कलेक्टर ने किया परीक्षा प्रक्रिया का अवलोकन
- आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की प्रषिक्षण आवष्यक परीक्षा षांतिपूर्वक संपन्न
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा अपने अधीनस्थ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की कौशल क्षमता को जाॅचने के लिये आज पूरे प्रदेश में परियोजना मुख्यालयों पर टी.एन.ए. (टेस्ट नीड असिसमेंट) का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे द्वारा स्वयं स्थानीय नजरबाग शासकीय कन्या उ.मा.वि.टीकमगढ में आयोजित टेस्ट का प्रत्येक कक्ष में जाकर अवलोकन किया गया एवं परीक्षा प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओें का प्रशिक्षण आंकलन हेतु इस परीक्षा का आयोजन आज टीकमगढ, जतारा, पलेरा, निवाडी, दिगौडा, पृथ्वीपुर, एवं बल्देवगढ में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया गया। उन्होंने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नामांकित प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्न पत्र का बण्डल खोलकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी विकासखण्डों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को अपना प्रतिनिधि पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त किया गया जिन्होने बडी मुश्तैदी के साथ परीक्षा कार्य सम्पन्न कराया। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य किसी आंगनवाडी कार्यकर्ता को पद से हटाना नही है, बल्कि उसमे यदि किसी क्षमता की कमी है तो उसे भविष्य में उस गतिविधि का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाया जायेगा। सभी परियोजनाओें में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति लगभग 99 प्रतिशत रही।
लेखा प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83 वां नियमित लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त 2014 से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों/कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई 2014 तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय, गोपालगंज, सागर में भिजवा सकते हैं।
बैठक आज
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ के जिला समन्वयक श्री आर.एन. त्यागी ने बताया है कि नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ की वर्ष 2014-15 की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के साथ प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
ई-पंजीयन से कार्य की गति बढ़ेगी: कलेक्टर
- सर्विस प्रोवाईडर कोई भी हो सकता है
- ई-पंजीयन एवं स्टापिंग हेतु लाइसेंस संबंधी प्रषिक्षण संपन्न
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि ई-पंजीयन से कार्य की गति एवं पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा इससे सर्विस प्रोवाईडर, आम जनता तथा शासन सभी को लाभ होगा। डाॅ0 खाडे ने शनिवार शाम ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग संबंधित पायलेट परियोजना के अंतर्गत सेवा प्रदाताओं (सर्विस-प्रोवाईडर) के लाईसेंस तथा अन्य सुसंगत विस्तृत जानकारी हेतु आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये। डाॅ0 खाडे ने कहा कि वर्तमान पंजीयन व्यवस्था के दोषों को दूर करने तथा फर्जी स्टाम्प विक्रय पर अकुंश लगाने, पंजीयन कार्य को त्वरित गति से निराकृत करने तथा मेन्युअल कार्य द्वारा समय एवं त्रुटियों को दूर करने, अभिलेखों की पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे दस्तावेजों की सर्च एवं सत्यप्रतिलिपि भी त्वरित गति से प्रदाय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग संबंधित पायलेट का शुभारंभ एक अगस्त 2014 से टीकमगढ़ जिले सहित म0प्र0 के अन्य जिलों उज्जैन, सीहोर, बालाघाट, अनूपपुर में भी हो रहा है। ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग परियोजना पायलेट के अंतर्गत सर्विस प्रोवाईडर हेतु लायसेंस दिये जायंेगे। जो व्यक्तिगत तथा संस्थागत भी हो सकते हैं। बैठक में बताया गया कि टीकमगढ़ जिले में 52 दस्तावेज लेखक एवं 97 मुद्रांक विक्रेता वर्तमान में अनुज्ञप्ति प्राप्त कार्यरत हैं। ऐसे कार्यरत लाइसेंसी को सर्विस प्रोवाईडर कार्य हेतु प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। ई-स्टाम्पिंग के पश्चात् संपूर्ण राशि (मूल्य) के स्टाम्प प्रचलन से बाहर नहीं होंगे। शासन द्वारा विशेष रूप से अधिसूचित मूल्य के प्रचलित स्टाम्पों के अलावा अन्य स्टाम्प प्रचलन से बाहर हो जायेंगे। ई-स्टाम्पिंग परियोजना से वर्तमान कार्यरत स्टाम्प वेंडरों के लाइसेंस समाप्त नहीं होंगे आपितु निर्धारित मूल्य के फिजिकल स्टाम्प हेतु स्टाम्प वेडरों को नियमानुसार प्रदाय किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, उप पंजीयक, जिला पंजीयक श्री बी.पी. रावत, संबंधित अधिकारी एवं जिले के वेन्डर उपस्थित रहे।
