Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 जुलाई)

$
0
0
सीएम ने समर्थन देने पर ऐरी का जताया आभार

देहरादून, 4 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी को समर्थन देने के लिए यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘ऐसे समय में जबकि तमाम तरह की राजनीतिक व शारीरिक चुनौतियां सामने खड़ी हैं, श्री ऐरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता, क्षेत्रीय व सामाजिक संगठन व प्रबुद्धजन जिस प्रकार बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व परोक्ष समर्थन के लिए आगे आए हैं उससे राज्य निर्माण की भावना के अनुरूप काम करने का हमारी सरकार का संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है। सरकार के स्थायित्व से प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा।’’ मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘श्री ऐरी ने राज्य हित में दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर समर्थन दिया है। मेरे राजनीतिक जीवन में उनकी ओर से यह एक बड़ा उपहार है। मैं उन सहित सभी सहयोगियों व साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देवभूमि उŸाराखण्ड विशेष रूप से इसके पर्वतीय व सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य निर्माण की भावनाओं पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है। राज्य के सामने व्याप्त चुनौतियों का मुकाबला हम सभी मिलकर करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने डोईवाला से श्री एसपी सिंह के कांगे्रस उम्मीदवार के समर्थन में आ जाने पर उनका भी आभार प्रकट करते हुए कहा है कि राज्य के विकास के हित में श्री एसपी सिंह का यह बड़ा योगदान है। उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी कहा कि उनका कांगे्रस उम्मीदवार रेखा आर्य को दिया समर्थन राज्य सरकार को मजबूत करने में विशेष भूमिका अदा करेगा। उन्होंने प्रदेश के तीनों उपचुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि राज्य की राजनीतिक स्थिरता प्रदेश के विकास को गति देने में भविष्य की दिशा भी तय करेगी। 


कांग्रेस: वरिष्ठ नेताओं को सौपी गयी जिम्मेदारी, कार्यकर्ता व जनता के मध्य स्थापित करेंगे समन्वय

देहरादून, 4 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने की दृष्टि से विधानसभावार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, ललित फस्र्वाण, मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक करण ंिसह महरा, धारचूला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मयूख महर, नारायण राम आर्य, हेमेश खर्कवाल एवं पूर्व विधायक हरीश धामी तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल, काबिना मंत्री डाॅ0 हरक ंिसह रावत, विधायक नवप्रभात, उमेश शर्मा, गणेश गोदियाल, श्रीमती शैला रानी रावत, विक्रम ंिसह नेगी, पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, डाॅ0 के0एस0 राणा, प्रमोद कुमार सिंह, विरेन्द्र मोहन उनियाल, नन्दन सिह बिष्ट एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीन मोहम्मद, सभी आनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्ष तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षगण समन्वयक होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी समन्वयकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व जनता से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय को सुनिश्चित करेंगे।  

बदमाशों ने चैकीदार को मारी गोली

काशीपुर, 4 जुलाई (निस)। डकैती के इरादे से बंद पड़ी फैक्ट्री में घुसे बंदमाशों ने चैकीदार समेत दो लोगों को बंधक बना लिया। बदमाश फैक्ट्री की मशीनों से पार्टस खोलने लगे। इसी बीच चैकीदार ने मौका पाकर दौड़ लगा दी। जिस पर बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। पीठ में गोली लगने से घायल हुए चैकीदार को रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चले कि महुआखेड़़ागंज स्थित एलएमएस टायर फैक्ट्री है। जो पिछले करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी है। इस फैक्ट्री में जनपद मुरादाबाद थाना भगतपुर ग्राम मझरापुरी निवासी डालचन्द्र पुत्र मुकुन्दराम चैकीदारी करता है। तीन दिन पूर्व ग्राम बुढ़ानपुर निवासी ब्रहमपाल सिंह को भी फैक्ट्री प्रबंधक ने देखभाल के लिए रखा था। ये दोनों वीती रात्रि ड्यूटी पर थे। इसी बीच करीब दर्जनभर बदमाश फैक्ट्री में घुस आये। इनमें से छह-सात बदमाशों ने चैकीदारों को बंधक बना लिया। अन्य बदमाश मशीनों के पार्टस खोलने लगे। इसी दौरान मौका पाकर चैकीदार डालचन्द्र भाग खड़ा हुआ। एक बदमाश ने डालचंद्र को भागता देख पीछे से फ ायर कर उसे घायल कर दिया। डालचन्द्र की पीठ में गोली लगी। फायर की आवाज सुनकर तमाम ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। ग्रामीणों को देख बदमाश फैक्ट्री के पिछले गेट से फरार हो गए। घायल चैकीदार को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की प्राथमिकी फैक्ट्री के महाप्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप

