मै सौभाग्यशाली आत्मा हूं- योग का अर्थ ही परमात्मा से जोडना - ज्योतिदीदी
- राजयोग शिविर में बताई जीवन जीने की कला
झाबुआ ---निरन्तर अभ्यास एवं प्रयास से मन की विचारों की धारा अविरल बहने लगती है । योग का अर्थ होता है जोडना । आत्मा का परमात्मा के साथ जुडाव करना ही योग कहा जाता है। इससे हमे परमात्मा का परिचय मिलता है और परमात्मा से संबंध स्थापित करने का मार्ग प्राप्त होता है । परमात्मा से प्यार करोगें तो ही उनसे कुछ प्राप्ति होगी । भगवान से भिखारी की तरह मत मांगों ,उनके सामने हाथ मत पसारों, जब वह हम सबका परमपिता है तो हमारी क्या जरूरत है वह अवश्य ही पूरी करेगा । आज हम अपने ही अस्तित्व को भुल चुके है कि हम सब भगवान की ही संतान है या एक भिखारी है ? मनुष्य आत्मायें परमाधाम से आई है और जन्म मरण के चक्र मे उलझ गई है । हम सभी आत्मा को भुल कर देह को ही सब कुछ मानने लगे है । हमे परमात्मा याद दिला रहा है कि तुम देह नही वरन् परम पवित्र आत्मा हो । इसलिये सतत अभ्यास से ही हमे उक्त ज्ञान होगा कि मै काया-शरीर नही वरन एक सौभाग्यशाली पवित्र आत्मा हूं । उक्त उदबोधन गुरूवार को आफीसर्स कालोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोपालपुरा झाबुआ द्वारा चैथे दिन आयोजित राजयोग शिविर में ब्रह्मकुमारी बहिन ज्योति दीदी ने उपस्थित जिज्ञासुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये उन्होने कहा कि देह के अभिमान के कारण ही सब कुछ होते हुए भी हम कुछ नही है, हमसे नैतिक मूल्य दूर हो रहे है ।गुणो के सागर परमात्मा के साथ संबंध स्थापित करों तुम्हे शांति मांगना नही पडेगी स्वयं ही प्राप्त होने की अनुभूति होगी । मेडिटेशन मे भगवान से कुछ भी मांगना नही है,परमपिता स्वयं ही इंतजाम कर देते है । उन्होने दृष्टान्तों के माध्यम से बताया कि भगवान से 6 प्रकार के संबंध मनुष्य बनाता है नवजात बच्चे के रूप में माता पिता के साथ, 2-3 साल की आयु होने पर दोस्त बनाते है, 4 साल की आयु के बाद अध्यापक से संबंध स्थापित होता है,14-15 साल की आयु में गुरू से संबंध बनता है, विवाह होने पर साजन-या सजनी के रूप में संबंध बनते है और खुद की सन्तान होने पर स्वयं पिता-माता की भूमिका में आते है । इस तरह ये 6 संबंध घुमते रहते है । इसलिये हमे परमात्मा से साथ जोडना है ।भगवान सुख के दिनों में साथ चलता है वही दुख की घडी में वह कांधे पर बिठा कर चलता है । सुख के दिन दुखों के बाद वापस लौटते ही है ।हरेक व्यक्ति को अपने कर्म का फल भोगना ही पडता है ।शास्त्रों में 84 लाख नही 84 लख योेनिया मिलती है । मनुष्य को केवल मनुष्य योनी ही मिलती है । कर्म को पूजा मानों और ईमानदारी से उसका निर्वाह करों । यदि आप विकारों एवं बुराईयों का दान करोगें तभी पूण्य जमा होगा जिसका फल इस जन्म में नही तो अगले जन्म में अवश्य ही मिलेगा । शिविर के चैथे दिन बहिन बी.के. आशा द्वारा डा. श्रीमंत साहू द्वारा बताई गई एक्सरसाईज संगीत के साथ करवाई गई । इस अवसर पर समस्त जिज्ञाषुओं को कार्यक्रम के अन्त में प्रसादी वितरण भी किया गया ।
52 हजार पात्रता पर्ची वितरित
झाबुआ ----शासन के निर्देशानुसार जून माह में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय एवं गरीबी रेखा के परिवारों के अलावा 25 अन्य श्रेणी को चिन्हित कर प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में लाया गया। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में जिले के छूटे हुए समस्त पात्र परिवारों से संपर्क कर घोषणा पत्र भरवाये गये। जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान भरे गये घोषणा पत्रों को समग्र पोर्टल पर अपलोड किया गया जिले में कुल 6098 पर्ची जनरेट हुई, जिसमें से 52 हजार पर्चियां वितरित कर दी गई है। शेष का वितरण किया जा रहा है।
ड्रायवर कन्डेक्टर का समग्र पोर्टल पर पंजीयन करने के लिये शिविर 5 जुलाई तक
झाबुआ -----शासन के निर्देशानुसार ड्रायवर कन्डेक्टर का समग्र पोर्टल पर पंजीयन करने के लिये जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ में शिविर का आयोजन 4 एवं 5 जुलाई को भी किया जायेगा। शिविर प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगा। ड्रायवर कन्डक्टर अपना पंजीयन करवाने के लिये अपने साथ फोटोयुक्त पंहचान पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण पत्र, व्यावसायिक ड्रायविंग लायसेंस, समग्र की आईडी एवं अपने 2 पासपोर्ट फोटो साथ में लावे।
सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो के खाते से राशि आहरण पर प्रतिबंध समाप्त
झाबुआ ----सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की राशि त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत जिला स्तर से जारी अनुशंसा पत्र अनुसार भुगतान की जाती रही है। उक्त प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से समाप्त कर बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर जब भी निर्माण एजेंसी द्वारा राशि आहरित की जाती है तो वांछित राशि प्रदाय की जावे उन्हें रोका नहीं जावे। राशि आहरण के लिये किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित निर्माण एजेंसी को वाछित राशि तत्समय भुगतान की जावे।
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार रू0 की संपत्ति बरामद
