कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ती पर भूरिया ने किया हाईकमान के फैसले का किया स्वागत
झाबुआ-- अभा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने सांसद अरूण यादव को म0प्र0 कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री यादव वर्तमान में अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव है। निवृत्तमान प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया ने हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए नव नियुक्त अरूण यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ उनके जन्मदिवस पर भी उन्हे बधाई दी है।श्री भूरिया ने आशा प्रगट की है कि प्रदेश में कांग्रेस को ओर अधिक मजबुत बनाने और भावी चुनावी चुनौतियों में राष्ट्रीय नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप पार्टी को मजबुत बनाने में अवश्य सफल होगें राज्य के लाखों कांग्रेसजन अब उनके नेतृत्व में पार्टी को नये संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ् आगे बढाने में उनके साथ खडे रहेगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पूसेठ, सासद प्रतिनिधि डां विक्रान्त भूरिया प्रदेश अनुसासन समिति के सदस्य श्री रमेश डोशी प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता सहित जिलाकांग्रेस ब्लाक कांग्रेस शहर कांग्रेस युवक कांग्रेस महिलाकाग्रेस एन एस यु आई विभिन्न मौर्चा संगठन के प्रभारी पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजनों ने उन्हे बधाई देते हुए श्रीमति सोनिया गांधी , राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लाडकीबाई ट्रस्ट ने निराश्रितों को भोजन कराकर कब्बल बाटें
झाबुआ-- मानव सेवा के कार्य में सलंग्न लाडकीबाई पब्बल्कि चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा मकर संक्रान्ति के पर्व पर अवसर पर स्थानीय साईनाथ मंदिर परिसर में निराश्रित परिवारों को सम्मान के साथ खीर पुडी का भोजन करवाया गया तथा जरूरत मंद परिवार को कब्बल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रीमति कल्पना भूरिया डा विक्रान्त भूरिया, डां श्रीमति शीना भूरिया ने निराश्रित परिवारों को अपने हाथों से भोजन परोसा । तथा जरूरत मंद परिवार को कब्बल बाटें । इस अवसर पर हर्ष भटट, विजय भाभर, प्रशान्त बामनिया, बबलु कटारा, ऋर्षी डोडियार, विरेन्द्रािसंह चैहान भगवानसिंह जेराज भारूभाई आदि उपस्थित थे।
जनगणना 2011 के आंकडो से सम्बधित, जिला स्तरीय अर्द्ध दिवंसीय कार्यशाला 16 जनवरी को
झाबुआ --जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनगणना 2011 के आंकडों सम्बधिंत जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उपलब्ध जनगणना आंकडों का अधिकतम उपयोग जिले के प्रशासनिक स्तर पर लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं हेतु तथा विभिन्न डाटा यूजर्स एवं जनता के बीच आंकडों के संबंध में जागरूकता लाना है।
जन्मजात विकारों को दूर करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कार्यवाही सुनिश्चित करे
- राष्ट्रीय बाल-स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए समन्वय बैठक संपन्न
झाबुआ,--जिले के जन्मजात विकारो से पीडित बच्चों का शासन के निर्देशानुसार परीक्षण करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा/ऊषा कार्यकत्र्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश विगत 13 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संपन्न विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आयुर्वेदिक डाॅक्टर के नेतृत्व में एक मोबिलिटी टीम रहेगी जिसमें एक पुरूष एवं एक महिला डाॅक्टर, एक एएनएम एवं एक कम्पाउण्डर रहेगे जो कि स्कूलों में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण करेगे। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 6 सप्ताह से 6 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जाना है। शून्य से 6 सप्ताह तक के बच्चों का परीक्षण आशा एवं ऊषा कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। परीक्षण के बाद यदि किसी बच्चे में जिसकी उम्र 0-18 वर्ष के बीच हो कोई जन्मजात बीमारी पाई जाती है,तो उन्हें जिला चिकित्सालय झाबुआ में भेजा जाएगा। जिला चिकित्सालय में उपचार योग्य बीमारी का इलाज/आॅपरेशन जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। अन्यथा जिस शहर या संस्थान में उपचार/आॅपरेशन की सुविधा उपलब्घ रहेगी वहाॅ पर उसे रेफर कर उपचार सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर, डाॅ. सुभाष बर्वे, ई.ई. लोक निर्माण विभाग श्री यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित बीएमओ, डीपीएम एवं डाॅक्टर्स उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी एवं संभागायुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करे। परिवार कल्याण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे। सभी डाॅक्टर्स, ए.एन.एम अपनी फील्ड में सतत निरीक्षण कर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत आवास ऋण मेंला 18 जनवरी को