काशीपुर, 4 जुलाई (निस)। एक महिला ने एक युवक समेत पांच लोगों के विरूद्ध उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौहल्ला पंजाबी सराय निवासी नाजमा पत्नी कमर आलम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बांसखेड़ा निवासी फुरकान पुत्र यामीन पिछले काफ ी समय से उसकी नाबालिग पुत्री को परेशन करता था। बीती 29 जून को फु रकान अपने पिता यामीन, मां भूरी, बहिन मुलोज की मदद से उसकी पुत्री को बहला फु सलाकर भगा ले गया। काफ ी खोजबीन के बाद भी उसकी पुत्री का कोई पता नही लग सका। पुलिस ने चारों आरोपितों के विरूद्ध धारा 363,366 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पिटाई के विरोध में ठेला स्वामियों का प्रदर्शन

काशीपुर, 4 जुलाई (निस)। तहबाजारी वसूलने वालों ने रेहड़ी लगाकर सामान बेचने वालों की जमकर पिटाई कर दी। विरोध में दर्जनों ठेला स्वामियों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सुबह जब वे लोग अपनी सब्जियां लेने नवीन मंडी जा रहे थे। तभी तहबाजारी वसूलने वाला एक व्यक्ति वहां आया और आते ही तहबाजारी मांगने लगा। जब उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक माल नहीं उठाया है और वह तहबाजारी अभी नहीं दे सकते हैं। तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी और तराजू-बाट ले गया। प्रदर्शन करने वालों में आदेश कुमार, रिंकू सैनी, अनिल कुमार, हरि सिंह, हरिओम, दीपक सैनी, मुकेश सैनी, रघुवीर सैनी आदि शामिल थे।

घर से गायब हुई महिला, बंधक बनाने का आरोप

काशीपुर, 4 जुलाई (निस)। मोहल्ला मझरा स्थित मिलन मैरिज हाल के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त कुछ महिलाओं पर उसकी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है। पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस महानिदेशक देहरादून को पत्र भेजकर अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी मझरा निवासी जितेंद्र पांडे ने कहा कि उसकी पत्नी पिंकी 15 दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद पता चला कि उसे मौहल्ला रजवाड़ा की एक महिला अपने साथ ले गई हैं, जिसने उसे बंधक बनाकर रखा हुआ है। जब वह उक्त महिला के पास गया तो वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस के उच्चाधिकारियों से कहने पर पुलिस चैकी बांसफोड़ान द्वारा उसकी पत्नी को उक्त महिला के कब्जे से बरामद कराया। आरोप है कि यह महिला अन्य महिलाओं को अपने चंगुल में फसांकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराती है। ये महिला उसे फिर 14 जून को अपने साथ ले गईं। उसने डीजीपी को पत्र भेजकर अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। 

दो माह बाद दर्ज हुई बाईक चोरी की रपट

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। मोहल्ला संजयनगर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बाइक चोरी की रपट करीब दो माह पश्चात कोतवाली में दर्ज करायी है। दर्ज रपट में बलराम पुत्र मानिक सिंह ने कहा है कि गत 27 अप्रैल की रात्रि करीब 8 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके-06एक्स/7202 पर सवार होकर भगत सिंह चैक गया था जहां उसने मोटरसाइकिल एक दुकान के आगे खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल नदारद थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवविवाहिता युवक के साथ फरार

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। मोहल्ला रम्पुरा निवासी एक युवक नवविवाहित महिला को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में महिला की माता का कहना है कि उसकी पुत्री का गत मई माह में विवाह हुआ था और गत 26जून को वह घर आयी हुई थी। उसका आरोप है कि मोहल्ला रम्पुरा वार्ड 8 निवासी लीला देवी पत्नी मुकेश की ननद का लड़का सोनू पुत्र नत्थूलाल लीलादेवी की मदद से उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। पुलिस ने लीला देवी व सोनू के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर फरार युवक और महिला की खोजबीन शुरू कर दी है।