निर्वाचन हेतु अधिकारी नियुक्त
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने जनपद पंचायत निवाड़ी के लिये निर्वाचन कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये हैं। तदनुसार अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी (राजस्व) को इस हेतु रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार निवाड़ी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी म0प्र0 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निर्वाचन कार्य संपन्न करायेंगे। ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिंदूरसागर में निर्वाचन होना हैं।
ई-पंजीयन हेतु सेवा प्रदाताओं से आवेदन प्राप्त आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 जुलाई
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। जिला पंजीयक टीकमगढ़ ने बताया है कि जिले में एक अगस्त 2014 से ’’ ई-पंजीयन ’’ परियोजना का पायलेट प्रारंभ होना है। इसके अंतर्गत स्टाम्पों का विक्रय एवं दस्तावेजों का पंजीयन इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से होगा। इस अनुक्रय में सेवा प्रदाताओं का चयन किया जाना है जिनके द्वारा ई-स्टाम्पिंग, रजिस्टेशन, इनीशियेशन, दस्तावेजों की आॅनलाईन सर्च, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति का प्रदाय आदि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नवीन प्रस्तावित स्टाम्प नियमों के अनुसार सेवाप्रदाताओं को अनुज्ञप्ति देने के लिये आवेदन तिथि पर आयु 21 वर्श से कम नहीं होनी चाहिये, किसी शासकीय उपक्रम/स्थानीय निकाय में नियोजित नहीं होना चाहिये, भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899, भारतीय रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 तथा इनके अंतर्गत बनाये गये नियमों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिये तथा चरित्र एवं मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिये। साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के रूप में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये, ई-स्टाम्पों के विक्रय एवं अन्य अनुषंगी सेवायें प्रदाय करने के लिये आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिये, कम्प्यूटर तकनीक के संबंध में आवश्यक ज्ञान होना चाहिये तथा उसके पास विभाग के साफ्टवेयर के परिचालन हेतु निर्धारित स्पेशीफेकेशन के कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा इन्टरनेट की उपलब्ध होनी चाहिये। अर्हताओं की पूर्ति हेतु सेवाप्रदाताओं से प्रारूप पर शपथ पत्र तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की अंकसूची तथा हाईस्कूल परीक्षा की अंकसूची अपेक्षित होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़ में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति पंजीयक कार्यालय से निर्धारित आवेदन प्रपत्र निःशुल्क प्राप्त कर 8 जुलाई 2014 तक निर्धारित अनिवार्यताओं के साथ जमा कर सकते है।
पेंशन अदालत जबलपुर में 10 एवं 11 जुलाई को
टीकमगढ़, 6 जुलाई 2014। टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को सूचित किया गया हैं कि जिनकी पेंशन कम आ रही है और जिन्हें बैंक द्वारा पेंशन कम प्रदान की जा रही है, वह अपनी शिकायत 10 एवं 11 जुलाई 2014 को जबलपुर में होने वाली पेंशन अदालत में यदि सम्मिलित कराना चाहते है, तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के दूरभाष नंबर 07683-240709 पर संपर्क कर अपने लिये फार्म ले-ले और समय पर भरकर भिजवायें ताकि उनका केस पेंशन अदालम में भिजवाया जा सके। जो स्वयं जाना चाहते है, वह अपने साथ अपनी डिस्चार्ज बुक और पी.पी.ओ. तथा बैंक पास बुक साथ में अवश्य ले जायें और सीधे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जबलपुर के फोन नं. 0761-2667331 पर संपर्क करे।