केद्रीय सरकार के पहले रेल बजट में आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा
झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के पहले रेल बजट में झाबुआ,धार,आलिराजपुर के एक करोड आदिवासीयेां को एक बार फिर से घोर निराशा हाथ लगी है । रेल मंत्री सदानंद गौडा द्वारा आज प्रस्तुत किये गये रेल बजट में इंदौर दाहोद रेल परियोजना और छोटा उदयपुर-धार रेल परियोजना के लिये किसी भी प्रकार के राशि आवंटन की घोषणा नहीं की जाने से इस क्षेत्र के लाखों आदिवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है । रेल लाओ महासमिति के महामंत्री दिलीप सिंह वर्मा ने रेल बजट पर त्वरीत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा सिर्फ इस बात का जिक्र किया गया है कि देश में 99 रेल परियोजनाऐं पिछले नौ सालों में प्रारंभ की गई लेकिन उनमें से मात्र एक परियोजना प्रारंभ हो सकी । वहीं चार परियोजना तीस साल से अधिक समय से स्वीकृत होने के बाद भी प्रारंभ नहीं हो सकी लेकिन अब इन परियोजनाओं को प्रारंभ करने के लिये अलग अलग कमेटियां बनेगी जो इन परियोजनाओं को प्रारंभ करने के लिये यह देखेगी की इनको शुरू करने से रेल विभाग को फायदा होगा या नुकासान इसके बाद ही इन्हे प्रारंभ किया जा सकेगा । इस तरह से एक बार फिर से यह रेल परियोजना का कार्य अधर में लटक गया है और क्षेत्र के आदिवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है तथा क्षेत्र के लोगों में इससे घोर निराशा है । झाबुआ,धार,इंदौर के सांसदों ने भी उक्त परियोजनाको लेकर गंभीरता नहीं दिखलाई जिसके चलते मामला खटाइ्र में पड गया रेल बजट मे मध्य प्रदेश को भी कोई बडा लाभ नहीं मिल पाना बडे आश्यर्च का विषय है । इससे प्रदेश की उपेक्षा भी हुइ्र हे ।
पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष पवेसिंह पारगी का निधन, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवेसिंह पारगी का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को असामयिक निधन हो गया । श्री पारगी के महाप्रयाण की खबर सुनते ही पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा भारतीय जनता पार्टी ने उनके महाप्रयाण को भाजपा की राजनीति की बहुत बडी क्षति बताया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री पारगी एक विनम्र तथा मिलनसार व्यक्तित्व के घनी थे । जिले की भाजपा राजनीति में पवेसिंह पारगी के योग दान को भुलाया नही जासकता है ।सरपंच के रूप में राजनीति शुरू करके उन्होने सत्ता एवं संगठन दोनों में ही महत्वपूर्ण मुकाम हांसील किया था । झाबुआ विधानसभा में पहली बार पवेसिंह पारगी ने भाजपा का खाता खोला था । सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने पवेसिंह पारगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति में वे एक ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र थे । भाजपा का का जिले मे जनाधार बढाने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। पवेसिंह पारगी का असामयिक निधन हम सभी व पार्टी के लिये बहुत बडी क्षति है ।जिले के तीनों विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, संगठन मंत्री मोहन गिरी, ने भी पवेसिंह पारगी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है । जिला भाजपा के मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, दौलत भावसार,महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बबलु सकलेचा, पण्डित महेन्द्र तिवारी,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, सोमसिंह सोलंकी, मीजिया कटारा, बाबुलाल अग्रवाल, कीर्ति भावसार, अमीत शर्मा,दुर्गाबहिन पडियार, संगीता सोनी, विश्वास सोनी, बंटी डामोर, शैलेन्द्र सोलंकी,सहित जिले के सभी पदाधिकारियों, समस्त मंडल अध्यक्षो, मंडल के सभी पदाधिकारियों ने श्री पारगी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है और उनके परिवार को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है ।
पचास वर्षीय पवेसिंह पारगी ने भारतीय जनता पार्टी के एक जांबाज सिपाही के रूप में जीवन पर्यन्त सेवा की । वे सरपंच पद से अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ करने वाले नेता थे । वर्ष 2003 से 2008 तक वे झाबुआ विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक भी रहे । इसके बाद वे तीन वर्षो तक जिला भाजपा के अध्यक्ष भी रहे । संगठन में वे मंडल अध्यक्ष के साथ कई पदो पर कार्य कर चुके है । युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष के साथ ही वे प्रदेश अजजा मोर्चे के प्रादेशिक उपाध्यक्ष भी रहे । श्री पारगी पिछले साल भर से बीमार चल रहे थे । तबियत ठीक नही होने से उन्हे आणंद गुजरात उपचार हेतु ले जाया गया था जहां से उन्हे रविवार रात को गृह गा्रम रजला लाया गया जहां उनका दुखद देहावसान हो गया । श्री पारगी का दाह संस्कार उनके गृह गा्रम रजला में किया गया । इस अवसर पर जिला एवं मंडल भाजपा के कइ्र पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