30 सितम्बर तक मुख्यालय न छोड़े अधिकारी: पांडेय

रूद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि वर्शाकाल को दृश्टिगत रखते हुए कोई भी अधिकारी आगामी 30 सितम्बर तक बिना उनकी लिखित पूर्वानुमति के अपने मुख्यालय नही छोडेगें और ना ही अपने अधीनस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी उनकी अनुमति के बगैर अवकाष स्वीकृत नही करेगें। न्होनें स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। उन्होने आगाह किया कि आदेष की अवहेलना को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वर्शाकाल प्रारम्भ हो चुका है और बीते वर्शो के अनुभव से पाया गया है कि जिले में अधिक वर्शा होने के कारण जल भराव के साथ-साथ बाढ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस लिहाज से जनपद में दैवीय आपदा की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे मौके पर बचाव एवं राहत कार्यो की नितान्त आवष्यकता होती है तथा बाढ की समस्या से निपटने एवं बचाव कार्यो की तत्परता के लिए क्षेत्र में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आवष्कतानुसार चैबीसों घण्टे बचाव एवं राहत कार्यो के लिए तैनात किया जाना होता है। इसलिए कोई भी अधिकारी बरसात के मौसम के दौरान आगामी 30 सितम्बर तक बिना उनकी अनुमति के अपने मुख्यालय नही छोडेगें।    

बैकर्स समिति की बैठकों का रोस्टर तैयार

रूद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक बिपिन तिवारी ने वताया है कि विकास खण्ड स्तर पर बैंकर्स समिति की बैठकों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत आगामी 9 जुलाई को समिति की बैठक अपरान्ह 3 बजे से विकास खण्ड रूद्रपुर में सम्पन्न होगी। उन्होने वताया कि इसी प्रकार 10 जुलाई का विकास खण्ड गदरपुर में, 11 जुलाई को बैंक आॅफ बडौदा समागार जसपुर में, 14 जुलाई को विकास खण्ड खटीमा में, 15 जुलाई को विकास खण्ड बाजपुर में, 16 जुलाई को मुख्य षाखा बैंक आॅफ बडौदा सभागार काषीपुर में तथा 17 जुलाई को होटल सितार इण्टर नेषनल सितारगंज में आहूत होगी। श्री तिवारी ने इस वावत सम्बन्धित सभी बैंक षाखा प्रबन्धकांे से कहा है कि वह वार्शिक ऋण योजना एवं विभिन्न षासकीय प्रयोजित योजनाओं की जून त्रैमास की प्रगति के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि इन बैठकों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी भी बैठक में भाग लेगे।

विद्युत उपकरण चुराता कए पकड़ा

काशीपुर, 4 जुलाई (निस)। ग्राम खाईखेड़ा में लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत उपकरण चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा। इनमें से चार व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीती रात्रि कुछ अज्ञात व्यक्ति गांव में लगे ट्रांसफ ार्मर से विद्युत उपकरण चोरी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनमें से एक व्यक्ति को धर दबोचा। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ गए व्यक्ति के कब्जे से विद्युत पार्टस व उपकरण बरामद हुए है। इस मामले में खाईखेड़ा निवासी गुरमीत सिंह ने विजयनगर नईबस्ती निवासी मौ. इब्राहीम पुत्र शफी अहमद, इकबाल, जनपद रामपुर थाना बिलासपुर निवासी इरफ ान व रजा हुसैन तथा थाना कुंडा निवासी महमूद आदि के विरूद्ध धारा 136 विद्युत अधिनियम, धारा 379,411 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नमाकंन के दौरान भाजपा ने दिखाई एकता व ताकत

