Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जुलाई)

$
0
0
निराश्रित सोना को मिला जीवन साथी, मुख्यमंत्री ने मोबाइल से दिया आशीर्वाद

vidisha news
सेवा सुन्दराश्रम में रह रही निराश्रित सोना की सगाई आज होशंगाबाद के नीलेश से बाढ़ वाले गणेश मंदिर में सम्पन्न हुई। उन्होने एक दूसरे को अगूंठी पहनाई और पूरे धार्मिक रीति रिवाजो से सगाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह ने बेटी सोना की मां के दायित्व का निर्वहन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। वही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भी मोबाइल से बच्ची सोना और नीलेश से बात कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह के अलावा श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने भी शुभार्शीवाद दिया। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा के मुखर्जीनगर में संचालित सेवा सुन्दराश्रम की स्थापना की है। उक्त आश्रम में रहने वाले निराश्रित बच्चों में से यह पहली शादी है। आश्रम में रहने वाले सभी निराश्रित बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ देखभाल के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आश्रम में रहने वाले बच्चे अग्रवाल एकेडमी स्कूल में अध्ययनरत है। उनके पाठ््यपुस्तके, गणवेश सहित अन्य व्यवस्थाओ की निगरानी स्वंय श्रीमती साधना सिंह करती है। 

जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जारी शस्त्र लायसेंस के चालानों का सत्यापन नही कराने पर 12 शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है और संबंधितों को सात दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है ओर संबंधितों से कहा गया है कि तत्काल संबंधित थानो में लायसेंसी शस्त्र जमा कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जो अनुज्ञप्तियां निलंबित की गई है उनमें 12 बोर दो नाल के नौ, एक रायफल और दो पिस्टल के जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां शामिल है। जिन आवेदको के 12 बोर के शस्त्र लायसेंस अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है उनमें विदिशा तिलक चैक के श्री रूपेश गर्ग पुत्र श्री कृृष्णमोहन गर्ग, लुहांगी के श्री देवेन्द्र शर्मा पुत्र श्री मोतीलाल शर्मा, टीलाखेड़ी श्री पी0सी0गुप्ता पुत्र चुन्नीलाल, ढोलखेड़ी के श्री बलवंत कुर्मी पुत्र श्री दिलीप सिंह, मुखर्जीनगर के डाॅ0अमित शर्मा पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामद्वारा की श्रीमती राजकुमारी निगम कानूनगो पुत्र श्री अनूप शक्ति कानूनगो, ग्राम जलहेरी के श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र श्री हनुमन्त सिंह, ग्राम सलईखेडी के श्री कंचन सिंह यादव पुत्र श्री अंधेर सिंह यादव, बासौदा के ग्राम पबई के श्री वीर सिंह यादव पुत्र श्री भैरोंसिह शामिल है। ब्लाक काॅलोनी के श्री नरेश शर्मा पुत्र श्री रामचरण लाल शर्मा की रायफल 32-20 बोर, पिस्टल रिवाल्वर की अनुज्ञप्तियां निलंबित की गई है उनमें तिलक चैक के श्री रूपेश गर्ग पुत्र श्री कृृष्णमोहन गर्ग और निकासा बाजार के श्री अशोक कुमार दुबे पुत्र श्री मथुरा प्रसाद दुबे शामिल है।  

लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने का कार्य जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने का कार्य एक जुलाई से क्रियान्वित है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। संबंधितों को समीप के लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा रहे है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में उक्त व्यवस्था का सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति भी गठित की है उन्होंने सभी लोक सेवा केन्द्रो के प्रबंधकों को ततसंबंध मंे आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए है। लोक सेवा केन्द्र, नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से संपादित होने वाले उक्त कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, आवेदन पत्र प्रारूप एवं दस्तावेंजो के मिलान उपरांत ही सावधानीपूर्वक आवेदन दर्ज करने, आॅन लाइन दर्ज एकजाई आवेदन को स्कूलवार अपने क्षेत्राधिकार के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय मंे प्रदान करना सुनिश्चित करें एवं पावती लेवें। आवेदन का निराकरण हो जाने पर उसे अच्छी क्वालिटी के पेपर पर कलर प्रिन्ट एवं लेमीनेट करवाकर प्रदाय किया जायेगा। इस पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति संबंधी निर्देश पृृथक से जारी किए जायेंगे। आॅन लाईन दर्ज आवेदनों की संख्या की जानकारी स्कूल के नाम के साथ इस कार्यालय को प्रतिदिन शेयर की गई एक्सेल शीट मंे अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>