Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जुलाई)

$
0
0
स्कूल¨ं में प्रवेश पर जाति प्रमाण-पत्र देने का विशेष अभियान 
  • बच्चे के प्रवेश लेते ही पालक क¨ मिलेगा आवेदन-पत्र

सीधी 03 जुलाई 2014   स्कूल¨ं में प्रवेश लेते ही आरक्षित वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ जाति प्रमाण-पत्र देने का विशेष अभियान एक जुलाई से प्रारंभ गया है। इस अभियान में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी क¨ कक्षा एक में प्रवेश लेते समय उनके पालक अभिभावक¨ं क¨ आवेदन-पत्र दिये जायेंगे। आवेदन-पत्र की पूर्ति कर स्कूल¨ं में जमा करवाया जायेगा। आगामी कार्यवाही ल¨क सेवा केन्द्र के माध्यम से पूर्ण करते हुए एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर से जाति प्रमाण-पत्र जारी कर स्कूल¨ं में ही दिये जायेंगे। जाति प्रमाण-पत्र शासन के कलर्ड म¨न¨ अ©र वाॅटर मार्क के साथ ही उच्च क्वालिटी के पेपर में मुद्रण अ©र लेमीनेशन कराकर दिये जायेंगे। यह प्रमाण-पत्र हिन्दी अ©र अंग्रेजी द¨न¨ं में ह¨ंगे। जारी किये गये सभी जाति प्रमाण-पत्र डिजिटल रिप¨जेटरी में उपलब्ध ह¨ंगे। यदि किसी कारण से जाति प्रमाण-पत्र गुम ह¨ता है त¨ कभी भी, कहीं भी उसका प्रिंट निकालकर प्रय¨ग किया जा सकेगा। इसकी वैद्यता वही ह¨गी ज¨ मूल रूप में दिये गये जाति प्रमाण-पत्र की है। किसी भी नियुक्ति पर जाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन के लिये नियुक्ति आदेश नहीं रूकेगा, क्य¨ंकि आॅनलाईन इसका सत्यापन किया जा सकेगा। जाति प्रमाण-पत्र की यह कम्प्युटरीकृत एवं डिजीटल हस्ताक्षरित व्यवस्था भारत में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। 

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

sidhi news
सीधी 03 जुलाई 2014     नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बी.एल.ओ. एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नायब तहसीलदार श्री जीतेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन नामावली अनुसार ग्राम पंचायत, ग्राम और वार्ड को चिन्हित करना, आधार पत्रक का मौके पर वार्डो की अधिसूचित सीमाओं के साथ मिलान करने, प्रत्येक वार्ड में रहने  वाले मकानों में मतदाताओं की संख्या का ब्यौरा दर्शाने, आधार पत्रक तैयार करने, वार्डों के भाग और उनमें मतदाताओं की संख्या, वार्डवार चेकलिस्ट बनाने तथा अनुपूरक सूची परिवर्धन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। 

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थगित

सीधी 03 जुलाई 2014     प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 5 जुलाई 2014 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यøम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर स्वाति मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगामी भ्रमण की तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।                       

समाधान आॅनलाइन में सुलझे लंबित मामले

सीधी 03 जुलाई 2014     मुख्य सचिव श्री अंट¨नी डिसा ने मंत्रालय में समाधान आॅनलाइन के द्वारा नागरिक¨ं की लंबित समस्याअ¨ं का समाधान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से करवाया। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों से संबंधित 13 प्रकरणों में आवेदक¨ं क¨ न्याय दिलवाया। मुख्य सचिव ने सीधी जिले के श्री दिलकेश्वर सिंह द्वारा ग्रेच्युटी राशि न मिलने की शिकायत पर मुख्य सचिव ने कलेक्टर सीधी क¨ कार्यवाही करने क¨ कहा। कलेेक्टर स्वाति मीणा ने बताया कि आवेदक क¨ ग्रेज्युटी की सात हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। एन.आई.सी.कक्ष में समाधान आॅन लाइन वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।                   