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 27/6/2014 फरियादी आशीष पिता अशोक तिवारी, निवासी डी0आर0पी0लाईन झाबुआ अपनी मोटर सायकल से बाजार जा रहा था कि आरोपी राखी एवं उसके साथी ने रास्ते में फरियादी आशीष से मारपीट कर चैन, मोबाइल व 15,000/- रू0 लूट लिये थे। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 476/2014, धारा 394 ताहि का दिनांक 27/6/2014 को पंजीबद्ध किया गया था। थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर एवं उनकी पुलिस टीम ने आरोपी राखी उर्फ रमेश पिता रामेश्वर पिता कन्हैयालाल कहार, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिद्धेश्वर कालोनी झाबुआ को दिनांक 2/7/2014 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राखी से पूछताछ किये जाने पर उसने अपने साथी का नाम नोनम उर्फ गोलु बताया था, जिसके आधार पर आरोपी नोनम उर्फ गोलु पिता रोशन बसोड़, उम्र 21 वर्ष, निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ को भी दिनांक 2/7/2014 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राखी से 8,500/- रू0, व आरोपी नोनम से 6500/- रू0, 01 मोबाइल बरामद किया गया। द्वितीय घटना यह है कि फरियादी संजय पिता जगदीश पोरवाल, निवासी प्रेमपुरिया थाना गांधीनगर जिला मंदसौर ट्रक क्रमांक आरजे-बीबी-जीए-1434 लेकर दिनांक 26/4/2014 को इंदौर से अहमदाबाद जा रहा था, रास्ता खराब होने से ट्रक धीमी गति से चल रहा था, ग्राम कयडावद हनुमान मंदिर के पास रात्रि लगभग 3ः30 बजे अज्ञात आरोपियों ने ट्रक को रोककर फरियादी संजय से 6000/- रू0 लूट लिये थे। प्रकरण में दिनांक 26/4/14 को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 291/2014, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने दिनांक 26/4/2014 को ट्रक ड्रायवर के साथ रात्रि में लूट की घटना की थी एवं ट्रक ड्रायवर से 6,000/- रू0 लूट लिये थे। दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 291/2014, धारा 392 भादवि में गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार लूट के 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे 15000 रू0 का मश्रुका बरामद करने में था0प्र0कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अवेघ रूप से मारूती कार में गैस भर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी संजय पिता कन्हैयालाल पांचाल एवं अन्य 01, निवासी रानापुर गैस टंकी से मारूती कार में गैस भररहे थे। रानापुर पुबलिस द्वारा आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 236/2014, धारा 3/7 ई0सी0 एक्ट का कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एक और लूट का पर्दाफाश- मश्रुका बरामद
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना रायपुरिया क्षेत्र में दिनांक 22 जून को रायपुरिया जामली रोड पर लूट की घटना घटित करने वाले आरोपीगण लालचन्द्र उर्फ लालसिंह पिता दल्ला भाभर, निवासी मनासिया एवं लाखन पिता वादू वसूनिया, निवासी सदावा को विगत दिवस दिनांक 30.6.14 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेटलावद में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना रायपुरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरोड में दिनांक 2 एवं 3 जून 2014 की रात्रि में फरियादी धन्नालाल पिता मोतीलाल राठौर, निवासी सेमरोड के मकान में 3-4 अज्ञात आरोपी गये थे एवं फरियादी के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी एवं बच्चों से लूटपाट की घटना कारित कर चांदी की पहनी हुई चुडिया, पायजेब, चैन, कड़ा एवं नगदी लूटकर भाग गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया में दिनांक 03.06.14 को अपराध क्रमांक 136/14 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। थाना रायपुरिया पुलिस ने उक्त लूट के गिरफ्तार आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की तो दोनो आरोपियो-लालचंद्र एवं लाखन ने उक्त सेमरोड की घटना अपने साथियों सहित घटित घटना स्वीकार किया तथा लूटे गये सामान में से आरोपी लालचंद व लाखन ने अपने हिस्से की चांदी की एक जोड चूडिया एवं एक जोड चांदी पायल बरामद कराई है। शेष अन्य साथियों के पास लूटा गया सामान होने की बात आरोपियों ने बताई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी लालचंद्र एवं लाखन से करीब 3600/- रू0 की चांदी के जेवरात बरामद किये हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं अ0अ0पु0 थांदला आनंद सिंह वास्कले के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में था0प्र0 रायपुरिया निरीक्षक राजेश सिंह बघेल, उप निरीक्षक सी0आर0पटेल, प्र0आर0 459 लाखन भाटी, आर0 74 रूपसिंह की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
ताला तोड कर कि हजारो कि चैरी
झाबूआ---फरियादी गजसिंग पिता पुना डामोर, उम्र 28 वर्ष, निवासी गोलाछोटी ने बताया कि वे घर के बाहर सोये थे, अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे का ताला तोडकर चांदी की साकली, झेले, बाहटिया आदि कुल मश्रुका 4500 रू0 का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 489/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।