उपसचिव सूचना प्रोद्योगिकी सुधीर कोचर नें लोकसेवा केन्द्र और स्वान पाॅप रूम का किया निरीक्षण
- क्षेत्रीय क्षमता संवर्द्धन केन्द्र में आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों की समय सारणी बनाने के दिए निर्देश
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - उपसचिव,सूचना प्रोदयोगिकी विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मैप आईटी भोपाल सुधीर कुमार कोचर, ने गुरूवार को खण्डवा पहॅुंचकर ई-गर्वनेस के क्षेत्र मंे जिले में हो रहे क्रियाकलापों का जायजा लिया। जिसके श्री कोचर ने ई-गवर्नेंस एवं लोकसेवा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभिन्न नवाचारों एवं खण्डवा जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. प्रियंका गोयल, प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस तथा लोकसेवा द्वारा जिलास्तर पर किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। श्री कोचर द्वारा जिलास्तर पर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया, साथ ही स्वान नेटवर्क के बेहतर एवं सुचारू संचालन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के बाद उपसचिव,सूचना प्रोदयोगिकी द्वारा लोकसेवा केन्द्र, क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र तथा स्वान पॉप कक्ष का निरीक्षण किया गया। लोकसेवा केन्द्र संचालक से केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जिसमें बेहतर तरीके से लोकसेवा केन्द्र के संचालन पर श्री कोचर ने प्रसन्नता जाहिर की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आसपास के जिलों के कर्मचारी और अधिकारी को भी उक्त प्रशिक्षण हेतु निरंतर प्रशिक्षण सम्पादित करने हेतु समयसारणी बनाने के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने स्वान पॉप कक्ष के निरीक्षण के दौरान पॉप कक्ष के बेहतर प्रबंधन की भी सराहना की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेस डाॅं. प्रियंका गोयल, जिला लोकसेवा प्रबंधक शैलेेन्द्र सिंह जाधम, और जिला प्रबंधक ई- गवर्नेस सुधीर हरदेनिया समेत ई-गवर्नेस एवं लोकसेवा प्रबंधक विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
8 जुलाई को तहसील हरसूद में कुर्क कर भूमि होगी नीलाम
- राजस्व वसूली डायवर्सन व उपकर जमा नही करने वाले 20 बकायादारों की भूमि होगी नीलाम
खण्डवा (03 जुलाई, 2014) - हरसूद क्षेत्र में राजस्व वसूली, डायवर्सन व उपकर जमा नही कराने वालो के विरूद्ध म.प्र. राजस्व संहिता की धारा 147 के तहत भूमि कुर्क कर नीलामी की उद्घोषणा जारी कर दी गई है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए हरसूद तहसीलदार महेन्द्र कुमार जोशी ने बताया है कि भूमि की नीलामी 8 जुलाई को न्यायालय तहसीलदार हरसूद के न्यायालय में प्रातः 11ः00 बजे प्रारंभ होगी। जिनमें 20 बकायादारों की भूमि को कुर्क कर नीलाम किया जाएगा। बकायादार चाहे तो नियत नीलामी की दिनांक से पूर्व अपनी राशि जमा कर अप्रिय एवं बलात कार्यवाही से बच सकते है। इन बकायादारों की भूमि की गई है कुर्क - तहसीलदार हरसूद श्री जोशी ने बकायादारों के नाम सार्वजनिक करते हुए बताया की 20 बकायादारों में -
बालकृष्ण आत्माराम टाले - 2 लाख, 24 हजार, 928 रूपये (सर्व क्रमंाक 419, 425)
संजय मनीष पिता पूनमचंद - 23 हजार, 810 रूपये ( सर्वे क्रमांक 381)
अनिता पति नवीन निवासी अमरावती - 33 हजार, 64 रूपये ( सर्वे क्रमांक 593/5)
रजनी पिता ज्ञानसिंह - 26 हजार, 796 रूपये ( सर्वे क्रमांक 383/2)
बालकिशन पिता चन्दूलाल खिरकिया - 24 हजार, 828 रूपये ( सर्वे क्रमांक 118/3)
शिल्पा पति विजयकुमार छनेरा - 37 हजार, 242 रूपये
सुशीलाबाई पति शशि शर्मा छनेरा - 1 लाख, 12 हजार, 330 रूपये (सर्वे क्रमांक 219/1)
रामलाल, श्यामलाल पिता पतिराम - 53 हजार, 670 रूपये ( सर्वे क्रमांक 87/2/, 87/4)
प्रेमबाई पति पचमसिंह निवासी पडवा - 1 लाख, 12 हजार, 330 रूपये ( सर्वे क्रमांक 87/1)
भारतीदेवी पति वीरम - 66 हजार, 216 रूपये ( सर्वे क्रमांक 10/2)