uttrakhand news
देहरादून, 4 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)।डोईवाला विधानसभा की रिक्त हुई सीट पर शुक्रवार को भाजपा ने बड़ी ताकत के साथ त्रिवेन्द्र सिंह रावत का उपचुनाव के लिये नामांकन कराया। इस नामाकंन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंन्द्र खंडूरी, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, मनोहर कांत घ्यानी सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व  वर्तमान विधायक हंरवश कपूर सहित तमाम विधायक , प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत व भाजपा संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने शिरकत की। भाजपा का यह नामजदगी का कार्यक्रम दो दिन पूर्व कांग्रेस के  प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट से काफी आगे रहा। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से एक सभा भी की। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें डोईवाला विधानसभा के पड़ोसी विधानसभाओं के सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया। उत्तराखंड में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के ही कई नेताओं ने दबी जुबान में इस बात को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि इन चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी को हार को मुंह देखना पड़ेगा। भले ही आज डोईवाला में त्रिवेन्द्र रावत के नामांकन के दौरान कई भाजपा विधायक उनके सारथी बनकर साथ चले हों लेकिन यह तय है कि त्रिवेन्द्र की जीत में उनके आधा दर्जन अपनों ने ही अभी से बड़े बड़े कांटे बिछा दिये हैं जिसको देखते हुए यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि त्रिवेन्द्र की जीत का पैमाना एवरेस्ट पर चढ़ायी चढ़ने के समान है? डोईवाला विधानसभा सीट से उम्मीदवार के चयन को लेकर रमेश पोखरियालय निंशक व भुवन चंद खण्डूरी ने अपने करीबियों को चुनाव में उतारने के लिए दम भरा था लेकिन आर.एस एस में पकड़ रखने वाले त्रिवेन्द्र रावत को डोईवाला से प्रत्याशी बनाने के लिए हाईकमान से हरी झंडी मिली तो इसी के बाद से यह बात तेजी के साथ उठने लगी कि भाजपा ने डोईवाला सीट भी कांग्रेस को थाली में परोस कर दे दी है। आज त्रिवेन्द्र रावत के नामांकन में भाजपा के कई दिग्गज नेता उनके सारथी बने और सबने मिलकर त्रिवेन्द्र रावत का नामांकन कराया। जिससे यह संदेश जा सके कि त्रिवेन्द्र के चुनाव में सभी भाजपा नेता उनके साथ खड़े हैं। उध्र भाजपा के कुछ नेताओं को जब राज्य में हो रहे तीन विधानसभा के उपचुुनाव के परिणामों को लेकर टटोला गया तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन चुनावों में भाजपा तीनों सीटों पर हार का मुंह देखेगी। इन नेताओं ने यह भी साफ कहा कि जब त्रिवेन्द्र रावत डोईवाला से रायपुर चुनाव लड़ने के लिए गये तो उन्होंने डोईवाला की जनता के साथ इस तरह का व्यवहार किया था मानो उनका डोईवाला से कभी कोई नाता ही न रहा हो। त्रिवेन्द्र रावत की जीत को लेकर डोईवाला के कई भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का तो यहां तक आरोप था कि दस साल तक त्रिवेन्द्र रावत ने डोईवाला में सिर्फ 5-6 नेताओं को ही अपना बना रखा था और अधिकांश नेताओं व कार्यकर्ताओं की उन्होंने हमेशा अनदेखी की इसलिए उन्हें साफ नजर आ रहा है कि त्रिवेन्द्र की जीत में अपने ही बड़े बड़े ‘कांटे’ बिछाकर उनकी जीत का रास्ता रोक देंगें 

कांग्रेस ने बनाई समन्वय समिति 

देहरादून 4 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  किशोर उपाध्याय ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने की दृष्टि से विधानसभावार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद  प्रदीप टम्टा, विधायक  मनोज तिवारी,   ललित फस्र्वाण,  मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक  करण ंिसह महरा, धारचूला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मयूख महर, नारायण राम आर्य, हेमेश खर्कवाल एवं पूर्व विधायक हरीश धामी तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में काबिना मंत्री   दिनेश अग्रवाल, काबिना मंत्री डाॅ0 हरक ंिसह रावत, विधायक  नवप्रभात,  उमेश शर्मा,   गणेश गोदियाल, श्रीमती शैला रानी रावत,  विक्रम ंिसह नेगी, पूर्व प्रमुख  जोत सिंह बिष्ट, डाॅ0 के0एस0 राणा,  प्रमोद कुमार सिंह, विरेन्द्र मोहन उनियाल,  नन्दन सिह बिष्ट एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष   दीन मोहम्मद, सभी आनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्ष तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षगण समन्वयक होंगे। पार्टी द्वारा सभी समन्वयकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व जनता से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय को सुनिश्चित करेंगे।  

सुरक्षित यातायात संभालने के बजाय पैसे वसूलने में जुटा सीपीयू, अपने उद्देश्यो से भटका सीपीयू

