Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 जुलाई)

$
0
0
हरक सिंह के बेबाक बोल से संकट में कांग्रेस

uttrakhand map
देहरादून, 3 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)।उत्तराखंड की राजनीति में अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के एक बयान ने उनकी पार्टी को परेशानी में डाल दिया है। डा. रावत के बेबाक बयानी से उपचुनाव की चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। कांग्रेस नेता ने एक बयान में राज्य के जांच आयोगो को लेकर कड़ी टिप्पड़ी करते हुए कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया है। जानकारी के अनुसार डा. हरक सिंह रावत ने व्यक्तिगत बातचीत में राज्य के जांच आयोगों को सत्ताधारी पार्टी का हथियार बताते हुए इसका इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए करने का आरोप लगाया है। डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जांच आयोगो का इतिहास कुछ अच्छा नहीं है। इन आयोगो के कार्यकाल बढ़ाने की बजाय उनसे समय सीमा के भीतर जांच कर परिणाम देने का दबाव बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2007 में भाजपा ने जनता से वादा किया था कि वो सत्ता में आएगी तो कांग्रेस के 56 घोटालो की जांच कर सजा देगी लेकिन उसने सत्ता में आने बाद जांच आयोग बनाया और पांच साल तक विपक्षी कांग्रेस को उसकी आड़ में डराती रही और उसका कोई परिणाम नहीं निकला। इसी तरह 2012 में कांग्रेस ने भी जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आते ही भाजपा शासन काल के सैफ गेम्स,हरिद्वार महाकुंभ और आपदा राहत से संबंधित घोटालो की जांच कर सजा देंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद त्रिपाठी जांच आयोग बनाया और आज तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में गंभीर होना चाहिए कही उस पर भी भाजपा की राह चलने का आरोप न लगने लगे इसलिए त्रिपाठी जांच आयोग की अवधि बढ़ाने की बजाय उसके काम पर फोकस करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जांच आयोग को चाहिए को वो समय से संबंधित मामलो की जांच करें जो दोषी हो उनके खिलाफ सरकार को रिपोर्ट दें और जो निर्दोष है उन्हें क्लीनचिट भी देना चाहिए। डा. हरक सिंह रावत के इस बयान से कांग्रेस में हड़कंप मचने की खबर है। पार्टी को इस समय राज्य की तीन विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव का सामना करना है और इन तीन सीटों में एक पर स्वयं मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं। डा. रावत के इस बयान से पार्टी को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि डा. हरक सिंह रावत का यह बयान पार्टी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और प्रदेश अध्यक्ष चाहे तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी कर सकते हैं। 

उत्तरकाशी में गुलदारों ने मचाया आतंक,एक ही दिन में किया 63 पशुओं का शिकार

उत्तरकाशी, 3 जुलाई, (निस) । यमुनोत्री क्षेत्र में गुलदार पालतू पशुओं के काल बने हुए हैं। दो गुलदारों ने एक ही दिन अलग-अलग क्षेत्रों से ५५ भेड़-बकरी और आठ भैंसों को मार गिराया। खौफजदा पशुपालकों ने वन विभाग से दोनों खूनी गुलदारों से निजात दिलाने के अलावा मारे गए पशुओं के एवज में मुआवजे की मांग की है। ग्रामीण दो गुलदारों द्वारा एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पशुओं की हत्या को असामान्य बता रहे हैं लेकिन पशु विशेषज्ञों की राय में यह सामान्य बात है। सूचना के अनुसार बसराली गांव के अजयपाल सिंह, यशवंत, जसवीर सिंह की भेड़-बकरियां यमुनोत्री क्षेत्र के भिंडियालीगाड़ के समीप चरने गई थी।इसी दौरान गुलदार ने हमला कर ४० भेड़ और १५ बकरियों को अपना निवाला बना डाला। इसी दिन हनुमानचट्टी के पास गुलदार ने गूजरों की आठ भैंसों को निवाला बनाया। पीडि़त पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर पीडि़तों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। गुलदार द्वारा एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में पशुओं के मारे जाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय वन्य जीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव बाघ विशेषज्ञ डॉ. वाइके झाला ने बताया कि जब भी गुलदार एक साथ इतनी बड़ी मवेशियों की भीड़ के बीच या बाड़े में घुसता है तो उसकी प्रवृत्ति होती है कि वह एक के बाद एक जानवरों को शिकार बनाता है। अगर एक जानवर को दबोचा और दूसरा भाग रहा है तो उसे दबोच लेगा। फिर तीसरे भागते हुए को दबोचेगा। यह उसकी फितरत है, इसे पागलपन या नरभक्षी नहीं कहा जा सकता। बहरहाल गुलदारो के ऐसे आतंक से क्षेत्रवासी भयभीत हैं और उन्होंने प्रशासन का ध्यान खींचते हुए इन जानवरो से निजात दिलाने की मांग की है। 

