Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

$
0
0
आयुक्त ने बच्चों से पूछा पहाडा और अंग्रेजी
  • हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की करें व्यवस्था-श्री मालपाणी

panna news
पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। अभियान का जायजा लेने के लिए आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जे.एन. मालपाणी ने कई शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, किताबें तथा गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन वितरण एवं शालाओं मंे पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला जनकपुर, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल सिंहपुर, कन्या हाई स्कूल अजयगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कलेक्टर आर.के. मिश्रा, एसडीएम अशोक ओहरी, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान उपस्थित रहे। आयुक्त श्री मालपाणी ने जनकपुर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने सिंहपुर माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल की छात्राओं से अंगे्रजी के शब्द पूछकर एवं किताब पढवाकर शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की शिक्षा यदि कमजोर रही तो विद्यार्थी किसी भी प्रतिस्पद्र्धा का सामना नही कर पाएंगे। हर माह विद्यार्थियों के टेस्ट लेकर उनकी पढाई का आंकलन करें। बच्चों को रौचक तरीके से शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल खुलने के 20 दिन बाद भी बच्चों की कम उपस्थिति ठीक नही है शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क करके शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश तथा नियमित उपस्थिति के संबंध में चर्चा करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना तथा प्रयोगशाला के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रयोगशाला को नियमित संचालित रखने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री मालपाणी ने अजयगढ कन्या हाई स्कूल का निरीक्षण करते हुए प्राथमिक खण्ड तथा माध्यमिक खण्ड की छात्राओं से पहाडे पूछे। कई छात्राओं ने 20 तक पहाडे सुनाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापक को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कडी प्रतिस्पद्र्धा के लिए तैयार करें। मौके पर उपस्थित कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के तहत सभी शालाओं में निःशुल्क किताबों का वितरण कर दिया गया है। गणवेश की राशि विद्यार्थियों के खाते में जमा करा दी गई है। पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए आवेदन पत्र तैयार किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को उसकी शाला में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

पंचायत सचिव निलंबित
पन्ना 08 जुलाई 14/शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गजन्दा में निर्माण कार्याे मंें अनियमितता पाई गई। इसके निरीक्षण के बाद सहायक यंत्री ओ.पी. तिवारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत में वास्तविक कार्य से अधिक राशि का व्यय पाया गया। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता तथा कदाचरण मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने ग्राम पंचायत गजन्दा के सचिव समनुआ साहू तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

जनसुनवाई में 170 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
पन्ना 08 जुलाई 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त 170 आवेदन पत्रों की जनसुनवाई की गई। आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, पेयजल व्यवस्था, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

छात्रावासों का आयुक्त आदिम जाति कल्याण ने किया निरीक्षण
  • छात्रावासों में पठन-पाठन तथा भोजन की करें ठीक व्यवस्था-श्री मालपाणी

पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की मानीटरिंग के लिए आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जे.एन. मालपाणी ने पन्ना जिले का भ्रमण किया। उन्होंने स्कूलों के साथ साथ 6 छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन, आवास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट बालक तथा कन्या छात्रावास पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सहित अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। शालाओं में प्रवेश के साथ ही छात्रावास प्रारंभ कर दें। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार विद्यार्थियों का इनमें प्रवेश सुनिश्चित करें। प्रत्येक छात्रावास की क्षमता के अनुसार बच्चों को शत प्रतिशत प्रवेश दें। इनमें पठन पाठन तथा भोजन की उचित व्यवस्था करें। बच्चों को वितरण के पूर्व छात्रावास अधीक्षक भोजन की गुणवत्ता की अनिवार्य रूप से जांच करें। भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में भोजन तैयार करने की सुविधा नही है इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। भोजन के लिए प्रतिमाह 500 रूपये शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विद्यार्थी 500 रूपये इसमें शामिल करके भोजन व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक छात्रावासों में डायनिंग टेबिल की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के समय एसडीएम अशोक ओहरी तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मतदाता सूची के लिए प्रेक्षक नियुक्त
पन्ना 08 जुलाई 14/नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसकी निगरानी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री शैलेन्द्र खरे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री खरे 9 जुलाई से 11 जुलाई तक पन्ना जिले का भ्रमण करके मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्हें सहयोग देने के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक को लायनिजिंग आफीसर बनाया गया है।                         

पन्ना में रेलवे का सपना साकार होने के लिए बढा एक और कदम
  • कलेक्टर ने पन्ना में रेलवे लाईन के सर्वेक्षण की दी अनुमति

panna news
पन्ना 08 जुलाई 14/पन्ना में रेलवे लाईन की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पन्ना से खजुराहो तक के लिए प्रस्तावित रेलवे लाईन के सर्वेक्षण के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने रेलवे विभाग को अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि प्रस्तावित खजुराहो रेलवे स्टेशन से पन्ना रेलवे स्टेशन तक के लिए सर्वेक्षण की अनुमति रेलवे विभाग द्वारा चाही गई थी। उप मुख्य अभियंता पश्चित मध्य रेलवे छतरपुर को यह अनुमति जारी कर दी गई है। इसमें निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए सर्वेक्षण की अनुमति दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि निजी भूमि में सर्वेक्षण करने पर संबंधित पक्षकार की सहमति लेना आवश्यक होगा। शासकीय भूमि में संबंधित विभाग से सहमति के बाद ही सर्वे का कार्य होगा। रेलवे विभाग सर्वेक्षण के दौरान शासकीय तथा निजी परिसम्पत्तियों को किसी तरह की हानि नही पहुंचाएगा। सर्वेक्षण के क्षेत्र में आने वाली संरचनाओं जैसे सडक, तालाब, नहर तथा अन्य जल संरचनाओं में ड्रिलिंग कार्य नही किया जाएगा। संरक्षित वन क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान वन्य जीवों पेड-पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सर्वेक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य कलेक्टर कार्यालय की अनुमति के बाद ही हो सकेंगे।कलेक्टर ने बताया कि पन्ना जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए रेलवे लाईन का होना आवश्यक है। रेलवे लाईन के निर्माण से यहां बडे उद्योगों की स्थापना तथा पर्यटन को बढावा मिलेगा। रेलवे के कारण जिले के हजारों व्यक्तियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पन्ना से सतना तक रेलवे लाईन के निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

जिला पंचायत का उप चुनाव होगा अजयगढ से
पन्ना 08 जुलाई 14/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। जिला पंचायत के वार्ड क्रमाक 2 के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के लिए मतदान दल गठन, चुनाव प्रशिक्षण, वाहन अधिग्रहण, मतपत्र मुद्रण, चुनाव सामग्री वितरण, जोन गठन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती का कार्य तहसील कार्यालय अजयगढ से किया जाएगा। तहसीलदार अजयगढ तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ निर्वाचन के संबंध में तत्काल आवश्यक प्रबंध करें। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 शिक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की लगातार निगरानी जिला एवं खण्ड स्तर से की जा रही है। निगरानी के दौरान 20 शिक्षक शालाओं से बिना किसी तरह का अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित दिवस का वेतन भी अवरूद्ध किया गया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी शिक्षक अपनी शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहकर स्कूल चले हम अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। निःशुल्क किताब, गणवेश तथा साईकिल वितरण सुनिश्चित कराएं।                        

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>