देहरादून, 4 जुलाई (निस)। सीपीयू कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये बनाई गई थी। जिसे छोड़कर वे तीन महीने में सरकारी खजाने में लाखों का राजस्व जमा कराने में कामयाब साबित हुई हैं। इसके विपरित शहर में यातायात को दुरूस्त करने , महिलाओं से छेड़छाड़ समेत चैन स्टैचिंग की घटनाओं को रोकने में वे फिस्ड्डी साबित हो गई है। पुलिस विभाग इन्हें राजस्व जमा करने के लिये इनकी पीठ अवश्य थपथपा रही है। उसके विपरित शहर में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने और महिलाओं के साथ कोई भी छेड़छाड़ के मामले न हो इस पर उनका ध्यान नहीं दिया जा  रहा है। पूर्व में सूचना के अनुसार सीपीयू पुलिस ने राजस्व एकत्रा करने में योगदान दिया। इस विषय में पुलिस अघीक्षक पीके राय ने पुलिस के इस नये बल ने 3192 वाहनों के चालान की जानकारी भी दे डाली। उनके अनुसार वाहन इधर उधर खड़ा करने के कारण 3694 वाहनों पर चालान चस्पा किया गया था। इसके अलावा यातायात पुलिस यूनिट द्वारा गत तीन महीने में 24204 वाहनों के चालान का शमन किया गया था जिसकी एवज में विभाग को अड़त्तीस लाख चैरानब्बे हजार तीन सौ पचास रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ यह अपने आप में बड़ी रकम है। वैसे तो जनता ने इस बल का नाम वसूली बल रख दिया है इन आकंड़ो ने साबित कर दिया कि सच में सीपीयू पुलिस का काम केवल राजस्व एकत्रा करना ही रह गया है। एक ओर पुलिस प्रशासल  की मानें तो यातायात सुधरने में इस पुलिस बल की व्यवस्था से काफी सुधार आया है। सड़कांें पर दौड़नी वाली गाडि़यों की लाइनों से ही पता चल जाता है कि लगभग तीन सवारी अथवा अन्य अव्यवस्ताएं करने वाले चालक में यातायात नियमों के प्रति सजगत बढ़ी है। साथ ही साथ इस बल ने सरकारी कोष को भी मजबूत किया है। पर महिलाओं और कानून व्यवस्थाओं के सुरक्षा के दावे हवा हो गए है। 

जल्द बदलेगी केदारनाथ मंदिर की तस्वीर

देहरादून, 4 जुलाई (निस)। पिछले साल जून में आई भीषण आपदा से नुकसान पहुंचने के बाद केदारनाथ मंदिर की तस्वीर ही बदल गई थी। मंदिर को तस्वीर बदलने के लिये  राजस्थान के कारीगरों को बुलाया गया है।  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के  सर्किल ने पत्थर तराशने की कला के चलते उनकी विशेषज्ञता के चलते उनकी सेवाएं ली हैं। केदारनाथ मंदिर को सजाने और सवारंने का काम शुरू किया जा चुका है। इसके लिये मंदिर के बाहर का प्लेटफार्म तो तैयार किया गया है, फिलहाल इसके पश्चिमी भाग में पत्थर लगाए जा रहे हैं। इस कार्य को पूरा होने में फिलहाल साल भर लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल दिक्कत मानसून की वजह से पैदा हो सकती है। मानसून के आने से इस काम में रूकावट पैदा हो रही हैं। बारिश से हालात खराब होने की स्थिति से पहले पत्थर लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। टीम ने मंदिर के भीतर के फर्श को क्लीन करने का काम भी लगभग संपन्न कर लिया है। एएसआई दून सर्किल के साथ ही संस्थान की केमिकल ब्रांच के विशेषज्ञ भी इस वक्त मंदिर में कार्य करा रहे हैं। एएसआई के काम में मौसम और कनेक्टिविटी बाधा बन रही है। बारिश का कोई ठिकाना नहीं हो रहा। उस पर कनेक्टिविटी समस्या बनी हुई है। अधिकारियों की मानें तो हेली सर्विस बंद हो चुकी है। इस मौसम में सड़क टूटने के बाद और मुश्किल पैदा हो सकती है।

राइंका चैंरिया में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, आधा-अधूरा बना है विद्यालय भवन 

रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई (निस)। पश्चिम भरदार क्षेत्र के राजकीय इंटर काॅलेज चैंरिया में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। स्थिति यह है कि पिछले आठ सालों से विद्यालय भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त होने से छात्रों का भविष्य चैपट हो गया है। यही नहीं विद्यालय का खेल मैदान आपदा के कारण क्षतिग्रस्त है। शिक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। जहां एक ओर स्कूली भवनों का निर्माण अधर में लटका हुआ है, वहीं विद्यालयों में शिक्षकों के पद नहीं भरे जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भरदार क्षेत्र के राजकीय इंटर काॅलेज चैंरिया की बात करें तो पिछले आठ साल से विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हुआ है। निर्माण निगम ने काम आधा-अधूरा छोड़ दिया है। मजबूरी में छात्र इसी भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। बरसात में छत टपकने के कारण बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। राइंका चैंरिया में शिक्षा के भी बुरे हाल हैं। यहां 21 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 10 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। मुख्य रुप से एलटी में सामाजिक विज्ञान, व्यायाम और प्रवक्ता में गणित, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल और जीव विज्ञान का पद रिक्त चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मुंशी सिंह राणा का कहना है कि विद्यालय में 310 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। शिक्षकों की कमी और भवन निर्माण न होने से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। कई बार शिक्षा विभाग को समस्या से अवगत कराने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विद्यालय का खेल मैदान क्षतिग्र्रस्त होने से खेलकूद की गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती और जल्द भवन निर्माण का काम पूरा कराने की मांग की। सौंदा गांव की प्रधान राधा देवी, बलवीर कठैत, पेम सिंह कठैत, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी, पूर्व प्रधान माथगांव दिलबर सिंह राणा, प्रधान सुमित सिंह कप्रवाण, राजेन्द्र सिंह रावत, राकेश प्रसाद, दिल सिंह राणा, जसपाल सिंह राणा, विक्रम सिंह कठैत, नारायण सिंह कठैत, बुद्धि सिंह कठैत, रघुवीर सिंह कठैत, अर्जुन सिंह राणा, मुंशी सिंह राणा, गंभीर सिंह राणा, मनोज सिंह राणा, गोविंद सिंह राणा ने कहा कि सरकार ने स्कूल तो खोल दिए हैं, लेकिन सुविधाएं ना के बराबर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षणेत्तर माहौल न मिलने से अभिभावक अपने पाल्यों के साथ शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण शिक्षकों की भरपाई और भवन निर्माण का काम पूरा करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि विद्यालया की समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के विद्यालयों की समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री से भी मुलाकात की जाएगी। 

बच्चे को लेकर महिला फरार 

रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई (निस)। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत फेगू गांव की एक शादीशुदा महिला बच्चे के साथ फरार हो गई है। महिला घर से सोने के आभूषण के साथ पच्चीस हजार की नगदी भी ले गई। परिजनांे द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व उप क्षेत्र पटवारी में दर्ज करवा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फेगू निवासी रामचन्द्र पुत्र चैतू लाल की पत्नी संगीता (30) अपने पांच साल के बच्चे के साथ तीन जुलाई को सुबह नौ बजे घर से बाजार के लिए गई, लेकिन शाम होने तक भी घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी ढूंढ-खोज की, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चल पाया। बाद में परिजनांे को शक की आशंका हुई तो उन्होंने घर की छानबीन की। छानबीन के दौरान घर से सोने के आभूषण के साथ पच्चीस हजार की नगदी भी गायब मिली। शुक्रवार को पति रामचन्द्र ने पत्नी संगीता और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पटवारी भीरी में दर्ज करवाई।

डीजे पर फायरिंग के मामले में भाजपा कांग्रेस आमने सामने, कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्षों ने चैकी में काटा हंगामा