शहरी विकास के साथ-साथ मलिन बस्तियों की संख्या भी बढ़ी: प्रीतम 
  • राज्य में आवास योजना कई जगह संचालित 
देहरादून, 3 जुलाई (निस) राज्य द्वारा वर्ष 2011 में कराये गये मलिन बस्ती सर्वेक्षण में उत्तराखण्ड में कुल 582 मलिन बस्तियाॅ चिन्हित हुई हैं, जिसमें 1,53,174 परिवार जिनकी जनसंख्या 7,71,585 हैं, निवासरत हैं। राज्य में तेजी से बढ़ती हुई शहरी आबादी के कारण शहरी गरीबी की दर तथा मलिन बस्तिवासियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। यह वृद्धि मुख्य रूप से देहरादून, हरिद्वार, रूडकी, रूद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, सितारगंज, पिथौरागढ, उत्तरकाशी तथा मंगलौर आदि शहरों में अधिक व्यापक हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तर्ज पर गांवों से शहरों की ओर पलायन तेजी से हो रहा है, जिसके कारण उत्तराखण्ड राज्य में भी शहरी आबादी तथा शहरी गरीबी की दर बहुत तेजी से बढ रही है। इसे दृष्टिगत राज्य के शहरी क्षेत्रों में आवासीय एवं बुनियादी अवस्थापना सुविधाएं विकासित किए जाने हेतु प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यह बात गुरूवार को राजधानी दिल्ली में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के आवास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कही। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषित जेएनएनयूआरएम के बीएसयूपी एवं आईएचएसडीपी कार्यक्रमों के अन्तर्गत राज्य के 21 नगर निकायों मे 30 परियोजनाआ,ें जिनकी लागत रू0 253.79 लाख हैं, के माध्यम से अभी तक कुल 1396 भवनों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका हैं और 1792 भवनों का निर्माण कार्य अभी भी प्रगति पर हैं। वर्तमान में राजीव आवास योजना के अंतर्गत भी रू0 54.16 करोड की लागत की परियोजनायें भारत सरकार द्वारा 05 नगर निकायों हेतु स्वीकृत की गई है। तथा इन परियोजनाओं के द्वारा 735 आवासों का निर्माण कराया जाना है। इन परियोजनाओं के द्वारा मुख्यतः आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आवास निर्माण का कार्य पुनर्वास पहल के रूप में कराया जायेगा। नीतिगत क्षेत्र मे भी महत्वपूर्ण प्रयास उत्तराखण्ड राज्य मे किये जा रहे है। राज्य की मलिन बस्ती नीति अधिसूचित की जा चुकी हैं। इस नीति के तहत मलिन बस्तिवासियों को संपत्ति का मालिकाना हक दिया जायेगा जो आनुवांशिक होगा तथा जिसे 10 वर्ष के उपरान्त राज्य सरकार की पूर्वानुमति से विक्रय भी किया जा सकेगा। आवासीय योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिये राज्य एवं सिटी स्तरीय टेक्निकल सेलों का गठन किया जा चुका हैं। इन योजनाओं के कार्यान्वयन एवं नियमित अनुश्रवण के उद्देश्य से तीनो स्तरों अर्थात राज्य, मण्डल एवं जनपद स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा चुका हैं। राज्य स्तर पर सचिव, शहरी विकास तथा मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया हैं। जबकि जिला स्तर पर जिलाधिकारी इन कमेटियों के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने भारत सरकार से यह भी अनुरोध किया कि स्लम फ्री सिटि प्लान आॅफ एक्शन तथा डी0पी0आर0 निर्माण हेतु सक्षम ऐजेन्सीज का केन्द्रित तकनीकी इम्पैनलमेन्ट भारत सरकार स्तर से कर लिया जाना चाहियें ताकि राज्यों द्वारा उनसे वित्तीय निविदा आमंत्रित कर शीघ्र डी0पी0आर0 का निर्माण कराया जा सके। राजीव आवास योजना में समस्त राज्यों हेतु प्रति इकाई आवास लागत मय इन्फ्रास्ट्रक्चर रू0 5.00 लाख रखी गई हैं। मेरा भारत सरकार से अनुरोध है कि समस्त पर्वतीय राज्यों हेतु भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रति इकाई आवास लागत मय इन्फ्रास्ट्रचर रू0 5.00 लाख से बढाकर रू0 8.00 लाख की जानी चाहिये। मैदानी क्षेत्रों के सापेक्ष पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण लागत काफी बढ जाती हैं तथा यह बढोत्तरी मुख्यतः ढुलान लागत के फलस्वरूप होती हैं। इन पर्वतीय क्षेत्रों के समीप कोई भी निर्माण सामग्री जैसे- ईट, सीमेन्ट, स्टील प्लांट की गैरमौजूदगी भी इसका एक प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत भी पहाडी क्षेत्रों हेतु निर्माण लागत मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षाकृत अधिक हैं। 

