दिल्ली सरकार के जन लोकपाल विधेयक के प्रथम मसौदे का 80 फीसदी हिस्सा तैयार हो चुका है। यह जानकारी बुधवार को सरकार के मुख्य सचिव एस.के. श्रीवास्तव ने दी। श्रीवास्तव ने से कहा, "विधेयक के प्रथम मसौदे पर 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।"
जन लोकपाल विधेयक पर काम करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जो 15 जनवरी को प्रथम मसौदा जमा करने वाली थी।
केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने जन लोकपाल विधेयक पारित करने का संकल्प लिया था और केजरीवाल ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसे पारित करने की घोषणा की थी।