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। संजयनगर में आयोजित विवाह समारोह में डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में हुई फायरिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया। एक पक्ष की ओर से कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक ठुकराल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं पीडि़त पक्ष के तमाम लोगों ने ट्रांजिट कैंप चैकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया और चैकी प्रभारी का घेराव कर दोषियों को गिरफ्रतार करने की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु गावा और व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में कांग्रेसियों और पीडि़त पक्ष के लोगों ने ट्रांजिट कैम्प चैक प्रभारी का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 
डीजे पर फायरिंग के मामले को लेकर विधायक के साथ तहरीर देने पहुंचे संजयनगर वार्ड 3 निवासी अमल यादव पुत्र बाबूराम ने तहरीर में कहा है कि वह अपने भाई विजय यादव व अमर मिस्री के साथ विवाह समारोह से घर वापस लौट रहा था। मार्ग में खेड़ा पुल से पूर्व पहले से घात लगाकर बैठे सतनाम सिंह पुत्र जगतार सिंह, जगदीप सिंह उर्फ मंटू सैनी पुत्र कुलदीप सिंह, लड्डू, मंगी पुत्र कश्मीर सिंह व उनके साथी गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। आरोप है कि सतनाम व मंटू ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किया जिससे वह बाल बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया जिसके बाद उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। विधायक ठुकराल ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाये। घेराव करने वालों में उत्तम दत्ता, आशीष छाबड़ा, दिलीप अधिकारी, नेत्रपाल मौर्य, तरूण दत्ता, परवेज खान, अखिल विश्वास, मानिक विश्वास, निखिल मंडल, साधन मजूमदार, प्रशांत मंडल आदि शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों के साथ चैकी पहुंचे संजयनगर खेड़ा निवासी मंटू सैनी पुत्र कुलदीप सिंह ने चैकी प्रभारी को दी तहरीर में कहा है कि वह गतरात्रि संजयनगर रूद्रपुर निवासी वैद्यशील के पुत्र के विवाह समारोह में बसंती मंदिर प्रांगण में गया था वहां समारोह में बज रहे डीजे पर अपने साथियों के साथ नृत्य कर रहा था। इसी दौरान वहां साधन मजूमदार, विजय यादव, निताई सरकार अपने साथियों के साथ वहां आ गये और उसे धक्के देते हुए डीजे से नीचे उतारने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया और मारने पीटने लगे। मंटू का कहना है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे से हवाई फायर भी किये जिसके पश्चात वह अपनी जान बचाता हुआ घर आ पहुंचा। आरोप है कि उक्त हमलावर उसके घर आ पहुंचे और हमला बोल दिया तथा पथराव करते हुए घर में आगजनी की भी कोशिश की। इससे घबराकर उसने मामले की सूचना तत्काल अपने परिचितों व ट्रांजिट कैंप चैकी पुलिस को दी। मंटू ने बताया कि चैकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने मौके पर आकर उसे बचाया और मेरे दो अन्य साथियों तारक विश्वास व मंगी को अपने संरक्षण में सुरक्षा प्रदान की। घेराव करने वालों में मनोज छाबड़ा, निरोद अधिकारी, परिमल राय, सुशील गाबा, अनिल शर्मा, नीरज कुमार, विकास मल्लिक, मोनू निषाद, रंजीत तिवारी, महेंद्र राय आदि शामिल थे।

प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। सिडकुल स्थित इन्ट्राॅस बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्रा.लि. के श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फैक्ट्री परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। श्रमिकों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पिछले तीन वर्षों से इंक्रीमेंट नहीं दिया गया हैं। पूर्व में प्रबंधन द्वारा कैंटीन एवं बस की निःशुल्क सुविधा दी जाती थी जिसे अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। साथ ही निर्धारित समय से अधिक श्रमिकों से कार्य कराया जाता है। उनका कहना था कि वर्ष 2005 से स्थापित फैक्ट्री में अभी तक मजदूर यूनियन का गठन नहीं किया गया है जबकि यहां लगभग 700 श्रमिक कार्य करते हैं जिनका प्रबंधन द्वारा निरन्तर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जाता है। उनका कहना था कि यहां श्रमिक पिछले आठ वर्षों से कार्य कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन ने इन्हें नियुक्ति पत्र भी नहीं सौंपा। आरोप है कि जब श्रमिक प्रबंध तंत्र से अपना अधिकार मांगते हैं तो अधिकारी श्रमिकों को फैक्ट्री से निकाल देने की धमकी देते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गत सायं करीब 7 बजे से फैक्ट्री के श्रमिकों ने हड़ताल कर फैक्ट्री परिसर में प्रदर्शन कर धरना प्रारम्भ कर दिया जो आज अपरान्ह तक जारी रहा। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन के महाप्रबंधक आदर्श कुलश्रेष्ठ, एचआर बीवीएस श्रीधर, प्रोडक्शन एजीएम मनोज रूहेला आदि अधिकारियों ने रोषित श्रमिकों से कई बार बातचीत की लेकिन श्रमिक अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना था कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगों का समाधान नहीं किया जाता वे फैक्ट्री में काम नहीं करेंगे और किसी भी दशा में उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आंदोलित श्रमिकों में देवेंद्र सिंह, प्रभात, हरनाम सिंह, सतेंद्र सिंह, गुरबख्श सिंह, गंगा सहाय, वीरेंद्र शाही आदि शामिल थे।

