Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जुलाई)

$
0
0
मानसिक निःशक्तजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत 

chhatarpur news
छतरपुर/03 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के स्थानीय निकायों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित कुल 9 निःशक्तजनों को माह जून 2014 से 500 रूपये प्रतिमाह की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिन हितग्राहियों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है, उनमें नगर पालिका छतरपुर के अंतर्गत महल रोड निवासी 6 वर्षीय श्रेयांश गुप्ता, नया मुहल्ला निवासी 54 वर्षीय सरोज कुमारी, सटई रोड निवासी 13 वर्षीय निशांक जैन शामिल हैं। इसी तरह नगर पालिका नौगांव के तहत वार्ड क्रमांक 6 के निवासी 6 वर्षीय उदय भान साहू, वार्ड क्रमांक 10 के निवासी 50 वर्षीय संजीव तिवारी एवं वार्ड क्रमांक 20 के निवासी 8 वर्षीय निर्भय नायक शामिल हैं। जनपद पंचायत बड़ामलहरा के तहत ग्राम प्रतापपुरा निवासी 16 एवं 40 वर्षीय क्रमशः रामसजीवन मिश्रा एवं देवकरण अहिरवार तथा राजनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचा निवासी 9 वर्षीय मोहनी कुशवाहा को 500 रूपये प्रतिमाह की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।  

रोजगारमूलक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित   

छतरपुर/03 जुलाई/म0प्र0 राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2014-15 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं स्वरोजगार में स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ड्राइवर कम मैकेनिक, इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजायनिंग, फिटर, नर्सिंग, सिक्योरिटी गार्ड एवं ब्यूटीपार्लर सहित अन्य रोजागारोन्मुखी व्यवसायों में प्रदान किया जायेगा। उक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण देने की इच्छुक व अनुभवी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थायें 15 जुलाई 2014 तक आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित जिला अंत्यावसायी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।      

जुलाई माह हेतु खाद्यान्न आवंटित

छतरपुर/03 जुलाई/खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान चिन्हांकित एवं सत्यापित करने के उपरांत जिन प्राथमिकता परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण कर दिया गया था, उन्हें जुलाई माह में वितरित किये जाने के लिये शक्कर, नमक एवं कैरोसीन आवंटित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने उपायुक्त सहकारिता एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक को निर्देशित किया है कि आवंटन अनुसार सामग्री का उठाव कर पीडीएस दुकानों में भेजें एवं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से ही पीडीएस दुकानों से सामग्री की बिक्री शुरू कराना सुनिश्चित करें।       

राज्य सूचना आयुक्त आज आयेंगे

छतरपुर/03 जुलाई/म0प्र0 राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री जय किशन शर्मा 4 जुलाई को सायं 4 बजे भोपाल से शासकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर रात्रि साढ़े 10 बजे छतरपुर आयेंगे। आयुक्त श्री शर्मा रात्रि विश्राम पश्चात 5 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई उपरांत सायं 4 बजे पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>