झाबुआ --आगामी 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत मुख्यालय पर बीआरसी भवन ब्लाक आॅफिस में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत प्रकरण तैयार कर प्रस्तृति, स्वीकृति वितरण की कार्यवाही हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें भू खण्ड धारक प्रमाण पत्र वितरण भी किये जाने की कार्यवाही करना है। शिविर में बैंकर्स उपपंजीयक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
वन अधिकारो की मान्यता अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण 16 जनवरी को
झाबुआ --वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन अधिकार ग्राम समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्य एंव संबंधित ग्राम पंचायतो के सचिवो के लिये पर्यावरणीय मुद्दों पर जानकारी पर व कार्यक्रम का प्रशिक्षण 16 जनवरी को सामुदायिक भवन उत्कृष्ट विद्यालय मैंदान के पास झाबुआ में प्रातः 10.30 बजे से रखा गया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे श्री वाजपेयी को मिला चैथा स्थान
झाबुआ--सुदुर आदिवासी अंचल का नाम देष मे रोषन करने वाले राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी द्वारा हिमाचल प्रदेष के कांगडा मे इंडियन पावर लिफ्टीग फेडरेषन द्वारा आयोजित आॅल इंडिया पावर लिफ्टीग चैम्पीयनषिप मे दिनांक 4 से 9 जनवरी तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता मे हेवीवेट मे मध्यप्रदेष का प्रतिधिनित्व करते हुए सुपरसिक्स मे पहुॅचकर चैथा स्थान प्राप्त किया। श्री वाजपेयी की इस सफलता पर जिले के खिलाडीयो, सामाजिक संगठनो एंव गणमान्य नागरीको द्वारा बधाई दी। साथ ही परंपरा अनुसार दिनांक 14 जनवरी मकर सक्रांती उत्सव के अवसर पर जय बजरंग व्यायमषाला द्वारा व्यायाम शाला स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा, संकटमोचन पाठ, बजरंग बाण पाठ केे साथ ही महाआरती का आयोजन शाम छः बजे किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास , समाजसेवी, श्री ओम षर्मा एवं श्री उमंग सक्सेना थे इस अवसर पर श्री व्यास द्वारा कहा गया कि श्री सुषील पहलवान झाबुआ जिले में युवाओ के रोल माडल है एवं जो युवाओं को निरंतर कुष्ती बाॅडी, बिल्डिग, पावर लिफटिंग आदि प्रतियोगिताओ हेतु तैयार कर रहे है एवं श्री शर्मा द्वारा कहा गया कि व्यायाम शाला की कार्यप्रणाली से अभिभूत हॅू एवं हमारे द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जावेगा । इस अवसर पर व्यायाम शाला में श्री प्रकाष चैहान ,चंदू पहलवान, चंदर पहलवान, ललीत दादा, राजेष बारिया एवं व्यायाम शाला के पहलवान उपस्थित थे । अंत में श्री किषोर खराडी, निरज राठौर, देषमुखजी, कमलेषजी , माहेष्वरी दादा, द्वारा हनुमानजी की पूजा अर्चना कर कैलेण्डर वर्ष के प्रथम उत्सव मंकर संक्राति पर्व की सभी खिलाडियों एवं पहलवानों को बधाई दी गई एवं प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि व्यायाम शाला मेेें कुष्ती बाॅडी बिल्डिग, पावर लिफटिंग, के साथ बाॅक्सिंग खेल को जोडते हुए शीघ्र ही इसका प्रषिक्षण प्रारंभ किया जावेगा । उक्त जानकारी व्यायमषाला के चंदू माली (खलीफा) एवं गुलाबसिंग द्वारा दी गई।
अवैध शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी महेश पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरोड़ के कब्जे से प्लास्टिक केन में कच्ची महुआ शराब कीमती 600/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 12/14, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सजन पिता केगू गादरिया उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी बलोला से देशी दुबारा 50 पाव शराब कीमती 1500/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 26/14, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।