मण्डी परिसर में स्थापित किये जायेगें राईपिंग चैम्बर: चोपड़ा

हरिद्वार, 3 जुलाई (निस)। कृषि उत्पादन मण्डी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा की पहल पर उत्तराखण्ड कृषि मंत्रालय एवं मण्डी परिषद ने हरिद्वार स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति के परिसर में केले पकाने के लिये आधुनिक संयत्र राईपिंग चैम्बर स्थापित करने की सैद्धान्तिक पहल की है। मण्डी कार्यालय में अलग से केला व्यापारियों के लिये व्यवसायिक परिसर तथा दुकानें स्थापित करने की दिशा मंे मण्डी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में फल व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फल व्यापारियों की मांग पर मण्डी समिति ने सरकार को मण्डी परिसर में 40 राईपिंग चैम्बर स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है। इस विषय मंे जानकारी देते हुए मण्डी समिति हरिद्वार के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि डाल पर पके कुछ फलों को पकाने के लिये पुराने समय से ही कार्बेट तथा अन्य कैमिकलों का प्रयोग होता चला आ रहा है। जिन पर पश्चिमी देशों में पूर्णतया प्रतिबन्ध है तथा हमारे देश में भी उनका प्रयोग निषिद्ध है। लेकिन अज्ञानतावश तथा शीघ्र फल पकाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत फल व्यापारी इन फलों को कार्बेट तथा अन्य कैमिकलों से पकाते चले आ रहे है। उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत के निर्देशानुसार हरिद्वार मण्डी समिति में पहली बार केला आदि पकाने के लिये राईपिंग चैम्बर स्थापित किये जा रहे है। जो बी श्रेणी की 20ग20 फुट की दुकानों में स्थापित किये जायेगें। इन दुकानों में व्यापारी का कार्यालय तथा चैम्बर दोनों होगें। संजय चोपड़ा ने इस संयत्र की विशेषता बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में हरिद्वार एक ऐसी मण्डी होगी जहां पर केला व्यापारियों के लिये अलग से व्यवस्था कर उन्हें राईपिंग चैम्बर बनाकर दिये जा रहे है। मण्डी समिति के कार्यालय पर आयोजित बैठक में फल व्यापारी नफीस, शकील, इसरार, इस्लाम, नौशाद, विकास, रमेश भाटिया, अशोक कुमर, श्याम कुमार, अलीमुद्दीन, जुल्फकार, रिजवान, सहित 26 व्यापारियों ने इस प्रस्ताव को मण्डी समिति के अध्यक्ष को सौंपा जिसे उन्होंने अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रेषित कर दिया। बैठक में मण्डी पर्यवेक्षक अशोक कुमार जोशी, निरीक्षक राजवीर सिंह, लवकेश गिरी, जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग

रुद्रपुर, 3 जुलाई (निस)। एच ब्लाक ट्रांजिट कैंप से आये अनेक लोगों ने क्षेत्र में स्थित एक पार्क में अवैध निर्माण के खिलाफ मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण को जनहित में शीघ्र हटाने की मांग की। रोषित क्षेत्रवासियों का कहना था कि एच ब्लाक में सार्वजनिक पार्क है जहां बच्चे खेलते हैं। पार्क की चाहरदीवारी न होने के कारण कुछ लोग यहां निजी लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं और दो लोगों ने पार्क में अवैध निर्माण करा लिया है। जब उनसे इस संदर्भ में आपत्ति की जाती है तो वह अभद्रता कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। एमएनए ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में जांच कराकर कार्यवाही करेंगी। ज्ञापन देने वालों में शशांक, विश्वजीत, पवित्र, सुशांत, देबू, आशीष, विशाल, विकास, अमित, सुदेव, सपन, विपिन, दीनानाथ आदि थे।