मान्यता प्राप्त अशासकीय वि़द्यालयों में ही प्रवेश दिलायें अभिभावक

सीधी 03 जुलाई 2014    शैक्षणिक सत्र 2014-15 प्रारम्भ हो चुका है, अभिभावक अपनों बच्चों की शिक्षा के प्रति अत्यन्त चिंतित है, अभिभावक बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु अशासकीय विद्यालयों मे प्रवेश दिलाने का प्रयास करते है। समस्त अभिभवको से आग्रह किया गसर है कि अपने बच्चों को केवल उन्ही अशासकीय विद्यालयों मे प्रवेश दिलायें जिस विद्यालय को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हों इस हेतु अभिवावक संस्था प्रमुख से विद्यालय का मान्यता प्रमाण देखकर पूर्णतः संतुष्ट हो, तभी बच्चे का प्रवेश दिलायें।

वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण के प्रावधानों पर अमल हो-कलेक्टर

सीधी 03 जुलाई 2014     वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण हेतु बनाए गए अधिनियमों के प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन संबंधी बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में समस्त एस.डी.एम., उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष शुक्ला, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तत्संबंधी बैठक अनुभाग स्तर पर ली जाए। साथ ही सुलह अधिकारियों की नियुक्ति प्रावधान अनुसार की जाए।  कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता भरण-पोषण तथा कल्याण नियम 2009 के अंतर्गत गठित समिति द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभावी पहल की जाए।      

जिले में अब तक 87.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 03 जुलाई 2014     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 87.2 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 229.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 जुलाई 2014 को जिले में कुल 9.7 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 6.4 मि.मी., चुरहट में 8.2 मि.मी., गोपद बनास में 7.4 मि.मी., मझौली में 14 मि.मी. तथा कुसमी में 22 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है।        

छात्र मैपिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर चार शिक्षकों का वेतन बंद

सीधी 03 जुलाई 2014     शासन केे निर्देशानुसार समस्त छात्रों की समेकित छात्रवृत्ति के संबंध में छात्रों की मैपिंग का कार्य जिले में कराया गया। इस कार्य में रूचि न लेकर उदासीनता बरतने पर एस.डी.एम. एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी द्वारा 4 शिक्षकों का कार्य पूर्ण करने तक तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कियाा गया है। जारी आदेश अनुसार राजेश कुमार साकेत सं.शा.शिक्षक श्रेणी-3 प्रा0शाला बघवारी हरिजन बस्ती संकुल शा0उ0मा0वि0खिरखोरी, मोतीलाल कुशवाहा सहायक अध्यापक प्रा0शा0 जिदहा टोला संकुल शा.उ.मा.वि.उपनी, श्रीमती रीता सिंह गुरूजी प्रा0शा0बिसुनीटोला संकुल शा.उ.मा.वि. हड़बड़ो तथा जीतेन्द्र कुमार कोल सहायक अध्यापक प्रा0शा0 टीकटखुर्द संकुल शा0उ0मा0वि0 धुम्मा का वेतन मैपिंग कार्य पूर्ण करने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके बाद भी मैपिंग कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।   

भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन 9 जुलाई को

सीधी 03 जुलाई 2014     भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार/विधवाओं का सैनिक सम्मेलन 9 जुलाई 2014 को 12 बजे से 1 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में ले0 कर्नल पी.गंगा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा शासन द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने समस्त भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार/विधवाओं से आग्रह किया है कि वे सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ लें।    

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 10 जुलाई से प्रारंभ

सीधी 03 जुलाई 2014     जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा चार सप्ताह की अवधि का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जुलाई 2014 से प्रारंभ कराया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में योग्यता एवं क्षमता का विकास करना है। इच्छुक युवक/ युवतियां 7 जुलाई तक जिला एवं उद्योग केन्द्र से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं तथा 9 जुलाई को साक्षात्कार के माध्यम से प्रशिणार्थियों का चयन किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>