मो. सादिक पिता चादखा सडियापानी - 18 हजार, 640 रूपये ( सर्वे क्रमांक 252)
मुमताज पति सादिक छनेरा - 20 हजार, 690 रूपये
निर्भयदास पिता बिहारीलाल सडियापानी - 37 हजार, 248 रूपये (सर्वे क्रमांक 160)
सुनील कुमार पिता राधेश्याम - 25 हजार, 583 रूपये (सर्वे क्रमांक 406/3)
कोमलराम पिता रामदास हरदा - 71 हजार, 82 रूपये (सर्वे क्रमांक 169/1)
परमानन्द पिता रामदास हरदा - 2 लाख, 57 हजार, 584 रूपये (सर्वे क्रमांक 161/1)
उमेश पिता भवानी, शान्तीलाल ढाकक्सी नागड़ा - 1 लाख, 39 हजार, 44 रूपये ( सर्वे क्रमांक 32/1, 346)
अशरफ खां पिता गजफ्फर खां, शगुफ्ता खान पति अशरफ खां निवासी हरदा भूमि छनेरा - 25 हजार, 706 रूपये (सर्वे क्रमांक 212/2, 212/3)
मो. जमील बक्श पिता जमाल बक्स देवल्दी - 74 हजार, 490 रूपये (सर्वे क्रमांक 43/2)
महेश पिता कोदू देवल्दी - 45 हजार रूपये के बकायादार है।
जिले के भूतपूर्व सैनिक इन नम्बरों पर दर्ज करा सकते है शिकायत
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - मध्यप्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिक अपनी शिकायत इन समस्या के निराकरण के लिए अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। खण्डवा जिले के सम्पर्क दूरभाष क्रमांकों के अधिक जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खण्डवा ने बताया कि खण्डवा जिले की भूतपूर्व सैनिक प्रथमतः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खण्डवा के कार्यालय में 0733-2228311 एवं मोबाईल नं. 9479523959 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। वही यदि शिकायत का निराकरण न हो तो भूतपूर्व सैनिक संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश गुरूतेग बहादुर काम्पलेक्स न्यू मार्केट, टी,टी, नगर पोस्ट बाॅक्स नम्बर 364 भोपाल- 462003 पर अपनी शिकायत प्रेषित कर सकते है। साथ ही -
संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. कार्यालय - 0755-2441523
संयुक्त संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. कार्यालय -0755-2577206 एवं मोबाईल नम्बर 9425823450
सहायक संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. - कार्यालय - 0755-2577211 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है।
आश्रय गृह की स्थापना हेतु संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - महिला एवं बाल विकास विभाग में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत जिले में सड़क पर रहने वाले बच्चों के कल्याण हेतु खुला आश्रय गृह की स्थापना की संकल्पना और प्रावधान किया गया है। इस हेतु जिले से मान्यता प्राप्त स्वंय सेवी संस्थाओं एवं रेड क्रास सोसायटी से खुला आश्रय गृह संचालन हेतु आवेदन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक स्वंय सेवी संस्थाएॅं कार्यालयीन समय 10ः30 से 05ः30 बजे तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, गौरीकंुज के पीछे पुलिस लाईन खण्डवा में सम्पर्क कर सकते है।
कोचिंग हेतु 7 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति , बालक और कन्या छात्रावास खण्डवा एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति और जनजाति बालक और कन्या छात्रावास हरसूद में अंग्रेजी कोचिंग प्रदाय करने हेतु अनुभवी शिक्षको/ व्याख्याताओं/प्राचार्य/ सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित है, शिक्षक/व्यक्तियों को संबंधित विषय (अंगे्रजी) में स्नातकोत्तर की उपाधि एवं विषय पढ़ाने का अनुभव होना चाहिये। शिक्षक को 200/- रूपये प्रति घंटा मानदेय शासन से देय है। कालखण्ड 01 घंटे का होगा। कोचिंग कक्षायें सायंकाल मंे अधीक्ष्ज्ञक से सम्पर्क कर निर्धारित की जावेगी। माह में कम से कम 20 कालखण्उ किये जाना आवश्यक होगा, अतः इस हेतु अनुभवी/शिक्षकों/व्याख्याताओं/सेवानिवृत्त शिक्षकों से जिला कार्यालय मंे कार्यालय समय में 07 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित है।