कराटे में भारती ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

रूद्रपुर, 3 जुलाई (निस)। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रा ऋषिपाल भारती ने काठमाण्डू के मार्शल आर्ट्स केन्द्र में आयोजित हुई अन्तर्राष्ट्रीय कराटे-डू प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण व कांस्य पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भारती की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद एवं खेल प्रभारी डीडी जोशी ने भारती को पदक पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के आठ देशों ने प्रतिभाग किया। जबकि भारत की टीम से 40 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इन 40 खिलाडि़यों मे केवल ऋषिपाल भारती ने ही स्वर्ण पदक अर्जित करने का गौरव हासिल किया। भारती के स्वर्ण पदक से ही भारत देश ने उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद ने भारती की इस उपबल्धि को सभी छात्रों व खिलाडि़यों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बताया और घोषणा करते हुए कहा कि वार्षिक क्रीड़ा दिवस पर विद्यालय की ओर से ऋषिपाल भारती को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर एमसी पाण्डे आरके सिंह, बाईके शर्मा, डा. पीएस तिवारी, डा. मटकाल, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, लोकेश पाण्डेय आदि मौजूद थे।
 
मेयर ने किया सड़क का लोकार्पण

रुद्रपुर, 3 जुलाई (निस)। मेयर सोनी कोली ने वार्ड 6 भूतबंगला में टायल्स रोड का लोकार्पण किया। मेयर कोली ने कहा कि नगर के सभी 20 वार्डों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं और विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रह है। उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे। इसके लिए सभी वार्डों के और टेंडरों के स्टीमेट तैयार कराये जा रहे हैं और जल्द ही अन्य वार्डों में भी विकास कार्य शुरू करा दिये जायेंगे। नगर में सपफाई व्यवस्था पर मेयर सोनी ने कहा कि 50 सपफाई कर्मचारी आउट सोर्सिंग से ले लिये गये हैं और जल्द ही सपफाई समस्या का निराकरण कराया जायेगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्राी सुरेश कोली, पार्षद कालीचरन, परवेज कुरेशी, गुड्डू मियां, राज कोली, परितोष माझी, सुशील यादव, राकेश बाल्मीकि, शोभा, रामकृष्ण शर्मा, मोहनलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जेसीज की छात्राओं ने किया नाम रोशन

रुद्रपुर, 3 जुलाई (निस)। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की दो छात्राओं को नेशनल कैडेट कोर के राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित किया गया। जेसीज के एन.सी.सी. प्रभारी श्री विकास कोटनाला ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव का बैडमिन्टन तथा मनीषा काण्डपाल का चार सौ मीटर रिले रेस के लिए चयन किया गया है। अक्टूबर माह में आयोजित होने जा रहे नेशनल कैडेट कोर के राष्ट्रीय खेलों में ये छात्राएँ उत्तराखण्ड एन.सी.सी. टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगी। विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव तथा प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने छात्राओं के प्रयत्न एवं परिश्रमकी सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 
महिला टीम का किया गया गठन

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ  पुलिस ने एक बार फिर कमर कस ली है। एएसपी देवेन्द्र पिंचा ने कहा कि शीघ्र ही गांव-गांव बैठकें कर महिला टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही अवैध शराब का धंधा करने वालों की धरपकड़ के प्रयास किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों का धंधा फल फूल रहा है। चुनाव में पुलिस की व्यस्तता के चलते इस धंधें पर अकुंश नही लग पा रहा था। चुनाव समाप्त होते ही पुलिस ने कच्ची शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि लगातार दो चुनावों के आने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। लेकिन अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं। काशीपुर, बाजपुर व जसपुर सर्किल के पुलिस अधिकारियों को कच्ची शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि वह स्वंय भी गांव-गांव में बैठक कर कच्ची शराब बनाने में शामिल ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कच्ची शराब बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा गांव में महिलाओं की टीम बनाकर भी कच्ची शराब पर लगाम लगाई जाएगी। अच्छा काम करने वाली महिला टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की टीम

देहरादून, 3 जुलाई (निस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की तीन विधानसभा क्षेत्रों मे होने वाले उपचुनाव हेतु स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल बोरा की ओर से जारी पत्र में 40 स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी गई है। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रदेश प्रभारी  अम्बिका सोनी, मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित प्रकाश जोशी, संजय कपूर, डाॅ0 (श्रीमती) इन्दिरा हृदयेश, यशपाल आर्य, डाॅ0 हरक सिह रावत, प्रीतम ंिसह, दिनेश अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, महेन्द्र ंिसह महरा,   महेन्द्र ंिसह पाल,   प्रदीप टम्टा, श्री शूरवीर सिंह सजवाण,  नवप्रभात,  राजेेन्द्र भण्डारी, गणेश गोदियाल, मयूख महर, मदन बिष्ट, सुबोध उनियाल,  हरीश धामी, डाॅ0 जीतराम,  सरिता आर्य,   हेमेश खर्कवाल,  ललित फस्र्वाण,  मनोज तिवारी,  नारायण राम आर्य,  शैला रानी रावत,  तिलकराज बेहड,  रणजीत ंिसह रावत,  जोत सिंह घुनसोला,   सरोजनी कैन्तूरा,  भुवन कापडी,  रामविलास रावत,  सुमित्र भुल्लर,  गगन रजवार,  करण महरा तथा  प्रयाग भट्ट शामिल हैं। 