टी एल एवं जनसुनवाई में प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए दक्षता को सी.आर में अंकित किया जायेगा
कैम्प आयोजित कर युवा स्वरोजगार के प्रकरण बनाये
झाबुआ--- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 7 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। बैठक में एडीएम श्री धमेंन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। अधिकारी टी.एल एवं जनसुनवाई के प्रकरणो को गंभीरता से ले। नियत समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण करे। प्रकरणों के निराकरण की तत्परता के आधार पर जिला अधिकारियों की दक्षता के अंक दिये जायेगे एवं इसी आधार पर सी आर में दक्षता को अंकित किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कैम्प आयोजित कर हितग्राहियों का चयन करे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में भी ग्रामीण स्तर पर इच्छुक हितग्राहियो का चयन करे। सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो में आ रहे जमीन विवाद का निराकरण करवाने के लिए तहसीलदारो को गाॅव में भेजे और निराकरण करवाये। बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण कर ठेला या दुकान लगाने वालो का सामान जप्त करे।
छात्रावास वार्डन की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
झाबुआ ---सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित 06 कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 09 बालिका छात्रावास हेतु वार्डनों के पदो की पूर्ति की जाना है। इच्छुक महिला शिक्षिकायें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र कक्ष क्र0 52 कलेक्ट्रोरेट झाबुआ में 22 जुलाई 2014 तक सायं 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकती है। नियुक्त की जाने वाली महिला शिक्षिका अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ वार्डन का कार्य सम्पादित करेगी। वार्डन के चयन हेतु उच्च श्रेणी शिक्षिका/अध्यापक संवर्ग को प्राथमिकता दी जावेगी। वार्डन चयन के उपरान्त चयनित महिला शिक्षिका की नवीन पदस्थापना संबंधित शाला में की जावेगी तथा वार्डन का अतिरिक्त प्रभार दिया जावेगा। वार्डन पद के चयन हेतु वहीं महिला शिक्षिका आवेदन कर सकेगी जिनके बच्चों की आयु 05 वर्ष से अधिक हो। ऐसी महिला शिक्षिका जिनके बच्चों की आयु 05 वर्ष से कम है वह आवेदन करने हेतु पात्र नहीं है। वार्डन पद के चयन के उपरान्त महिला शिक्षिका को आवासीय विद्यालय में ही निवास करना होगा। चयनित वार्डन को नियत मासिक वेतन के अतिरिक्त राशि रूपये 2000/-(अक्षरी दो हजार) मात्र प्रतिमाह मानदेय के रूप में 12 माह हेतु देय होगा। उक्त पद की पूर्ति संबंधी विस्तृत जानकारी जिले के समस्त संकुल केन्द्रो खण्ड शिक्षा कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं।
जनसुनवाई में 193 से अधिक आवेदन प्राप्त
झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 193 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में भीला पिता भाबा निवासी अंतरवेलिया तहसील झाबुआ ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती चन्दन राठौर सहायक ग्रेड-3 निवासी शासकीय आवास क्रमांक एच-5 आफीसर्स काॅलोनी झाबुआ ने आवास में टाइल्स लगवाने एवं आवास की मरम्मत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीला चैहान सहायक ग्रेड-2 आदिवासी विकास विभाग झाबुआ ने शासकीय आवास गृह के पास स्थित अन्य आवास गृह का सेप्टिक टेंक बंद करवाने के लिए आवेदन दिया। लीला चैहान ने बताया कि पडोस के आवास का सेप्टिक रेंक टूटा-फूटा होने से मल-मूत्र एवं गंदगी उनके घर में फैल जाती है। सरमा पिता पेमजी निवासी करड़ावद बडी ने गिरवी रखी जमीन वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सरमा ने बताया कि उसने अपनी जमीन दो हजार 5 सौ रूपये में गिरवी रखी थी। अबगिरवी रखी जमीन नानसिंह, पिता भूरजी, दल्लू पिता वेस्ता एवं अमरिया पिता गल्लू उसे वापस देने से मना कर रहे और मुझसे कह रहे है कि साहूकारी प्रथा के तहत