नरेंद्र मोदी सरकार पर आरएसएस के दबाव में काम करने के कांग्रेस के आरोपों के बीच सोमवार को आरएसएस के प्रवक्ता रहे राम माधव की बीजेपी में एंट्री हो गई। माधव के अलावा संघ के दूसरे बड़े नेता शिव प्रकाश भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी की ओर से जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में राम माधव और शिव प्रकाश को बीजेपी में भेजने का फैसला किया गया। राम माधव आरएसएस के प्रवक्ता रहे हैं, जबकि शिव प्रकाश प्रांत प्रचारक थे। ऐसा पहली बार है जब संघ के इतने बड़े कद के नेता बीजेपी में सीधे शामिल हुए हों।