प्रधान पर फर्जी प्रमाणपत्र देने का आरोप

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। ग्राम खड़कपुर देवीपुरा के दर्जनों लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान पर निशाना साधते हुए फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लडऩे का आरोप लगाया है। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की जांच करा ग्राम प्रधान दिनेश का निर्वाचन निरस्त कराने की मांग की है। दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम डा. आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार के प्रमाण पत्र की जांच कराए जाने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि जांच पूरी न होने तक दिनेश को प्रधानी का चार्ज न सौंपा जाये। ज्ञापन देने वालों मे महेश लोधी, जगदीश, अमरनाथ, शीशपाल, राजेश, बलवीर सिंह, संतोष उर्फ सरजू, राजू, चंद्रभान, दीपक कुमार, शैलेश कुमार, विपिन कुमार, आकाश, गुड्डू, मोहित, सुखवीर सिंह, मोहन सिंह, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, नागेन्द्र पांडेय, पदम सिंह, सन्तराम, विश्वनाथ व हरिशंकर आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

युगल टीम ने बैडमिंटन लीग में जीत हासिल की

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। इंडियन स्कूल बैडमिंटन लीग में काशीपुर की टीम ने युगल एवं टीम चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। सारा संस्था दिल्ली द्वारा 24 से 30 जून तक त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में आयोजित इंडियन स्कूल बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काशीपुर वैलफेयर बैडमिंटन क्लब के खिलाडिय़ों ने युगल व टीम चैपिंयनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।  सीनियर युगल बालक वर्ग में हिमांशु तिवारी एंव हर्षदीप बजाज की जोड़ी ने झारखंड की टीम को पराजित किया। सीनियर बालक टीम स्पर्धा में उत्तराखंड की टीम सार्थक, हिमांशु, व हर्षदीप ने एडी एस्ट्रा बैडमिंटन एकेडमी दिल्ली को 3-1 से पराजित कर टीम स्पर्धा पर कब्जा किया। जूनियर बालक टीम स्पद्र्धा में काशीपुर की टीम में अक्षांश, आजम, सौरभ, ईशमीत, ने गाजियाबाद स्टल को 2-0, से पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया। मिश्रित युगल वर्ग में हर्षदीप एवं आरती की जोड़ी ने क्वाटर फाइनल तक मैच खेले। खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन पर बैडमिंटन क्लब काशीपुर अध्यक्ष संजय लखौटिया, सचिव संजय ठाकुर, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पुष्कर राज जैन, मनोज अग्निहोत्री, जिला क्रीड़ाधिकारी सुरेश पांडे, निर्मला पंत, अनुराग पंत, मनोज शास्त्री व अमर पाल आदि ने शुभकामनाएं दी।
 
सरकारी जमीनो पर से कब्जे हटाने को लेकर ज्ञापन

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। भू-माफिया की नजर अब सरकारी भूमि पर है। महुआखेड़ा ग्राम गंज के दर्जनों लोगों ने एसडीएम डा. आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर कहा कि ग्राम स्थित खसरा नंबर 413 व 416 में सरकारी नाला व तालाब दर्ज है। उसी के बराबर में दो लोगों के खेत हैंए जिनमें एक ग्राम अहरपुरा निवासी कॉलोनाइजर है। यह दोनों सरकारी तालाब व नाले को पाट कर अपने खेत में मिला रहे है। तालाब पशुओं को पानी पिलाने के लिए है। लोगों ने एसडीएम को सरकारी भूमि पर कब्जा होने से रोकने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नगर पंचायत की सभासद कांती, राजेंद्र सिंह, दौलत सिंह, रामकुमार, महिपाल, रामचरन, ओमवती, देवेंद्र सिंह, रिंकू कुमार, आनंद राम, शिव प्रसाद, हरदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। बसपा प्रदेशाध्यक्ष नत्थू सिंह ने बसपा के जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। बसपा के सात जिला पंचायत सदस्य चुने गए। प्रदेशाध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया। लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में बसपा प्रदेशाध्यक्ष नत्थू सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने जिले में पार्टी के सात पंचायत सदस्य चुने जाने को बड़ी उपलब्धि बताई। तरविंदर कौर जसपुर, बबिता गौतम, रमेश चंद, त्रिलोक सिंह (काशीपुर ब्लाक) त्रिलोक सिंह मक्कड़ व मंजीत कौर (गदरपुर ब्लाक) इंद्रावती व रविंद्र (खटीमा) से चुने गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद गौतम, जसपुर विधानसभा अध्यक्ष डा.बीएस गौतम, निर्मल सिंह, अख्तर अली माहिगीर, सतीश कुमार, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।