अब जमीन हमारी है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम झाबुआ को प्रकरण में साहूकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। शासकीय ब्लाक काॅलोनी झाबुआ में रहने वाले शासकीय सेवकों ने काॅलोनी में पानी की सुविधा के लिए बडी पाईप लाईन डलवाने के लिए आवेदन दिया। वेस्ता पिता मुन्ना बिलवाल निवासी गोला छोटी तहसील झाबुआ ने आंखे एवं पैर से विकलांग होने के बाद भी मार्च 2014 के बाद से आज तक विकलांग पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीईओं जनपद झाबुआ को तत्काल पेंशन राशि स्वीकृत कर खाते में जमा करने एवं पेंशन भुगतान नियमित रखने के लिए निर्देशित किया। पार्वती पिता कालू निवासी रायपुरिया ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका को खाली शासकीय भूमि का भू- अधिकार पत्र प्रदाय कर मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये।
आवेदको को आवेदन के निराकरण की स्थिति आॅनलाइन दिखाई गई
जनसुनवाई में पूर्व में दर्ज हो चुके आवेदन के निराकरण की स्थिति जानने के लिए आये आवेदको को आॅनलाइन निकरारण की स्थिति से अवगत करवाया गया। आवेदक के समक्ष संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर निराकरण की स्थिति बताई गई ।
बाल सुरक्षा माह के अन्तर्गत मीडीया एडवोकेसी 10 जुलाई को
झाबुआ ----बाल सुरक्षा माह का प्रथम चरण 24 जून 2014 से 25 जुलाई 2014 तक चलेगा। इस आयोजन के लिए मीडीया एडवोकैसी का आयोजन 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया है। समस्त मीडियाकर्मी मीडिया कार्यशाला में सादर आंमत्रित है।
देवझिरी के सेल्समेन पर होगी एफ.आई.आर
झाबुआ ----शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवझिरी से विक्रेता द्वारा एमपी 45 टी 0389 वाहन में गेहूॅ 16 कट्टे वजन 8 क्ंिवटल एवं 50 किलो शक्कर गाडी के मालिक व ड्रायवर कमलसिंह के माध्यम से सेल्समेन श्री भारतसिंह हाडा द्वारा दुकान से भरवाकर बेंचने हेतु झाबुआ भेजा जा रहा था। सूचना मिलने पर गडवाडा में गाडी रोककर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संबंधित प्रबंधक और विक्रेता पर अभियोजन की कार्यवाही करवाने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये।
चैकी प्रभारी बामनिया उप निरीक्षक रामजी मिश्रा निलंबित, था0प्र0 पेटलावद निरी0 अनीस खान लाईन अटैच
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा दिनांक 6-7/7/2014 केी दरम्यानी रात्रि में ग्राम चित्तोड़ीरूण्डी चैकी बामनिया, थाना पेटलावद में कमजी के मकान में रेड कर 46 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 280/2014, धारा 13 जुआ एक्ट एवं 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में प्राथमिक जांच किये जाने हेतु श्री सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ को दिनांक 7/7/2014 को ही आदेशित कर दिया गया है। चैकी क्षेत्र बामनिया में जुआ पर नियंत्रण न कर पाने के कारण चैकी प्रभारी बामनिया उप निरीक्षक रामजी मिश्रा को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 7/7/2014 द्वारा निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया। चूॅंकि प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ द्वारा प्राथमिक जांच की जा रही है, अतः थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक अनीस खान को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 7/7/2014 द्वारा लाईन अटैच किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जाॅंच प्राप्त होने पर संबंधित त्रुटिकर्ता अधि0/कर्म0 के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। जुआ-सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं था0प्र0/चै0प्र0 को पुनः दिये गये हैं।
29 हजार रू0 का जुआ पकड़ा गया, 12 आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गये थे। इसी निर्देश के तारतम्य में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने पाॅवर हाउस रोड पर भुरू पिता सफी मोहम्मद के मकान में आकस्मिक रूप से दबिश दी। आरोपी विकास पिता चंदुलाल हरिजन, उम्र 28 वर्ष, आजाद पिता हनीफ कुरैशी, उम्र 30 वर्ष, शहजाद पिता नौशाद अली, उम्र 30 वर्ष, बाबु पिता सुभ्राती बागवान, उम्र 26 वर्ष, काला पिता खेतिया बसोड़, उम्र 21 वर्ष, विजयपितावमीचंद भूरिदया, उम्र 38 वर्ष,उसमान मोहम्मद पिता सुल्तान मोहम्मद, उम्र 39 वर्ष, युसुफ पिता सुल्तान खान, उम्र 39 वर्ष, मानु पिता अनिल सोलंकी, उम्र 23 वर्ष, अब्दुल सकील पिता अब्दुल रशीद, उम्र 25 वर्ष, इमरान पिता निशार अहमद कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, करीम पिता साबीर खान, उम्र 25 वर्ष, सभी निवासी झाबुआ को हार-जीत का दांव लगाकर ताश-पत्ते खेल रहे थे। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदीकर उनसे 6 ताश पत्ते की गड्डी एवं 29,400/- रू0 नगद जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 504/2014, धारा 3/4 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ--फरियादी मांगीलाल पिता पेमा उम्र 28 वर्ष निवासी तलावली ने बताया कि उसकी लडकी पूजा उम्र 13 वर्ष निवासी तलावली रात्रि में पेशाब करने बाहर गयी थी, वापिस नहीं आई तलाश करने पर भी नही मिली, आरोपी पंकज पिता गोतम पांचाल निवासी तलावली उसे शंका है। आरोपी पंकज के घर जाकर देखा तो आरोपी पंकज भी नही था, उसे शंका है कि आरोपी पंकज उसकी लड़की पूजा को पत्नी बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 293/14, धारा 363,366 भादवि 3/4 लै.अप.बा. का सं. अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---फरियादिया, उम्र 20 वर्ष ने बताया कि वह ग्राम सेमरोड में रामशरण मंदिर में मजदूरी करने गई थी, स्कूल के साइड में पानी पीने गई तो आरोपी राजू पिता मन्नू भूरिया, निवासी गरबाखेडी ने उसका हाथ पकडकर कमरे में ले जाकर जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 164/14, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आत्महत्या का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---आरोपी विजय पिता ओंकारलाल सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ उसकी पत्नी को शादी के बाद से ही दहेज में पैसा लाने की बात को लेकर लगातार प्रताडित करता था व चरित्र शंका को लेकर मारपीट करता था। मर्ग जाॅंच उपरांत अपराध पाये जाने पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 502/14, धारा 498-ए, 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोदी सरकार ने आम जनता से छलावा किया
झाबुआ--- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किये गये रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस रेल बजट को गरीबों को प्लेटफार्म पर भटकते छोड पुंजीपतियों को सुविधा मुहैया कराने वाला बजट दर्षाते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में महत्वपूर्ण स्थान पर रेलों का स्टाॅपेज ( ठहराव) किया गया था जिसे केन्द्र में बैठी एनडीए सरकार ने स्थगित कर गरीबों, मजदूरों एवं मध्यम वर्गीय लोगो की सारी सुविधाएं छिन ली और तो और इस क्षैत्र की इंदौर, दाहोद, छोटा उदयपुर इंदौर रेलवे लाईन के साथ रतलाम बांसवाडा डुंगरपुर जैसी रेलवे लाईनों के लिए बजट में कोई प्रावधान नही रखे जाने से मध्यप्रदेष, राजस्थान एवं गुजरात के लोगों को जहां निराषा हाथ लगी वही रेल विकास को इस सरकार द्वारा बाधित किया गया है। श्री भूरिया ने 9 रूट पर हाईस्पीड रेल की घोषणा से गरीबों का भला नही होना दर्षाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने द्रुतगति की रेल पूर्व से संचालित कर रखी है वही बुलेट ट्रेन का हवाला देकर यात्री किराया एवं मालभाडे में अनियंत्रित वृद्धि कर आम लोगों की जेब खाली कर दी। अब पुंजीपतियों एवं विदेषी निवेष का हवाला देकर पुंजीवादी एवं भ्रष्टाचार को बढावा देने का दरवाजा खोल दिया है। श्री भूरिय ने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि जो रेल परियोजना यूपीए सरकार द्वारा षिलान्यास कर क्रियान्वित की गई थी उसे मध्यप्रदेष की सरकार ने भूमि अधिग्रहण में बाधा पहुंचाते हुए रेल विकास को बाधित किया। वही केन्द्र की मोदी सरकार ने अब उन परियोजना को इतिहास के गर्त में डालकर आम लोंगो के साथ छलावा किया। रेल बजट पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने प्रतिक्रिया देते हुए इस रेल बजट को आदिवासी, पिछडे, दलित वर्ग एवं गरीबों के विकास विरोधी बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य नामदेव ने इस रेल बजट को हाईस्पीड का गुलदस्ता रखकर विदेष निवेष एवं पूंजीपतियों की थाल परोसना बताया। जिस विदेष निवेष एफडीआई को यूपीए सरकार द्वारा लागू किये जाने पर भाजपा ने विपक्ष में रहते देषव्यापी आंदोलन कर आम लोंगो से विरोध दर्ज करवाया था वही दल अब सरकार में रहते एफडीआई का स्वागत कर रही है। इस रेल बजट को प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, जिला पदाधिकारी हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हर्ष भटट आदि ने निराषाजनक बताया।