सड़क हादसे में घायल बालक ने अस्पताल में दम तोड़ा

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। विगत दिवस किच्छा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए बालक की गत सायं हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में रपट दर्ज करा दी गयी है। गौरतलब है कि गत 2 जुलाई की प्रातः 8.30 बजे अग्रसेन कालोनी किच्छा रोड निवासी बाबूराम रस्तोगी पुत्र श्यामलाल का 5 वर्षीय पुत्र जीतू सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान रूद्रपुर से किच्छा की ओर जा रहे ट्रक संख्या एमपी-06ई/ 2695/एमपी-05ई/2695 के चालक ने जीतू को टक्कर मार दी जिससे जीतू के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गये। उसे उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों को जीतू का जीवन बचाने के लिए उसके दोनों पैर काटने पड़े लेकिन गत सायं जीतू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जीतू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बाबूराम ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में रपट दर्ज करा दी है। 

राशन कार्ड के लिए पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन

रुद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में मोहल्ला जगतपुरा से आयी तमाम महिलाओं ने पुरूषों के साथ जिला पूर्ति कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लागू की गयी है जिसके तहत महिला मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनवाये जा रहे हैं। उनका कहना था कि मोहल्ला जगतपुरा में आज भी भारी संख्या में ऐसी महिलायें हैं जिनको राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराये गये जिस कारण उनके परिवार को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ से भी वे वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मोहल्ला जगतपुरा में शिविर के माध्यम से सभी पात्र लोगों के राशनकार्ड बनवाकर वितरित कराये जायें। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड के पार्षद अपने चहेतों को राशन कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं जबकि वार्ड के अधिकांश क्षेत्रवासियों की निरन्तर उपेक्षा की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में विक्की सैनी, विपुल राय, भगवानदास, दीपा उप्रेती, सुंदनलाल, सुनील कुमार, विपिन बाला, पतीराम, जमुना मंडल, दुलाल मंडल, चन्द्रवती, रिंकू शमा आदि शामिल थे।

शिक्षा महकमे के कार्यों की समीक्षा

रूद्रपुर, 4 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जनता इन्टर कालेज, रुदपुर में आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी नें कहा कि कक्षा 10 एवं 12 के बोर्ड परीक्षाफल 2015 को बेहतर बनानें हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य अभी सें कमर कस लें। बोर्ड परीक्षाफल बेहतर बनाने हेतु समस्त प्रधानाचार्य स्टाफ बैठक कर कार्य योजना एवं रणनीति बनायें एवं 14 जुलाई 2014 तक जनपद कार्यालय को उपलब्ध करायें। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि माध्यमिक विद्यालयों का औचक सघन निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिला परियोजना अधिकारी, रा0मा0शि0 अभियान डा0 पी0एन0 सिंह नें अवगत कराया कि सरकार माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु कटिबद्ध है। वर्तमान में गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु जनपद के समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 के विद्यार्थियों हेतु अधिगम स्तर मापन कार्यक्रम सम्पादित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिन्दी, अंग्रेजी,गणित एवं विज्ञान विषय में मूलभूत अवधारणाओं का मापन कर विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार पीयर ग्रूप लर्निंग शिक्षण विधि से अध्यापन कार्य किया जा रहा है। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी के0सी0शाक्य, शिव नारायण प्रसाद वर्मा,बीएल आर्य, हीरा लाल गौतम,वी0पी0 सिंह ,वित्त अधिकारी मोहनलाल टम्टा, रा0मा0 शिअ के लेखाधिकारी कैलाश चन्द्र तिवारी, जिला सन्दर्भ व्यक्ति हेमचन्द्र पाण्डे, विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश अरोरा सहित जनपद के समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 150 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>