गोबर-कण्डा की नीलामी कार्यवाही 16 जुलाई 2014 को तहसील न्यायालय,  पृथ्वीपुर में प्रातः 11 बजे से की जायेगी। जो भी सक्षम व्यक्ति इस नीलामी में भाग लेना चाहता है वह नियत दिनांक एवं समय पर न्यायालय में उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। इसके पष्चात आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

बैठक 7 को 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ के जिला समन्वयक श्री आर.एन. त्यागी ने बताया है कि नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ की वर्श 2014-15 की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के साथ प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की कौषल क्षमता परीक्षा 6 जुलाई को

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकताओं की कौषल क्षमता को जाॅचने के लिये 6 जुलाई 2014 को पूरे प्रेदष में परियोजना मुख्यालयों पर टी.एन.ए. (टेस्ट नीड असिसमेंट) का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण आंकलन हेतु एक परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2014 को टीकमगढ़, जतार, पलेरा, निवाड़ी, दिगौड़ा, पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/उप कार्यकताओं को उपस्थित होना अनिवार्य है। इस दिन किसी भी कार्यकर्ता को अवकाष नही दिया जायेगा। केवल विषेश परिस्थति में संबंधित एस.डी.एम. की अनुमति से ही अवकाष दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु प्रष्न पत्र संचालनालय से भेजा जायेगा, जो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नामंाकित प्रतिनिधि के समक्ष खोलकर आंगनवाड़ी कार्यकताओं को वितरित किया जायेगा। कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा सभी विकासखंडों में विकासखंड षिक्षा अधिकारी को अपना प्रतिनिधि पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देष्य किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से हटाना नही है, बल्कि उसमें यदि किसी क्षमता की कमी है तो उसे भविश्य में उस गतिविधि का प्रषिक्षण देकर सक्षम बनाया जायेगा। कतिपय लोक भ्रम फैला रहे हैं कि इस परीक्षा में  असफल होने पर पद से हटा दिया जायेगा, जो पूर्णतः गलत है। उन्होंने बताया कि पूूर्व में परियेाजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की ऐसी परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा चुकी है।

पेंशन अदालत जबलपुर में 10 एवं 11 जुलाई को 

टीकमगढ़, 4 जुलाई 2014। टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को सूचित किया गया हैं कि जिनकी पेंशन कम आ रही है और जिन्हें बैंक द्वारा पेंशन कम प्रदान की जा रही है, वह अपनी शिकायत 10 एवं 11 जुलाई 2014 को जबलपुर में होने वाली पेंशन अदालत में यदि सम्मिलित कराना चाहते है, तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के दूरभाष नंबर 07683-240709 पर संपर्क कर अपने लिये फार्म ले-ले और समय पर भरकर भिजवायें ताकि उनका केस पेंशन अदालम में भिजवाया जा सके। जो स्वयं जाना चाहते है, वह अपने साथ अपनी डिस्चार्ज बुक और पी.पी.ओ. तथा बैंक पास बुक साथ में अवश्य ले जायें और सीधे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जबलपुर के फोन नं. 0761-2667331 पर संपर्क करे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>