Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 281 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 281 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 46 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में नटेरन तहसील के ग्राम सेऊ की श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्री बाबूलाल, श्री अर्जुन और विदिशा की श्रीमती ओमवती ने मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत घर बनाएं जाने हेतु ऋण मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया। आवेदको को इस दौरान बतलाया गया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत उन ही हितग्राहियांे को आवास स्वीकृृत किए जाते है जिन्हें शासन द्वारा आवासीय भूमि हेतु पट्््टे प्रदाय किए गए हैं। विदिशा के आवेदक श्री रमेश अहिरवार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी कार्य कराया गया है किन्तु मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है उक्त प्रकरण में श्रम विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकृृत किया गया है। ग्राम जोहद के निःशक्त श्री शिवनारायण ने निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने का अनुरोध किया आवेदक के समस्त प्रमाण पत्रों के परीक्षण उपरांत सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को पेंशन पात्रता जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सेहजाखेड़ी के वासियों ने बताया कि ग्राम में नालियों का निर्माण नही होने के कारण दूषित जल फैल रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है। उक्त प्रकरण में पंचायत से नालियों का निर्माण पंच परमेश्वर योजना के तहत कराए जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए गए। नटेरन तहसील के ग्राम खेजडा निवासी श्रीमती अजबी सहरिया ने बताया कि शासन द्वारा कृृषि कार्य हेतु पट््टा प्रदाय किया गया है जिस पर अन्य लोगो ने कब्जा कर लिया है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। ग्राम गुनुआ की श्रीमती क्रांतिबाई ने बताया कि उन्हें प्रसूति सहायता की राशि कर्मकार मण्डल के माध्यम से दी जानी थी किन्तु अब तक प्राप्त नही हुई है। तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विदिशा तहसील के ग्राम गुरारिया के किशन मैना सहित अन्य आवेदको ने बताया कि उनके खेत पहुंच मार्ग पर अन्य लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण से बोनी नही कर पा रहे है। मौके पर मौजूद स्थानीय एसडीएम को कार्यवाही हेतु अधिकृृत किया गया है। कुरवाई के ग्राम गिरवासा की सुश्री नर्बदा ने बताया कि वह कक्षा आठवीं उत्तीर्ण है और छात्रावास में दाखिला लेकर नौवीं कक्षा की पढ़ाई करना चाहती हूूॅ। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को छात्रावास में दाखिला कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लुंहागीपुरा की श्रीमती शंातिबाई ने बताया कि उन्हें वृृद्धावस्था स्वीकृृृत है किन्तु बैंक पास बुक में आवेदक के नाम की जगह श्याम बाई/नेमीचंद त्रुटिवश लिखा गया है जिसमें सुधार किया जाए। लीड़ बैंक आफीसर को कार्यवाही हेतु अधिकृृत किया गया। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह0, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जिला योजना समिति की बैठक अब 19 को

जिला योजना समिति की बैठक आयोजन की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है अब यह बैठक 19 जुलाई को प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जियोस की बैठक दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगी। 

रोगी कल्याण समिति की बैठक 19 को

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 19 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी।

प्रशिक्षण देने हेतु आवेदको से आवेदन 18 तक आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगारमूलक व्यवसाय, कौशल में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वरोजगारी बनाए जाने के उद्धेश्य से विभिन्न व्यवसायों के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाना है इसके लिए अनुभवी वी0टी0पी0 (वोकेशनल टेªनिंग प्रोवाइडर) पार्टनर संस्थाएं जो प्रशिक्षण देना चाहती है उनसे आवेदन 18 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र के साथ एक हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक संख्या में प्रशिक्षणकर्ताओं के आवेदन प्राप्त होने पर एक पैनल बनाया जायेगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित विदिशा के कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन 15 तक प्राप्त कर सकते है

जिला मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सौ सीटर बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से किया जाना है कि जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अधीक्षक पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जो टीलाखेड़ी जज काॅलोनी पानी टंकी के पास स्थित है से आवेदन 15 जुलाई तक प्राप्त कर सकते है। 

आरबीसी के प्रकरणों हेतु राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की विभिन्न तहसीलों में लंबित आरबीसी के प्रकरणों में पीडि़तों को तत्काल राहत राशि मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित की गई है उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे जारी राशि कोषालय, उप कोषालय से शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए। आदेशानुसार विदिशा तहसीलदार को सात हजार छह सौ रूपए, कुरवाई को तीस हजार नौ सौ रूपए, लटेरी को 31 हजार सात सौ रूपए, नटेरन को एक लाख 75 हजार चार सौ 67 रूपए, ग्यारसपुर को एक लाख 87 हजार सोलह रूपए, सिरोंज को 24 हजार दो सौ पचास रूपए और बासौदा तहसीलदार को 19 हजार रूपए आवंटित किए गए है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>