महिला समेत दो लोगांे ने खाया जहरीला पदार्थ  

काशीपुर, 3 जुलाई (निस)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला समेंत दो लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिन्हे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को चिंताजनक हालत में अन्यत्र रेफर किया है। ग्राम फिरोजपुर निवासी रामबहादुर की पत्नि वीरवती व ग्राम परमानंदपुर निवासी राजकुमार पुत्र नरेश कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। चिकित्सकों ने राजकुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया है।

करनाल से जुड़ेगी दून की गैस एजेंसिया 

देहरादून, 3 जुलाई (निस)।  कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार रसोई गैस का संकट नहीं होगा। आईओसी ने कांवड़ यात्रा के दौरान करनाल से दून की गैस एजेंसियों को जोड़ने का निर्णय लिया है। आईओसी की इस पहल से दूनवासियों को कोई संकट नहीं होेगा। हर साल कावंड यात्रा शुरू होते ही दून में रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा जाती है। गैस एजेंसियों में बैकलाॅग बढ़ जाता है। इस कारण रसोई गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग के कई दिनों बाद गैस मिलती है। इससे परेशान होगा उपभोक्ता गोदाम मे ही खाली गैस सिलेंडर लेकर लाइन में लग जाते हैं। इस वजह से उपभोक्ताओं और एजेंसी संचालकों के बीच तूतू मैं मैं भी होती है। इस बार 13 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इसलिए गैस एजेंसी संचालकों को अंदेशा था कि यात्रा के दौरान दून में गैस का संकट हो सकता है।गैस एजेंसी संचालकों ने तेल कंपनियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की थी। रसोई गैस उपभोक्ताओं की परेशानी और गैस संकट के बढ़ने को रोकने के लिए आईओसी ने निर्णय लिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दून की गैस एजेंसियों में करनाल से गैस की आपूर्ति की जाएगी। आईओसी के वरिष्ठ एरिया मैनेजर वीके सुंदरियाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दून की गैस एजेंसियों को करनाल से जोड़ दिया जाएगा। इससे गैस का संकट नहीं होगा।

पुलिस ने तीन शातिर वाहन चारों को किया गिरफ्तार

देहरादून, 3 जुलाई (निस)। पुलिस ने गुरूवार को वाहन चोरों पर नई सफलता हासिल की है।  तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने चोरी के आठ वाहन भी बरामद किये है। जिन्हे चोरो ने सात वाहन रिंग रोड में छिपा कर रखे गए थे। गिरोह देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वाहन चोर अपने निजी शौक एवं एय्याशी के लिए वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गये तीनो आरोपियों पर पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों पर मुकदमा दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार डालनवाला पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों के अलावा घरों के आगे से वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफ ाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। सुबह परेड ग्राउंड के पास एक पल्सर बाईक संख्या यूके 08एल 4970 पर आते दो युवकों को जब पुलिस ने रोक कर तलाशी लेनी चाही तो यह युवक बाईक  को भगाने लगे। कुछ दूर पर पुलिस ने इन युवकों को दबोच लिया। इनसे वाहन से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन यह लोग दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बाईक के बारे में पूछताछ करने पर भी यह लोग कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। शक होने पर पुलिस दोनों को लेकर थाने आई जहां पूछताछ में कुल आठ वाहन चोरियों का खुलासा किया गया। पूछताछ में ही इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कप्तान अजय रौतेला ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के नाम आफ ताब पुत्र दिलशाद निवासी बिजनौर, दीपक शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी रेस्ट कैंप एवं सूरज सिंह नेगी पुत्र गोकुल निवासी रेसकोर्स हैं। बताया कि तीनों वाहन चोरों से जो आठ वाहन बरामद किए गए हैं। उनमें पांच वाहन डालनवाला से जबकि एक-एक पटैलनगर, नगर कोतवाली एवं श्यामपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिराना गिरोह है कि भारी भीड़ की मौजूदगी में ही वाहनों को चुरा ले जाता है। पहले यह लोग निशाना बनाए जाने वाले वाहन को चुन लेते हैं, इसके बाद एक साथी वाहन को पार्किग से निकाल कर पैदल ही कुछ दूर तक ले जाता है, जहां पहले से ही गिरोह के दो अन्य साथियों के साथ यह लोग बाईक को लेकर चंपत हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि बाईक चोरी करने के इन बाईकों को रिंग रोड में छिपा कर रखा जाता था। पकड़े जाने के दौरान बरामद की गयी पल्सर बाईक के अलाव अन्य सात वाहन रिंग रोड में ही झाडिय़ों के छिपा कर रखे गए थे। बताया कि गिरोह देहरादून के अलावा नगीना, चांदपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य नगरों की वाहन चोरियों में भी लिप्त रहा है। वही डालनवाला एसओ अनिल जोशी ने बताया कि पकड़ा गया दीपक एवं आफ ताब पहले भी वाहन चोरियों में जेल जा चुके हैं और पूर्व में इनसे एक कार व आठ बाईक्स बरामद हो चुकी हैं। तीनों आरोपियों को कोर्टं में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।  
हाॅट मिक्स प्लांट संचालकों पर होगी कार्रवाई, एसडीएम की रिपोर्ट के बाद हरकत में आया प्रशासन 

