Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-कलेक्टर
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

सीधी 09 जुलाई 2014    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के विचार कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन संबंधी एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यशाला में प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री सनत मिश्रा, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, समिति प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक एवं लीड प्रभारी उपस्थित थे। कलेक्टर स्वाति मीणा ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था में सुधार की काफी आवश्यकता है। इसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित होती है। व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नियम बनाए गए हैं जिसके अनुसार कार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्राथमिक सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर इस दिशा में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराया जाए। साथ ही पंजीकृत किसानों को ऋण वितरण, खाद बीज वितरण तथा किसान क्रेडिटकार्ड बनाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि शासन के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को सुलभता से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बैंक शाखाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया कि पंजीकृत किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सेल्समैनों के आई कार्ड जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित पंजी मंे स्टाक की स्थिति संबंधित एस.डी.एम.के यहां जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया समग्र पोर्टल पर हितग्रहियों की फर्जी इन्ट्री न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। यदि कहीं शिकायत प्राप्त होती है तो सचिव द्वारा तत्काल एस.डी.एम.के संज्ञान में लेकर आना चाहिए। कार्यशाला में एल.सी.डी.प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।  

जिला पंचायत का प्रभार अपर कलेक्टर

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी का प्रभार श्री अनिल कुमार खरे अपर कलेक्टर सीधी को सौपा गया है।

जनपद पंचायत का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जनपद पंचायत सीधी का सम्पूर्ण प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा को सौंपा गया है। 

कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा मे0 सुखेजा फिलिंग स्टेशन सीधी को अनुज्ञप्ति शर्तो का उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 15 जुलाई 2014 को जानकारी सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि म0प्र0मोटर स्प्रिट तथा हाई स्पीड डीजल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के तहत फुटकर विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी कर कार्य करने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के विरूद्ध बगैर कोई सूचना दिए पेट्रोल पम्प का डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री 27 अप्रैल से 13 मई 2014 तक अनवरत 17 दिनों तक बंद रखा गया था जो कि अनुज्ञप्ति कंडिका 6 (एक) एवं 6 (दो) का उल्लंघन किया गया जो दण्डनीय है। 

शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं के प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 09 जुलाई 2014    जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय द्वारा जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि  वे स्कूल चलें हम अभियान के तहत किसी भी छात्रा को जाति प्रमाण-पत्र अथवा समग्र आई.डी. के कारण प्रवेश लेने से न रोका जाए। स्कूलों में शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी आदेशित किया गया है कि म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क न लिया जाए। शुल्क की रसीद भी छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाए। 

जिला पंचायत में लागू होगी नई व्यवस्था
  • आवेदन प्राप्त करने एवं मुलाकात करने के लिए बनेगा रिसेपशन पाइंट

सीधी 09 जुलाई 2014    जिला पंचायत कार्यालय सीधी में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिहाज से कलेक्टर स्वाति मीणा ने नई व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत आवेदन पत्र एवं शिकायतें देने तथा मुलाकात करने के लिए जिला पंचायत में एक रिसेपशन पाइंट बनाया जाएगा। कलेक्टर स्वाति मीणा ने आज यहां जिला पंचायत में सम्पन्न हुई एक बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे समेत परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अब आगे से जिला पंचायत में किसी कार्य से अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण एवं पर्ची सिस्टम लागू किया जा रहा है। मुलाकात करने वाले पहले मुलाकात का औचित्य बताते हुए पंजीकरण कराएंगे और तत्पश्चात पर्ची लेकर ही संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी से मुलाकात कर सकेंगे। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है जिस अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बगैर पर्ची प्राप्त किए किसी से मुलाकात की जाएगी, उसके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जिला पंचायत में नई व्यवस्था इसलिए लागू की है, ताकि किसी कार्य से जिला पंचायत आने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े और फालतू लोगों की आवाजाही न हो। कलेक्टर ने किसी कार्य के सिलसिले में जिला पंचायत आने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने और उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत आवेदन-पत्र लेकर आने वाले लोगों के आवेदन-पत्र भृत्य लेकर संबंधित शाखा में जाएगा और उसमें निराकरण की समय सीमा लिखवाकर संबंधित आवेदक को अवगत कराएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आम लोगों से मुलाकात के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मुलाकात का समय निर्धारित किया जाए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और शाखाओं को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों से उनकी शाखाओं की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली और जनता के कार्य बेहतर ढ़ंग निष्पादित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत का औचक निरीक्षण, फरफार्मेंस ठीक नहीं रखने वाले कर्मियों को चेतावनी

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा ने आज जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया और कार्य के प्रति उदासीन रहने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई। उनके साथ अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे भी मौजूद थे। कलेक्टर मीणा ने जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं में घूम-घूमकर वहां की गतिविधियों और फाईलिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले कर्मियों को सचेत किया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की फरफार्मेंस ठीक नहीं है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने हरेक शाखा के गार्डफाइल, शासन के दिशा निर्देशों, आयुक्त एवं कलेक्टर के दिशा निर्देशों की अलग-अलग फाइलें संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भण्डारची को निर्देश दिए कि वे भण्डार पंजी का व्यवस्थित ढ़ंग से संधारण करें। टूटे-फूटे फर्नीचर तथा अनुपयोगी कूलर तथा सामग्री की नियमानुसार एक समिति बनाकर राइटआफ की कार्रवाई करें तथा उस सामग्री की नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि का फर्नीचर मरम्मत तथा इसी तरह के अन्य कार्यों में इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कागजात संभालकर रखे जाएं और ऐसी प्रणाली अपनाई जाए कि जब भी जिस कागजात की जरूरत पड़े वह फौरन प्राप्त हो जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उद्देश्य तत्परता से बेहतर कार्य करना होना चाहिए। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>