Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

$
0
0
समय-सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से करे-कलेक्टर

सीधी 08 जुलाई 2014    वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय-सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल, लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन, वृद्धावस्था पेंशन वितरण, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, सैनिक कल्याण के लिए प्राप्त झण्डे की राशि की विभागवार स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं, मध्यान्ह भोजन, इंदिरा आवास तथा मनरेगा के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।                     

जनसुनवाई में 262 आवेदन पत्र प्राप्त

sidhi news
सीधी 08 जुलाई 2014    जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 262 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जन सुनवाई में आए आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धुम्माखुर्द निवासी मनमिया कोरी द्वारा मकान हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम नौढि़या निवासी मुन्नी साहू द्वारा घर गिर जाने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम पड़रा निवासी श्यामा मिश्रा द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम कुकुड़ीझर निवासी सुलई साहू द्वारा पुस्तैनी आराजी दिलाए जाने, ग्राम मोलई निवासी बेवा रामा कोल द्वारा मंजूर आवास को पूर्ण करने के लिए राशि उपलब्ध कराए जाने, ग्राम पड़खुरी निवासी श्यामकली पाण्डेय द्वारा वृद्धवस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम सिरसी निवासी आरती साकेत द्वारा इंदिरा आवास की किस्त जारी किए जाने, ग्राम कुबरी निवासी रामनाथ प्रजापति द्वारा वेतन दिलाए जाने, ग्राम बेलहा निवासी मुन्नी साहू द्वारा विकलांग पेंशन दिलाए जाने, श्रीमती मेहजुआ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम सोनतीर पटेहरा के नीलम स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राशि दिलाए जाने, ग्राम अमहा निवासी श्रवण मिश्रा द्वारा राजीव गांधी विद्युतीकरण का लाभ दिलाए जाने, रामगढ़ निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम बहेरी निवासी लालमणि द्वारा कब्जे की भूमि से जबरन हटाये जाने, मिस्त्री बढ़ई द्वारा सीमांकन की जाॅच कराए जाने, ग्राम हटवा बरहाटोला निवासी वंशबहोर पटेल, प्रवीण कुमार एवं राम लखन द्विवेदी द्वारा खाद्यान्न कूपन दिलाए जाने, ग्राम पंचायत कुडि़या निवासी जनपद सदस्य द्वारा सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाॅच कराकर कार्यवाही किए जाने, श्रीमती नीलू जायसवाल द्वारा बी.पी.एल. कार्ड बनवाए जाने, ग्राम जेडुला निवासी भाईलाल एवं शोभनाथ द्वारा कूप निर्माण कराए जाने, विश्वनाथ एवं इन्द्र कुमार पनिका द्वारा मेड़ बन्धान कराए जाने, ग्राम ओबरहा निवासी इन्द्रवती द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के पद के आदेश का पालन कराए जाने, ग्राम कुसमहर निवासी सिरवतिया कोल द्वारा विकलांग पेंशन स्वीकृत कराए जाने, ग्राम बढ़ौरा निवासी मानिन्द्र कोल द्वारा ऋण दिलाए जाने, ग्राम चंदरेह निवासी पंचप रजक द्वारा आम रास्ता खुलवाए जाने, भुईमांड निवासी श्रीमती शकुन्तला यादव द्वारा साझा चूल्हा हेतु खाद्यान्न एवं राशि दिलाए जाने, ग्राम भलुआखुर्द का आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन के संचालन की अनुमति दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों को समक्ष में सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 

कोषालय डेटाबेस में मोबाईल नम्बरों की होगी फीडिंग

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी.चैधरी ने बताया कि सी.एस.एफ.एम.एस.के अंतर्गत शीघ्र ही भुगतानों के संबंध में संबंधितों को सूचना ई-मेल या एस.एम.एस से देने की कार्यवाही की जा रही है। डी.डी.ओ. सम्प्लाई डेटाबेस एवं वेण्डर डेटाबेस में मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आई.डी. की फील्ड निर्मित की गई। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वेण्डर्स, डी.डी.ओ.के डेटाबेस में उनका मोबाईल नम्बर तथा डी.ओ. मास्टर में ई-मेल एड्रेस भरने की कार्यवाही की जाए।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री पूरक परीक्षा शांतिपूर्वक संपंन

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2014 की पूरक परीक्षा हेतु 6 केन्द्रों तथा हायर सेकेण्ड्री की पूरक परीक्षा हेतु 5 केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। 

अनंतिम सूची जारी

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी द्वारा जारी आदेशानुसार बिना पात्रता परीक्षा के शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी का शाला शिक्षक श्रेणी-3 में नियोजन हेतु जिला छानबीन समिति की बैठक 7 जुलाई 2014 में परीक्षण किया जाकर अनंतिम सूची जारी की गई है। अनंतिम सूची में वर्णित तथ्यों पर दावे आपत्तियां 17 जुलाई 2014 तक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी में प्राप्त की जा सकेंगी। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों में कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 जुलाई तक आंमंत्रित

सीधी 08 जुलाई 2014   प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा श्री एस.डी. सिंह परिहार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र में लिपिक वर्गीय प्रशिक्षण माह अगस्त से अक्टूबर 2014 तक चलने वाले प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 जुलाई 2014 तक आमंत्रित किए गए हैं। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को नियमित ढाई माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों से अधिक से अधिक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजकर कार्यक्षमता में वृद्धि लाने हेतु नामांकित कराना सुनिश्चित करें। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 254090 पर संपर्क किया जा सकता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

Trending Articles