रुद्रप्रयाग, 3 जुलाई (निस)।  कायदे-कानूनों को ताक पर रखकर जिले में संचालित हाॅट मिक्सिंग प्लांट के संचालकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि प्लांट संचालन की औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के सख्त रुख से संचालकों की नींद उड़ी हुई है। दरअसल, जिले में तिलणी, तिलवाड़ा, चन्द्रनगर, सेमी और सोनप्रयाग में सड़कों के डामरीरकण के लिए हाॅट मिक्सिंग प्लांट चल रहे हैं। यह प्लांट बदरीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटरमार्ग से सटकर स्थापित किए गए हैं। मानकानुसार हाॅट मिक्स प्लांट संचालित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरुरी होता है। इसके साथ ही संचालकों को उपखनिज (रेत, बजरी व कंक्रीट) के भंडारण के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। आबादी ओर सड़क से बगल में प्लांट स्थापित करना भी गैर कानूनी है। हाॅट मिक्स संचालकों के पास प्लांट संचालक का कोई भी स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं है। साफ है कि गैर-कानूनी तरीके से प्लांट संचालित हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। प्रशासन इससे पूरी तरह विज्ञ है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बात अलग है कि पिछले जून माह में अंतिम सप्ताह एसडीएम सदर सीएस चैहान ने पांचों प्लांट का निरीक्षण किया था। लेकिन कर्मचारी उन्हें एक भी जरुरी कागजात नहीं दिखा पाए। उनके पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी, उपखनिज भंडारण की अनुमति समेत अन्य जरुरी कागजात नहीं थे। जबकि दो माह से हाॅट मिक्स प्लांट संचालित हो रहे हैं। एसडीएम ने सभी प्लांटों के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर ने बताया कि पांचों हाॅट मिक्सिंग संचालकों को नियमानुसार प्लांट संचालन के आदेश दे दिए हैं। उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेने के लिए कहा गया है। प्लांटों का विधिवत संचालन नहीं होता है तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

88 वयोवद्व नेता के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर 

गुप्तकाशी, 3 जुलाई (निस)। लंबी बीमारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ वयोवृद्ध नेता कामाक्षी प्रसाद लाल मोरिया का निधन हो गया है। लमगोंडी निवासी स्वर्गीय मोरिया 88 वर्ष के थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। पैतृक घाट कुंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई। शोक में लमगोंडी, शोणितपुर बाजार और संस्कृत महाविद्यालय बंद रहे। स्थानीय निवासी और कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि बुधवार देर रात तबियत बिगड़ने से वयोवृद्ध नेता कामाक्षी प्रसाद का निधन हुआ। वे 40 वर्ष तक श्रीकेदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक रहे। श्री केदारनाथ नोटिफाइड एरिया के उपाध्यक्ष पद पर भी स्वर्गीय मोरिया सुशोभित रहे। वे समाज सेवा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना, समाज से जुड़े कार्य करने की उनमें ललक थी। उनके निधन से पूरा क्षेत्र में शोक में डूबा हुआ है। मोरिया के निधन पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुबोध उनियाल, केदारनाथ क्षेत्र की विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बगवाड़ी, केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश बगवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य रजुली देवी, प्रधान दीपा जुगडान, बीडीसी मेंबर सुबोध बगवाड़ी, ल्वारा के प्रधान कैलाश पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य विष्णु कांत शुक्ला, पुष्पेश शुक्ला समेत अन्य कई लोगों ने शोक जताते हुए इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना भगवान से की। 

