Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जुलाई)

$
0
0
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मूल्यांकन परीक्षा 6 को

chhatarpur map
छतरपुर/04 जुलाई/एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय, भोपाल द्वारा आईसीडीएस मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण आवश्यकताओं के आंकलन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा परियोजना स्तर पर 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र संचालनालय से प्राप्त होंगे, जिनका वितरण एसडीएम द्वारा नामांकित प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं को किया जायेगा। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकायें सील कर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय छतरपुर में जमा होंगी। मूल्यांकन परीक्षा के लिये सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके पूर्व मूल्यांकन परीक्षा पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी, सहायक संचालक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिये आयोजित की जा चुकी है।  

लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/04 जुलाई/लेखा प्रशिक्षण विद्यालय, सागर का 83वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी, जो कि लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं, अपना आवेदन कार्यालय प्रमुख अथवा आहरण-संवितरण अधिकारी के माध्यम से 18 जुलाई तक गोपालगंज, सागर स्थित लेखा प्रशिक्षण विद्यालय में जमा करा सकते हैं। 

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 7 जुलाई से

छतरपुर/04 जुलाई/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि उद्यमशील युवक-युवतियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से चार सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से आयोजित किया जा रहा है। 18 से 40 वर्ष आयु एवं न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण जिले के मूल निवासी युवक-युवतियां प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी अपना आवेदन 7 जुलाई को नौगांव रोड स्थित जिला प्रशिक्षण एवं उद्योग केंद्र कार्यालय में जमा कर सकते हैं। चयन समिति द्वारा 7 जुलाई को ही दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा।    

ग्राम कुपी में विशेष स्नेह शिविर आयोजित होगा  

छतरपुर/04 जुलाई/सुपोषण अभियान के तहत जिले के 56 चिन्हित ग्रामों में स्नेह शिविर का आयोजन किया जाना है। स्नेह शिविर 14 से 26 जुलाई तक आयोजित होंगे। इस दौरान अति कम वजन के कुपोषित बच्चों को 12 दिन तक 3 मील खाना खिलाया जायेगा एवं माताओं को पौष्टिक भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही प्रत्येक दिन बच्चों की सतत वृद्धि की निगरानी की जायेगी। इसके बाद 18 दिन तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषण सहयोगिनी एवं पोषण मित्र निरंतर घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण व स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श देंगे। इन बच्चों की आगामी 6 माह तक सतत माॅनिटरिंग की जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में ग्राम कुपी चिन्हित ग्रामों में शामिल न हो पाने के कारण यहां विशेष स्नेह शिविर के आयोजन हेतु आयुक्त, एकीकृत बाल विकास सेवा से अनुमति प्राप्त की गई है। कुपी में शिविर आयोजन के लिये आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं। 

जमा राशि की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें

छतरपुर/04 जुलाई/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के शासकीय कार्यालयों, स्कूल-काॅलेजों एवं बैंकों के अधिकारियों से अपील की है कि वे वर्ष 2012 से 2014 के दौरान सशस्त्र सेना झंडा दिवस की राशि एकत्रीकरण की जमा संबंधी जानकारी व जमा पर्ची की सत्यापित प्रति से सैनिक कल्याण कार्यालय को अवगत करायें। जमा राशि की जानकारी न होने के कारण लेखा संधारण में दिक्कत हो रही है। कुल 20 विभागों द्वारा अभी तक निर्धारित बैंक खाते में जमा की गई राशि की जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है। 

वाटरशेड कमेटियों के निर्माण कार्य व राशि आहरण पर रोक

छतरपुर/04 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने शासकीय दिशा-निर्देशों तथा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने पर बक्स्वाहा परियोजना अंतर्गत वाटरशेड कमेटियों के समस्त निर्माण कार्यों एवं बैंक से राशि के आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, साथ ही वाटरशेड कमेटियों को भंग कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही बाजना प्रथम व द्वितीय वाटरशेड कमेटियों द्वारा बिना प्रशासकीय स्वीकृति के 7 चेकडेमों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने पर की है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बक्स्वाहा में पीआईए एजेंसी महात्मा गांधी प्रतिष्ठान द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंधन करने पर संस्था के अनुबंध निरस्ती हेतु अनुशंसा कर दी है। उन्होंने इस संबंध में राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन के संचालक से संस्था का अनुबंध निरस्त कर परियोजना के लिये नवीन पीआईए एजेंसी आवंटित करने की मांग की है।   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>