विद्युत अव्यवस्था के खिलाफ निकाला गुबार

रुद्रपुर, 3 जुलाई (निस)। शहर में लड़ खड़ाई विद्युत व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर भाजपाईयों और व्यापारियों ने अलग अलग विरोध प्रदर्शन कर ईई का घेराव किया। भाजपाईयों ने विद्युत व्यवस्था शीघ्र नहीं सुधरने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। कई दिनों से फूंका हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदलने जाने से शिवनगर क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया। गुस्साये लोगों ने विधायक के नेतृत्व में डीजीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और कार्यालय में मौजूद ईई विनोद कुमार पाण्डे का घेराव कर जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। गुस्साये लोगों ने कहा कि वार्ड 2 शिवनगर में पिछले 4 दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। ऐसी भीषण गर्मी में लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सभी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने चेतावनी दी कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में संजय ठुकराल, दिलीप अध्किारी, विपिन शर्मा, आशीष छाबड़ा, गोपी सागर, हरेंद्र सिंह, पिंटू पाल, साहिब, अतर सिंह आदि शामिल थे। उधर सब्जीमण्डी एवं विध्वानी मार्केट में पिछले 24 घण्टे से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने के खिलाफ उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा व कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने भदईपुरा पावर हाऊस में पहुंच करजमकर हंगामा काटा और अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार पाण्डे का घेराव कर उन्हें बाजार की विद्युत व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त करने को कहा। व्यापारियों ने कहा कि पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था दुरूस्त नहीं है जिसके चलते भीषण गर्मी में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की। घेराव करने वालों में जिम्मी मुंजाल, अमित दाबड़ा, विपिन सक्सेना, अशोक कुमार, मुलखराज, सौरभ बांगा, बलवंत कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल थे। 

प्रोपर्टी डीलर से मांगे एक करोड़ रूपये,  परिवार को दी जान से मारने की धमकी 

देहरादून, 3 जुलाई (निस)। प्रदेश की राजधानी बनने के बाद से दून में जमीनों की सौदेबाजी में मुनाफे कमाने का खेल शुरू हुआ तो आज तक नही थमा। नतीजा यहां भूमाफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गये। प्रोपर्टी के हर रोज नये विवाद सामने आने लगे। यहां तक की प्रोपर्टी डीलरों से रंगदारी और उनकी हत्याओं की घटनाओं से भी देवभूमि रक्तरंजिश हो चुकी है। पिछले दिनो तीन प्रोपर्टी डीलरों को प्रोपर्टी के विवाद में अपनी जान तक गंवानी पड़ी। इसी क्रम में एक बार फिर दून के एक प्रोपर्टी डीलर से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। रकम न देने पर प्रोपर्टी डीलर व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी गई है। जिसके बाद प्रोपर्टी डीलर ने थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार डालनवाला थाना क्षेत्र इंदर रोड में एक प्रोपर्टी डीलर रहता है। बताते हैं कि इस प्रोपर्टी डीलर के घर पर दो बाईक सवार आए। दोनो ने हैल्मेट डाले हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश जबरन घर के अंदर घुस आए लेकिन संयोग से उस वक्त प्रोपर्टी डीलर घर पर नहीं मिला। लगभग दस मिनट तक प्रोपर्टी डीलर के घर पर रहे बदमाशों ने उसकी पत्नी को धमकी दी कि यदि वह अपने पति की सलामती चाहती है तो अपने पति से एक करोड़ रूपए का प्रबंध करने के लिए कहे। अन्यथा उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इसके बाद धमकी देते हुए यह बदमाश बाईक से फ रार हो गये। वही सूचना पर एसओजी भी मौके पर पहुंची और घर के लोगों से पूछताछ की, लेकिन परिवार के लोग बदमाशों के बारे में कुछ भी नही बिता पाये। इसके बाद एसओजी ने घर पर बदमाशो के मोबाइल नंबरो की लोकेशन की जांच भी की लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ आई। अब मामले की शिकायत दून पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पहुंचाई जा चुकी है, लिहाजा एसओजी अब प्रोपर्टी डीलर के घर पर घुस कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं बदमाशों का पेशेवर अंदाज देख प्रोपर्टी डीलर का पूरा परिवार दहशत के साये में है। फि लहाल पूरे मामले की बेहद गोपनीय ढंग से जांच की जा रही है और कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>